भाग्यांक 9 वाले व्यक्ति बहुत ही ईमानदार होते है और दूसरों से भी यही उम्मीद करते है लेकिन जब सामने वाला इनका विश्वास तोड़ता है और इनकी भावना की कदर नहीं करते है तो इन्हे गुस्सा आने लगता है और दूसरी वजह है की भाग्यांक 9 वाले व्यक्ति मंगल ग्रह से रूल होते है और मंगल ग्रह जाना ही जाता है ऊर्जा,पराक्रम,साहस के लिए जिसकी वजह से कई बार इनके अंदर की एनर्जी गुस्से का रूप ले लेती है,जिसकी भी इनको बहुत जल्दी गुस्सा आने लगता है |इससे बचने के लिए भाग्यांक 9 वालों को जल्दी ध्यान और योगा करना बहुत अच्छा साबित हो सकता है | कई बार मन की बातें अपने करीबी लोगों के साथ कहने से भी इनका हल्का महसूस होगा और दिमाग शांत होने के बाद भाग्यांक 9 वालों को गुस्सा भी कम आएगा |

भाग्यांक 9 की पसंद
- ऐसे काम जिनमें एडवेंचर हो और जिसमें हमेशा साहसी काम करना हो, ऐसे काम भाग्यांक 9 वालों को बहुत ही पसंद आते हैं।
पसंद – साहसी काम | - भाग्यांक 9 वालों को सबसे ज्यादा अपनी फ्रीडम पसंद होती है। इनको हमेशा अपनी मर्जी से जीना पसंद होता है। कभी किसी के नीचे या दबाव में रहना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है।
पसंद – अपनी फ्रीडम | - भाग्यांक 9 वाले ऐसे लोगों को पसंद करते हैं, जो इनकी तरह ही साहसी और ईमानदार हों। ऐसे लोगों से ही इनकी ज्यादा अच्छी दोस्ती होती है।
पसंद – ईमानदार और साहसी लोग | - भाग्यांक 9 वाले दूसरों की मदद करना और सामाजिक कार्यों में भाग लेना बहुत पसंद करते हैं।
पसंद – मदद करना और सामाजिक कार्यों में भाग लेना | - अपने घर में किसी भी तरह के पालतू जानवर रखना भाग्यांक 9 वालों को बहुत अच्छा लगता है और उनके साथ खेलना भी इनको बहुत अच्छा लगता है।
पसंद – पालतू जानवर को पालना | - भाग्यांक 9 वालों को फिजिकल ऐक्टिविटी वाले काम बहुत पसंद आते हैं। इससे इनके अंदर की एनर्जी का सही इस्तेमाल होता है। किसी भी तरह की फिजिकल ऐक्टिविटी करके या कोई भी स्पोर्ट खेलकर इन्हें बहुत अच्छा लगता है।
पसंद – फिजिकल ऐक्टिविटी |
भाग्यांक 9 को नापसंद
- भाग्यांक 9 वाले लोगों को ऐसे लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं, जो आलसी और कामचोर हों और अपनी जिम्मेदारियों से भागें। ऐसे लोगों से ये नफरत करते हैं।
नापसंद – आलसी और कामचोर लोग | - बिना वजह इन्हें टोकना और फिजूल की बातें करना, भाग्यांक 9 वाले ऐसे लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।
नापसंद – बेफिजूल की बातें करने वाले | - भाग्यांक 9 वाले लोग नशे, शराब, और मसालेदार खाने से दूर ही रहना पसंद करते हैं। इन्हें यह सब चीजें बिल्कुल भी पसंद नहीं होती हैं।
नापसंद – नशे, शराब और तामसिक भोजन | - जो लोग दूसरों की बातों को समझने की कोशिश नहीं करते हैं और सिर्फ अपनी बात मनवाने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोग भाग्यांक 9 वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं।
नापसंद – दूसरों की भावना ना समझने वाले | - जो लोग जल्दी निर्णय नहीं लेते हैं और कामों को बस टालते रहते हैं, ऐसे लोग भाग्यांक 9 वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं।
नापसंद – कामों को टालने वाले | - जो लोग हमेशा नेगेटिव बातें करते हैं और किसी भी काम को करने से पहले ही गलतियां निकालते हैं, ऐसे लोग भाग्यांक 9 वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं।
नापसंद – नेगेटिव बातें करने वाले |
भाग्यांक 9 के गुण
- ये हमेशा ऐक्टिव और फुर्तीले रहते हैं, कितना भी काम कर लें, ये जल्दी नहीं थकते और हमेशा किसी भी काम को पूरे जोश के साथ करते हैं।
गुण – ऐक्टिव और फुर्तीले | - ये बहुत ही साहसी और निडर होते हैं। कोई ऐसा काम जो दूसरों को करने में डर लगता है, उसे ये बहुत आसानी से कर देते हैं।
गुण – निडर और साहसी | - निडरता, साहस, फुर्ती, और ऐक्टिवनेस के साथ-साथ दूसरों से काम करवाने के स्किल की वजह से ये बहुत ही अच्छे लीडर बनते हैं।गुण – लीडरशिप क्वालिटी |
- ये हमेशा दूसरों के प्रति दयालु रहते हैं और जितना हो सके, दूसरों की मदद करते हैं।
गुण – दयालु और मददगार स्वभाव | - चाहे जिंदगी में कितनी भी बुरी परिस्थितियाँ क्यों ना आएँ, ये उनका डटकर सामना करते हैं। इनका विल पावर बहुत ही स्ट्रॉन्ग होता है, और ये किसी भी हालात में जल्दी हार नहीं मानते।
गुण – स्ट्रॉंग विल पावर | - ये अपनी सेल्फ-रीस्पेक्ट के लिए बहुत जागरूक होते हैं और किसी भी स्थिति में इसे कॉम्प्रोमाइज नहीं करते। ये हमेशा अपने स्वाभिमान को अधिक महत्व देते हैं।
गुण – सेल्फ-रीस्पेक्ट को महत्व देना | - ये हमेशा सच का साथ देते हैं और कोशिश करते हैं कि लोगों के साथ अच्छा हो।
गुण – सच का साथ देना | - ये हमेशा दूर की सोचते हैं और कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेते। इनका ध्यान हमेशा इस बात पर होता है कि आज लिए गए निर्णयों से भविष्य में कोई नुकसान ना हो।
गुण – दूर की सोचना |
अगर भाग्यांक 9 के जातक का स्वामी ग्रह मंगल अच्छे से संतुलित है या नहीं, यह जानने के लिए उनके व्यवहार और आदतों को ध्यान से समझना जरूरी है। हमने जो भी अवगुण और बुरी आदतों के बारे में बताया है, वे इनके अंदर पहले से दिखाई देंगी, और यह संकेत हो सकते हैं कि इनका स्वामी ग्रह संतुलित नहीं है। अगर जातक में ये लक्षण लगातार दिख रहें हो , तो यह दर्शाता है कि उनके जीवन में 9 ग्रह का प्रभाव असंतुलित है, और इसे संतुलित करने के उपाय करने चाहिए।
भाग्यांक 9 के अवगुण
- भाग्यांक 9 वाले व्यक्ति की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि ये बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं, और कई बार छोटी-छोटी बातों पर भी इन्हें गुस्सा आ जाता है।
अवगुण – गुस्सा करना | - कई बार ये अपनी ज़िद पर अड़े रहते हैं और दूसरों की बातों और भावनाओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। ये हमेशा अपनी बात को दूसरों से मनवाने की कोशिश करते हैं।
अवगुण – जिद्दी स्वभाव | - कई बार ऐसी जगह पर भी झगड़ा कर बैठते हैं, जहाँ झगड़े की जरूरत नहीं होती और बेवजह के झगड़ों में अपना समय बर्बाद कर देते हैं।
अवगुण – बेफिजूल में झगड़े करना |
इसे पढे – मेष राशि की गुप्त बातें | - बिना सोचे-समझे, भावना में बहकर ये कई बार जल्दबाजी में निर्णय ले लेते हैं, जिससे इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है।
अवगुण – भावना में बहकर निर्णय लेना | - भाग्यांक 9 के जातक अक्सर छोटी-छोटी बातों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं और जल्दी गुस्सा हो जाते हैं।
अवगुण – गुस्सा करना | - कोई भी काम करते समय ये जल्दी परिणाम की अपेक्षा करते हैं और हर काम को जल्दबाजी में निपटाने की कोशिश करते हैं।
अवगुण – जल्दबाजी करना | - दूसरों की भावनाओं को महत्व न देना और उनकी बातों पर ध्यान न देना, यह भाग्यांक 9 वालों की एक बड़ी कमजोरी है।
अवगुण – दूसरों को कम आँकना | - कई बार बहुत सी चीजें होने के बावजूद ये उसमें संतुष्ट नहीं रहते और हमेशा पहले से बेहतर चीजों की तलाश में रहते हैं।
अवगुण – अनसैटिस्फाइड रहना |
हमारे द्वारा दिए गए उपाय और रेमेडी भाग्यांक 9 के स्वामी ग्रह मंगल को संतुलित करने के लिए हैं, जिन्हें आप कम समय में और आसानी से कर सकते हैं। यदि आप इन्हें नियमित रूप से करते हैं, तो एक-दो हफ्ते में ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे |
भाग्यांक 9 के लिए उपाय
- भाग्यांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल होता है, इसलिए आपको मंगलवार के दिन उपवास रखना चाहिए,इससे मंगलग्रह का बुरा प्रभाव कम होता है और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है ।
- हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे मन शांत रहेगा और मंगल ग्रह सकारात्मक प्रभाव देने लगेगा ।
- मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन करना और उनका आशीर्वाद लेना शुभ होगा खासकर दक्षिण मुखी हनुमान की जी के पैरों के दर्शन लेना सबसे शुभ माना जाता है ।
- मंगलवार के दिन गुड़ और मसूर की दाल का दान करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।
- मंगल ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप मंगलवार के दिन शुरू करें और इसे कम से कम 21 बार, 51 बार, या 108 बार करें।
मंत्र – “ॐ अं अंगारकाय नमः”
अभी हमने आपको जो भी सलाह दी है, वह आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आपको किन चीजों पर काम करने की जरूरत है, उसके बारे में है। जब तक आप नीचे दी गई बातों पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक आपके जीवन में अच्छा और सकारात्मक परिणाम लाना आपके लिए कठिन हो सकता है, क्योंकि बहुत बार सिर्फ नीचे दी गई आदतों की वजह से ही आपके जीवन में अशांति और असफलता हो सकती है। तो जो भी सलाह दी है, उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें।
भाग्यांक 9 के लिए सलाह
- कई बार आप बहुत ही जल्दी गुस्सा हो जाते हैं, जिससे आप न चाहते हुए भी दूसरों का दिल दुखा सकते हैं। इससे लोग आपसे दूरी बना सकते हैं, और यदि आपका गुस्सैल स्वभाव ऐसा ही रहा तो आप कुछ दिन अकेले पड़ जाएंगे और लोग आपके पास आना भी बंद कर देंगे।
सुधार का क्षेत्र – गुस्से पर कंट्रोल रखें | - आप हमेशा दूसरों के साथ ईमानदारी बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह हर बार जरूरी नहीं है कि सामने वाला भी आपकी तरह ही ईमानदार और अच्छा हो। इसलिए हमेशा दूसरों से कम ही उम्मीद रखें, जिससे आगे चलकर आप निराशा का सामना कम कर सकें।
सुधार का क्षेत्र – दूसरों से कम उम्मीद रखें| - आप हमेशा बहुत ही ऐक्टिव और फुर्तीले होते हैं। इसे सही जगह पर लगाने की कोशिश करें, जिससे आप जिंदगी में बुरी राह पर न भटकें और कुछ अच्छा कर सकें।
सुधार का क्षेत्र – सही जगह अपनी ऊर्जा लगाएं |
इसे पढे – मिथुन राशि के छुपे राज | - अगर आपको जिंदगी में कामयाब होना है तो अपने लीडरशिप स्किल और साहस के साथ आपको अनुशासन में रहना भी बहुत जरूरी है। हम किसी भी काम में तभी कामयाब हो सकते हैं जब हम उसे लंबे समय तक करते हैं। इसलिए हमेशा अनुशासन में रहना सीखें। इससे आपकी फिजिकल और मेंटल दोनों ही हेल्थ अच्छी रहेगी।
सुधार का क्षेत्र – अनुशासन लाने की कोशिश करें | - जब भी कोई आपके काम में कोई गलती निकाले तो उसे सीखने का एक अवसर समझें, जिससे आप अपनी गलती सुधार सकें और जिंदगी में आगे बढ़ सकें। जितना हो सके, दूसरों द्वारा गलती निकालने पर शांत रहकर उनके साथ नर्मी से पेश आने की कोशिश करें।
सुधार का क्षेत्र – गलतियों से सीखने की कोशिश करें | - हर बार यह जरूरी नहीं है कि आपको अपने अंदर का साहस और नेतृत्व दिखाने के लिए हमेशा बड़े काम ही चुनने चाहिए। इसके बजाय, छोटे काम करने की कोशिश करें। इससे बड़े कामों को करने का अनुभव मिल सकता है।
सुधार का क्षेत्र – छोटे कामों को भी करें | - अपने डेली रूटीन में मेडिटेशन, योगा या व्यायाम करने की कोशिश करें, जिससे आपकी एनर्जी सही जगह पर लगे और आप मानसिक रूप से शांति महसूस करें।
सुधार का क्षेत्र – नियमित रूप से व्यायाम और मेडिटेशन करें | - हमेशा खुद पर और दूसरों पर ज्यादा पैसे खर्च करने से पहले विचार करें। इससे आप आगे चलकर आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं।
सुधार का क्षेत्र – पैसों को सोच-समझकर खर्च करें |
इसे पढे -कर्क राशि की गुप्त बातें | - जैसे ही आपको खाली समय मिले, उस वक्त अपनी की गई गलतियों पर ध्यान दें, जिससे आप उन गलतियों को दोबारा न दोहराएं।
सुधार का क्षेत्र – एक ही गलती बार-बार करने से बचें |
यदि आपका जीवनसाथी भाग्यांक 9 का है, तो नीचे दी गई जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। क्योंकि उनके स्वभाव को अच्छी तरह समझने के बाद न केवल आप उन्हें बेहतर ढंग से समझ पाएंगे, बल्कि उन्हें बेहतर ढंग से समझा भी पाएंगे, और आपके जीवनसाथी को ऐसा लगेगा कि आप उन्हें समझते हैं। इससे आपका और उनका रिश्ता और बेहतर और गहरा बनता जाएगा। इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और इन्हीं बातों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें, जिससे कि आपके रिश्ते में एक मिठास बनी रहे और आप दोनों जिंदगी को अच्छे से जी सकें।
भाग्यांक 9 के जीवनसाथी
के लिए सलाह
- भाग्यांक 9 के व्यक्ति हमेशा ऐक्टिव और फुर्तीले रहते हैं, जिसकी वजह से यह दूसरों से भी यही उम्मीद करते हैं कि वे भी उनकी तरह ही ऐक्टिव और फुर्तीले हों। इसलिए उनकी इस भावना को समझने की कोशिश करें और कामों को जल्दबाजी में करने के पीछे का यह कारण समझें। हो सके तो उनकी तरह ही काम करने की कोशिश करें।
सलाह – उनको समझने की कोशिश करें | - इनके अंदर बहुत ही एनर्जी होती है, जिसकी वजह से यह न चाहते हुए भी गुस्सा कर देते हैं। इसलिए हमेशा ऐसे समय में दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें, ताकि माहौल और ज्यादा खराब न हो और झगड़ा बड़ा न बने।
सलाह – गुस्सा करने पर शांति से काम लें | - यह अपनी फ्रीडम और पर्सनल स्पेस को लेकर बहुत ही सिरियस होते हैं। अगर आप इसमें दखलअंदाजी करेंगे और किसी भी चीज को लेकर उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे, तो यह आपसे दूरी बना सकते हैं। इसलिए उनके पर्सनल स्पेस से दूर रहें।
सलाह – उनके पर्सनल स्पेस से दूर रहें | - इन्हें हमेशा गरीब और कमजोर लोगों की मदद करके सुकून मिलता है। इस काम में अगर आप उनकी मदद करेंगे तो उनके साथ ज्यादा समय भी बिता पाएंगे। उनकी बातों और पसंद का ध्यान रखते हुए आप उनके साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं।
सलाह – इनकी समाजसेवा की भावना को समझें | - यह सच और ईमानदारी को अधिक महत्व देते हैं। इसलिए हमेशा इनके साथ साफ-साफ और स्पष्ट बातचीत करें, ताकि आप दोनों के रिश्तों में किसी तरह की गलतफहमी न हो।
सलाह – सीधी और स्पष्ट बातचीत करें |
इसे पढे – सिंह राशि की ताकत | - इनकी आदत होती है हमेशा एक लीडर की तरह निर्णय लेने की। इसलिए जब भी यह कोई निर्णय लें, तो उसे सपोर्ट करें और प्यार से अपनी बात भी उनके सामने रखने की कोशिश करें।
सलाह – अपनी बातों को सही तरह से पेश करें | - इन्हें ऐसे लोग हमेशा पसंद आते हैं, जो इन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करें और उनकी भावना को समझें। इसलिए आप भी उन्हें इमोशनल सपोर्ट देने की कोशिश करें।
सलाह – इमोशनल सपोर्ट दें |
निष्कर्ष –
भाग्यांक 9 वाले व्यक्ति बहुत ही साहसी और निडर होते हैं, यह किसी भी बड़ी समस्या का सामना बहुत ही बहादुरी से करते हैं। हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं, और सामाजिक कार्यों में भी भाग लेते हैं। लेकिन इनको गुस्सा बहुत आता है। इनकी विल पावर बहुत ही मजबूत होती है।
हमने भाग्यांक 9 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। भाग्यांक 9 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका भाग्यांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, मूलांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और भाग्यांक 9 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।