भाग्यांक 1 वालों को दूसरों के मुकाबले हमेशा जल्दी कामयाबी मिलती है, और यह हमेशा जिस किसी भी फील्ड में हों, पहले आने की कोशिश करते हैं और अपनी मेहनत से उस मुकाम को भी पा लेते हैं, लेकिन कई बार देखा गया है कि इनकी कामयाबी से इनका आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाता है, और यही आत्मविश्वास कई बार अहंकार में भी बदल जाता है, जिससे यह दूसरों को कम समझने लगते हैं | भाग्यांक 1 वालों की इसी आदत की वजह से लोग इनसे दूर जा सकते हैं | आइए अब भाग्यांक 1 के स्वभाव के बारे में और जानते हैं, जिससे यह बड़ी गलतियों को करने से बच सकें और इनका पैसा और वक्त दोनों ही बर्बाद ना हो |

भाग्यांक 1 के लिए सलाह
- भाग्यांक 1 वाले जातक अपनी इमाजिनेशन में ज्यादा जीते हैं और रीऐलिटी क्या है, इसकी तरफ बहुत कम ध्यान देते हैं, इसलिए अपने सपनों की दुनिया से बाहर निकलें और जो चीजें जरूरी हैं, उनकी तरफ ध्यान दें |
सलाह – रीऐलिटी में जीना सीखें | - कई बार भाग्यांक 1 वाले आत्मविश्वास में आकर दूसरों की राय और बातों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं और अपनी मर्जी से जल्दबाजी में बड़े फैसले ले लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान हो सकता है | इनको कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय दूसरों की राय जरूर लेनी चाहिए, जिससे ये बड़ी गलती करने से बच सकें |
सलाह – कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय दूसरों की राय जरूर लें | - भाग्यांक 1 के जातकों में यह देखा गया है कि ये काम होने के बाद ही रिजल्ट की अपेक्षा करते हैं, लेकिन इन्हें यह समझना जरूरी है कि सिर्फ काम करना हमारे हाथ में है, उसका आउट्कम क्या होगा, यह हमारे हाथ में नहीं है| इसलिए काम होने के बाद थोड़ा धैर्य बनाए रखें, जिससे मानसिक तनाव भी कम हो |
सलाह – काम होने के बाद जल्दी रिजल्ट की अपेक्षा न करें | - कई बार जब ज्यादा कामयाबी मिलती है, तो आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है, और इन्हें लगता है कि जो भी निर्णय ले रहे हैं, वह बिल्कुल सही है | इसलिए बड़ी गलती से बचने के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आप जिंदगी में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं | गलत दिशा में बढ़ने से नुकसान होना तय है |
सलाह – हमेशा यह देखें कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं | - भाग्यांक 1 के लोगों में लीडरशिप के कई गुण होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें लगता है कि सब लोग इनकी कही हुई बातों का पालन करें | लेकिन इन्हें यह समझना होगा कि एक अच्छा लीडर वही होता है, जो दूसरों की बातों और नए-नए आइडिया को महत्व दे |
सलाह – अपनी ही बातों पर अड़े न रहें | - भाग्यांक 1 वाले लोग काम शुरू तो कर देते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं करते हैं और कामों को बीच में ही छोड़ देते हैं | इन्हें यह समझना जरूरी है कि जब तक कोई काम पूरा नहीं होगा, तब तक कामयाबी नहीं मिलेगी | इसलिए किसी भी काम को पूरा करने के लिए पूरा डिसिप्लिन में रहें |
सलाह – डिसिप्लिन में रहना सीखें और शुरू किए हुए कामों को पूरा करें | - अगर किसी काम में कामयाबी जल्दी न मिले, तो निराश न हों और हमेशा आपके पास जो चीजें पहले से हैं, उन पर ध्यान दें | एक-दो असफलताओं से नकारात्मक न सोचने लगें | असफलता को सीखने का एक अवसर समझें|
सलाह – नकारात्मक सोच से बचने की कोशिश करें |
निष्कर्ष –
भाग्यांक 1 वालों को दूसरों के मुकाबले जल्दी कामयाबी मिलती है लेकिन इनको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है की इनका आत्मविश्वास कही अहंकार में ना बदल जाए और जितना हो सके दूसरों के साथ हम्बल बने रहे| हमने इस बात का ध्यान रखे की जितना हो सके दूसरों की बातों को सुनने और समझने की कोशिश करे जो की एक असली लीडरशिप की क्वालिटी है और तुरंत काम के बाद रिजल्ट की अपेक्षा ना करे | जितना हो सके डिसप्लिन में रहना सीखे और काम पूरा ना होने पर जल्दी नेगटिव सोचने ना लगे | इन सब बातों को ध्यान अगर भाग्यांक 1 के लोगों ने रख लिया तो बहुत से प्रॉब्लेम इनके सॉल्व हो जाएंगे |
हमने भाग्यांक 1 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आई है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। भाग्यांक 1 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका भाग्यांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, मूलांक , आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और भाग्यांक 1 से जुड़ी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें, और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।