तुला राशि के बारे मै जानकारी |Libra personality traits in hindi

Libra personality traits in hindi

                                             तुला राशि का चिन्ह तराजू और उनका स्वामी ग्रह शुक्र आप तत्व वायु है, आप लोगों को हर एक चीज को बैलन्स करना पसंद है आप किसी भी चीज को कम या ज्यादा नहीं होने देते आपको फिर चाहे वो हेल्थ हो आपके पैसा या आपका मेंटल पीस आप लोग किसी भी प्रॉब्लेम का हल आसानी से निकाल लेते हो आप को हर एक चीज को बेहतरीन बनाने मै यकीन रखते है आप लोगों का दूसरों से बर्ताव वैसा ही होता है जैसा की सामने वाला आपके साथ करे आप को लड़ाई झगड़ा बिल्कुल पसंद नहीं है,अगर आपसे कोई बुरा बर्ताव करे तो आप उनसे झगड़ने की बजाय उनसे दूर हो जाते है,आप कोई भी प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस को शांति से हाल करना जानते है आप हर परस्थिति के साथ खुदकों ढालने मै माहिर होते है आपके स्वभाव के कारण हर उम्र मै लोगों के साथ आपकी अच्छी दोस्ती होती है फिर चाहे वो बड़े हो या छोटे हो आपका स्वभाव के कारण आप हर उम्र के लोगों के साथ घुल मिल जाते है आप की यही बात लोगों को आपकी और आकर्षित करते है आप को अपने पसंदीदा लोगों के साथ बाते करना पसंद है आपको कभी भी किसी के साथ गलत ना होने देने की कोशिश हमेशा करते है आप को अच्छी चीजों का बहुत शौक होता जैसे की अच्छी जगह घूमना,अच्छी कपड़े पहेनना ब्रांडेड और लग्शरी चीजों के तो आप बहुत शौकीन होते है आप लोग कभी भी एक ही तरह मानसिकता लेकर नहीं चलते आपका नेचर ही ऐसा होता है आप जिस जगह जाओ वैसे हो जाए आप को तरह के लोगों के साथ घुलना-मिलना आता है फिर चाहे वो आपके फील्ड से तालुकत रखे या ना रखे तुला राशि के वायु तत्व के कारण आप कभी की एक ही तरह के मूड मै नहीं रह सखते आपका बहुत जल्दी बदलता रहेता आप लोग कभी-कभी किसी को बिना पूछे सलाह भी दे देते है |

                              तुला राशि के लोग अच्छे लीडर भी होते है आपको लोगों को एकसाथ जोड़के एक अच्छी टीम बनाने मै भी माहिर होते है आपको लोगों से काम निकलवाना बखूबी आता है,इसकी वजह से ही आप किसी भी क्षेत्र मै कामयाब हो जाते है, आपको कला और फैशन के फील्ड मै ज्यादा इंटेरेस्ट होता है, आप लोगों मै अक्सर देखा गया है की आप किसी प्रॉब्लेम को थोड़ा अलग तरह से सोच कर उसका हल निकाल लेते है,आप फैशन,म्यूजिक,फिल्म,ब्यूटी इंडस्ट्री इसमे रुचि होने के कारण आप यह भी अच्छा काम करते है,आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होने के कारण आप एक अच्छे कन्सल्टन्ट,अच्छे वक्ता,अच्छे नेता इन फील्ड मै भी आप एक अच्छा करियर बना सखते है आप लोग न्यायप्रिय और अच्छे कम्यूनकैटर होने के कारण आप अच्छे वकील भी बन सखते है आप को मेरी सलाह है की आप को जिस चीज मै या फील्ड मै रुचि है उसी काम को आप बेहतर तरीके से कर सखते है इसलिए ऐसा ही काम चुने जो आप दिन भर कर सखते है वरना आपको काम टालने की आदत लग जाएगी |

Libra personality traits in hindi

                                  तुला राशि की कमजोरी देखि जाए तो आप जल्दी निर्णय नहीं ले पाते है आपकी यही आदत की वाजेसे आप से कई बार बहुत से अपने जीवन मै आगे बड़ने के मौके आप गवा देते है,आप देखा जाए तो बहुत ही ज्यादा डीसीप्लिन मै होते है या बहुत ही ज्यादा आलसी होते है, आप लोग लोगों के दिखावे से बहुत ही ज्यादा अट्रैक्ट होते है और उनके स्वभाव को उनके चरित्र को नजर अंदाज कर देते है,इसकी वजेसे आपके कभी-कभी रिश्ते भी खराब हो सखते है, आप लोग कभी-कभी अपनी बात मनवाने के लिए लोगों को मैनूपुलेट भी करने की कोशिश करते है इससे आप इसमे बहुत बार कामयाब भी हो जाते है लेकिन सामने वालों को बात समजने के बाद इसकी वजेसे आपके रिश्ते बहुत ही खराब हो सखते है,आप लोग कभी-कभी दूसरों को खुश करने के लिए अपना नुकसान भी कर लेते है,आप को लोग किसी चीज की ज्यादा फिक्र करते है या बिल्कुल फिक्र नहीं करते है |  

                              तुला राशि का स्वामी शुक्र होने के कारण शुक्र ग्रह प्रेम,खूबसूरती,सुख-सुविधा और कला के लिए जाना जाता है शुक्र ग्रह आपको रिश्तों मै समज़दारी और अच्छा कनेक्शन बनाने मै मदत करता है,जिन्ह भी राशि पर शुक्र का प्रभाव होता है उन्हे आरामदाय और अट्रैक्टिव बनाता है,तुला राशि की वाजेसे आप पहले ही नए रिश्ते बहुत जल्दी बना पाते है और शुक्र ग्रह आप को लोगों के साथ अच्छे घुल-मिलकर रहने मै मदत करता है,शुक्र ग्रह की वाजेसे आप पैसा के नए नए तरीके को आसानी से ढूंढ पाते है शुक्र ग्रह के कारण आप कभी बहुत ही की सी चीज का ज्यादा उपभोग करने लग जाते है,शुक्र ग्रह के कारण आप जीवन मै आनंद और सुख देनी वाली चीजों का या वस्तुवों का ज्यादा इस्तेमाल करते है |

                             तुला राशि को इन बातों का ध्यान देना चाहिए इस राशि के लोगों को निर्णय लेने बहुत तकलीफ होती है तो आप को छोटे-छोटे निर्णय लेने को शुरू करने चाहिए ताकि आपको आदत पड़ निर्णय लेने की ना की उस को टालने की इससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता बड़ेगी,आप लोग किसी भी चीज मै संतुलन बनाए रखने मै माहिर होते है लेकिन कभी-कभी इस बात को ये कह कर टाल देना की मे तो हर चीज को बड़िया मैनेज कर लेता हूँ अपने रिश्ते,काम,परिवार पर ध्यान देना भी जरूरी है,आप लोगों मै आदत होती है की हर बात को या बिना झगड़े या सामने वालों से बिना भिड़े हर एक बात को सुलजाना तो लेकिन आप को ये भी जानना होगा की हर बार ऐसा नहीं होगा तो आपको कभी लोगों से सामने हो कर उनसे बातचीत या खुदकों सेल्फ डिफेन्स करना भी आना चाहिए,आप लोग हमेशा लोगों की मदत करने के लिए हमेशा तैयार रहते है लेकिन आपको ये थोड़ा सजग होकर रहना चाहिए ताकि कोई आपकी मासूमियत और अच्छे पन का फायदा ना उठाए,आप लोग कभी-कभी सेल्फ-डाउट मै रहते है तो आप को हरदिन खुदकों आत्मविश्वास बड़ाने वाले काम करने चाहिए,आप लोगों का स्वभाव बहुत खर्चीला ला होने के कारण आप लोगों आपने ऊपर कंट्रोल रखना आना चाहिए,आप लोगों को सामने वाले गलत ना समजे इसलिए आपको सामने वालों से सीधी और स्पष्ट बात करनी चाहिए