सबसे पहले यह जान ले की मिथुन राशि के बारे मै जितनी भी जानकारी हो सकती है थी,उसे विस्तारपूर्वक समझाने की आपको कोशिश की है | हमने आपके स्वामी ग्रह के अच्छे और बुरे परिणामों की बारे मै बताया है,आपके लिए कौन सा करियर अच्छा हो सकता है,और आपको किन बातों पे ध्यान देने की जरूरत है | अगर आपका जीवनसाथी मिथुन राशि का है तो आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है और आपके स्वामी ग्रह को संतुलित रखने के लिए आपको कौनसे उपाय करने चाहिए इस बारे मै आपको बताया है यह सब हमने आपको विस्तार से बताने की कोशिश की है तो पूरी जानकारी पढे जिससे की आपकी बहुत से शंका दूर हो सके | पहले हम आपकी कुछ छोटी आदतों और स्वभाव के बारे मै जानेंगे |
आप बहुत जल्दी किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेते है या आपकी बात करने के तरीके से या आपके रहन-सहन से किसी ना किसी तरह लोग आप की और खिचे ही चले आते है,आपको किसी हाथ के नीचे काम करने बिल्कुल भी पसंद नहीं है और कोई आपसे कभी कोई जोर जबरदस्ती काम कराए यह आपको पसंद नहीं है और 9-5 जॉब करते हो आपको उसमे भी खुश नहीं रह पाते है | आपको को अपने परिवार के साथ वक्त बीतना बहुत ही अच्छा लगता है,आपके दिल मै हमेशा यह एक खाविष रहती है की आपका जो भी जीवनसाथी हो आपकी तरह ही समझदार और होशियार हो,आपके दिमाग मै हमेशा यह बाते चलती होगी की आपको कुछ ना कुछ करना है जीवन मै आगे बड़ना | आप अपनी फ्रीडम को बहुत महत्व देते है और कोई भी आपके प्राइवेट स्पेस मै दखलबाजी करे यह आपको पसंद नहीं आता है |
हमने जो आपके बारे मै सकारात्मक बाते बताई है,वे तभी आपको अपने अंदर देखने को मिलेगी जब आप जब आपका स्वामी ग्रह अच्छे संतुलित होगा |इसलिए नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढे और यह देखे की कितनी बाते आपकी रोजमर्रा की जिंदगी मै दिखाई देती है और कौनसी आदते आपको कही हुवी बातों मै से अपने अंदर दिखाई देती है |
मिथुन राशि के जातकों बारे मै सकारात्मक बाते
- आप बहुत ही क्रिएटिव तरीके से सोचते है और आपको किसी भी तरह के प्रॉब्लेम के सोल्युशंस बहुत जल्दी निकाल पाते है |
विशेषता- समस्या का जल्दी हल निकालते है | - आप मै दूसरों को ना कहने की हिम्मत होती है जिसकी वजह से ही अपने काम समय पे पूरे कर पाते है |
विशेषता-ना कहने की हिम्मत | - मिथुन राशि के व्यक्ति की एक खासियत होती है की आप दोस्त बहुत ही सोच समझकर चुनते है जिसकी वजह से आप लोग बुरी संगत मै फसने से बच जाते है |
विशेषता- बुरी संगत से बचना | - आप को नए नए काम और चैलेंज लेना बहुत पसंद है और इसी बात की वजह से आप जीवन मै हमेशा नए अनुभव लेते रहते है |
विशेषता-चुनोतिया लेना पसंद है | - आप बात करने मै बहुत अच्छे होते है कई बार तो सिर्फ आपकी बातों से ही लोग इम्प्रेस हो जाते है |
विशेषता- बात करने मै माहिर | - मिथुन राशि के व्यक्ति चीजों को जल्दी समझ लेने मै माहिर होते है |
विशेषता-तेजी से सीखना | - आप बहुत से काम को एकसाथ मैनेज करना बहुत ही अच्छे से जानते है और हमेशा पैसे कमाने के एक से ज्यादा रास्ते ढूंढने की कोशिश करते है |
विशेषता-कई काम एकसाथ मैनेज करना |
अगर आपका स्वामी ग्रह अच्छे संतुलित है या नहीं यह आपको जानना है तो हमने जो नकारात्मक बाते और आदतों के बारे मै बताया है वो आपको आपके अंदर दिखाई देंगी | हमने आपके ग्रह को संतुलित करने के लिए कुछ आसान और सरल उपाय भी दिए है,साथ ही मै आपके जीवन के अंदर होने वाली समस्याओ को जानकर उन पर काम करने के लिए कुछ सलाह भी दी है | नीची दी गयी बातों को पड़ने के बाद आप उपाय और सलाह को जरूर पढे जिससे आपकी बहुत से समस्या को खतम करने का रास्ता मिल जाएगा जिससे आप अच्छे से जिंदगी मै आगे बड़ सकेंगे |
मिथुन राशि के जातकों बारे मै नकारात्मक बाते
- मिथुन राशि के व्यक्ति वही काम करते है जो उन्हे पसंद है, और दूसरों की राय की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते है | कई बार तो अपनी बातों पे अड्डे रहते है ,जिद्दी स्वभाव के होते है
त्रुटि – दूसरों की राय को नजरअंदाज करना | - आप कई बार काम से जल्दी ऊब जाते है,जिसके कारण या तो आप काम को अधूरा छोड़ देते है या फिर काम को ही बदल देते है |
त्रुटि –कामों को अधूरा छोड़ना | - मिथुन राशि के जातक बहुत जल्दी काम मै रुचि खो देते है |
त्रुटि –कामों मै जल्दी रुचि खोना | - आपके मूड स्विंग बहुत जल्दी होते है जिसकी वजह से कई बार आप एकदम से उदास या एकदम से गुस्सा हो जाते है |
त्रुटि –अचानक से उदास या दुखी होना | - आप कई बार बिना पूरी जानकारी लिए काम शुरू कर देते है और पूरी जानकारी ना होने के कारण काम मै नुकसान भी हो जाता है |
त्रुटि –अधूरी जानकारी से काम शुरू करना | - मिथुन राशि के लोगों को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छे से बैलन्स नहीं कर पाते है जिसकी वजह से कई बार इनका काम तो अधूरा छूट जाता है या इनके फॅमिली से दूरी बन जाती है |
त्रुटि –पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ मै बैलन्स ना बना पाना ||
हमने जो रेमिडी दी है,वे आपके स्वामी ग्रह को अच्छे से संतुलित करने के लिए है,जिन्हे आप कम समय मै आसानी से कर सकते है | यदि आप इन्हे नियमित रूप से करते है तो एक-दो हफ्ते मै ही आपको सकारात्मक परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे |
मिथुन राशि के जातकों के लिए उपाय
- मिथुन राशि के लोगों का स्वामी ग्रह बुध होता है जिसकी वजह से आप लोग बुधवार के दिन उपवास रख सकते है |
- आप को बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और हमेशा उनको दूर्वा और लाल फूल चड़ाए |आप को हररोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए जिससे की आपके अंदर आत्मविश्वास और साहस बड़ेगा |मिथुन राशि के व्यक्ति को बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहने और हरी चीजों का दान करे या आप गाय को भी हरी घास डाल सकते है |हरा रंग बुध ग्रह का माना जाता है तो हरे रंग के कपड़े हरे रंग के फूड्स और हरे रंग की सब्जिया खाना आपके लिए सबसे अच्छा होगा |
- आप लोग बुध ग्रह के मंत्र का भी जाप कर सकते है |
मंत्र – ॐ बुं बुधाय नमः
अभी हमने आपको जो भी सलाह दी है,वह आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ मै आपको कौनसी चीजों पे काम करने की जरूरत है उसके बारे मै है | जब तक आप नीचे दी गई बातों पे ध्यान नहीं देंगे तब तक अच्छा और सकारात्मक परिणाम लाना आपके लिए कठिन होगा क्योंकि की बहुत बार सिर्फ नीचे दी गई आदतों की वजह से ही आपके जीवन मै अशांति और असफलता हो सकती है | अगर आप इसी तरीके से काम करते रहेंगे तो परिणाम भी पहले जैसे ही आएंगे |
मिथुन राशि के जातकों के लिए सलाह
- मिथुन राशि के जातकों मै यह आदत देखि गई है की अगर किसी बात पर अड्डे रहे, तो फिर किसी की नहीं सुनते और अपनी बात को ही सही साबित करने की कोशिश करते है | यह आदत आपके रिश्ते मै समस्या पैदा कर सकती है,इसलिए इस को छोड़ने की कोशिश करे | जब भी आप अपनी ही बातों पे अड्डे रहते है इससे आपके ही रिश्ते मै दूरी बन सकती है |
सीख – दूसरों की राय को महत्व देने की कोशिश करे | - मिथुन राशि के जातक एक ही काम को लंबे समय तक करने मै रुचि नहीं रखते है और जल्दी बोर हो जाते है,जिससे इनके कई काम अधूरे रह जाते है | आपको समझना होगा की हर काम आपकी पसंद का नहीं होगा |काम अधूरे छोड़ने से आपकी प्रोफेसनल इमेज खराब हो सकती है और लो आप पर भरोसा करना बंद कर सकते है | इसलिए,खुद पर नियंत्रण रखे और कामों को समय पे पूरा करने की कोशिश करे |
सीख – अनुशासन और कन्सिस्टन्सी सफलता के लिए जरूरी है | - मिथुन राशि के जातक निर्णय लेने मै देर कर देते है,जिससे की बहुत से अवसर छूट जाते है | अगर आपको बड़े निर्णय लेने मै तकलीफ होती है तो छोटे-छोटे निर्णय लेने की आदत डाले और जब भी कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो अनुभवी लोगों की सलाह ले | इससे आप बड़ी गलतिया करने से बच जाएंगे और समय पर निर्णय लेने की वजह से मौके भी आपके हाथ से छूटेंगे नहीं |
सीख- सही समय पर निर्णय लेना सफलता की तरफ पहला कदम है | - मिथुन राशि के जातक अपने सिद्धांतों पर जीना पसंद करते है,लेकिन हर स्थिति का आपके बनाए सिद्धांतों से तालमेल नहीं हो सकता है | इसलिए इस पर अड्डे रहना आपके अच्छा साबित नहीं होगा |
सीख – परास्थिती के अनुसार ढलना सीखे | - मिथुन राशि के लोगों को मूड स्विंग बहुत जल्दी होते है ,कभी बहुत खुश तो कभी अचानक उदास हो जाते है अगर आपको अपने इस स्वभाव पे नियंत्रण लाना है तो आपको योगा और ध्यान करना चाहिए |
सीख – आत्मनियंत्रण से ही मानसिक शांति मिलती है | - मिथुन राशि के जातक बातचीत करने मै और अपनी बात दूसरों के सामने रखने मै बहुत ही माहिर होते है,लेकिन दूसरों की बाते सुनने और समझने की आदत डाले | तभी आप लोगों से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे |
सीख – दूसरों को सुनने और समझने की कोशिश करे | - मिथुन राशि के लोग कई बार अपने छोटे-छोटे लक्ष्यों मै ही उलझे रहते है और जो बड़े लक्ष्य है उनकी तरह ध्यान ही नहीं देते है तो आपको हररोज छोटे-छोटे काम को पूरा करना है लेकिन इसके साथ यह भी देखना है की आज जो आप काम कर रहे है वो आपको अपने बड़े लक्ष्य की तरफ ले जा रहा है या नहीं और बड़े लक्षों को पाने के लिए हमेशा योजना बनाया करे तभी आप उस तक पहुँच पाएंगे |
सीख – बड़े लक्ष्यों की तरफ ध्यान दे |
यदि आपका जीवनसाथी मिथुन राशि का है, तो नीचे दी गई बाते आपके बहुत काम या सकती है | उनके स्वभाव को अच्छी तरह से समझने न केवल आप उन्हे बेहतर ढंग से समझ पाएंगे,और उन्हे बेहतर ढंग से समझा भी पाएंगे और आपके जीवनसाथी को ऐसा लगेगा की आप उनको समझते है तभी तो आपका और उनका रिश्ता और बेहतर बनाता जाएगा इसलिए नीची दी गई जानकारी को ध्यान से पढे और इन्ही बातों को अपने जीवन मै उतारने की कोशिश करे |
मिथुन राशि के लोगों के जीवनसाथी के लिए सलाह
- मिथुन राशि के जातक अगर आपके जीवनसाथी है, तो आपको यह बात ध्यान मै रखनी होगी की उन्हे बाते करना बहुत पसंद है | वे उन लोगों को पसंद करते है , जो उनके साथ हर विषय पर खुल कर बात कर सके | इसलिए अगर आपके रिश्ते मै कोई समस्या आ रही है तो उसमे से आधी समस्या तो सिर्फ बातचीत से ही हल हो जाएगी |
सलाह – बातचीत से ही बहुत सी समस्या का हल निकल जाएगा| - मिथुन राशि के व्यक्ति को अपनी फ्रीडम बहुत ही प्यारी होती और इनको वैसे लोग पसंद आते है जो की उनके पर्सोनल स्पेस का सन्मान करे तो आप इन्हे कभी भी इनके पर्सोनल स्पेस मै दखलबाजी करने की कोशिश ना करे जिससे आपके रिश्ते मै एक-दूसरे की प्रति सन्मान की भावना बनी रहेगी |
सलाह – उनके पर्सनल स्पेस मै दखलबाजी ना करे |
इनको हमेशा नई चीजें करने मै और नई जगह जा कर अनुभव लेने मै बहुत मज्जा आता है तो आप उन्हे खुश करने के लिए साल मै एक-दो बार कोई ट्रिप या इनकी डेली रूटीन मै कोई स्पोर्ट या कोई भी ऐसी चीज को ऐड करे जिससे की इन्हे रीलैक्स और अच्छा महसुस हो जब वो आपकी इस बात को नोटिस करेंगे की आप उनको खुश करने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते है तो इससे आप दोनों का रिश्ता भी मजबूत होगा और आप दोनों के बीच मै प्यार भी बड़ेगा |
सलाह – इनकी खुशी के लिए नई नई योजना बनाए |- इनके अंदर पैशन्स की कमी होती है और कई बार तो इन्हे काम के समय मै हर चीज वक्त पे चाहिए होती है तो हमेशा ऐसे समय मै जितना हो सखे उतना उनके कामों को वक्त पे पूरा करने की कोशिश करे जिससे की इनको गुस्सा भी नहीं आएगा |सलाह – उनके कामों को समय पर पूरा करने की कोशिश करे |
- मिथुन राशि के लोग हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहते है | तो ऐसे चीजों को ढूंढे जो आपको भी पसंद हो और उन्हे भी जिससे की आप एकसाथ ज्यादा समय बीता पाए और एक-दूसरे को बेहतर समझ पाए |सलाह – मिलती-जुलती रुचियों को खोजे |
- मिथुन राशि के जातक समझदार और बुद्धिमान होते है लेकिन इनको भी ऐसा लगता है की इनकी भावनाओ कोई समझे और उनकी बाते सुनी जाए | कई बार सिर्फ उन्हे सुनने से ही वे रीलैक्स और अच्छा महूसस करते है | इसलिए,उनकी भावनाओ को समझने की कोशिश करे और उनकी बातों को ध्यान से सुने |
सीख –ध्यान से उनकी बातों को सुने और समझे | - यह हमेशा नई विषयों के बारे मै खोज करते रहते है तो ऐसे मै आप उनके साथ कुछ नया करने मै ,और सीखने मै मदत करे जिससे की उन्हे भी ऐसा महसुस हो की आपकी और उनकी सोच कितनी मिलती जुलती है |
सलाह – उनके साथ वक्त बिताने के रास्ते ढूंढे |
मिथुन राशि के जातक कई बार एकदम से बदलाव करने की कोशिश करते है अगर बदलाव छोटे हो तो उन्हे स्वीकार करने की कोशिश करे और बड़े बदलाव हो और आपको पसंद ना आए तो उन्हे प्यार से और भरोसे मै लेकर समझाने की कोशिश करे |सलाह – छोटे बदलावों को स्वीकार करे | - यह अपनी मर्जी के मालिक होते है तो इन्हे भूल कर भी कंट्रोल करने की कोशिश ना करे इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते है|
सलाह – इनको कंट्रोल करने की कोशिश ना करे |
हमने जो भी आपको करियर ऑप्शनस दिए हुवे है,वे आपकी आदतों से मिलते जुलते है या आपको इस तरह का काम करना पसंद है | इससे यह होगा की आपको काम करने मै भी मजा आएगा और आप सही और पसंदीदा काम होने की वजह से अच्छे से काम का आनंद भी उठा पाएंगे और बेहतर तरीके से काम भी कर पाएंगे
मिथुन राशि के जातकों के लिए करियर
- मिथुन राशि के लोगों की कम्यूनिकेशन बहुत ही अच्छी होती है और आप अपनी बातों से यही किसी को भी काम के लिए राजी कर सकते है तो आप ऐसे फील्ड को चुन सकते है जिसमे बात करना सबसे यहम हो जैसे की मीडिया या पब्लिक स्पीकर या आप जर्नलिस्ट और एक अच्छे टीचर भी बन सकते है |
फील्ड – मीडिया , पब्लिक स्पीकर , जर्नलिस्ट , टीचर | - हमेशा कुछ नया सीखे की चाह होना और बात करने मै भी माहिर यह दोनों गुण होने की वजह से वकीली पेशा आपके लिए बहुत ही अच्छे से सूट करता है जिससे की आप अपने गुणों का उपयोग कर के आप लोगों को न्याय देने का काम कर सकते है |
फील्ड – वकील , सेल्स इग्ज़ेक्यटिव | - व्यापार जैसी फील्ड मै हमेशा कुछ नया करना या नया सीखना बहुत जरूरी होता है तो आपको यह चीजे हररोज सीखने को व्यापार मै मिल सकती है |
फील्ड – व्यापार | - राशि के जातक को हमेशा नई जगह को इक्स्प्लोर करने की आदत होती है तो आप लोग ट्रैवल से रिलेटेड भी कोई बिजनेस कर सकते है जिससे की आपके शौक भी पूरे होंगे और आपका करियर भी बन जाएगा |
फील्ड – ट्रैवल बसेस , हॉटेल रूम्स | - हमेश नई चीजों के बारे मै जानने मै आपकी रुचि होती है जिसकी वजह से आप रिसर्च जैसी फील्ड मै भी काम कर सकते है या आप डाटा साइअन्टिस्ट , या मार्केट रिसर्च भी कर सकते है |
फील्ड – रिसर्च फील्ड , डाटा साइअन्टिस्ट , मार्केट रिसर्चर |
आप को इस बात का ध्यान देना है की आपको जो भी हमने फील्ड बताए जरूरी नहीं की आप सिर्फ इसे ही चुने आपको अगर कोई ऐसी फील्ड भी पसंद है जो की हमने आपको बताई नहीं तो आप उसे भी चुन सकते है तो क्योंकि हम अक्सर उसी जगह अच्छा काम कर पाते है और अच्छा करियर बना पाते है जो की हमारी पसंद का हो |
CONCLUSION
हम ने आज जाना की मिथुन राशि को हमेशा जीवन मै नए नए बदलाव और नई चीजों की खोज रहती है इनको हमेशा लोगों से बाते करना भी बहुत पसंद है और दूसरों के मुकाबले प्रॉब्लेमस के सोल्युशंस बहुत जल्दी निकाल लेते है और इनकी बातों से ही बहुत से लोग इनकी तरफ आकर्षित हो जाते है |
QNA
मिथुन राशि की ताकत क्या होती है ?
आपकी सबसे बड़ी ताकत है आपके बोलने की कला क्योंकि यही वो एक क्वालिटी है जो आपको अपने पर्सोनल और प्रोफेशनल लाइफ मै बहुत बड़ा रोल प्ले करती है इसी चीज की वजह से आपके बहुत से काम होते है | आप हमेशा अपनी बातों से ही लोगों का दिल जीत लेते है और हमेशा उन्हे अपने साथ जोड़े रखने की कोशिश करते है आप लोग अपनी कम्यूनिकेशन स्किल का सही जगह इस्तेमाल करना सीख गए तो आप जिंदगी मै बहुत से मौके और जिंदगी मै आप बहुत ही आगे बड़ सकते है | आप की दूसरी ताकत है की आप हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहते ही जिसकी वजह से आप दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते है और यही बात आपको लोगों के साथ जोड़े रखने का काम करती है|
मिथुन राशि वालों को क्या खुश करता है ?
मिथुन राशि के जातकों को नई जगह घूमना नई नई चीजों के बारे मै जानना और हमेशा नया अनुभव लेते रहना और सबसे ज्यादा इनको बोलना पसंद है जो भी इनकी पूरी बात सुनता है यह उनके साथ आसनी से जुड़ जाते है और अगर इनसे इनके पसंदीदा विषयों मै रुचि दिखाए तो यह इसमे दिनभर बाते कर सकते है |
मिथुन राशि वालों की कमजोरी क्या है ?
आप बहुत जल्दी किसी भी काम को करने का निर्णय ले लेते है और किसी भी काम मै जल्दी बोर हो जाते है |
मिथुन राशि वालों को गुस्सा क्यों आता है ?
इनको मूड स्विंग बहुत ही जल्दी होते है और अगर कोई इनकी बातों की तरह ध्यान नहीं दे रहा है या इनकी भावनावों को समझ के नहीं ले रहा है तो इनको गुस्सा आने लगता है |
हमने जो मिथुन राशि के बारे मै जो भी जानकारी दी है,उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास कीया है | कृपया हमे कमेन्ट कर के जरूर बताए की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा,जिससे की हमे यह पता चले की हमारा कीया हुवा अभ्यास और रिसर्च आपके कितना काम आया है और दी गई जानकारी मै से आप कितनी बातों से जुड़ पाते है | आपकी एक कमेन्ट हमको बेहतर तरीके से काम करने मै मदत करेगी | मिथुन राशि के बारे मै और जानकारी के लिए हमने जुड़े रहे | यह भी आपको जानना जरूरी है की जब भी आपकी कुंडली देखि जाती है तो सिर्फ आपकी राशि नहीं देखि जाती उसके साथ-साथ आपका मूलांक,भाग्यांक आपका गण कौन सा है मनुष्यगण है या राक्षसगण आपका तत्व कौन सा है अग्नि है या जल तत्व है आप किस नक्षत्र मै पैदा हुवे है इस सबके बारे मै देखा जाता है तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे मै पत्ता चल सकता है तो आप हमारे साथ जुड़े रहे जिससे की आप इनके बारे मै भी जान सखे और जानकर अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करे ,और ईश्वर से यही प्रार्थना सभी लोगों को सधबुद्धि दे सबका अच्छा हो और सभी लोग एक दूसरे की मदत करते हुवे जीवन मै आगे बड़े और प्रेम से बोले राधे राधे |