भाग्यांक 5 के जातकों में एक आदत देखी जाती है कि वो हर चीज के बारें में गहराई से सोचते हैं और कोई भी काम करने से पहले उसके अच्छे-बुरे परिणामों के बारें में जरूर सोचते हैं। और भाग्यांक 5 के लोगों के स्वभाव में ही होता है जल्दी बदलाव करना, जिसकी वजह से ही ये अपने फैसले पर टिक कर नहीं रह पाते हैं। इन्हीं दो बातों की वजह से इन्हें कन्फ्यूजन होने लगता है और इन्हें निर्णय लेने में कठिनाई होती है। अगर भाग्यांक 5 के जातकों को अपनी इस आदत से छुटकारा पाना है, तो निर्णय लेते समय साहस दिखाने की जरूरत है और निर्णय लेने में कठिनाई महसूस होती है, तो छोटे-छोटे निर्णयों से शुरुआत करें, जिससे की निर्णय लेने की क्षमता आपके अंदर आएगी और भविष्य में बड़े फैसले लेने में आसानी होगी। निर्णय लेते समय क्लैरिटी के लिए अपने डेली रूटीन में मेडिटेशन और योगा करने की आदत डालें, जिससे की निर्णय लेते समय आप प्रेजेंट में रहकर निर्णय लेना सीखेंगे और बिना किसी कन्फ्यूजन के सही फैसला ले पाएंगे।

भाग्यांक 5 के फैक्टस
- गुड कम्यूनिकेशन: कम्यूनिकेशन स्किल बहुत ही अच्छी होती है और हमेशा अपनी बातों से दूसरों को इम्प्रेस करना भी इन्हें बहुत ही अच्छी तरह से आता है। इम्प्रेस करने के साथ-साथ दूसरों को बहुत अच्छे से कन्विन्स भी कर लेते हैं। भाग्यांक 5 के जातक बातचीत में माहिर होने की वजह से छोटे से लेकर बड़े तक सभी प्रकार के लोग इनके दोस्त होते हैं और ये अपने कम्युनिकेशन स्किल की वजह से किसी भी माहौल में आसानी से घुलमिल जाते हैं।
- स्मार्ट: ये बहुत ही स्मार्ट होते हैं। किसी के साथ किस तरह से पेश आना है, ये इन्हें बहुत ही अच्छी तरह से पता होता है और दूसरों से काम निकलवाने में इनके जितना माहिर भी कोई नहीं होता है। इनका यही दो गुण इन्हें बहुत स्मार्ट बनाते हैं और किसी भी माहौल में एडजस्ट करने में मदद करते हैं।
- बिजनेस माइन्डसेट: भाग्यांक 5 वालों का बिजनेस माइन्डसेट बहुत ही अच्छा होता है। इनके दिमाग में हमेशा कुछ ना कुछ नया करने के आइडिया आते रहते हैं। अगर ये नौकरी भी कर रहे हों, तो इनके दिमाग में बिजनेस करने की बात हमेशा चलती रहती है। भाग्यांक 5 के व्यक्ति कभी ना कभी अपना बिजनेस शुरू करते ही हैं और अपने दम पर कुछ नया करने की कोशिश में रहते हैं।
- रिस्क-टेकिंग नेचर: हमेशा किसी भी काम को सोच-समझकर शुरू करते हैं, लेकिन जरूरत होने पर रिस्क लेने से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं। इनकी इसी आदत की वजह से ये किसी भी फील्ड में कामयाब हो जाते हैं और अपनी सूझबूझ से बड़े-बड़े फैसले ले लेते हैं।
- डिसीजन मेकिंग: भाग्यांक 5 के लोगों की डिसीजन मेकिंग पावर बहुत ही स्ट्रॉन्ग होती है। अगर इन्हें डिसीजन लेने में परेशानी हो रही है, तो जरूर इनका बुध ग्रह कमजोर होगा, जिसकी वजह से इन्हें चीजों को लेकर कन्फ्यूजन महसूस हो सकता है।
- उत्साही और जिज्ञासु: हमेशा नई-नई चीजों के बारे में सीखने के लिए तैयार रहते हैं और हर तरह की जानकारी जानना इन्हें बहुत पसंद होता है। भाग्यांक 5 वालों का जिज्ञासु स्वभाव इन्हें बहुत विषयों के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रेरित करता है और इसी वजह से ये अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना लेते हैं।
- बदलाव की आदत: भाग्यांक 5 वालों की सबसे बड़ी खूबी है कि वो बदलाव के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं और अपने आसपास का माहौल जैसा हो, वैसे ही बन जाते हैं। इनका यही स्वभाव हर फील्ड में कामयाब बनाने के लिए काफी है और इन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को साबित करने में मदद करता है।
- फ्रीडम लवर: इन्हें सबसे ज्यादा अपनी फ्रीडम प्यारी होती है। ये कभी भी किसी के दबाव में रहना पसंद नहीं करते हैं। हमेशा अपनी मर्जी से जीना इन्हें पसंद होता है और जितना ये अपनी फ्रीडम का ध्यान रखते हैं, उतना ही दूसरों की फ्रीडम का भी ध्यान रखते हैं। इस वजह से ये रिलेशनशिप में भी किसी तरह का दबाव पसंद नहीं करते हैं।
- फास्ट मूवर: भाग्यांक 5 वालों ने अगर ठान लिया, तो ये जिंदगी में बहुत ही आगे तक जा सकते हैं। ये सिचुएशन के हिसाब से खुद को जल्दी बदलने में माहिर होते हैं, जिसकी वजह से ये हर हालात से बाहर निकलने का हुनर रखते हैं। इसी वजह से, जहाँ दूसरों को किसी परेशानी से निकलने में अगर 10 दिन लगते हैं, तो ये अपनी स्मार्टनेस से उस परेशानी को 4 दिन में ही खत्म कर देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।
भाग्यांक 5 की कमजोरी
- मल्टी टास्किंग: एक साथ बहुत से कामों को करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से किसी भी एक काम को वक्त पर पूरा नहीं कर पाते हैं। और कोई भी काम पूरा ना होने पर इन्हें मानसिक तनाव होने लगता है, जिससे ये और भी ज्यादा परेशान हो सकते हैं।
- बैलेंस में कमी: अपने प्रोफेशनल लाइफ में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने परिवार के ऊपर ध्यान ही नहीं देते हैं, जिसकी वजह से ये पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस नहीं बना पाते हैं और कभी-कभी रिश्तों में दूरियां भी आ सकती हैं।
- बोर हो जाना: इन्हें हमेशा नई चीजों के बारे में सीखने की और हमेशा बदलाव करने की आदत होती है, जिसकी वजह से इन्हें एक काम पर टिककर रहना मुश्किल होता है। कई बार तो ये कामों को बीच में अधूरा ही छोड़ देते हैं। इनकी यही आदत सबसे बुरी देखी जाती है और हो सकता है कि इनके कामयाब ना होने की वजह भी यही हो। इसलिए, इन्हें अपने कामों में धैर्य रखना सीखना जरूरी होता है।
- इमोशनल इम्बैलेंस: इन्हें मूड स्विंग बहुत जल्दी होते हैं, फिर छोटे-छोटे निर्णय लेने में भी इन्हें बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है और कभी तो ये कन्फ्यूजन में बहुत रहते हैं, जिससे इनका आत्मविश्वास भी कम हो सकता है।
- नई चीजों की चाह: हमेशा कुछ नया और एडवेंचर करना चाहते हैं और इसी आदत की वजह से कई बार अपने हाथ से ही मुसीबत में फंस जाते हैं। कई बार अलग और नया करने की चाह इन्हें मुश्किलों में डाल सकती है, इसलिए इन्हें अपने हर फैसले पर गहराई से सोचने की जरूरत होती है।
- ओवरस्पेंडिंग: पैसों को कमाने में माहिर होते हैं, लेकिन उसके साथ-साथ पैसों को भी हद से ज्यादा खर्च करते हैं। इनकी यही आदत इन्हें फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स में डाल सकती है। अगर ये खर्चों पर कंट्रोल नहीं रखते हैं, तो आगे चलकर पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- अस्थिर दिमाग: ये हमेशा अपने फैसलों को बदलते रहते हैं और एक बच्चे जैसा व्यवहार करते हैं, जिसकी वजह से इन्हें दूसरे लोग ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं। इनकी सबसे बड़ी कमजोरी कह सकते हैं कि इनका अस्थिर दिमाग, जो बुध ग्रह खराब होने पर होता है । इसलिए, इन्हें अपने विचारों में स्थिरता लाने की जरूरत होती है और साथ ही उसके साथ बुध ग्रह से जुड़े उपाय करने जरूरी है |
उपाय (REMEDY)
- भाग्यांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है और इनका बुध ग्रह कमजोर होने के बाद ऊपर दी गई बातें इनके अंदर दिखाई दे सकती है | इसलिए अगर जिदंगी में आगे बढ़ना है तो बुध ग्रह को मजबूत करना बहुत जरूरी है |
- बुध ग्रह का दिन बुधवार को कहाँ जाता है इसलिए बुधवार के दिन अगर उपवास करते है तो बुध ग्रह का बुरा प्रभाव कम होने लगता है |
- बुध ग्रह का रंग हरा होता है इसलिए हरे रंग के कपड़ें पहनना भी बुध ग्रह को मजबूत करता है |
- बुधवार के दिन बुध ग्रह से जुड़ी वस्तुवों जैसे हरी मूंग, हरे वस्त्र और हरे फलों का दान करें |
- बुध ग्रह के देवता भगवान गणेश है इसलिए हर रोज भगवान गणेश जी के मंदिर उनके दर्शन के लिए जाए और कर सकते हो तो हर बुधवार के दिन लाल फूल या दूर्वा गणेश जी को चढ़ाए |
- बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन से डायरी में हर एक पेज लिखना शुरू करें फिर डायरी में आप दिन में हुवी बातें या सीखी हुवी चीजों के बारें में लिख सकते है लेकिन इस उपाय को लगभग 50 दिन करना जरूरी है |
- जितना हो सके हरी सबीजों को खाने की कोशिश करे ऐसा करने से भी बुध ग्रह मजबूत होता है |
- बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए हरी इलायची भी खा सकते है और हो सके तो हररोज हरी घास पर चलें |
- बुधवार के दिन से अपने दांत फिटकरी से साफ करें |
- शर्ट के जेब में पेन रखने से भी बुध ग्रह मजबूत होता है |
- अनाथ आश्रम के बच्चों को पढ़ाई में लगने वाली चीजों का दान करें |
- जितना कम बोल सकते है उतना कम बोलने की कोशिश करे शांत रहने से भी बुध ग्रह मजबूत होता है |
निष्कर्ष –
भाग्यांक 5 वालों के बारें में हमने ये जाना की इनकी कम्यूनिकेशन स्किल बहुत ही अच्छी होती है और अपने बातचीत के तरीके से ही ये दूसरों का दिल जीत लेते है | इन्हें पता होता है की किस तरह से अपनी बात रखनी है जिससे सामने वाला आसानी से उनकी बात मान जाए | अपने काम दूसरों से किस तरह से करवाने है ये भी इन्हें बहुत ही अच्छी तरह से आता है, जिसकी वजह से ये किसी भी माहौल में खुद को आसानी से ढाल लेते है | इनका बिजनेस माइन्ड सेट और रिस्क टेकिंग नेचर इन्हें एक बहुत ही अच्छा बिजनेस मन बना सकता है | ये हमेशा नई बातों को सीखने के लिए और नई चीजों को करने के लिए तैयार रहते है, जिसकी वजह से ये हर चीज की गहराई तक जाने की कोशिश करते है | इनकी बदलाव की आदत की वजह से ये किसी भी तरह के माहौल में घुल-मिल जाते है और इनकी हर काम जल्दी करने की आदत की वजह से किसी भी काम को समय पर पूरा कर लेते है | लेकिन अगर इनका बुध ग्रह कमजोर होता है तो इनमे बहुत सी बुरी आदतें भी देखि जाती है जैसे की मल्टी टास्कीग, इमोशनल इम्बैलन्स, पैसों का ज्यादा खर्च करना और अस्थिर दिमाग, जिसकी वजह से ये कई बार अपने फैसलों पर टिक नहीं पाते है | इन्ही सबी बातों की वजह से वो जिंदगी में पीछे रह सकते है, वक्त रहते इन्हें बुरी आदतों को छोड़ने की जरूरत है |