भाग्यांक 9 के जातकों पर मंगल ग्रह का ज्यादा प्रभाव होता है, और मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस और डिसिप्लिन के लिए जाना जाता है। जिनका भी भाग्यांक 9 होता है, वो बहुत ही एनर्जेटिक होते है और किसी भी चीज या काम को लेकर दूसरों से ज्यादा अपेक्षा रखते है। अगर काम पूरा नहीं होता, तो जल्दी रिएक्ट कर देते है। इनके अंदर की एनर्जी के कारण भी इन्हे गुस्सा ज्यादा आता है। काम के बाद तुरंत रिजल्ट की अपेक्षा करना भी इनके गुस्से का एक कारण है। भाग्यांक 9 वालों को अगर अपने गुस्से को कंट्रोल में रखना है, तो इन्हे मेडिटेशन और योगा करने की जरूरत है। जब भी गुस्सा आए, तो गहरी सांसें लेने की कोशिश करें, इससे गुस्सा कम आएगा। मंगल ग्रह के देवता हनुमान जी माने जाते है, तो इसके बुरे प्रभावों को कम करने के लिए भाग्यांक 9 के जातकों को हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत जरूरी है। इससे इनके मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव कम होंगे। और अगर हर रोज हनुमान जी के मंदिर नहीं जा सकते, तो कम से कम मंगलवार और शनिवार के दिन जरूर जाएं।

आइए अब जानते हैं कि भाग्यांक 9 वालों की जिंदगी को कैसे और आसान बनाया जा सकता है।
- भाग्यांक 9 के जातक हमेशा दूसरों के साथ ज्यादा ईमानदार बने रहते हैं, जिसकी वजह से कई बार यह वो भी बातें दूसरों के मुंह पर कह देते हैं, जिससे सामनेवाले को बुरा लग सकता है। इसलिए इन्हे इस बात को समझने की जरूरत है कि हर कोई इनकी तरह साफ दिल का नहीं होता है, जो अपनी बुराई मुंह पर सुनकर खुद को इम्प्रूव करने की कोशिश करे। आजकल हर कोई खुद को सही साबित करने और डिफेंड करने की कोशिश करता है, इसलिए हमेशा दूसरों से ऐसी ही बातें कहें, जिससे सामनेवाले के साथ अच्छा रिश्ता बना रहे।
सलाह – दूसरों को बुरी लगने वाली बातें ना कहें। - भाग्यांक 9 के जातकों को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि इनकी अंदर की एनर्जी गलत दिशा में ना लगे, नहीं तो यह किसी बुरी आदत में फँसने के बाद इससे बाहर निकलने में बहुत तकलीफ महसूस कर सकते हैं। इसलिए जितना हो सके, बुरी आदतों और बुरी संगत से दूर रहें।
सलाह – बुरी आदतों और बुरे लोगों से दूर रहें। - भाग्यांक 9 के जातकों के लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि अगर इन्हे जिंदगी में आगे बढ़ना है, तो अपनी एनर्जी को डिसिप्लिन के साथ सही दिशा में लगाना जरूरी है। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी चीज में कामयाब होने के लिए डिसिप्लिन और प्लानिंग के साथ काम करना जरूरी है।
सलाह – डिसिप्लिन और प्लानिंग के साथ काम करें। - लीडरशिप के कई गुण भाग्यांक 9 के जातकों के अंदर होते हैं, लेकिन इन्हे यह समझना जरूरी है कि कोई भी अच्छा लीडर तभी बन पाता है जब वह छोटे काम से शुरुआत करता है। इसलिए बड़े काम की शुरुआत करने की बजाय पहले छोटे काम से शुरुआत करें।
सलाह – छोटे काम से शुरुआत करें।
भाग्यांक 9 के जातकों के अंदर दूसरों से ज्यादा एनर्जी होती है, और अगर इस एनर्जी का सही उपयोग नहीं हुआ तो इन्हे गुस्सा और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। इसलिए इन्हे हर रोज कोई फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए, जिससे अंदर की एनर्जी का सही उपयोग हो, हेल्थ अच्छी रहे और गुस्सा भी कम आए।
सलाह – डेली रूटीन में व्यायाम करने की आदत डालें। - पैसे कमाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उसे सही जगह खर्च करना। इसलिए हमेशा ऐसी जगह ही पैसे खर्च करें, जहां जरूरत हो। बेफिजूल खर्च करना भाग्यांक 9 के जातकों को फाइनेंशियल प्रॉब्लम में डाल सकता है।
सलाह – पैसों को सही जगह पर खर्च करें।
निष्कर्ष –
भाग्यांक 9 के जातक मंगल ग्रह से रूल होते हैं, जिसकी वजह से इनके अंदर दूसरों के मुकाबले ज्यादा एनर्जी होती है। इसी एनर्जी की वजह से इन्हे गुस्सा भी बहुत आता है। इन्हे अपनी अंदर की एनर्जी को सही दिशा में लगाने की जरूरत है, नहीं तो गलत आदत या संगत में फँसने के बाद इससे बाहर निकलना इनके लिए मुश्किल हो सकता है। भाग्यांक 9 के जातकों को अपने डेली रूटीन में कोई ऐसी फिजिकल एक्टिविटी को ऐड करना चाहिए, जिससे इनकी अंदर की एनर्जी गुस्से के रूप में बाहर ना निकले।
हमने भाग्यांक 9 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। भाग्यांक 9 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका भाग्यांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, मूलांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और भाग्यांक 9 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।