अगर आपकी पूरी जन्मतारीख को मिलाकर अंक 5 आता है, तो आपका भाग्यांक 5 है। भाग्यांक 5 के व्यक्ति बुध से रूल होते हैं। देखा जाए तो भाग्यांक 5 वाले लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं। किसी भी तरह के माहौल में बहुत जल्दी घुल-मिल जाना इन्हें बहुत अच्छे से आता है। ये हर उम्र के लोगों के साथ अच्छे से जुड़ पाते हैं, चाहे वह बड़े हों या छोटे बच्चे। बातचीत में ये बहुत माहिर होते हैं और अपनी बातों से दूसरों का दिल जीतना इन्हें अच्छी तरह से आता है। परिस्थिति के अनुसार खुद को बहुत आसानी से ढालने में ये माहिर होते हैं। भाग्यांक 5 वालों के दिमाग में हमेशा कोई न कोई बिजनेस आइडिया आती ही रहती है |आइए, अब भाग्यांक 5 के गुण और अवगुण, स्वामी ग्रह के उपाय और उनके जीवन में कौन से बदलाव करना जरूरी है, इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।
भाग्यांक 5 के गुण
- बुद्धिमान, बातचीत में माहिर, परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालना और लोगों में आसानी से घुल-मिल जाना, यह सब भाग्यांक 5 वालों की ताकत है।
- आपके दिमाग में हमेशा नए-नए आइडिया आते रहते हैं और आप व्यवहारिक रूप से बहुत सक्षम होते हैं।
गुण – आइडिया का भंडार। - हमेशा अपनी जिम्मेदारी खुद उठाते हैं और किसी भी काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहते।
गुण – जिम्मेदारी खुद उठाना। - भाग्यांक 5 वाले बातचीत में बहुत ही माहिर होते हैं। अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करना इन्हें बहुत अच्छे से आता है।
गुण – बातचीत में माहिर। - बहुत से कामों को एकसाथ करना यह भाग्यांक 5 वालों की खासियत होती है।
गुण – बहुत से कामों में माहिर। - इनके पास एक आकर्षक व्यक्तित्व होता है और किसी का भी ध्यान आसानी से अपनी ओर खींच लेते हैं।
गुण – आकर्षक व्यक्तित्व। - किसी भी नए बदलाव को आसानी से स्वीकार करते हैं और कभी भी एक ही विचारधारा पर अड़े नहीं रहते।
गुण – बदलाव को स्वीकार करना। - किसी भी तरह की परिस्थिति में खुद को ढालना आपको बहुत अच्छी तरह से आता है। जैसे माहौल, वैसे ही हो जाते हैं।
गुण – खुद को बदलने का हुनर। - हमेशा नई चीजों के बारे में सीखना और नई चीजों की जानकारी रखना आपकी सबसे बड़ी विशेषता है।
गुण – नई चीजों के बारे में जानकारी रखना। - भाग्यांक 5 वाले व्यक्ति स्वभाव से बहुत ही मिलनसार और आसानी से दूसरों के साथ घुलने-मिलने वाले होते हैं।
गुण – स्वभाव से मिलनसार और आसानी से घुलना-मिलना।
अगर भाग्यांक 5 के जातक का स्वामी ग्रह बुध अच्छे से संतुलित है या नहीं, यह आपको जानना है, तो हमने जो भी अवगुण और बुरी आदतों के बारे में बताया है, वह इनके अंदर दिखाई देंगी और यह इनके स्वामी ग्रह के संतुलित ना होने के लक्षण हो सकते हैं।
भाग्यांक 5 के अवगुण
- भाग्यांक 5 वालों की सबसे बड़ी कमजोरी यही है कि वे कभी एक जगह पर टिककर नहीं रह पाते। कामों या रिश्तों में बहुत जल्दी रुचि खो देते हैं।
अवगुण – एक जगह पर टिककर न रहना। - इन्हें हमेशा चीजों को जल्दी करने की आदत होती है, जिसकी वजह से बिना सोचे-समझे जल्दी निर्णय ले लेते हैं।
अवगुण – जल्दी निर्णय लेना। - भाग्यांक 5 वाले अनुशासन में नहीं रह पाते। कोई काम हो या रूटीन, वे इसे बहुत जल्दी बदल लेते हैं।
अवगुण – अनुशासन की कमी। - चीजों को जल्दी करने की वजह से ये परिणाम की भी जल्दी अपेक्षा करते हैं, जिससे इनके अंदर धैर्य की कमी दिखाई पड़ती है।
अवगुण – धैर्य की कमी। - बंधनों में रहना इन्हें अच्छा नहीं लगता, जिसकी वजह से ये कई बार रिश्तों और जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करते हैं।
अवगुण – स्वतंत्रता की अत्यधिक चाह। - दूसरों की बातों को सुनकर अपनी राय बहुत जल्दी बदल लेते हैं।
अवगुण – दूसरों की बातों को महत्व न देना।
हमने जो भी आपको करियर ऑप्शन्स दिए हुए हैं, वे आपकी आदतों से मिलते-जुलते हैं या आपको इस तरह का काम करना पसंद हो सकता है। अगर इनमें से दिए करियर ऑप्शन्स आपको अच्छे लगते हैं, तो आपको इन्हें जरूर चुनना चाहिए।
भाग्यांक 5 के लिए करियर
- दूसरों के साथ आसानी से घुलने में और बातचीत करने में माहिर होते हैं, इसलिए ये पब्लिक रिलेशन या मैनेजर बनकर बहुत ही अच्छा करियर बना सकते हैं।
फील्ड – मैनेजर, पब्लिक रिलेशन। - बातचीत में माहिर होने और नई चीजों को अच्छे रूप में पेश करने की कुशलता इनमें होती है, इसलिए ये मार्केटिंग या सेल्स में भी बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं।
फील्ड – मार्केटिंग, सेल्स। - उत्साही, जिज्ञासु, और परिवर्तन को बहुत ही आसानी से खुद को ढाल लेते हैं, इसलिए ये पत्रकारिता और मीडिया में अच्छा करियर बना सकते हैं।
फील्ड – पत्रकारिता, मीडिया। - नई चीजों के बारे में जानना और नई-नई जगह घूमना इन्हें पसंद होता है, इसलिए ये इससे जुड़े जैसे ट्रैवल गाइड का काम या खुद का एक टूर का बिजनेस भी कर सकते हैं।
फील्ड – ट्रैवल बिजनेस। - हमेशा भीड़ से अलग सोचना और लेखन में माहिर होते हैं। इसलिए लेखन, विज्ञापन, और अन्य क्रिएटिव क्षेत्रों में ये एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
फील्ड – लेखन, विज्ञापन, और अन्य क्रिएटिव फील्ड। - तेजी से बदलते माहौल में और नई रणनीतियों को अपनाने में माहिर होते हैं, तो ये स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग में भी अच्छा करियर बना सकते हैं।
फील्ड – स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग। - नए लोगों से जुड़े रहना और नई योजनाओं को लागू करना इनकी आदत होती है, इसलिए ये इवेंट मैनेजमेंट में भी अच्छा करियर बना सकते हैं।
फील्ड – इवेंट मैनेजमेंट। - भाग्यांक 5 वाले दूसरों के साथ आसानी से जुड़ पाते हैं और जो भी ज्ञान इन्हें होता है, वह दूसरों को आसानी से सिखा पाते हैं। इसलिए ये शिक्षक या प्रोफेसर भी बन सकते हैं।
फील्ड – शिक्षक, प्रोफेसर।
करियर चुनते वक्त आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपको जो भी हमने फील्ड बताई है, जरूरी नहीं कि आप सिर्फ इसे ही चुनें। अगर आपको कोई ऐसी फील्ड पसंद है जो कि हमने आपको बताई नहीं, तो आप उसे भी चुन सकते हैं, क्योंकि हम अक्सर वहीं अच्छा काम और करियर बना पाते हैं, जो हमारी पसंद का हो।
हमारे द्वारा दिए गए उपाय और रेमेडी भाग्यांक 5 स्वामी ग्रह 5 को बैलन्स करने के लिए हैं, जिन्हें आप कम समय में और आसानी से कर सकते हैं। यदि आप इन्हें नियमित रूप से करते हैं, तो एक-दो हफ्ते में ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे।
भाग्यांक 5 के लिए उपाय
- भाग्यांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है, जिसकी वजह से बुधवार के दिन उपवास करना बुध ग्रह के लिए अच्छा माना जाता है |
- बुध ग्रह का रंग हरा होता है, इसलिए आप हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं।
- बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं।
- हरी मूंग, हरे वस्त्र और हरे फल बुधवार के दिन दान करें।
- बुधवार को गणेश जी का दिन माना जाता है, इसलिए आप बुधवार के दिन उनकी पूजा करें और उन्हें लाल फूल अर्पित करें।
- बुध ग्रह शिक्षा, बुद्धि, लेखन और संवाद से जुड़ा है। इसलिए, आप इन सब में जुड़ने और निपुणता प्राप्त करने की कोशिश करें।
- हरी वस्तुएँ, जैसे हरे फल, हरी सब्जियाँ, और हरी दाल, बुधवार के दिन सेवन करें और इनका दान भी करें |
अभी हमने आपको जो भी सलाह दी है, वह आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आपको किन चीजों पर काम करने की जरूरत है, उसके बारे में है। जब तक आप नीचे दी गई बातों पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक आपके जिंदगी मै अच्छा और सकारात्मक परिणाम लाना आपके लिए कठिन हो सकता है, क्योंकि बहुत बार सिर्फ नीचे दी गई आदतों की वजह से ही आपके जीवन में अशांति और असफलता हो सकती है। तो जो भी सलाह दी है, उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें।
भाग्यांक 5 के लिए सलाह
- बहुत से कामों को बीच में ही छोड़ देते हैं, लेकिन इन्हें इस बात को याद रखना होगा कि किसी एक काम को लंबे समय तक करते रहने से ही वे कामयाब हो सकते हैं। हर जगह थोड़े-थोड़े समय के लिए काम करना इन्हें कभी भी कामयाब नहीं बना सकता है। इसलिए पूरे ध्यान के साथ और हर रोज काम पूरा होने तक उसे करें।
सुधार का क्षेत्र – कामों को पूरा करें। - ये हमेशा जोखिम लेकर जिंदगी में आगे बढ़ने की चाह रखते हैं, लेकिन जब भी कोई ऐसा काम हो जो इनके पूरे परिवार और आर्थिक स्थिति पर असर डाल सकता है, तो ऐसे समय में बड़ों या अपने सलाहकार की राय लें। इससे ये किसी बड़ी गलती करने और बड़े नुकसान से बच सकते हैं। कभी भी बड़ा निर्णय जल्दबाजी में न लें।
सुधार का क्षेत्र – बड़े निर्णयों को जल्दबाजी में न लें। - इनमें पैसे खर्च करने की आदत होती है, और कई बार ये उन चीजों पर भी पैसे खर्च कर देते हैं, जिनकी कोई जरूरत नहीं होती। इसलिए अपनी भावना पर नियंत्रण रखें और पैसों को सोच-समझकर खर्च करें।
सुधार का क्षेत्र – बेफिजूल के खर्चों से बचें। - इनके दिमाग में हमेशा नए-नए विचार आते रहते हैं, जो कभी-कभी अस्थिरता का कारण बन सकते हैं। इसलिए अपनी भावना पर नियंत्रण रखने के लिए ध्यान और योग का अभ्यास करें।
सुधार का क्षेत्र – ध्यान और योग करें। - इनके मिलनसार स्वभाव की वजह से ये लोगों से बहुत जल्दी जुड़ जाते हैं। लेकिन इन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिनके साथ ज्यादा समय बिताते हैं, उनकी आदतें इनके अंदर आ सकती हैं। इसलिए लोगों से जुड़ें, लेकिन किसी बुरी संगति में न जाएं।
सुधार का क्षेत्र – बुरी संगति से बचकर रहें। - कई बार ये अपनी फ्रीडम को अधिक महत्व देते हैं, जिसकी वजह से ये किसी दूसरे की भावनाओं की बहुत कम परवाह करते हैं। इससे ये जिम्मेदारियों और रिश्तों से दूर जा सकते हैं। इसलिए खुद को उतनी ही फ्रीडम दें, जिससे ये समाज के साथ भी जुड़े रह सकें।
सुधार का क्षेत्र – समाज के साथ जुड़े रहें।
हमने भाग्यांक 5 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आई है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। भाग्यांक 5 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका भाग्यांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, मूलांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और भाग्यांक 5 से जुड़ी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें, और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।
भाग्यांक 5 के जीवनसाथी के लिए सलाह
- इनको अपना पर्सनल स्पेस मै दखलबाजी करने वाले इंसान कभी भी पसंद नहीं आते है,इसलिए आप इनके पर्सनल स्पेस मै दखलबाजी ना करे।
सलाह – पर्सनल स्पेस मै दखलबाजी ना करे। - इनको आदत होती है हमेशा जिंदगी मै नया बदलाव लाने की जिसकी वजह से हमेशा नई चीजों को सीखते रहते है और इनके जीवनसाथी से भी इनकी यही उम्मीद होती है। इसलिए रिश्तों को मजबूत करने के लिए हमेशा इनके जैसा लचीलापन अपने जीवन मै उतारने की कोशिश करे।
सलाह – बदलाव को जल्दी स्वीकार करने की आदत डाले। - हमेशा नई जगह पे घूमना और नए अनुभव लेना इनको बहुत ही पसंद होता है। इसलिए जब भी यह आपको बाहर चलने या किसी नई जगह घूमने जाने के लिए कहे तो इनके साथ तुरंत चले जाए। इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा और आपके दोनों के बीच मै प्यार भी बड़ेगा।
सलाह – इनके साथ नई जगह पर जाए। - भाग्यांक 5 वाले लोग बहुत ही रोमांटिक और मजाकिया होते है और अपने पार्टनर से भी वो यही उम्मीद रखते है,की वो हमेशा उनके साथ खुल के और एक दोस्त जैसे रहे।
सलाह – जितना हो सके उनके साथ एक दोस्त जैसा रिश्ता बनाए। - इनको हमेशा आदत होती है,जल्दी निर्णय लेने की इसलिए जब भी कभी वो भावना मै आकर कुछ बोले तो आप उनकी बात दिल पर लेने की बजाय इसके पीछे उनके इस बर्ताव की वजह जानने की कोशिश करे और उन्हे समझने की भी कोशिश करे।
सलाह – इनकी बातों को दिल पर ना ले। - इनको आदत होती है अपने निर्णय और योजनाए जल्दी बदलने की,ऐसे समय मै धैर्य बनाए रखे और इनको जो जल्दी निर्णय बदलने की भावना है उसे समझने की कोशिश करे। इनके साथ अगर आपको अच्छे से जीना है तो इनकी भावना को समझने की कोशिश करे।
सलाह – धैर्य और समझदारी से काम ले। - इनको हमेशा नए नए आइडीया आते रहते है,इसलिए इनको विचारों को और कुछ हमेशा नया करने की चाह इनके अंदर होती है। इसलिए जब भी कोई नया काम यह शुरू करे तो इन्हे योग्य सलाह और मार्गदर्शन देने का काम करे।
सलाह – सलाह और मार्गदर्शन करे। - भाग्यांक 5 वाले व्यक्ति के व्यक्तिव और स्वतंत्रता का आप सन्मान करेंगे,तभी वो आपसे अच्छे से जुड़ पाएंगे और आपके प्रति पूरी तरह से समर्पित होंगे।
सलाह – उनके व्यक्तिव और स्वतंत्रता का आप सन्मान करे।
निष्कर्ष-
भाग्यांक 5 के व्यक्ति बुद्धिमान, बातचीत मै माहिर और सबके साथ आसानी से घुल-मिल जाते है। किसी के भी साथ आसानी से घुल-मिल जाना इनको बहुत ही अच्छे से आता है। वैसे देखा जाए तो भाग्यांक 5 के लोग एक काम तक लंबे समय तक टिक नहीं पाते है क्योंकि इनके दिमाग मै हमेशा कुछ ना कुछ नए आइडीया आते ही रहते है। इनके अंदर डिसप्लिन की भी कमी देखी गई है। लेकिन अगर इन्होंने कुछ करने की ठान ली तो यह उसे करके ही रहते है।
हमने भाग्यांक 5 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आई है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। भाग्यांक 5 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका भाग्यांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, मूलांक , आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और भाग्यांक 5 से जुड़ी खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें, और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।