मूलांक 5 में देखी जानी वाली आदतों के बारें में आगे बताया गया है |

मूलांक 5 के जातको में सबसे कॉमन बात देखि जाती है की ये हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहते है और इन्हें हमेशा ऐसा लगता है की बहुत से विषयों के बारें में जानकारी रखना इनके लिए अच्छा है |  

मूलांक 5 के जातक बातचीत करने में बहुत माहिर होते है और हर उम्र के लोगों के साथ ये आसानी से घुल-मिल जाते है,इनकी यही आदत की वजह से हर प्रकार के लोग इन्हें पसंद करते है |  

कितने भी बुरे हालात क्यों ना हो ये मुस्कुराना कभी नहीं छोड़ते है,हमेशा बुरे हालात में भी दूसरों को खुश करने के बारे में सोचते रहते है,बहुत कम ही बार ऐसा होता है |

अपनी मर्जी से जीना और अपनी फ्रीडम के लिए किसी भी बात का समझोता नहीं करते है |  

अगर जिंदगी को किस तरह से जीया जा सकता है ये हम मूलांक 5 के लोगों से समझ सकते है ये अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ही अच्छा बैलन्स बनाकर चलने वाले लोग होते है | 

वैसे देखा जाए तो मूलांक 5 के लोग अगर कोई बिजनेस करते है तो उसमे भी बहुत जल्दी कामयाब हो जाते है,क्योंकि एक बिजनेसमन के जीतने गुण होने चाहिए इनके अंदर होते है | 

अगर मूलांक 5 की सबसे बड़ी ताकत देखी जाए तो वो बदलाव के हिसाब से खुदकों ढाल लेते है |  

दूसरों से काम निकलवाने में इनके जितना कोई माहिर नहीं होता है ,इनके अंदर मैनेजमेंट स्किल भी बहुत ही अच्छी होती है |