Bhagyank 3 : भाग्यांक 3 वाले किस तरह से कम कर सकते है अपनी परेशानी को ? जानिए वरना पछताएंगे |

भाग्यांक 3 का स्वामी ग्रह गुरु होता है, और गुरु ग्रह सच्चाई, ईमानदारी, ज्ञान और धर्म के लिए जाना जाता है। इसलिए अगर भाग्यांक 3 के जातक धर्म से नहीं चलते हैं और अपना मनमानी आचरण रखते हैं, जैसे कि मांस खाना, शराब पीना और भी गंदे आचरण रखना, तो इससे इनकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है, जिससे भाग्यांक 3 के जातकों की जिंदगी में परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए इनको हमेशा अपने आचरण को अच्छा रखना चाहिए और बेफिजूल की बातों में वक्त को बर्बाद नहीं करना चाहिए। अगर भाग्यांक 3 के जातकों को अपनी कुंडली में गुरु को मजबूत करना है, तो पहले बुरी आदतों छोड़ना चाहिए और इस बात को हमेशा याद रखें कि एस्ट्रोलॉजी में गुरु को नसीब के साथ जोड़ा जाता है, और ऐसा आपने सुना भी होगा कि जिसका गुरु अच्छा होता है, उसका नसीब भी बहुत अच्छा होता है, और उसके जिंदगी में कम परेशानी आती है |

Bhagyank 3 hindi

भाग्यांक 3 के फैक्टस

  • सीखते रहना: भाग्यांक 3 के जातकों को हमेशा नई-नई चीजों के बारे में सीखते रहना और सीखी हुई बातों को दूसरों के साथ शेयर करना बहुत अच्छा लगता है। अगर ये कुछ नया नहीं सीखते हैं, तो इन्हें जिंदगी में मजा नहीं आता।
  • थिंकर: ये जरूरी चीजों के बारे में बहुत गहराई से सोचते हैं, जिसकी वजह से जो बातें दूसरे देख नहीं पाते, वे इन्हें आसानी से नजर आ जाती हैं और कोई निर्णय लेने से पहले बड़ी गलतियों को करने से बच जाते हैं।
  • नई चीजों को जोड़ना: भाग्यांक 3 के जातक जिस भी फील्ड में होते हैं, उसमें अपने नॉलेज और अनुभव से चीजों को बेहतर बनाकर एक नया रूप देते हैं। हमेशा चीजों को बेहतर बनाने की आदत की वजह से ही ये जिंदगी में बहुत आगे तक जाते हैं।
  • दुनियादारी की समझ: इन्हें कम उम्र में व्यवहार की समझ आ जाती है और किसके साथ किस तरह से पेश आना है, यह इन्हें बहुत अच्छी तरह से पता होता है। इसी कारण ये लोगों को पहचानने में कभी गलती नहीं करते और अपने इसी गुण की वजह से जिंदगी में आगे बढ़ पाते हैं।
  • सेंस ऑफ ह्यूमर: भाग्यांक 3 के जातकों के पास बहुत अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होता है। अपनी बातों से दूसरों को किस तरह हंसाना है, यह इन्हें बहुत अच्छी तरह से पता होता है। इसी आदत की वजह से ये दूसरों में बहुत आसानी से घुल-मिल जाते हैं, और दूसरे भी इन्हें लंबे समय तक याद रखते हैं।
  • वैल्यू एडिशन: हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की आदत की वजह से ये दूसरों के मुकाबले अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बेहतर करने की पूरी कोशिश करते हैं। अपने इसी स्वभाव की वजह से ये जिंदगी में आगे बढ़ते रहते हैं और अच्छा मुकाम हासिल करते हैं।
  • अच्छे एडवाइजर और काउंसलर: भले ही इनका प्रोफेशन एडवाइजरी से जुड़ा न हो, लेकिन दूसरों को सही अड्वाइस देने में ये माहिर होते हैं। दूसरों के मुकाबले ये हमेशा कुछ न कुछ ज्यादा सीखते रहते हैं, जिसकी वजह से हर तरह की बातों को ध्यान में रखते हुए बहुत अच्छी सलाह देने में काबिल होते हैं। इनकी सही राय देने की वजह से ही दूसरे लोग इनकी बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं।
  • पॉजिटिव ऐटिट्यूड: भाग्यांक 3 के जातकों का सबसे अच्छा गुण उनका पॉजिटिव ऐटिट्यूड होता है। कितने भी बुरे हालात हों, ये हमेशा उनमें कुछ न कुछ अच्छाई देख ही लेते हैं। इसी गुण की वजह से ये बुरी परिस्थिति से जल्दी बाहर आ जाते हैं।

भाग्यांक 3 की कमजोरी

  • हर किसी को खुश करना – कई बार ये हर किसी का मन रखने की कोशिश करते हैं,जिसकी वजह से ना चाहते हुए भी दूसरों की मदद करते हैं और खुद का नुकसान कर लेते हैं,इसका असर इनके परिवार पर भी पड़ता है और आगे चलकर इन्हें तकलीफ होती है |
  • आलोचना ना सुनना – इनके पास बहुत से विषयों की जानकारी होती है,जिसकी वजह से अगर कोई इनके काम में गलती निकालता है तो इन्हें बुरा लगता है और गुस्सा आता है,बहुत ज्यादा जानकारी होने की वजह से ये खुद को दूसरों से ज्यादा समझदार मानने लगते हैं और दूसरों को कम आंकते हैं |
  • ज्यादा बोलना – बहुत सी बातों के बारे में जानकारी होने की वजह से ये सिर्फ अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने में लग जाते हैं और दूसरों को सुनने का मूड ना होने के बाद भी अपनी बात सुनाने की पूरी कोशिश करते हैं |
  • ओवर कॉन्फिडेंट – हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहने और ज्यादा चीजों के बारे में जानने की वजह से इनकी ये सोच बन जाती है कि इन्हें ही सबसे ज्यादा पता है और दूसरों को कुछ भी नहीं,इस वजह से ये दूसरों की राय को अनदेखा कर देते हैं |
  • सोशल इमेज – अपनी सोशल इमेज की बहुत ज्यादा चिंता करते हैं,इसलिए लोग इन्हें जिस वजह से पसंद करते हैं,खुद को वैसा ही बनाए रखने की कोशिश करते हैं,फिर चाहे इनको इस बात से कितनी भी तकलीफ क्यों ना हो|
  • ओवरथिंकिंग – ज्यादा बातें पता होने की वजह से कई बार ये बेफिजूल की चीजों को सोचकर परेशान होने लगते हैं और अगर यही आदत बनी रही तो आगे चलकर ये मानसिक तनाव का सामना करना पढ़ सकता है |
  • जिद्दी स्वभाव – दूसरों की बातों को ध्यान से नहीं सुनते और हमेशा अपनी ही बात को सही साबित करने की कोशिश करते हैं |
  • पेशेंस की कमी – काम के तुरंत बाद रिजल्ट मिलने की अपेक्षा रखते हैं और इन्हें हमेशा लगता है कि हर काम जल्दी-जल्दी होना चाहिए,इस आदत की वजह से इनमें पेशेंस की कमी देखी जाती है |

उपाय (REMEDY)

  • भाग्यांक 3 का स्वामी ग्रह गुरु होता है, और गुरु ग्रह मजबूत हो तो व्यक्ति का भाग्य भी अच्छा होता है। अगर मेहनत करने के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, तो सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि गुरु ग्रह कुंडली में मजबूत है या नहीं। गुरु ग्रह का दिन गुरुवार माना जाता है, इसलिए गुरुवार के दिन उपवास करने से यह ग्रह मजबूत होता है और इसके नकारात्मक प्रभाव भी कम होते हैं।
  • गुरु ग्रह को पीले रंग से जोड़ा जाता है, इसलिए पीले रंग के पदार्थों का सेवन करें और जितना हो सकें पीले रंग का अपने जिंदगी में इस्तेमाल ज्यादा करें |
  • गुरु ग्रह से जुड़ी चीजों का गुरुवार के दिन जरूरतमंद को दान करें जैसी की पीली दाल, मिठाई या केले इनका भी दान करने से गुरु ग्रह अच्छा होता है |
  • भगवान विष्णु में मंदिर में जाकर उन्हें पीले फूल चढ़ाए और किए हुवी गलतियों के लिए माफी मांगें |
  • झूठ बोलने से बचें, क्योंकि गुरु ग्रह सच्चाई और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है और झूट बोलने से गुरु ग्रह कुंडली में कमजोर होता है |
  • केसर का तिलक गुरुवार से लगाना शुरू करें।
  • धार्मिक किताबों का दान करें, यह भी गुरु ग्रह को मजबूत बनाता है।
  • गुरुवार के दिन से नहाने के पानी में हल्दी मिलाएं और इस उपाय को हररोज करें और हो सकें तो कम से कम 43 दिन तक करें |
  • लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि जब तक आप अपने शिक्षकों और गुरुओं का सम्मान नहीं करते, तब तक केवल उपाय करने से गुरु ग्रह मजबूत नहीं होगा। इसलिए अपने जीवन में गुरु और बड़ों का सम्मान करें, तभी आपको गुरु ग्रह का आशीर्वाद मिलेगा।

निष्कर्ष –

भाग्यांक 3 के जातकों को हमेशा सीखते रहना अच्छा लगता है। इनकी इसी आदत की वजह से इनके पास बहुत सी चीजों का ज्ञान होता है। नई चीजों को सीखने के बाद ये अपनी नॉलेज को दूसरों के साथ शेयर करते हैं और सीखी बातों से अपनी जिंदगी को पहले से बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। इनके पास व्यवहार की बहुत ही अच्छी समझ होती है, और किसके साथ कैसा व्यवहार करना है, ये इन्हें बहुत ही अच्छे से पता होता है। भाग्यांक 3 वालों का सेन्स ऑफ ह्यूमर बहुत ही अच्छा होता है, और अपनी बातों से दूसरों को हंसाना और उनका दिल जीतना इन्हें बहुत ही अच्छी तरह से आता है। बुरे से बुरे हालात में भी ये अपना पॉजिटिव ऐटिटूड कम नहीं होने देते हैं और अच्छी चीजों के ऊपर अपना फोकस बनाए रखते हैं। लेकिन अगर इनकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो जाता है, तो इनमें कुछ बुरे लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि ये ज्यादा बोलना, ओवर कॉन्फिडेंट, ओवरथिंकिंग और इनमें पैशन्स की कमी देखी जाती है। इनको जिंदगी में बैलेंस बनाने के लिए गुरु ग्रह को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है।