Mangal grah : मंगल ग्रह कमजोर होने पर दिखते है लक्षण ? जानिए देर होने से पहले |

मंगल ग्रह जाना जाता है ऊर्जा, साहस और पुरुष तत्व के लिए, लेकिन मंगल ग्रह खराब होने पर व्यक्ति ज्यादा गुस्सा करने लगता है और उसके अंदर साहस की कमी आ जाती है। अगर कोई नया काम करना हो तो उसे करने से घबराना, यह भी मंगल ग्रह के खराब होने का लक्षण है। मंगल ग्रह खराब होने पर व्यक्ति शरीर से भी कमजोर होने लगता है और वह डरपोक भी बन सकता है। जिनका भी अपने भाई के साथ रिश्ता अच्छा नहीं है, उनका मंगल ग्रह खराब ही होता है। आइए, अब मंगल ग्रह के कमजोर होने के अन्य लक्षणों और उसके उपायों के बारे में जानते हैं।

कमजोर मंगल के लक्षण

  1. डल चेहरा: मंगल ग्रह खराब होने पर व्यक्ति जिंदगी सिर्फ दिन काटने के लिए जीता है, कुछ नया और कुछ अपनी मर्जी से जिंदगी को जीना भी वह बंद कर देता है। हमेशा थका-थका हुआ चेहरा नजर आता है, चेहरे के ऊपर एक फ्रेशनेस नहीं दिखती है।
  2. पराक्रम की कमी: जो भी व्यक्ति पराक्रमी नहीं होता है, मतलब एक तरह से अपनी जरूरतों के लिए भी दूसरों के ऊपर डिपेंड रहता है।
  3. दोस्तों से धोखा: दोस्त हमेशा फायदा उठाते हैं या धोखा देते हैं।
  4. चोट लगना : हमेशा किसी ना किसी बहाने चोट लगती रहती है और चोट लगने पर ज्यादा खून बहता है।
  5. करीबी लोगों से ना बनना: हमेशा अपने करीबी लोगों से ज्यादा बनती नहीं है, तो यह भी मंगल ग्रह के खराब होने की ही निशानी है।
  6. बुरी आदतें: जो भी व्यक्ति हमेशा नेगेटिव बोलता है या गुस्से में बात करता है और दूसरों की कामयाबी से जलता है।
  7. लो सेल्फ एस्टीम: ऐसा व्यक्ति अपनी बातों को दूसरों के सामने नहीं कह पाता है और इसके अंदर आत्मविश्वास की कमी भी देखी जा सकती है। चार लोगों में होने के बाद सही से अपनी मन की बातों को कह भी नहीं पाते हैं।
  8. जल्दी हार मानना: ऐसे लोग थोड़ी-सी मुश्किल आने पर ही काम को बंद करने के बारे में सोचते रहते हैं, जल्दी हार मान लेते हैं। इनमें टैलेंट होता है, लेकिन उस फील्ड में ज्यादा कुछ अचीव नहीं कर पाते हैं।
  9. मोटापा: जिसका भी जरूरत से ज्यादा वजन होता है और व्यक्ति का पेट बाहर निकला होता है, उसका भी ग्रह खराब होता है।
  10. प्रॉपर्टी इशू: जिनको भी खानदानी जमीन से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं या जमीन से जुड़ी कोई भी समस्या हो, ऐसे लोगों का भी ग्रह खराब होता है।
  11. ऑपरेशन: हमेशा किसी ना किसी वजह से ऑपरेशन हो रहे हैं और ऑपरेशन के बिना कोई इलाज नहीं दिखाई दे रहा है। ब्लड से जुड़ी कोई भी बीमारी हो, जैसे कि हीमोग्लोबिन की कमी या पाइल्स, भगंदर जैसी गंभीर बीमारियां भी इस ग्रह के खराब होने का बड़ा लक्षण हैं।
  12. लोन्स: हमेशा पहले से कर्जे में डूबे हुए हैं और पहला कर्ज खत्म होने से पहले ही किसी न किसी वजह से दूसरा कर्ज लेने की दिक्कत आ रही है।

उपाय (REMEDY)

  1. मंगल ग्रह के देवता हनुमान जी हैं, इसलिए हर रोज हनुमान जी के मंदिर जाएं और हर दिन जा नहीं सकते तो मंगलवार के दिन तो जरूर जाएं। हो सके तो हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दिया जरूर जलाएं और हररोज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  2. हमेशा इस बात को याद रखें कि मंगल को मांसपेशियों के साथ जोड़ा जाता है, इसलिए हर दिन व्यायाम करने की आदत डालें और अपने आलस का त्याग करें।
  3. अगर आपकी हेल्थ में कोई समस्या नहीं है तो हर दिन थोड़ा सा गुड़ जरूर खाएं।
  4. अगर मंगल खराब है, तो जमीन पर सोना शुरू करें, क्योंकि मंगल ग्रह को “भूमि पुत्र” कहा जाता है। इसलिए जमीन पर सोने से मंगल ग्रह मजबूत होता है।
  5. मंगलवार के दिन अपने खाने में किसी भी तरह से नमक का इस्तेमाल न करें।
  6. हर 3-4 महीने में एक बार जरूर ब्लड डोनेट करें, अगर आपके हेल्थ में इससे कोई दिक्कत ना आती हो तो।
  7. मंगल ग्रह को भूमि पुत्र कहा जाता है और मंगलवार इस ग्रह का दिन होता है, तो मंगलवार के दिन जमीन से जुड़े किसी भी काम की शुरुआत ना करें या मंगलवार के दिन जमीन खोदने जैसे काम की शुरुआत इस दिन में ना करें।
  8. अपने भाई से या भाई समान व्यक्ति से बिल्कुल भी झगड़े ना करें।
  9. हो सके तो लाल फलों और सब्जियों को ज्यादा खाएं, खासकर अनार को दक्षिण-पूर्व में बैठकर खाएं। अगर अनार हेल्थ को सूट करता है तो इसे जरूर खाए |
  10. मंगलवार के दिन उपवास करें और हो सके तो इस दिन अपने खाने में नमक का इस्तेमाल ना करें।
  11. मंगलवार के दिन किसी जरूरतमंद को गुड़ या मसूर की दाल का दान करें।
  12. मंगल ग्रह का सबसे बढ़िया उपाय है ” 3 मुखी ” का रुद्राक्ष पहनना |

निष्कर्ष –

मंगल ग्रह के बारें में ये जाना की ये जिस किसी के साथ भी जुड़ जाता है उस व्यक्ति के अंदर दूसरों से अधिक ऊर्जा ,साहस और पराक्रम होता है और यही मंगल ग्रह कमजोर होने पर व्यक्ति अधिक गुस्सा करने लगता है और डरा डरा रहता कुछ नया करने के बारें में सिर्फ सोचता रहता है कुछ एक्शन नहीं ले पाता है | ऐसे व्यक्ति को नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और हररोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए |