दो मुखी रुद्राक्ष को अर्धनारीश्वर का स्वरूप माना जाता है। कहते है की इसमे भगवान शिव और माता पार्वती स्वयंम वास करते है और इसे पहनने वाले व्यक्ति पर उनका आशीर्वाद बना रहता है | दो मुखी रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति के अंदर की नेगेटिव एनर्जी कम होने लगती है | दो मुखी का रुद्राक्ष बुरी नजर से भी बचाता है और जिनको भी ज्यादा तनाव आता है उसे भी कम करने में मदद करता है | 2 मुखी रुद्राक्ष जिनकी भी मैरीड लाइफ में इशू चल रहते है उसे कम करने में मदद करता है | आइए अब 2 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने फायदे,तरीके और नियम जानते है |

2 एक मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे | Benefits of Wearing 2 Mukhi Rudraksha
- मेंटल पीस : 2 मुखी रुद्राक्ष पहनने से नकारात्मक सोच को कम करता है और जो बुरे ख्याल आ रहे है उसको भी कम करता है जिससे की व्यक्ति के अंदर एक मेंटल स्पीस बढ़ता है |
- प्रॉब्लेम के सोल्युशंस : कामों में रुकावटे आती है या काम जल्दी नहीं बन पाते है या समझ नहीं आता है की क्या करे तो यह ऐसे प्रॉब्लेमस को भी दूर करने में 2 मुखी का रुद्राक्ष मदद करता है |
- संबंधों में सामंजस्य: 2 मुखी रुद्राक्ष रिश्तों में हो रही परेशानी को भी दूर करता है जिससे की दो लोगों के बीच में जो भी गलतफ़ैमि है वो दूर होने लगती है |
- चंद्र ग्रह के दोषों से मुक्ति : जिसकी भी कुंडली में चंद्रमा से जुड़े दोष है या चंद्रमा ग्रह कमजोर है , इसे भी अच्छा करने में मदद करता है |
- रिश्तों में मजबूती: अगर पति-पत्नी में से कोई एक भी इसे पहन लेता है तो इससे उनका रिश्ता मजबूत होने लगता है और धीरे-धीरे उनके बीच में जो भी प्रॉब्लेमस है वो दूर होने लगते है | अगर दोनों ही इस रुद्राक्ष को पहन लेते है तो मैरीड लाइफ के सभी प्रॉब्लेमस धीरे-धीरे दूर होने लगते है दोनों के बीच में प्यार बढ़ता है |
- मेंटल क्लैरिटी: 2 मुखी का रुद्राक्ष मेंटल क्लैरिटी भी देता है जिससे व्यक्ति को अपनी लाइफ के डीसीजन लेने में तकलीफ नहीं होती है और जल्दी डीसीजन वो ले पाता है |
- शारीरिक लाभ: दो मुखी का रुद्राक्ष नर्वस सिस्टम से जुड़ी प्रॉब्लेमस को कम करने में मदद करता है और इसके अंदर हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती है जो की शरीर को धीरे-धीरे इम्यूनिटी देती है और बीमारी को ठीक करने में मदद करती है |
- निगेटिव एनर्जी से सुरक्षा: 2 मुखी रुद्राक्ष नकारात्मक ऊर्जा, बुरी नजर से भी बचाता है और एक पॉज़िटिव एनर्जी की फील्ड को बनाता है |
- इच्छाओं की पूर्ति: 2 मुखी रुद्राक्ष को इच्छा पूर्ति के लिए भी जाना जाता है इसे पहनने से व्यक्ति की इच्छा जल्दी पूरी होने लगती है |
इसे भी पढे – रुद्राक्ष के बारें में पूरी जानकारी |
- रुद्राक्ष की पहचान :असली रुद्राक्ष को पहचानने के लिए उसकी X-ray रिपोर्ट चेक करें या जिस व्यक्ति से खरीद रहे हैं, उसके पास जेन्युइन लैब सर्टिफिकेट है या नहीं, यह जरूर देखे | असली रुद्राक्ष में जो लाइन है वो आपको नैच्रल दिखाई देगी बल्कि नकली रुद्राक्ष में जो लाइन है ठीक तरह से देखने पर हाथ से बनाई हुवी नजर आएगी | हमेशा इस बात को रखे की रुद्राक्ष को किसी भरोसेमंद व्यक्ति से ही खरीदे क्यों जो लाभ आपको मिलना है असली रुद्राक्ष से ही मिल सकता है, तो नकली रुद्राक्ष को पहनकर कोई भी रिजल्ट नहीं मिलेगा |
2 मुखी रुद्राक्ष पहनने के नियम |Rules for wearing 2 Mukhi Rudraksha
- 2 मुखी रुद्राक्ष को शुद्ध करने का तरीका : अगर आपके यहाँ गाय का कच्चा दूध मिलता है या गाय का देशी घी मिलता है या आपके पास गंगाजल है तो उसमे रविवार के दिन रातभर भिगोकर रखे और दूसरे दिन सुबह नहाने के बाद उसे साफ पानी से धोले बाद में फिर उसको धूप-दिया दिखाए फिर उसको हाथ में लेकर “ॐ नमः शिवाय ” और ” ॐ नमः ” मंत्र का 108 जाप करे और ” ॐ नमः शिवाय ” मंत्र का जाप करते-करते अपने गले में पहने |
- दो मुखी रुद्राक्ष धारण करने का सही समय :कौन-सा भी रुद्राक्ष हो किसी भी महीने के सोमवार के दिन या महाशिवरात्रि के दिन या श्रावण सोमवार में पहनना सबसे अच्छा माना जाता है | इस दिन पहनने से भगवान शिव के विशेष कृपा प्राप्त होती है |
- 2 मुखी रुद्राक्ष धारण करने का तरीका : रुद्राक्ष को लाल धागे में या सोना-चांदी में पहन सकते है |
- 2 मुखी रुद्राक्ष
स्वामी ग्रह: चंद्रमा
शासक देवता: अर्धनारीश्वर
राशि: कर्क और वृषभ राशि के लिए विशेष लाभकारी |
मंत्र: ॐ नमः
2 मुखी रुद्राक्ष पहनने के नुकसान |Disadvantages of wearing 2 Mukhi Rudraksha
रुद्राक्ष पहनने से कोई भी नुकसान नहीं होता है,बल्कि रुद्राक्ष आपकी सोच को बदल देता है और जिस परेशानी में आप फसे हुवे थे उसके सोल्युशंस आपके दिमाग मैं आने लगते है | लेकिन नीचे दी गई बातों का अगर ध्यान नहीं रखते है तो जो फायदे आपको रुद्राक्ष से मिलने है वो नहीं मिल पाते है |
- 2 मुखी रुद्राक्ष : जब भी किसी वजह से रुद्राक्ष को उतारने की जरूरत पढे तो हमेशा उसे साफ कपड़े में बांधकर पूजा घर में रखे और हमेशा इस बात का ध्यान रखे की कभी भी लेदर से बनी चीजों के साथ किसी भी रुद्राक्ष को ना रखे |
- 2 मुखी रुद्राक्ष पहनते समय : मांस खाना ,शराब पीना और नशीले चीजों से दूर रहने से रुद्राक्ष के पूरे लाभ आपको मिल सकते है हमेशा इस बात का ध्यान रखे की अगर गलती से भी रुद्राक्ष पहनते हुवे इन बातों को कर लिया तो फिर इसे गंगाजल से शुद्ध करे या गाय के कच्चे दूध से धो ले जिससे की रुद्राक्ष की पवित्रता बनी रहेगी |
निष्कर्ष –
2 मुखी रुद्राक्ष को भगवान शिव और माता पार्वती के अर्धनारीश्वर का स्वरूप माना जाता है ऐसा कहते है की जो भी इस रुद्राक्ष को धारण करता है उसे भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है | जिन्ह भी लोगों की मैरीड लाइफ में इशू है उस प्रॉब्लेमस को भी यह ठीक करने में मदद करता है या किसी की शादी होने दिक्कत हो रही है तो उसे भी दूर करने में यह मदद करता है |जिनकी भी कुंडली में चंद्र दोष है उसे भी दुरे करने में दो मुखी का रुद्राक्ष मदद करता है | इस रुद्राक्ष को पहनने वाले व्यक्ति को अंदर से शांति और एक सुकून महसुस होता है |दो मुखी रुद्राक्ष पहने तो हमेशा याद रखे की मांस , शराब और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए |
QNA
- 2 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या फायदा होता है?
दो मुखी रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति के अगर मैरीड लाइफ में कोई इशू चल रहे है तो वो कम होते है जैसे की पति-पत्नी के बीच मैं प्यार की कमी है या हमेशा झगड़े होते रहते है किसी भी वजह से तो वो कम होने लगते है | मन शांत रहता है,व्यक्ति को ज्यादा तनाव नहीं आता है और चंद्रमा से जुड़ी कुंडली में कोई भी समस्या हो वो कम हो जाती है | - रुद्राक्ष पहनकर क्या नहीं करना चाहिए?
शराब पीना या नशीले पदार्थों का सेवन करना नहीं चाहिए मांसहार से भी रुद्राक्ष पहने हुवे व्यक्ति को नहीं खाना चाहिए | - रुद्राक्ष किस दिन धारण करना चाहिए?
रुद्राक्ष को किसी भी महीने के सोमवार के दिन धारण करना चाहिए,अगर हो सके तो श्रावण सोमवार में या महाशिवरात्रि मैं धारण करना सबसे शुभ और अच्छा माना जाता है इस दिन रुद्राक्ष को धारण करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है | - रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?
रुद्राक्ष पहनने के बाद किसी भी प्रकार का मांसहार नहीं करना चाहिए जितना हो सके उतना सात्विक भोजन करना चाहिए | - रुद्राक्ष घर में रखने से क्या होता है?
रुद्राक्ष को घर में रखने से वो घर के अंदर की सारी नेगेटिव एनर्जी अपने अंदर सोख लेता है और घर में एक पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहती है | - 2 मुखी रुद्राक्ष कौन सी राशि वाले पहन सकते हैं?
2 मुखी का रुद्राक्ष कर्क राशि और वृषभ राशि के लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है,यह उनके रीलैशनशिप में आने वाली प्रॉब्लेमस को दूर करने मैं मदद करता है | - कौन सा रुद्राक्ष भाग्यशाली है?
5 मुखी का रुद्राक्ष सबसे भाग्यशाली माना जाता है यह रुद्राक्ष कोई भी व्यक्ति बिना अपनी कुंडली या राशि देखे भी पहन सकता है जो भी इस रुद्राक्ष को धारण करता है उनके गुरु ग्रह के वजह से आने वाली परेशानी धीरे-धीरे दूर होने लगती है | - असली रुद्राक्ष को कैसे पहचाने?
असली रुद्राक्ष की पहचान करने के लिए रुद्राक्ष के साथ लैब सर्टिफिकेट मांगे या रुद्राक्ष की एक्स-रे रिपोर्ट जिससे रुद्राक्ष की असली और नकली पहचान हो जाएगी | पानी में डालना ऐसे बाकी के तरीके के हमेशा सही नहीं होते है | - धन प्राप्ति के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनें?
धन प्राप्ति के लिए 7 मुखी का रुद्राक्ष पहनना सबसे अच्छा माना जाता है,इसे लक्ष्मी रुद्राक्ष भी कहते है और शनि ग्रह से जुड़े दोष को कम करने में 7 मुखी का रुद्राक्ष पहना जाता है | - क्या नहाते समय रुद्राक्ष उतारना चाहिए?
हाँ,उतार दें अगर आप नहाते समय केमिकल से बने साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल करते है |