अगर आपकी पूरी जन्मतारीख को मिलाकर 1 अंक आता है, तो आपका भाग्यांक 1 है और आप सूर्य ग्रह से रूल होते हैं। भाग्यांक 1 वालों को औरों के मुकाबले बहुत जल्दी कामयाबी मिलती है। किसी भी काम को वे पूरे अनुशासन के साथ और मन लगाकर करते हैं। भाग्यांक 1 वालों में बहुत से लीडर के गुण होते हैं। उनमें से एक यह देखा जाए कि वे हमेशा यह सोच रखते हैं कि जीवन में आगे बढ़ें और साथ-साथ अपने करीबी और आसपास के लोग भी जीवन में कुछ अच्छा करें। इसके लिए वे उनकी मदद भी करते हैं।आइए, अब भाग्यांक 1 की गुण और अवगुण, स्वामी ग्रह के उपाय और उनके जीवन में कौन से बदलाव करना जरूरी है, इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।
भाग्यांक 1 के गुण
- नेतृत्व की क्षमता, आत्मविश्वास, दृढ़ निश्चयी और साहसी ये सब भाग्यांक 1 की ताकत हैं।
गुण – सकारात्मक गुणों से भरपूर | - भाग्यांक 1 वाले समझदार होते हैं और आपकी राय का भी दूसरों की नजरों में महत्व होता है, क्योंकि सही में लोगों की राय आपके काम आती है।
गुण – समझदार | - भाग्यांक 1 के व्यक्ति के दिमाग में हमेशा नए-नए आइडिया आते रहते हैं, और किसी भी समस्या का आप हल बहुत जल्दी निकाल लेते हैं।
गुण – समस्या को आसानी से हल करना | - एक लीडर की तरह लोगों को साथ लेकर उनसे काम करवाना आपको बहुत ही अच्छे से आता है।
गुण – दूसरों से काम करवाने में माहिर | - भाग्यांक 1 वाले लोग हमेशा दूसरों की मदद करते हैं और आपके जीवन का यही सिद्धांत होता है कि हमेशा आपके साथ-साथ आप दूसरों को भी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मदद करते हैं।
गुण – दूसरों की मदद करना | - किसी भी चीज में छोटा और थोड़ा सा बदलाव करके ही आप उसे बेहतर बना देते हैं।
गुण – छोटा बदलाव करके चीजों को बेहतर बनाना | - भाग्यांक 1 वाले व्यक्ति हमेशा अपने काम से दूसरों को प्रेरणा देने का काम करते हैं और दूसरों को काम करने के लिए बहुत अच्छे से मोटिवेट करते हैं।
गुण – अपने काम से दूसरों को प्रेरणा देते हैं| - आप एक सूर्य की तरह होते हैं, जो कि दूसरों की जिंदगी में प्रकाश लाने का काम करता है। हमेशा दूसरों की मदद के लिए खड़े रहना और हमेशा दूसरों को सही मार्गदर्शन करना आपके स्वभाव में ही होता है।
गुण – दूसरों को सही मार्गदर्शन करना |
गर भाग्यांक 1 के जातक का स्वामी ग्रह सूर्य अच्छे से संतुलित है या नहीं, यह आपको जानना है, तो हमने जो भी अवगुण और बुरी आदतों के बारे में बताया है, वह इनके अंदर दिखाई देंगी और यह इनके स्वामी ग्रह के संतुलित ना होने के लक्षण हो सकते हैं।
भाग्यांक 1 के अवगुण
- औरों के मुकाबले बहुत जल्दी सफलता मिलती है, जिसकी वजह से अहंकार भी आ सकता है और दूसरों की राय की तरफ ध्यान नहीं देते है |
अवगुण – खुद को सबसे ऊपर रखना | - कामों को बहुत जल्दी कर लेते हैं, जिसकी वजह से परिणाम की भी जल्दी ही अपेक्षा करते हैं, जिससे धैर्य की कमी आ सकती है।
अवगुण – धैर्य की कमी | - बहुत सी बातों की जानकारी होने की वजह से आप अपनी बातों पर अड़े रह सकते हैं और दूसरों की राय को महत्व नहीं देते हैं।
अवगुण – जिद्दी स्वभाव | - आपकी सोच एक लीडर की तरह होती है, जिसकी वजह से आप दूसरों को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकते हैं।
अवगुण – दूसरों को नियंत्रित रखने की इच्छा | - हमेशा से अपने काम खुद ही करते हैं और आत्मनिर्भर होने की वजह से जरूरत होने पर भी दूसरों से मदद नहीं लेते हैं।
अवगुण – अकेले ही कामों को करने की कोशिश करना | - असफलता से जल्दी निराश हो जाते हैं।
अवगुण – निराश होना | - आप हमेशा अपने हर काम में बेस्ट देते हैं, जिसकी वजह से कोई आपकी गलती निकाले तो उसे स्वीकार और सुधार करने की बजाय रक्षात्मक रूप अपनाते हैं।
अवगुण – आलोचना न स्वीकार करना | - हर जगह पर अव्वल आने की कोशिश करते हैं। यही बात मानसिक तनाव का कारण बनती है।
अवगुण – हर जगह अव्वल बनने की कोशिश करना | - दूसरों की भावना और दृष्टिकोण को समझने में आपको तकलीफ होती है।
अवगुण – दूसरों की भावना को समझ न पाना | - अपनी क्षमता पर अधिक भरोसा होने के कारण आप गलत निर्णय ले लेते हैं।
अवगुण – अपनी क्षमता पर अधिक भरोसा करना|
हमने जो भी आपको करियर ऑप्शन्स दिए हुए हैं, वे आपकी आदतों से मिलते-जुलते हैं या आपको इस तरह का काम करना पसंद हो सकता है। अगर इनमें से दिए करियर ऑप्शन्स आपको अच्छे लगते हैं, तो आपको इन्हें जरूर चुनना चाहिए।
भाग्यांक 1 के लिए करियर
- भाग्यांक 1 वाले व्यक्ति निर्णय लेने में और नेतृत्व करने में सक्षम होते हैं और चीजों को किस तरह से संभालना है और किस तरह से लोगों को मैनेज करना है, यह आपको बहुत ही अच्छी तरीके से आता है। इसलिए आप एक अच्छे नेता और मैनेजर भी बन सकते हैं।
फील्ड – नेता, मैनेजर | - इनको कभी भी किसी के हाथ के नीचे काम करना पसंद नहीं होता है। औरों पर नेतृत्व का गुण आपमें होता ही है और लोगों से काम करवाना भी आप बहुत अच्छे से जानते हैं। इसलिए आप एक अच्छे व्यापारी भी बन सकते हैं।
फील्ड – व्यापारी, उद्योजक | - साहसी स्वभाव और इच्छाशक्ति की वजह से आप पुलिस, सेना, सिविल सर्विस में अच्छा करियर बना सकते हैं।
फील्ड – पुलिस, सेना, सिविल सर्विस | - दूसरों पर अच्छा प्रभाव डालने में माहिर होते हैं और अपनी बात भी लोगों से जल्दी मनवा लेते हैं, इसलिए मार्केटिंग और सेल्स आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।
फील्ड – मार्केटिंग, सेल्स | - हमेशा लोगों का नेतृत्व करना और हमेशा फुर्तीले और एक्टिव रहने की वजह से आप अपने पसंदीदा स्पोर्ट में अच्छा करियर बना सकते हैं।
फील्ड – स्पोर्ट | - आपमें नेतृत्व के गुण होते हैं और अपनी बातों से लोगों के ऊपर प्रभाव डालते हैं, इसलिए आप पब्लिक स्पीकर या ट्रेनर बन सकते हैं।
फील्ड – पब्लिक स्पीकर, ट्रेनर |
करियर चुनते वक्त आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपको जो भी हमने फील्ड बताई है, जरूरी नहीं कि आप सिर्फ इसे ही चुनें। अगर आपको कोई ऐसी फील्ड पसंद है जो कि हमने आपको बताई नहीं, तो आप उसे भी चुन सकते हैं, क्योंकि हम अक्सर वहीं अच्छा काम और करियर बना पाते हैं, जो हमारी पसंद का हो।
हमारे द्वारा दिए गए उपाय और रेमेडी भाग्यांक 1 स्वामी ग्रह सूर्य को बैलन्स करने के लिए हैं, जिन्हें आप कम समय में और आसानी से कर सकते हैं। यदि आप इन्हें नियमित रूप से करते हैं, तो एक-दो हफ्ते में ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे।
भाग्यांक 1 के लिए उपाय
- भाग्यांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य होता है, तो आप रविवार के दिन उपवास रखें और सूर्य देवता की पूजा करें।
- हर दिन सूर्य देव के मंत्र का जाप 108 बार करें।
मंत्र – “ॐ घृणि सूर्याय नमः” - हर दिन सुबह 8 बजे से पहले सूर्य देव को तांबे के लोटे में लाल फूल डालकर जल चढ़ाएं।
- जरूरतमंद लोगों को गेहूं, गुड़, तांबे की वस्तुएं और लाल वस्त्र का दान करें।
- हो सके तो गले में सोने की चेन पहनें, इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है।
- अपने पिता और गुरुजनों का सम्मान करें, इससे भी सूर्य ग्रह मजबूत होता है।
अभी हमने आपको जो भी सलाह दी है, वह आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आपको किन चीजों पर काम करने की जरूरत है, उसके बारे में है। जब तक आप नीचे दी गई बातों पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक आपके जिंदगी मै अच्छा और सकारात्मक परिणाम लाना आपके लिए कठिन हो सकता है, क्योंकि बहुत बार सिर्फ नीचे दी गई आदतों की वजह से ही आपके जीवन में अशांति और असफलता हो सकती है। तो जो भी सलाह दी है, उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें।
भाग्यांक 1 के लिए सलाह
- भाग्यांक 1 के लोगों में आत्मविश्वास होता है, यह एक अच्छी बात है, लेकिन सिर्फ खुद को ही सही समझना और दूसरों की राय की तरफ ध्यान न देना अहंकार आने का लक्षण है। जितना हो सके उतना सरल और शांत रहने की कोशिश करें और हमेशा दूसरों की बातों को सुनने और समझने की कोशिश करें।
सुधार का क्षेत्र – अहंकार से बचे रहें। - निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें और जब भी किसी जरूरी काम को जितनी शांति से किया जाता है, वह उतना ही अच्छे से होता है।
सुधार का क्षेत्र – जल्दबाजी में निर्णय न लें। - काम पूरा होने के बाद तुरंत ही परिणाम की अपेक्षा न करें और धैर्य बनाए रखें। इस बात को समझें कि समय के साथ-साथ चीजें अपने आप सुधरती हैं।
सुधार का क्षेत्र – जल्दी परिणाम की अपेक्षा न करें। - नियमित रूप से अपनी आदतों और अपने कार्यों पर विचार करें ताकि जिंदगी में सही दिशा में आप आगे बढ़ रहे हैं या नहीं, यह जान सकें।
सुधार का क्षेत्र – अपने कामों को बीच-बीच में परखें। - अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना सीखें, खासकर अपने गुस्से पर, और कल्पना में जीना बंद करें।
सुधार का क्षेत्र – कल्पना में जीना बंद करें। - हमेशा सिर्फ अपनी बातों की तरफ ध्यान देने की बजाय दूसरों की बातों और आइडिया को सुनने की कोशिश करें।
सुधार का क्षेत्र – दूसरों की बातों को महत्व दें। - अगर आपको जीवन में आगे बढ़ना है, तो आपको यह जानना होगा कि उसके लिए आपको अनुशासन में रहना होगा और हमेशा जो भी काम हाथ में लिया है, उसे पूरा करके ही छोड़ना होगा।
सुधार का क्षेत्र – अनुशासन में रहें और कामों को पूरा करें। - नकारात्मकता से दूर रहें और अपनी जीवन में आने वाली समस्याओं को एक अवसर की तरह देखें।
सुधार का क्षेत्र – समस्या को अवसर की तरह देखें।
यदि आपका जीवनसाथी भाग्यांक 1 का है, तो नीचे दी गई जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। क्योंकि उनके स्वभाव को अच्छी तरह समझने के बाद न केवल आप उन्हें बेहतर ढंग से समझ पाएंगे, बल्कि उन्हें बेहतर ढंग से समझा भी पाएंगे, और आपके जीवनसाथी को ऐसा लगेगा कि आप उन्हें समझते हैं। इससे आपका और उनका रिश्ता और बेहतर और गहरा बनता जाएगा। इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और इन्हीं बातों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें, जिससे कि आपके रिश्ते में एक मिठास बनी रहे और आप दोनों जिंदगी को अच्छे से जी सकें।
भाग्यांक 1 के जीवनसाथी के लिए सलाह
- इनको अपने किए हुए काम की तारीफ सुनना अच्छा लगता है, इसलिए बीच-बीच में इनके कामों की तारीफ करें, जिससे कि इन्हें भी काम करने का उत्साह आए और नए जोश के साथ यह काम कर सकें।
सलाह – बीच-बीच में इनके काम की तारीफ करें। - भाग्यांक 1 वालों को अपने निर्णय खुद लेना पसंद होता है, इसलिए आप इनके पर्सनल स्पेस में दखलअंदाजी न करें और कुछ निर्णय इन्हें अपनी मर्जी से ही लेने दें।
सलाह – पर्सनल स्पेस में दखलअंदाजी न करें। - भाग्यांक 1 के लोग सीधी और स्पष्ट बातचीत करना पसंद करते हैं, इसलिए जो बातें जरूरी हैं, वह कभी इनसे न छुपाएं। वरना बातें छुपाने से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं।
सलाह – जरूरी बातों को हमेशा बताएं। - भाग्यांक 1 वाले व्यक्ति कभी-कभी अपनी ही जिद पर अड़े रह सकते हैं। ऐसे समय में आप उनके साथ धैर्य से काम लें और उनकी इस भावना को समझने की कोशिश करें कि वे जिद पर क्यों अड़े हुए हैं।
सलाह – जिद पर अड़े रहने पर धैर्य से काम लें। - इनको हमेशा नेतृत्व करना पसंद होता है, लेकिन जब भी वे आपसे किसी चीज के बारे में राय मांगे, तो आप उस पर जरूर जवाब दें। इससे हर बार अपनी राय रखने की वजह से वे भी आपके विचारों का सम्मान करेंगे।
सलाह – आपसे पूछने पर उन्हें राय जरूर दें। - जब भी आपको उन्हें कोई बात बतानी हो, तो हमेशा इस तरह से करें, जिससे कि उन्हें बुरा भी न लगे और आपकी बात भी उनके पास पहुँच सके, क्योंकि भाग्यांक 1 वाले व्यक्ति हमेशा अपनी आलोचना को व्यक्तिगत रूप से ले सकते हैं।
सलाह – आलोचना करनी भी हो, तो इस तरह करें जिससे उन्हें बुरा न लगे। - यह हमेशा आत्मविश्वास से भरे हुए होते हैं, तो उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करें, जिससे कि वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकें।
सलाह – हमेशा सही दिशा दिखाकर काम के लिए प्रोत्साहित करें |
निष्कर्ष –
भाग्यांक 1 वालों के बारे में हमने जाना कि इनमें एक लीडर के बहुत से गुण होते हैं, जैसे दूसरों का नेतृत्व करना, दूसरों को आगे बढ़ने के लिए मदद करना और किसी भी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करना। यह सब बातें भाग्यांक 1 वालों में देखी जाती हैं। भाग्यांक 1 वालों को अपने किए हुए काम की तारीफ सुनना बहुत पसंद आता है और इन्हें अपने निर्णय खुद लेने में विश्वास होता है। भाग्यांक 1 वाले अपने पर्सनल स्पेस में किसी को भी आने नहीं देते। भाग्यांक 1 वाले कभी-कभी जिद्दी भी देखे गए हैं।
हमने भाग्यांक 1 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आई है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। भाग्यांक 1 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका भाग्यांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, मूलांक , आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और भाग्यांक 1 से जुड़ी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें, और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।