मकर राशि का चिन्ह बकरा,राशि का तत्व पृथ्वी और स्वामी ग्रह शनि है,अस्ट्रालजी की माने तो मकर राशि वाले लोग ही सबसे धार्मिक देखे गए है,आप लोग बहुत विसिनोरी होते है आप लोग बहुत दूर की सोच रखते है,कोई भी चीज करते समय आप सिर्फ आज के फायदा नहीं बल्कि आने वाले नुकसान का भी ध्यान रखते है आप लोग बहुत कम उम्र मै समजदार हो जाते है,लेकिन आप जैसे-जैसे बड़े हो जाते है आप लोग बहुत जिंदगी को खुल कर जीना शुरू कर देते है जो की आपने बचपन मै कम ही मौज-मस्ती की होती है,आप दूसरों की बातों और फीलिंगस बहुत अच्छे से समझते हो लेकिन जब आप पे बात आती है कोई बात या फीलिंगस शेयर करने की तो आप थोड़ा कतराते हो सामने वालों से अपनी अपनी बात कह नहीं पाते,किसी भी काम की स्ट्रैटेजिस भी आप लोगों के साथ ज़्यादादर शेयर नहीं करते है,आप अपने गोल या कोई बात ज्यादातर लोगों से शेयर नहीं करते लेकिन जब आपने किसी से कोई बात बताई है तो लेकिन अगर सामने वाला उसपे ध्यान नहीं देता तो वो अपने आप को उस इंसान से दूर हो जाते है,आप अपने गोल को लेकर बहुत ही सीरीअस रहते है और बहुत ही डीसीप्लिन रहते है और किसी बात को करने की सोचने के बाद उसमे आपने 100% देते है,आप लोगों मै किसी भी चीज को मैनेज करने की काबिलियत होती है आप किसी भी सिचूऐशन को बहुत अच्छे से संभाल लेते हो,आपके स्वामी ग्रह शनि होने के कारण वो आपसे किसी काम को करने से पहले बहुत मेहनत करवाएगा,कोई ही आप तभी पूरा कर सखते जब आप उस काम को करते समय डीसीप्लिन बनाए रखेंगे |
मकर राशि के लोग बहुत अनुशाशित होते है और अपने लक्ष्य को पूरा जरूर करते है,इसलिए आप यूपीएससी मै आईएएस,आईपीएस जैसे फील्ड मै जा सखते है,इस राशि के लोग लाजिकल थिंकिंग मै माहिर होते है आप किसी भी प्रॉब्लेम को छोटे-छोटे हिस्से मै बाट कर उसका सोल्यूशंस निकाल लेते है आप लोग जानकारी और चीजों बहुत बारीकीसे परखते है जिससे प्रॉब्लेम की जड़ तक पहुच जाते है और उसका सोल्यूशंस निकालते है,इसलिए आप सिविल,सॉफ्टवेयर,मेकेनिकल मै बहुत अच्छा काम कर सखते है आप लोग पैसों और व्यवहार को बहुत अच्छे से करते है इसलिए आप किसी भी बैंकिंग से रिलेटेड काम को कर सखते है,आप लोगों को किसी बात कोई गहराई से जानने मै बहुत उस्तुकता रहती है जिसकी वजह से आप आप एक अच्छे शोधकर्ता या प्रोफेसर भी बन सखते है,आप को व्यापार की भी समज होती है और आप कोई काम करते समय रिस्क लेने से भी नहीं डरते इसलिए आप इसमे भी अपना अच्छा करियर बना सखते है,आप लोग किसी भी काम को करने से पहले योजना अच्छे से बनाते है और नई चीजों को बनाने मै भी आप अच्छे कारगर होते है इसलिए आप आर्किटेक फील्ड भी चुन सखते हो,आप मै सामज के प्रति सेवा भाव होते है लोगों की मदत करने की आपकी इच्छा होते तो आप एक अच्छे सामाज सेवक और एक पॉलिटिकल लीडर बन सखते है |
मकर राशि का अर्थ एलीमेंट होता है जिसके कारण आप बहुत सहनशील और मजबूत हो जाते है किसी भी परस्थिति मै आप बहुत जल्दी हार नहीं मानते,लेकिन आप कभी किसी पे गुस्सा होते हो तो फिर ये बात सामने वालों के लिए अच्छी नहीं होती,आप दूसरों की बात बहुत कम ही मानते हो आपका फोकस हमेशा अपने काम के ऊपर ही रहता है,आप लोग और से ज्यादा कीये हुवे अपने वादों पर ध्यान देते हो,आप खुदकी सबसे पहले प्रोयोरिटी होते हो,आप लोग प्रॉफ़िट की तरह बहुत आकर्षित होते हो जिसके वजह से आप आपनी फील्ड भी बार-बार बदलते रहते हो |
मकर राशि के लोग आप के दोस्त बहुत ही कम होते आप दोस्तों को बहुत सोच समज के चुनते हो आपकी जिससे भी दोस्ती होती बहुत ही पक्की वाली होती,आप दोस्तों को करियर और उनकी लाइफ मै आगे बड़ने के लिए बहुत मदत करते हो आपका नेचर बहुत ही सपोर्टिव होता है,आप लोगों को फॅमिली के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है,इसलिए आप फॅमिली फंक्शन या कोई भी ऐसी बात जिससे आप फॅमिली के साथ वक्त मिलता हो उसमे आप जरूर सहभागी होते है,आप लोग अपने लुक पर बहुत ध्यान देते है की कैसे कपड़े पहने कैसे हेरस्टाइल रखे आप को अच्छा और लोगों मै अलग दिखना पसंद होता है मतलब आप अपने रहन-सहन पर बहुत ध्यान देते है,आप लोगों मै एक खसियत होती है की आप नई-नई और लोगों को आकर्षक लगने वाली और उन्हे भी वही चीज करने का आप इंटेरेस्ट जगाते है,क्योंकि आप हमेशा कुछ नया और अट्रैक्टिव लगने वाली चीज़े करते है,मतलब आप कोई ट्रेंड लेकर आते है जिसे लोगों को फॉलो करना बहुत अच्छा लगता है जैसे की कोई नई हेरस्टाइल हो या कोई नए कपड़े पहने की स्टाइल या किसी स्पोर्ट या गेम को खेलना |
मकर राशि के लोगों मै हेल्थ से जुड़ी बाते देखि जाए तो आप को नींद से जुड़ी बीमारिया हो सकती,कोई पेट से रिलेटेड इशू हो सखते है,आप को मानसिक तनाव भी आ सख्ता है,आप लोगों को डार्क कलर को अवॉइड करना चाहिए,आप लोगों को ब्लैक कलर तो बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए,अपने स्पेशल दिन पे या कोई इम्पॉर्टन्ट मीटिंग मै डार्क कपड़े कम पहने इससे आप हेल्प मिलेगी काम जल्दी होगा या स्पेशल दिन अच्छा जाएगा,आप को ध्यान और योगा की प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए जिसके आप चीजों को बेहतर तरीके से कर पाएंगे और किसी बात को अच्छे से समज पाएंगे |
मकर राशि के भाग्य मै क्या है ?
मकर राशि के बहुत ही सोच समजकर और पूरी जानकारी लेकर ही किसी मै निवेश करते है फिर चाहे वो रियल एस्टेट हो या स्टॉक मार्केट इसलिए आप इससे भी अच्छे पैसिव इनकम सोर्स क्रीऐट कर सखते है |
मकर राशि की सबसे बड़ी ताकत क्या होती है ?
मकर राशि की सबसे बड़ी ताकत होती है ?
आप लोग अपने गोल के ऊपर पूरी तरह ध्यान देते हो और उसे पाने के लिए जीतोड़ मेहनत करते है और आप काम के समय बहुत डिसप्लिन मै रहते हो और इसकी वजह से ही आपने हाथ मै जो काम लिया है उसे हमेशा पूरा करते हो,आप लोग हमेशा अपनी सोचने की क्षमता के दम पर हमेशा हर समस्या का समाधान तो ढूंढ ही लेते हो,आप लोग मै किसी संघटन या कोई भी कार्य का नेतृत्व करने की क्षमता जरूर होती है,आप लोग बहुत साहसी और संयमी होते है,मकर राशि के लोगों की सबसे बड़ी ताकत आप की स्मृति शक्ति और कई कामों को एकसाथ कर सखते है |
मकर राशि का कमजोर बिन्दु क्या है ?
आप लोग कभी-कभी बहुत कठोर हो जाते है जिसकी वजह से जहा बदलाव जरूरि है वही भी आप बदलाव नहीं करते जिसकी वजह से आप पीछे रह सखते है,आप लोग कभी-कभी किसी बात को लेकर बहुत ही ऐम्बिशस हो जाते है जिससे आप अपने पर्सनल लाइफ,पारिवारिक और लव लाइफ मै रिश्ते खराब हो सखते है,कभी-कभी आप सिर्फ कुछ बातों नेगटिव ही चीज़े देखते है जिससे आप किसी नए काम को करने की शूरवात ही नहीं करंगे,आप खुदकों कीसी लक्ष्य को पूरा करने मै इतना डूब है खुदकों हमेशा पुश करते रहते है खुदके ऊपर बहुत प्रेशर डालते जिससे आप को मानसिक और शाररिक हानी हो सख्ती है,आप लोग खुदके फिलिंगस सामने वालों से कहने मै आपको दिकत होती है,इन सब बातों मै संतुलन बनाए रखे जिससे एक अच्छी लाइफ जी सखे |