कुंभ राशि के बारे मै जानकारी |aquarius-personality-traits-in-hindi

                                   कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि है,उसका तत्व वायु है और चिन्ह एक जल-वाहक है,इस राशि के लोग बहुत इंटेलिजेंट होते हैं बहुत ओपिनियन होते जल्दी किस पे भरोसा नहीं करते मतलब किसी पे ब्लाइन्डली भरोसा नहीं करते कोई भी काम करते समय उसके गहराई तक जाते है उसके सारे फैक्ट चेक करते है उसकी सारी इनफार्मेशन निकालते और फिर कोई निर्णय लेते है आप लोगों की बहुत ही युनीक पर्सनैलिटी होती है चीजों को लेकर बहुत ही क्युरीअस होते है,आप लोग कभी जल्दी किसी के बातों मै नहीं फसते,आप लोगों को हमेशा नई चीज़े और नॉलेज गैन करना चाहते है और लोगों को वही नॉलेज बताने मै आपको पसंद भी आता है आपकी कम्यूनिकेशन भी बहुत अच्छी होती है आप लोगों को किसी बात या चीज के लिए बहुत जल्दी कन्विन्स कर सखते है आपको लोगों का दिल जितना बहुत अच्छे से आता है ये हुनर आपमे पैदायशी होता है,आप लोग बहुत ही ईमानदार होते है और दूसरों से भी यही अपेक्षा रखते है,आप हमेशा दूसरों से सच बोलते है लेकिन आप को बहुत बार सामने वालों से निराशा हासिल होती क्योंकि हमेशा तो हर बार हर कोई ईमानदार नहीं हो सख्ता लेकिन आप को हमेशा इस बात का ध्यान रखे की हर किसी जो भी बाते आपके दिल मै है उसे वैसे ही सामने वाले को बताना कभी-कभी ठीक नहीं होता है इससे सामने वालों को बुरा भी लग सख्ता है,आप लोग बहुत इमोशनल और सॉफ्ट-हार्टटेड होते हो आप लोग छोटी-छोटी बातों को दिल पे लगा लेते है अप्सेट हो जाते हो किसी के बातों का आपको बुरा लगता है तो आप खुदकों उनसे दूर कर लेते हो ऐसे समय मै आपको किसी से बात करना भी पसंद नहीं है आप जब दुखी होते हो तब आप अकेले पड़ जाते हो |

Aquarius personality traits

                                          कुंभ राशि के लोग बहुत ही सपोर्टटिव नेचर के होते है इन्हे हमेशा ऐसा लगता है इनके जो करीबी है इनके आस-पास जो लोग है वो जिंदगी मै आगे बड़े लोगों की मदत करने से आप कभी पीछे नहीं हटते आप जिस तरह से आप लोगों की मदत कर सखते है वैसे करते है फिर चाहे वो इमोशनली हो किसी को कोई अड्वाइस देखे हो या किसी को पैसे देकर आप जैसी मदत कर सखते है वैसी मदत लोगों की आगे बड़ने मै करते हो,हमेशा दूसरों के बारे सोचते है दूसरों को न्याय कैसे मिलेगा इसके बारे मै सोचते है आपको ऐसा लगता है की सबको समान न्याय मिले किसी के साथ भी अन्याय ना हो,आप हमेशा सबकी रीस्पेक्ट करते है ऐसा नहीं की सिर्फ पैसों वाले लोगों की या बड़े पद की ऑफिसर ही करते आप हर एक साथ समानपूर्वक व्यवहार करते फिर वो चाहे गरीब हो या अमीर,आपकी बात करने की पद्धति की वजह अगर सामने कोई ऑपजीट जेंडर है सामने वालों को कभी ऐसा लगता की आप उन्हे पसंद करते हो या आप उसके साथ फ्लर्ट करते हो ऐसा लगता है,वैसे देखा जाए तो आप फ्लर्ट भी अच्छा कर लेते है |

                                   अगर कुंभ राशि वाले आपके पार्टनर है तो आप इनसे किसी भी टॉपिक पर खुल कर बात कर सखते है ये लोग अच्छे लिस्नर होने के साथ सामने वालों की बातों और इमोशन को समजने मै माहिर होते है,बहुत ही ओपन माइन्डिड इनका स्वभाव होता है,ये लोग खुद भी और अपने फ्रेंड सर्कल और फॅमिली मेम्बर को जगड़े और बुरी आदतों से दूर रखने की कोशिश करते है,आप लोग परास्थिती के अनुसार खुदकों बदल लेते है आप को जो पुराने विचार अभी काम नहीं आते उसे अनदेखा करके आप खुदकों आगे बड़ाने की कोशिश करते रहते है,लेकिन काम को लेकर आप थोड़े इम्पैशन्ट होते है काम को जल्दी खतम करने की कोशिश करते है हमेशा आगे बड़ते रहते है पास्ट मै आपको कितनी भी तकलीफ हो जाए लेकिन आप उसके साथ जुड़े नहीं रहते बुरी घटनावो को भूल कर आगे बड़ते रहते है नेगटिव विचारों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते,आप लोगों को मिसटीरिऔस चीजों को जानना बहुत पसंद है जैसे की कब हुआ कैसे हुआ आपको इसके बारे मै सुनना बहुत पसंद है,आप लोग वक्त आने पर कैसे भी सिचूऐशन को हैन्डल करने का टैलेंट आपके अंदर जरूर होता है,आप मै कोई इंटेरेस्ट नहीं या आपको कोई अटेन्शन नहीं देता तो आप खुदकों बहुत ही अकेला महसूस करते है |

                                कुंभ राशि के लोगों 28 साल की उम्र तक कोई ना कोई नुकसान होता ही रहता है,जैसे की फॅमिली मै किसी की डेथ,व्यापार मै घाटा होना या करियर मै डिले होने कोई काम ना जल्दी होना,रीलैशनशिप इशू,शादी जल्दी ना तय होना ऐसा आपके कामों मै डिले होता ही रहता है,आप लोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर बहुत ध्यान देते हो उन्हे कभी किसी चीज की कमी नहीं पड़ने देते,आप लोग अगर किसी के बारे मै या कुछ ना खाने बारे कोई चीज ना करने के बारे मै या आप अपनी खुदकी राय बना लिए है तो आप उसे जल्दी नहीं बदल पाते,आपकी जैसे जैसे उम्र बड़ती रहती है आप ग्रोथ होती रहती है,आप एक ही गलती को दुबारा नहीं दोहराते,आप लोगों को कभी कभी चीज़े याद नहीं रहती जैसे किसी को कॉल करना या किसी से बात करना किसी के मैसेज का रिप्लाइ देना तो आप इस मामले मै इस चीज को कही लिख सखते है जहा पे आप की ज्यादा नजर जाती हो जिससे आप कोई इम्पॉर्टन्ट कॉल या किसी से बात करना मिस ना कर दे |

                                 कुंभ राशि के लोगों से आप कभी जबरदस्ती कोई काम ना करवाने की कोशिश करे क्योंकि ये लोग जिस काम मै भी माहिर है लेकिन जब इनका मन नहीं होता वो काम करने का तो वो किसी भी काम को बेहतर तरीके से नहीं कर पाते है,आप का सेन्स ऑफ हुमर बहुत ही बड़िया होता है ये लोगों को बहुत जल्दी नहीं समज आता आप कोई जोक भी क्रैक करते हो तो सामने वालों को जल्दी समज नहीं आता,आप कोई भी काम हाथ मै लोगों तो उसे सीटिमॅटिक तरीके से पूरा करते हो कोई भी आपको काम मै टोके ना इस बात का आप ध्यान जरूर देते,आप दिन भर मै खुदकों एक-दो घंटे तो जरूर देते हो जिससे आपका माइन्ड रीलैक्स हो सखे आप अच्छा फ़ील कर सखे,कभी-कभी आपको ग्रुप कॉनवरसेशन ऐसा भी लगता होगा की लोग उन सब चीजों पे बात कर रहे है जो कुछ काम की नहीं इसकी वजह से आप कभी कोई दूसरा ही विचार कर सखते है,आपको यह बात पता होगी की आपके स्वभाव की वजह से बहुत से लोग आपको पसंद नहीं करते लेकिन इन सब बातों से आपको ज्यादा फरक नहीं पड़ता क्योंकि आप उन्ही लोगों को पसंद करते है जो आप को पसंद करते आप को आगे बड़ने मै मदत करते है आपको सपोर्ट करते है |

                                  कुंभ राशि वालों को कोई चीज बहुत पसंद आए तो उसे बार-बार करते ही रहते है जैसे की कोई गाना इनको पसंद आ जाए तो ये उसे घंटों भर सुनते ही रहेंगे एक ही गाने को बार-बार ना दिन देखते है ना रात सिर्फ उसे गुनगुनाते रहते है गाते रहते है,आप लोगों मै एक बात ऐसी है की आप दूसरों कभी भी सेकंड चांस नहीं अगर कोई आपके दिल से उतर गया हो या किसी ने आपको धोका दिया हो आपका भरोसा तोड़ा हो फिर आप कभी सामनेवाले इंसान को इतनी ताकत नहीं देते की फिर वो वही दुबारा चीज आपके साथ कर सखे |

कुंभ राशि की सबसे बड़ी समस्या क्या है ?

कुंभ राशि की सबसे बड़ी समस्या यही है की ये लोग बहुत ही फ्रीडम चाहते है किसीके दबाव मै नहीं रह सखते और इनका किसी अगर एक चीज के बारे राय तय हो गई तो ये उसे जल्दी नहीं बदलते, आप लोग अपने विचारों पर अड़े रहते है,आप लोग अपने ईमोशन और मन मै चल रही बातों को जल्दी किसी को बता नहीं पाते इससे कई बार लोग आपसे ज्यादा जुड़ नहीं पाते या आप लोगों से जुड़ नहीं पाते,आप फ्रीडम लवर होते है इसके वजह कई बार आप रिश्तों मै बहुत कम ही बंदे रहते है जिसकी वजह आपके के रिश्तों को संभलाने मै आपको तकलीफ होती है,आपके बड़े विचार पुरानी गलत परंपरा को ब्लाइन्डली ना फॉलो करना आप को जरा लोगों मै फिट होने मै तकलीफ होती है,किसी भी चीज को अलग तरीके से देखना या सोचने की कला की वजह कभी-कभी आप खुदकों लोगों से अलग या जुड़ा हुआ नहीं पाते,आप लोग न्याय और सच्चाई पे भरोसा रखते है जिससे आप समाज मै भी यही देखना चाहते है लेकिन इसके वजह से आप कभी कभी परेशानी का भी सामना कर सखते है |

कुंभ राशि की कमजोरी क्या है ?

आप की सबसे बड़ी कमजोरी कामों को टालना या बहुत आलस करना हो सख्ती है |