लियो सिंह राशि का स्वामी सूर्य है जो की सभी ग्रहों के स्वामी भी कहे जाते है  तत्व अग्नि होता इस राशि का चिन्ह लायन होता है सिंह राशि वाले लोग जन्म से ही निडर और बहादुर होते है इनमे मै लीडरशीप के सभी सभी गुण देखे जाते है और दूसरों को भी साहस भरे काम करने की प्रेरणा देते है आप बहुत ही शक्तिशाली और साहसी व्यक्तिव के होते है आप किसी भी समस्या का सामना बहुत डटकर करते है आप आपने लक्ष के प्रति बहुत ही समर्पित और उसपे कड़ी मेहनत करने वाले होते है आप अपने राशि चिन्ह की तरह मतलब शेर जैसे जंगल का राजा होता है वैसे ही आप बहुत ताकतवर और लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है आप एक राजा की तरह जरूरत पड़ने पर अपने करीबी,दोस्त रिश्तेदारों की मदत करने मै सबसे आगे रहते है आप को किसी राजा की तरह जीने को पसंद करते है आपको हमेशा बड़ा और जोखिम भरा काम पसंद है आपको घूमना-फिरना,नई चीज़े करना बहुत पसंद है आपमे आत्मविश्वास बहुत कुटकुट के भरा होता है आपको अपनी क्षमता पर भरोसा होता है और जो काम भी आप हाथ मै लेते है उसे पूरा करने का विश्वास होता है आप अपने लोगों की सुरक्षा करने के लिए सबसे पहले खड़े होते है आप का तत्व अग्नि तत्व होता है लेकिन दूसरे राशि के अग्नि तत्व जैसे आप गुस्सा बहुत ही कम करते है उनको गुस्से को नियंत्रण मै रखना आता है इस राशि को दूसरों से तारीफ सुनना बहुत पसंद है और आप उन्ही लोगों के साथ रहना पसंद करते है जो आपको समय समय पर प्रोत्साहित करे आपको जीवन मै आगे बड़ने मै मदत करे अगर आपको कोई हमेशा काम करते समय हमेशा प्रोत्साहित करता है तो किसी भी काम को आप जल्दी और अच्छे कर पाते हो |

                                    सिंह राशि अपने लक्ष्य पे पूरी तरह केंद्रित रहती है काम करते समय किसी और चीजों मै पे ध्यान नहीं देती आप लोग बहुत दृढ़ संकल्प वाले होते है आपनी कड़ी मेहनत पर सभी लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता आपमे होती है आप आपने आत्मविश्वास के कारण लोगों मै के दिलों मै एक अलग ही जगह बनाते है लोग आपके पास खुदकों सुरक्षित महसूस करते है खास कर लड़किया आपके बीच सुरक्षित महसूस करती है आप लोगों को अपनी फ्रीडम बहुत ही प्यारी होती है आप लोग अपने तरीके कैसे जीना पसंद करते है ये लोग कभी ज्यादा भ्रमित नहीं होते इन्हे जो करना है उसे सोच विचार करके कर डालते है लेकिन इनका एक खास स्वभाव होता है ये लोग किसी को बे वजह उंगली नहीं करते अगर कोई इन्हे सामने से छेड़े तो ही उनसे लड़ते है और सामने वाले को आपनी जगह बखूबी दिखाते है मलतब आप लोग अपने राशि चिन्ह शेर की तरह ही होते किसी को कभी बेवजह ना छेड़ो लेकिन अगर कोई तुम्हें छेड़े तो उसे छोड़ो ही ना |

                                     सिंह राशि के लोग वैसे तो आपको बाहर से लगेगा की ये बहुत ही कटोर है लेकिन आपको उनसे दोस्ती करने के बाद पता चलेगा की ये सामनेवालों को कितना सैफ और सुखद महसुस कराते है आपको इनसे दोस्ती करने के बाद जरूर महसूस होगा की दोस्ती की असली परीभाषा क्या होती है आप कहोगे दोस्त हो तो इनके जैसा वरना हो ही ना क्योंकी अपने करीबी की दोस्त की हर काम मै और प्रॉब्लेम मै मदत करने मै सबसे आगे होते है इस राशि की और एक खास बात होती है की यह किसी के भी बातों मै नहीं आते कोई इनको फ़साने वाला है तो ये लोग उन्हे तुरंत पकड़ लेते है ये किसी की बातों मै तो बिल्कुल नहीं आते आप कोई भी फैसला लेते समय ज्यादा हड़बड़ी मै नहीं लेते आप उसपर पूरा सोच विचार करके ही निर्णय लेते है

                                       सिंह राशि के लोगों को दिखावे का शौक होता है मतलब कोई नई घड़ी कोई नया मोबाईल नई गाड़ी नई कार या फिर नए महंगे कपड़े आपको इन चीजों को दूसरों को दिखाने मै बहुत मज़ा आता है आप को सिंह की तरह रहने के आपके लिए आत्मसमान से बढ़कर कोई और बात नहीं होगी इस राशि वाले लोग कभी किसी वाजेसे सामनेवालों की मदत ना करे सखे तो इनसे बड़िया और सच्ची अड्वाइस आपको कोई और नहीं देगा जो भी सलाह आपको देंगे वो जेन्युइन होगी क्योंकी इनके गुणों के कारण ये किसी नए व्यक्ति से भी मिले ट्रेन मैं या बस मै अगर उसको भी अड्वाइस देनी हो तो उनको भी ये अच्छी ही अड्वाइस देंगे और लोग आपकी सलाह की कदर भी करेंगे ये राशि उन लोगों मै से होती है जिनको लगता है की सबका भला हो सब साथ मिलकर आगे जाए आपके अंदर 23-24 साल बाद धीरे-धीरे समज़दारी बड़ाती है आप लोग कभी-कभी बहुत ज्यादा ही ओवरकॉन्फिडेंट हो जाते है आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप को सामने वाले को कम नहीं आँखना चाहिए |           

                                सिंह राशि एक स्थिर राशि है इसका अर्थ है आप अपने जीवन मै संतुलन बनाए रखते है,आप मै अग्नि तत्व तो होता है लेकिन आपमे वो अग्नि होती है जो लोगों के जीवन को प्रकाशित करे लोगों को उनके जीवन मै एक नई ऊर्जा भरे और उन्हे सकरात्मकता की और ले जाए आप की राशि के लोग हमेशा उच्च पद पर देखे गए है आप चाहते है की आपके पार्टनर की और आपकी समाज रिश्तेदारों मै इज्जत हो आप सामने वालों की कदर करते है और उनसे भी यही अपेक्षा करते है आप कही पर पी जाए वही लीडर का ही रोल प्ले करते है फिर वो कॉलेज का कोई ईवेंट हो या किसी फॅमिली या ऑफिस का फंक्शन आप आपने मेहमानों की बहुत ही बड़िया खातिर-दारी करते है उनके हर छोटे छोटे बातों का बहुत अच्छे से ध्यान रखते है आप उन्हे बड़िया खाना अच्छी सेवाये देते है वैसे तो आप एक मल्टी-टास्कर होते है आप जो कोई भी काम हाथ मै लेते है उसमे आपना 100% देते है |

                             सिंह राशि के हेल्थ के बारे मै देखे तो आप को आपनी आँख और हाथ और हार्ट हेल्थ के ऊपर ज्यादा ध्यान देना आवश्यक है इस लिए हार्ट बिमरियों से बचने के लिए आपको 2-3 महीने मै चेकप करवाने चाहिए आपको ये मून और सन बैलन्स करने के लिए आपको आवश्यक हो उतना पानी पीना चाहिए आपको सूरज को सुबह नहाके 8 बजे से पहले जल देना आपके मानसिक स्वास्थ और अच्छा रूटीन बनाने मै हेल्प करेगा वैसा तो कहाँ जाता है की एक लोटा जल सारी समस्या का हल इसलिए आपको नियमित रूप से सूर्य को जल चढाना चाहिए आप हमेशा याद रखे की जब भी आप किसी से गिफ्ट ले तो कार्मिक एनर्जी ट्रांसफेर के लिए उनको वापस जरूर कोई गिफ्ट दे आपके लिए रविवार सबसे अच्छा माना जाता है उस दिन आप की देवस्थान जिस भी भगवान की आप भक्ति करते है उनके दर्शन के लिए जा सखते अगर आपकी लाइफ मै ज्यादा तनाव है तो आप ध्यान और योगा का अभ्यास कर सखते है इससे आपको बहुत ज्यादा हेल्प मिलेगी शनिवार के दिन लोगों की सेवा किसी गरीब की मदत करने से आप जीवन मै संतुलन बना रहेगा |

सिंह राशि की कमजोरी क्या है ?

आप लोग कभी कभी उच्च आत्मसमान और गर्व के कारण कुछ ज्यादा ही अहंकारी हो जाते है इससे आपके रिश्तों मै फुट भी पड़ सख्ती है,आप लोग कभी बहुत ही ज्यादा डोमिन्नट हो जाते है किसी परस्थिति मै आप सामने वालों से आपनी बात मनवाना चाहते है इसकी वाजेसे आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ मै फर्क पड़ सख्ता है,आप लोगों को हमेशा किसी ना किसी अटेन्शन चाहिए होता है अगर ये आपको नहीं मिलता तो आप उदास हो जाते है,आप कभी खर्च करने पे उतर आते है तो आगे पीछे का कुछ विचार नहीं करते इसलिए आपको आपने खर्चे पर भी कंट्रोल करना होगा,आपको आपनी फ्रीडम बहुत प्यारी होती है लेकिन आप को ये जानना होगा की कभी कभी रिश्तों को वक्त देना उनके साथ समय बिताना भी उतना ही जरूरी है |