सात मुखी रुद्राक्ष के फायदे और नुकसान। 7 Mukhi rudraksha ke fayde aur nukasan

रुद्राक्ष की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है और हिन्दू धर्म के लोगों का आस्था का विषय है | रुद्राक्ष यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है “रुद्र ” और दूसरा है “अक्ष ” इन दोनों से मिलकर रुद्राक्ष शब्द बना है ,रुद्र भगवान शिव का एक नाम है और अक्ष याने आँख का आसुँ भगवान शिव के आसुँ से उत्तपन हुवे दिव्य फल को रुद्राक्ष कहा जाता है|लेकिन आज हम 7 मुखी रुद्राक्ष के बारे में जानेंगे । सात मुखी रुद्राक्ष की देवी माता लक्ष्मी हैं, और इसका स्वामी ग्रह शनि है। इसे पहनने से माता लक्ष्मी और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यदि किसी व्यक्ति को पैसों से जुड़ी कोई परेशानी हो, तो यह रुद्राक्ष पहनना उसके लिए बहुत लाभकारी साबित होता है, और धीरे-धीरे उसकी आर्थिक समस्याएँ समाप्त होने लगती हैं। आइए अब हम सात मुखी रुद्राक्ष के बारे में पूरी जानकारी समझने की कोशिश करते है|

7 mukhi rudraksha benefits hindi

7 मुखी रुद्राक्ष के फायदे। Benifits of wearing 7 Mukhi Rudraksha

भगवान शिव और माता लक्ष्मी की कृपा: 7 मुखी का रुद्राक्ष की देवता माता लक्ष्मी है जिसकी वजह से जो भी व्यक्ति इसको धारण करता है,पैसों से जुड़ी परेशानी कम होती है और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद उनको मिलता है |

शनि देव का प्रभाव: सात मुखी रुद्राक्ष का स्वामी ग्रह शनि है, इसलिए इसे पहनने के बाद शनि ग्रह से जुड़ी कई समस्याएँ दूर होने लगती हैं। बहुत से ज्योतिषी शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैया और शनि की महादशा में इसे पहनने की सलाह देते हैं। इसे धारण करने से शनि ग्रह के दोष धीरे-धीरे कम होने लगते है और शनि ग्रह की वजह से जो भी काम धीरे-धीरे बन रहे ते या उसमे जो रुकावटे आ रही थी कम होने लगती है |

कठिनाइयों से छुटकारा: सात मुखी का रुद्राक्ष काम में आने वाली परेशानी को दूर करता है काम ना बनने की वजह कोई भी हो अगर काम नहीं बन रहे है तो इसे पहनने के बाद आसानी से काम बनने लगते है |

मकर (Capricorn) और कुंभ (Aquarius) राशि के लिए शुभ: सात मुखी का रुद्राक्ष मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए सबसे शुभ माना जाता है। यह इनकी जिंदगी में आने वाली परेशानी को दूर करता है और पैसों की दिक्कत को भी कम करता है | मकर और कुंभ राशि का स्वामी ग्रह भी शनि है जिसकी वजह से कुंडली में शनि ग्रह को ठीक करने में भी मदद करता है |

बिजनेस और इन्वेस्टमेंट में सफलता: बिजनेस में हमेशा नुकसान ही चल रहा है या हमेशा पैसे अटक रहे है और या शेयर मार्केट में अच्छे रिटर्न नहीं आ रहे है तो उनको सात मुखी का रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए इन सभी परेशानी को दूर करने में यह रुद्राक्ष मदद करता है |

7 मुखी रुद्राक्ष के हेल्थ बेनीफिट्स

हड्डियों और जोड़ों की समस्या में फायदेमंद: सात मुखी रुद्राक्ष शनि ग्रह से रूल होता है और शनि ग्रह से जुड़ी बीमारी जैसे की हड्डियों या जोड़ों के दर्द इस सभी तरह की बीमारी को भी कम करने में सात मुखी का रुद्राक्ष मदद करता है |

शरीर के दर्द और कमजोरी से राहत: जो लोग हमेशा थकान महसूस करते हैं या किसी बीमारी से लंबे समय से परेशान है बहुत से डॉक्टर के पास गए लेकिन बीमारी पूरी तरह से जाती ही नहीं है उनके लिए भी सात मुखी का रुद्राक्ष अच्छा माना जाता है,जो कुंडली के शनि ग्रह के दोषों को कम करता है और बीमारी को ठीक करने में मदद करता है । इस पहनने के बाद शरीर में इम्यूनिटी बढ़ती है और धीरे-धीरे कमजोरी भी दूर होने लगती है |

सात दिनों में असर दिखाने वाला रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष हफ्ते भर में ही इसके रिजल्ट दिखाना शुरू करता है और लेकिन इस रुद्राक्ष की एनर्जी को ऐक्टिव करने के लिए हररोज “ॐ नमः शिवाय ” और ” ॐ हूं नमः ” मंत्र का 108 बार जाप करें|जिससे की इसका फायदा आपको जल्दी मिल सकें |

सात मुखी रुद्राक्ष पहनने के नियम

  • सात मुखी रुद्राक्ष: 7 मुखी रुद्राक्ष को सोमवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है, इसलिए रुद्राक्ष को रविवार के दिन रात में गाय के दूध या घी में डुबोकर रखें और सुबह इसे साफ पानी से धो लें । अपने हाथ पर रखकर
    “ॐ नमः शिवाय”, “ॐ हुं नमः”, और “ॐ शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें और इनमे से कोई भी एक मंत्र का जाप करते करते,गले में पहने |
  • सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने का तरीका: रुद्राक्ष को सोना-चांदी में या किसी लाल धागे में भी पहन सकते है लेकिन हमेशा याद रखे की रुद्राक्ष को इस तरह से पहने वो आपके शरीर को छू सके ,शरीर को छूने से आपके अंदर की नेगेटिविटी को सोख लेता है |
  • 7 मुखी रुद्राक्ष को कौन पहन सकता है ?
  • मकर और कुंभ राशि के जातक |
  • जिन्हे बिजनेस में और शेयर मार्केट में कामयाबी चाहिए |
  • जिनको शनि की साढ़े-साती ,शनि की ढैया और शनि की महादशा चालू है |
  • हड्डियों, गठिया और अस्थमा बीमारी से परेशान लोग |
  • जिनके जिदंगी में हर तरह से रुकवटे आ रही है |
  • जो अपने बिजनेस में ग्रोथ चाहते है |

निष्कर्ष –
जो भी व्यक्ति सात मुखी का रुद्राक्ष धारण करता है उनको भगवान शिव और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है | इस रुद्राक्ष को लक्ष्मी रुद्राक्ष के नाम से भी जाना जाता है इसलिए जिनको भी पैसों को लेकर परेशानी आ रही है इसे दूर करने में यह मदद करता है | यदि किसी की कुंडली में शनि ग्रह से जुड़ी कोई समस्या है जैसे की शनि की साढ़े-साती ,शनि की महादशा और शनि की ढैया इन सब परेशानियों को दूर करने में लक्ष्मी रुद्राक्ष मदद करता है | जिनको हमेशा शेयर मार्केट और बिजनेस में नुकसान हो रहा है उनको तो जरूर इस रुद्राक्ष को पहनना चाहिए इससे पैसे जल्दी आने लगते है। राशि में देखा जाए तो कुंभ और मकर राशि के जातकों के लिए सात मुखी रुद्राक्ष पहनना बहुत शुभ माना जाता है। जो भी इस रुद्राक्ष को पहनता है हाड़ियों से बीमारी जैसे की जोड़ों में या पीठ में दर्द होता है तो उसे कम करने में भी मदद करता है |

QNA

  1. 7 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है?
    7 मुखी रुद्राक्ष को पहनने से इंसान की पैसों की समस्याएँ धीरे-धीरे कम होने लगती हैं, और जिनकी कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है या शनि ग्रह से जुड़ी कोई समस्या है,उससे भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है । जो लोग शेयर मार्केट या बिजनेस में हैं, उनको भी फायदा दिलाने में मदद करता है |
  2. सात मुखी रुद्राक्ष कौन सी राशि वाले पहन सकते हैं?
    मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन किसी भी राशि के लोग इसे पहन सकते हैं, खासकर वे उन्हे जरूर पहनना चाहिए जिनके ऊपर शनि की साढ़े-साती,शनि की ढैया और शनि की महादशा चल रही हो |
  3. धन प्राप्ति के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनें?
    धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी रुद्राक्ष पहनना सबसे अच्छा माना जाता है, इसे पहनने से पैसे जुड़ी समस्या कम होने लगती है और घर में पैसे आते है |
  4. 7 मुखी रुद्राक्ष के देवता कौन हैं?
    7 मुखी रुद्राक्ष के देवता श्री महालक्ष्मी हैं और इस रुद्राक्ष का स्वामी ग्रह शनि है |
  5. क्या लड़कियाँ रुद्राक्ष पहन सकती हैं?
    हाँ, लड़कियाँ और महिलाएँ भी रुद्राक्ष पहन सकती हैं। लेकिन किसी भी रुद्राक्ष को धारण करने से पहले नियम और पहनने के बाद के नियम जानना बहुत ही जरूरी है |
  6. पुत्र प्राप्ति के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए?
    पुत्र प्राप्ति के लिए गर्भगौरी रुद्राक्ष पहना जाता है,जो गर्भगौरी रुद्राक्ष को पहनता है उसके पुत्र प्राप्ति के योग बनते है |
  7. 7 मुखी रुद्राक्ष पहनने से क्या होता है?
    7 मुखी रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति की पैसों से जुड़ी समस्याएँ दूर होती हैं और जिन लोगों को शनि ग्रह से जुड़ी कोई भी परेशानी हो जैसे की शनि की साढ़ेसाती हो, शनि महादशा हो या शनि की ढैया हो, इन सभी में होने वाली परेशानियों को 7 मुखी रुद्राक्ष कम करता है और साथ ही शनि ग्रह को मजबूत बनाता है।
  8. कौन सा रुद्राक्ष अधिक शक्तिशाली है?
    एक मुखी और 21 मुखी रुद्राक्ष को सबसे शक्तिशाली माना जाता है, और ये एक मुखी और 21 मुखी के रुद्राक्ष आसनी से मिलते भी नहीं है |
  9. क्या रुद्राक्ष दुर्भाग्य ला सकता है?
    रुद्राक्ष कभी भी दुर्भाग्य नहीं लाता है,यह हमेशा रुद्राक्ष इंसान की सोचने-समझने की क्षमता को बदलकर रख देता है | जो भी रुद्राक्ष को पहनता है उसका सौभाग्य ही होता है और भगवान शिव का आशीर्वाद उनको मिलता है |
  10. रुद्राक्ष का पानी कब पीना चाहिए?
    रुद्राक्ष का पानी सुबह खाली पेट पीना चाहिए,किसी भी रुद्राक्ष को आप रात में पानी में डालकर रखे और सुबह उठने के बाद पिए,ऐसा करने से शरीर के अंदर से बहुत से टॉक्सिनस बाहर निकलते है |