धनु राशि का चिन्ह आर्चर होता है,स्वामी ग्रह ज्यूपिटर और तत्त्व अग्नि है,आप स्वामी ग्रह जुपिटर नॉलेज और विज़्डम का ग्रह होता है इसकी वाजेसे आप लोगों हर विषय की जानकारी रखना पसंद करते है आप लोग हमेशा नई चीज़े सीखना पसंद करते है खुदकों हमेशा अपडेटेट रखना चाहते है आप हर किसी चीज से कुछ कुछ सीखने ने की आदत होती है जैसे की आप कोई किताब पड़ रहे हो या मूवी देख रहे हो या किसी से बाते कर रहे हो किसी भी चीज से आप हमेशा सीखते ही रहते हो आप एक अच्छे सलाहकार होते आप एक अच्छे प्रॉब्लेम सॉल्वर होते है,आप को हर फील्ड की थोड़ी-थोड़ी तो जानकारी होती इसलिए किसी परेशानी का हल आपके पास जरूर होता है,आपके तत्व अग्नि की वजह से आप किसी भी चीज को लेकर बहुत ही उत्साही और पैशनिट होते है लेकिन आपको अपनी आजादी बहुत प्यारी है आप लोगों को इंडिपेंडेंट रहना बहुत पसंद है आप को ऐसा लगता है की कोई भी मुझे काम करते वक्त डिस्टरब ना करे आप लोगों को अपनी प्राइवसी बहुत प्यारी होती है आप लोगों को नई-नई जगह घूमना बहुत पसंद है खास कर मंदिरों मै तीर्थों पे जाना आपको बहुत पसंद है आपको नए दोस्त बनाना और सोशल होना भी आपको बहुत पसंद है लोगों से बाते करना आपको बहुत पसंद है |
धनु राशि के लोग सही गलत को बहुत अच्छी तरह से जानते है और हमेशा सच का ही साथ देते है लेकिन कोनसे समय पर कोनसी बात बोलनी है सामने वालों से किस तरह से बात करनी है ये आपको पता नहीं होता मतलब आपनी बात सही तरीके से किसी के सामने कह नहीं पाते आप लोग बहुत बहुत ही इक्स्प्रेसिव होते आप किसी किसी भी मूवमेंट को या किस्से को एक कहानी की तरह लोगों को सुनाते है इसकी वजह से नए लोग आप से बहुत जल्दी जुड़ पाते है आप लोगों को का स्वभाव थोड़ा खर्चीला होता है और आप आपको महंगी चीज़े ज्यादा पसंद आती है |
धनु राशि का स्वामी ग्रह ज्यूपिटर इस ग्रह का प्रभाव जिसपे पड़ता है उसे वो एक्स्पैन्ड करता है,इसकी वजह से आपने कभी खुदकों नोटिस कीया होगा तो ये किसी भी चीज को बड़ाता कभी आप पॉजीटिव सोच ते है तो ये आपको बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव बनाता है और नेगटिव सोचते है तो आप कुछ पाज़िटिव ख्याल भी आपके दिमाग मै भी नहीं आता आप बस नेगटिव ही सोचते रहते है,इस राशि के अंदर बहुत स्ट्रेंथ,स्टामिना और किसी भी चीज को सहने की शक्ति बहुत होती है आप बहुत ही ऐम्बिशस होते आप को लाइफ मै कुछ तो करना है ऐसा आपका पर्पज लेकिन कोई भी बडा निर्णय लेते आपको लेने थोड़ी मुश्किल आती है आप जल्दी निर्णय नहीं ले पाते है आप लोगों से अपने करीबी लोगों से पुछ कर ही कोई काम करते हो, इस राशि मै ज्यादातर लोगों के पास पैसों की तंगी बहुत कम ही आती है आपके पास हमेशा किसी ना किसी रूप मै पैसा आता ही रहेता है जरूरत के हिसाब से तो आपके पास पैसे आते ही रहते है |
धनु राशि के लोग कभी एक जगह ज्यादा टिक नहीं सखते है आप लोग बहुत जल्दी किसी काम से बोर हो जाते हो आप को काम को बदल लेते हो या आप को हमेशा नए काम की तलाश मै रहते हो आप लोग बहुत ही केरींग और हेल्पिंग नेचर के होते हो आपको किसी को भी तकलीफ मै देख नहीं पाते आपको जैसे बन पड़ता है वैसे आप लोगों की मदत करते हो फिर चाहे वो किसी को अड्वाइस देना हो या किसी को फाइनैन्शल हो आप लोगों की मदत बिल्कुल करते हो,छोटी-छोटी बातों से आप बिल्कुल परेशान नहीं होते आप उसे इग्नोर करके आगे बड़ जाते हो किसी से नाराजी आपकी ज्यादा देर तक नहीं रहती,लेकिन आप अपने अग्नि तत्व के कारण बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हो उनपे रीऐक्ट करतो हो लेकिन सामने वालों की कोई भी बात आप ज्यादा दिलपे नहीं लगाके रखते आप को हमेशा से ही ऐसा लगता है की आप कुछ बडा अचिव करने के लिए पैदा हुवे हो |
धनु राशि के लोग ज्यूपिटर से रूल होने के कारण आप टीचिंग के फील्ड मै बहुत अच्छा काम कर सखते है,आप कॉलेज मै प्राध्यापक बन सखते है किसी स्कूल मै अच्छे शिक्षक बन सखते है या अपनी कोई कोचिंग क्लास भी खोल सखते है किसी फील्ड मै पदाना आपको जल्दी कामयाबी दे सख्ता है आप आधात्म से जुड़ा कोई भी काम आप बहुत अच्छे से कर सखते है,कोई क्रीऐटिवटी से भी जुड़ा आप काम बहुत अच्छे से कर लेंगे, इस राशि के लिए शुभ दिन गुरवार होता है आपका स्वामी ग्रह गुरु याने ज्यूपिटर इनके वजह से आपका ये शुभ दिन बन जाता है |
धनु राशि वालों का भविष्य क्या है ?
धनु राशि के लोग स्वभाव से नई चीज़े सीखने मै उत्सुक होते है आप लोग भविष्य मै उच्च शिक्षण और पर्सनल ग्रोथ हो सकती है आप का स्वामी ग्रह ज्यूपिटर है जो आपको ज्ञान,समृद्धि और लकी बनाता है जिसकी वजह से आप नए नए कैरियर मै अवसर मिलेंगे कोई नई या बड़ी जीमेदारी आप पे सोफी जा सख्ती है या काम मै प्रमोशन हो सख्ता है या कोई बडा पद मिल सख्ता है,अपने पैसों को सही तरीके से और समझदारी से इनवेस्टमेंट करने से आपको अधिक लाभ मिल सख्ता है,आप लोगों को अपने हेल्थ के ऊपर ध्यान देना जरूरी नियमित रूप से व्यायाम,सात्विक आहार और मेडीटेशन से आप अपना मानसिक और शाररिक स्वास्थ अच्छा रख सखते है,आप लोगों अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताना जरूरी है उनको वक्त देना जरूरि है इससे आपके रिश्तों मै धीरे-धीरे सुधार आएगा आपको ध्यान के माध्यम से खुदकों अधतमिक विकास और आंतरिक शांति की और बड़ने की जरूरत है धनु राशि का भविष्य अच्छा और उज्वल हो सख्ता है लेकिन आपको अपने गोल को ध्यान मै रखते हुवे मेहनत करनी होगी |
धनु राशि को किसकी पूजा करनी चाहिए ?
आप लोगों को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए,उनके विष्णु जी के सहस्रनाम का पाठ करें और विष्णु जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें आपको और आपको हर गुरवार कोई उपवास या वर्त जरूर रखे ,आप चाहे तो प्रति दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सखते है |
धनु राशि वालों की कमजोरी क्या है ?
आप लोगों मै किसी भी काम को लेकर जल्दी रिजल्ट पाने की आशा होती और ना मिलने पर आप निराश भी जल्दी हो जाते है,आप कभी-कभी कुछ ज्यादा ही उत्साही हो जाते है जिससे आप जल्दबाजी मै कोई गलत निर्णय लेते है और उसके कारण आपको बाद मै पछतावा भी होता है,आप लोग एक स्पष्ट वक्ता होते है जिसके कारण आप बिना सामने वालों को वो बात भी कह देते हो जिससे सामने वालों को बुरा लगे,इसलिए आपको परस्थिति समज कर ही अपनी बातों को सामने वालों से कहना चाहिए,आप लोगों मै डीसीप्लिन की कमी होती है जिसके कारण आप बहुत कामों को अधूरा छोड़ जाते है,आप लोग कभी-कभी बहुत ही ओवेरकॉन्फिडेंट हो जाते है जिसके कारण आप खुदपे ज्यादा भरोसा रखके वो निर्णय भी लेते हो जिसके कारण आपका नुकसान भी हो जाता है,आप किसी भी काम को लेकर बहुत जल्दी बोर हो जाते है और कोई दूसरा काम करना शुरू कर डालते है जिसके कारण आप बहुत से कामों को पूरा नहीं कर पाते,आप लोग कभी-कभी छोटी-छोटी गलतियों और असावधनी को नजरंदाज कर देते हो जिससे आप कभी बड़ी मुसीबतों मै फस सखते हो,आप लोगों कभी-कभी सामने वालों बातों और भावनाओ को समज नहीं पाते जिसके कारण आप के रिश्ते खराब हो ने की संभवना बाद जाती है |