जो भी व्यक्ति आठ मुखी के रुद्राक्ष को धारण करता है उसको भगवान गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है,मतलब एक तरह से काम की शूरवात ही अच्छी होती है और काम बिना परेशानी के काम पूरे होते है |
अगर किसी की कुंडली में राहु-केतु दोष है, तो आठ मुखी रुद्राक्ष उसे कम करने में मदद करता है। इससे जिंदगी में जो अचानक आने वाली परेशानी है वो कम होती है | या किसी को ज्यादा मानसिक तनाव है वो भी कम होता है |
अगर किसी को डरावने सपने आते हैं, सांपों का हद से ज़्यादा डर लगता है या हर समय दिल में बेचैनी बनी रहती है, तो उनके लिए 8 मुखी का रुद्राक्ष पहनना बहुत ही अच्छा माना जाता है |
अगर किसी की कुंडली में राहु पंचम भाव (5th House) या पहले घर में हो, तो आठ मुखी रुद्राक्ष पहनने से राहु-केतु की वजह से जिंदगी में आ रही प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे कम होती हैं।
अगर किसी के कुंडली में काल-सर्प दोष है तो उस व्यक्ति को आठ मुखी रुद्राक्ष को पहनने की सलाह दी जाती है यह कालसर्प दोष के प्रभाव को कम करता ही है उससे साथ यह बुरी नजर से भी बचाता है |
जो भी लोग समाज में एक रुतबा बढ़ाना चाहते है और जो भी लोग राजनीति में है ऐसे लोगों को तो आठ मुखी का रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए |
अगर किसी का मूलांक 4 है ( जन्म तारीख 4, 13, 22 या 31) तो आठ मुखी रुद्राक्ष पहनने से जिंदगी में एक बैलन्स बना रहता है और अगर गुस्सा ज्यादा आता है या हमेशा चिड़चिड़ापन महसूस होता है तो उसे भी कम करने में यह मदद करता है |
आठ मुखी का रुद्राक्ष अस्थमा, सांस लेने में होने वाली दिक्कत और फेफड़ों से जुड़ी बीमारी को कम करने में मदद करता है ।
अगर किसी को आखों को समस्या है और हमेशा धुंदला दिखाई देता है उसे भी अच्छा करने में आठ मुखी का रुद्राक्ष मदद करता है |