MERCURY PLANET : बातचीत करने में दिक्कत है कमजोर बुध के लक्षण ? देर होने से पहले करें ये उपाय |

बुध ग्रह के कमजोर होने का सबसे बड़ा लक्षण कह सकते हैं कि व्यक्ति को नए लोगों के साथ बातचीत करने में तकलीफ़ होती है। इनकी बातचीत की वजह से हमेशा दूसरों को परेशानी होती है या दूसरे इनकी कही हुई बातों का गलत मतलब निकाल लेते हैं। या ऐसा व्यक्ति चीजों को लंबे समय तक याद नहीं रख पाता है, छोटी-छोटी चीजों को भी बहुत ही जल्दी भूल जाता है। ये लक्षण अगर किसी में दिखाई दें तो ऐसे व्यक्ति का बुध ग्रह कमजोर होता है। आइए अब बुध ग्रह के कमजोर होने के और भी लक्षणों को जानते हैं और बुध ग्रह को कैसे अच्छा और मजबूत करना है, इस बात को भी जानते हैं।

बुध-ग्रह-के-उपाय

कमजोर बुध के लक्षण

  • प्लानिंग की कमी : बुध ग्रह कमजोर होने पर व्यक्ति अच्छे से प्लानिंग नहीं कर पाता है, हमेशा सोचता रहता है लेकिन चीजों को किस तरह से प्लान करके एक्सीक्यूट करे, ये उसे समझ में नहीं आता है।
  • वीक मेमोरी : ऐसा व्यक्ति चीजों को लंबे समय तक याद नहीं रख पाता है और अगर बुध ग्रह बहुत ज्यादा खराब हो तो वह बहुत जल्दी-जल्दी चीजों को भूलने लगता है। इनकी मेमोरी बहुत ही वीक हो जाती है।
  • परफॉर्मेंस की कमी : बुध कमजोर होने पर व्यक्ति बहुत सी अच्छी स्किल्स में माहिर होने के बाद भी उसे दूसरों के सामने अच्छे से पेश नहीं कर पाता है या पूरी जानकारी होने के बाद भी कुछ न कुछ गलती जरूर कर देता है।
  • तुलसी : जब भी किसी के घर की तुलसी हमेशा सूख जाती है तो यह बुध ग्रह कमजोर होने का बहुत बड़ा लक्षण है।
  • कम गुडविल : ऐसे व्यक्ति की समाज में इज्जत कम हो जाती है या लोग इनकी बातों को गौर से सुनना पसंद नहीं करते हैं।
  • पढ़ाई : पढ़ाई करने का मन नहीं करता है और पढ़ने को बैठते हैं तो जल्दी चीजें समझ में नहीं आती हैं। पढ़ते वक्त ध्यान हमेशा कहीं और लगा रहता है।
  • बहन-बेटी-बुआ : अगर बहन-बेटी की तबीयत हमेशा खराब रहती है या उनकी जिंदगी में हमेशा कोई न कोई परेशानी चल रही होती है, या बहन-बेटी-बुआ — इन तीनों के साथ किसी न किसी वजह से हमेशा झगड़े होते रहते हैं, तो यह भी कमजोर बुध के लक्षण हैं।
  • निर्णय लेने में देरी : हमेशा सोचते रहना और प्रेज़ेंट मूमेंट में न जी पाना, जल्दी निर्णय न ले पाना।
  • बिजनेस में नुकसान : बिजनेस में हमेशा नुकसान होना या बिजनेस ही न चल पाना।
  • सेविंग की कमी : बुध ग्रह कमजोर होने पर व्यक्ति पैसों को ज्यादा खर्च करता है और थोड़ी भी सेविंग नहीं कर पाता है।
  • गले की परेशानी : गले से जुड़ी अगर किसी भी तरह की परेशानी है तो यह बुध ग्रह के कमजोर होने की वजह से है। व्यक्ति हकलाकर बोलना या झूठ बोलना भी इसकी ही कमजोरी है।
  • स्किन प्रॉब्लम्स : अगर व्यक्ति को त्वचा की किसी भी प्रकार की बीमारी है तो यह भी कमजोर बुध के ही लक्षण हैं।
  • चीजें खोना : चीजों का बार-बार खोना और घर में रखी हुई चीजों को ढूंढने में भी परेशानी होना।
  • प्रेज़ेंट में न रहना : हमेशा अपने ही ख्यालों में खोए रहना और प्रेज़ेंट में रहने में दिक्कत होना।
  • समझने में कमी : चीजों को जल्दी न समझ पाना या लंबे समय तक याद न रख पाना।
  • ज्यादा बातें करना : ज्यादा बातचीत करना या बेफिजूल की बातें करते रहना। बड़ी-बड़ी बातें कहना लेकिन करना कुछ भी नहीं।
  • सेंस ऑफ ह्यूमर : ऐसे व्यक्ति में सेंस ऑफ ह्यूमर की बहुत ही कमी होती है और प्रेज़ेंट में रहकर सामने वाले को जल्दी जवाब नहीं दे पाता है।

बुध ग्रह के उपाय

  1. पेड़ लगाएं और हर रोज उन्हें पानी दें, उनकी देखभाल अच्छे से करें।
  2. नंगे पैर हरी घास पर चलें और बुधवार के दिन से, अगर हेल्थ में कोई परेशानी न हो, तो हर रोज एक इलायची खाएं या बुधवार के दिन से ही फिटकरी से दांतों को साफ करें और उसे दांतों पर 2 मिनट तक रहने दें।
  3. पक्षियों को हर रोज रातभर भिगोई हुई हरी मूंग की दाल डालें।
  4. गणेश जी के मंदिर में हर बुधवार के दिन उन्हें दूर्वा अर्पित करें और हो सके तो हर रोज गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
  5. विष्णु सहस्रनाम का पाठ शाम के समय में सुनें।
  6. हर रोज एक पेज लिखें। उस पेज में आप कुछ भी लिख सकते हैं, जैसे दिन में हुई बातें या आपने कुछ नया सीखा हो। लेकिन इस उपाय को लगातार 50 दिन तक करना बहुत ही जरूरी है।
  7. बुधवार के दिन से तुलसी के 3 पत्ते हर रोज खाएं और बुधवार के दिन ही गाय को हरी घास खिलाएं।
  8. हमेशा सोच-समझकर बोलें और जितना हो सके, कम बोलने की कोशिश करें। झूठ तो बिल्कुल भी न बोलें।
  9. बुधवार के दिन अपनी छोटी बहनों को कोई गिफ्ट दें।
  10. दिमाग को तेज करने वाले योग और मुद्रा करें।
  11. बुधवार के दिन फिटकरी से अपने दांतों को साफ करें।

निष्कर्ष –

हमने बुध ग्रह खराब होने पर क्या बुरे-बुरे परिणाम हो सकते है इसके बारें में जाना जैसे की व्यक्ति को बातचीत में दिक्कत आती है | व्यक्ति सोचता कुछ और है और कहता कुछ और है , बहुत सी स्किल होने के बाद भी अच्छे से उस काम को कर नहीं पाता है ,निर्णय लेने में समय लगता है ,प्रेजेंट में नहीं रह पाता है हमेशा बिजनेस में नुकसान होता रहता है और बेटी और बहन की तबीयत भी खराब रहना भी कमजोर बुध के लक्षण है | इसके उपर दिए हुवे आसान उपाय करने से बुध ग्रह से जुड़ी परेशानी धीरे-धीरे कम होने लगती है |