आज हम 3 मुखी रुद्राक्ष के फ़ायदों के बारें में जानेंगे  |

पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के साथ-साथ स्ट्रेंथ, करेज और सेल्फ-कॉन्फिडेंस को बूस्ट करता है। इसके इफेक्ट्स इन राशियों के लोगों को सक्सेस की ओर बढ़ने में हेल्प करते हैं। 

मंगल से जुड़े दोषों को कम करता है ,अगर किसी की कुंडली में सूर्य या मंगल की पोजीशन अशुभ है या इनसे कोई नेगेटिव इफेक्ट आ रहा है, तो तीन मुखी रुद्राक्ष पहनने से इनका प्रभाव कम होता है।

यह ग्रहों की पॉजिटिव एनर्जी को एक्टिवेट करके लाइफ में गुड रिजल्ट्स लाने में हेल्प करता है। 

3 मुखी रुद्राक्ष इंसान के पुराने पापों को नष्ट करता है और जिसके भी अंदर साहस की कमी है या कोई भी काम शुरू करने से बैचेनी होती है वो यह कम करता है |

व्यक्ति के अंदर रिस्क टेकिंग अबिलिटी बढ़ती है और इंसान हर परेशानी का समाना साहस के साथ करता है | 

अब हम 3 मुखी रुद्राक्ष को पहनने के बाद कौन से नियमों का पालन करना चाहिए इसके बारें में जानते है |

3 मुखी रुद्राक्ष को पहनने के बाद किसी भी तरह से शराब और नशीले पढ़ार्थ  का सेवन नहीं करना चाहिए |

मांस को भी बिल्कुल नहीं खाना चाहिए क्योंकि रुद्राक्ष एक आस्था का विषय है और अगर आप इसे पहन के गलत काम करते है तो इससे आपकी भक्ति सची नहीं है ये साबित होता है |