Mesh rashi : मेष राशि को इतना गुस्सा क्यों आता है ? जानिए वजह और उपाय |

मेष राशि के लोग का स्वभाव तेज और जोशीला होता है, जिस वजह से इन्हें छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है। ये किसी भी तरह की अन्याय या गलत बात को बर्दाश्त नहीं कर पाते और तुरंत रिएक्ट कर देते हैं। इनका गुस्सा तेज होता है लेकिन लंबे समय तक नहीं टिकता, जैसे ही सिचवेशन नॉर्मल होती है, वैसे ही इनका मूड भी सही हो जाता है। कभी-कभी बिना बात की बहस या झगड़ा भी इनकी गुस्से वाली स्वभावकी वजह से हो सकता है, हालांकि इनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं होता, बस ये चीजों को जल्दी एक्सेप्ट नहीं कर पाते और अपनी बात पर अड़ जाते हैं। लेकिन इनका गुस्सा ज्यादा देर तक नहीं रहता और जल्द ही नॉर्मल हो जाता है। इस राशि के लोग अगर अपने गुस्से पर थोड़ा कंट्रोल करना सीख लें तो ये कई परेशानियों से बच सकते हैं। आइए अब मेष राशि के दूसरे आदतों के बारे में भी जानते हैं।

mesh rashi in hindi

मेष राशि से जुड़ी खबरें

  1. सेल्फ रीस्पेक्ट इम्पॉर्टन्ट :
    मेष राशि के लोग पैसे से ज्यादा अपनी इज्जत और आत्मसम्मान को महत्व देते हैं, उनके लिए अपनी सेल्फ रीस्पेक्ट सबसे जरूरी होती है और वे किसी भी हालात में इसे खोना नहीं चाहते, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी मेहनत करनी पड़े, वे कभी भी अपनी रीस्पेक्ट के साथ समझौता नहीं करते, मेष राशि वाले अपनी ईमानदारी और मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं और इनके लिए सबसे पहले इनकी सेल्फ रीस्पेक्ट आती है और फिर बाद में बाकी के रिश्ते और काम |
  2. सच बोलना :
    मेष राशि के लोग हमेशा सच बोलते हैं, चाहे इसके परिणाम कुछ भी हों, वे कभी भी किसी चीज़ को छुपाने या झूठ बोलने की बजाय सीधे-सीधे अपनी बात को बताने की कोशिश करते हैं, ये लोग किसी भी हालात में समझौता नहीं करते और जो सही होता है, वही बोलते हैं | लेकिन कई बार ज्यादा सच बोलने की आदत इनको परेशानी में डाल सकती है इसलिए इन्हे जिससे दूसरों को बुरा लग सकता है ऐसे बातों को कहने से बचना चाहिए जिससे की इनके रिश्ते भी अच्छे रहे |
  3. अपना रास्ता खुद बनाना :
    मेष राशि के जातक खुदको किसी भी हालात में बांधकर रखना पसंद नहीं करते है उनका मानना है कि किसी मौके के इंतजार करने के बजाय उसे खुद बनाना सीखना चाहिए , ये लोग अपने रास्ते खुद बनाने और उस पर चलने में विश्वास रखते हैं और दूसरों की सुनने के बजाय अपने फैसले खुद लेते है , इनका विश्वास होता है कि अपनी कड़ी मेहनत से बुरे से बुरे हालात में भी कामयाब हो सकते है ,इसी आदत की वजह से वो भीड़ से अलग होते है|
  4. लीडरशिप क्वालिटी :
    मेष राशि के लोग जन्म से ही नेतृत्व की क्षमता रखते हैं, इनके अंदर लीडरशिप के कई गुण होते है, ये हमेशा अपने आस-पास के लोगों को मोटिवेट करना बहुत अच्छे से जानते हैं और किसी भी स्थिति में टीम को मार्गदर्शन देने में सक्षम होते है, इनका आत्मविश्वास इतना मजबूत होता है कि ये बिना किसी झिझक के फैसले लेते हैं और टीम को एक क्लियर गोल सेट करके देते हैं, इन्हें अक्सर जिम्मेदारियों से डर नहीं लगता, बल्कि ये उन्हें अपने अनुभव और ताकत के साथ निभाते हैं, ये हमेशा अपनी बातों और विचारों को स्पष्ट रूप से सामने रखते हैं और दूसरों को अपनी बातों से इम्प्रेस करने में माहिर होते हैं, इनकी लीडरशिप स्किल की एक और खास बात है की बुरी से बुरी सिचवेशन में भी अपनी टीम को मोटिवेट करते रहते है और किसी भी तरह के प्रॉब्लेमस के सोल्युशंस ढूंढने में माहिर होते है |
  5. स्ट्रॉंग डीसीजन मैकिंग पावर
    मेष राशि वाले ज्यादा सोचने के बजाय एक्शन में विश्वास रखते हैं, ये लोग किसी भी काम को करने से पहले ज्यादा देर तक प्लानिंग में समय नहीं लगाते, बल्कि तुरंत उस काम को शुरू कर देते हैं, इनका स्वभाव रिस्क लेने वाला होता है, ये लोग अपने आत्मविश्वास के दम पर किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं, कई बार बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में फैसले ले लेते हैं, जिससे परेशानी भी हो सकती है, लेकिन ये कभी पीछे हटने वालों में से नहीं होते, अगर कोई मुश्किल आती भी है तो उसका सामना करना अच्छी तरह जानते हैं, इनके लिए सबसे जरूरी चीज अपने काम को पूरे जोश के साथ करना और जिंदगी में आने वाली हर चुनौती को एक्सेप्ट करना होता है, चाहे हालात जैसे भी हों, ये घबराने के बजाय आगे बढ़कर डील करने में विश्वास रखते हैं।
  6. एनर्जेटिक :
    मेष राशि के लोग हमेशा जोश और उत्साह से भरे रहते हैं, इनके अंदर एनर्जी बहुत ज्यादा होती है, और ये किसी भी काम को पूरे जोश के साथ करना पसंद करते हैं, इनके अंदर कभी भी सुस्ती या आलस देखने को नहीं मिलता, जब ये कोई काम शुरू करते हैं तो उसे पूरे लगन और जोश के साथ पूरा करने की कोशिश करते हैं, इनकी यही एनर्जी इन्हें बाकी लोगों से अलग बनाती है, ये हर वक्त कुछ न कुछ नया करने के बारे में सोचते रहते हैं और अपनी लाइफ में किसी भी तरह की बोरियत को पसंद नहीं करते, किसी भी तरह की चुनौती से घबराने के बजाय ये उसे पूरे जोश के साथ उसे एक्सेप्ट करते हैं, इनकी यही ऊर्जा इन्हें एक मजबूत और आत्मविश्वासी व्यक्ति बनाती है, अगर ये अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगाएं तो ये बड़ी से बड़ी सफलता भी हासिल कर सकते हैं।
  7. साहसी और नीड़र :
    मेष राशि के लोग किसी भी चुनौती से पीछे हटने वालों में से नहीं होते, जब कोई मुश्किल स्थिति आती है तो ये घबराने के बजाय उसका सामना करने के लिए तैयार रहते हैं, इनका आत्मविश्वास इतना मजबूत होता है कि चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, ये बिना डरे आगे बढ़ते हैं, इनके अंदर रिस्क लेने की क्षमता भी काफी अच्छी होती है, इसलिए ये किसी भी नए काम को करने से पहले ज्यादा डरते नहीं हैं, अगर मेष राशि के जातकों कोई बड़ा लक्ष्य हासिल करना हो तो ये पूरे जोश और हिम्मत के साथ उसे पाने की कोशिश करते हैं, कई बार इनका यही निडर स्वभाव इन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है, लेकिन कभी-कभी ये बिना सोचे-समझे भी किसी बड़े चैलेंज में कूद पड़ते हैं, अगर ये थोड़ा धैर्य और सूझबूझ से काम लें तो जो भी जल्दबाजी के कारण नुकसान होना है वो कम हो जाता है ।
  8. कम दोस्त होना :
    मेष राशि के लोग चाटुकारिता में विश्वास नहीं रखते और अपने बातों को खुलकर बोलते हैं, जिसके कारण समय के साथ उनके दोस्त कम हो सकते हैं, ये लोग किसी भी तरह का दिखावा या झूठ बोलकर दोस्ती नहीं करते, वे हमेशा सच्च को महत्व देते है जिसकी वजह से उम्र जैसी-जैसी बढ़ती जाती है वैसे-वैसे इनके दोस्त कम हो जाते है,लेकिन जो रहते है वो ईमानदार और वफादार रहते है |
  9. लिमिटलेस थिंकिंग :
    मेष राशि के लोग कभी भी छोटी सोच नहीं रखते है , ये लोग बड़े सपने देखने में विश्वास रखते हैं और खुद को किसी भी हालात में कमजोर नहीं पढ़ने देते है और इनका ये ऐटिटूड रहता है की इनके लिए हर काम संभव है, यही वजह है की वो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते है |

मेष राशि की कमजोरी

  1. जल्दबाजी में फैसले लेना :
    मेष राशि के लोग किसी भी चीज के बारे में ज्यादा देर तक सोचने में विश्वास नहीं रखते, ये तुरंत एक्शन लेना पसंद करते हैं, जब कोई काम करना हो तो बिना ज्यादा सोच-विचार किए बस उसे शुरू कर देते हैं, इनका यही स्वभाव कई बार फायदेमंद साबित होता है क्योंकि ये समय बर्बाद नहीं करते, लेकिन कई बार ये जल्दबाजी में ऐसे फैसले ले लेते हैं जो आगे चलकर गलत भी साबित हो सकते हैं, इनका आत्मविश्वास इतना ज्यादा होता है कि ये कई बार बिना किसी की राय लिए खुद ही निर्णय ले लेते हैं, इनकी यही आदत कभी-कभी इन्हें मुश्किल में भी डाल सकती है | लेकिन जब कोई बड़ा निर्णय लेना हो जिससे की परिवार और पर्सनल लाइफ में भी असर पढे तो ऐसे समय में सही इंसान की सलाह लेनी बहुत जरूरी है क्योंकि एक गलत फैसले की वजह से परिवार मुश्किल में आ सकता है |
  2. गलतफ़ैमि के शिकार :
    मेष राशि के लोग अक्सर बिना पूरी जानकारी के ही किसी नतीजे पर पहुंच जाते हैं, ये बहुत जल्दी फैसले लेने की आदत रखते हैं, जिसकी वजह से कई बार गलतफहमियों में पड़ सकते हैं, जब कोई बात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होती, तब भी ये अपनी सोच के आधार पर उसे सही मान लेते हैं, इनकी जल्दबाजी और आवेग के कारण कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं, जहां ये गलत निर्णय ले सकते हैं, अगर कोई इनके बारे में कुछ कहे या कोई बात हो, तो बिना पूरा समझे उसपर पूरा रीऐक्ट कर देते हैं, इनका गुस्सा भी कई बार इन्हें गलतफहमी में डाल देता है, अगर ये थोड़ा धैर्य रखें और हर चीज को अच्छे से समझकर निर्णय लें तो बड़ी गलतियों से बच सकते हैं, साथ ही, दूसरों की बातों को ध्यान से सुनना और समझना इनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
  3. रिश्तों में जल्दबाजी :
    मेष राशि के लोग खासकर लव रिलेशनशिप में बहुत जल्दी निर्णय ले लेते हैं, बिना पूरी तरह से सोचने-समझने के, इनकी ये आदत कई बार रिश्तों में मुश्किलें पैदा कर सकती है, इनका दिल और दिमाग दोनों ही जल्दी प्रतिक्रिया देते हैं, जिससे ये बिना सोचे-समझे किसी पर विश्वास कर सकते हैं या जल्द ही किसी रिश्ते में फस सकते हैं, जब तक ये किसी के साथ अपने संबंधों को अच्छी तरह से परख नहीं लेते, तब तक ये महसूस नहीं करते कि कहीं उनकी जल्दीबाजी से कोई गलतफहमी या समस्या न पैदा हो जाए, रिश्तों में थोड़ी देर से फैसला लेना और हर बात को समझकर फिर आगे कदम बढ़ाना इनकी मदद कर सकता है, मेष राशि के लिए धैर्य और जल्दी फैसला लेना बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है , ताकि वे दूसरों के साथ अच्छा और बेहतर रिश्ता बना सके |
  4. हद से ज्यादा हक्क जताने की आदत :
    मेष राशि के जातकों में आदत होती है की यह अपने दायरे में आने वाली हर एक चीज पर हक्क जताने की कोशिश करते है , इन्हें लगता है कि जो काम वे कर रहे हैं, वह सही है और उन्हें उसे पूरा करने का पूरा अधिकार है, इसी वजह से कभी-कभी दूसरों की राय और बातों की तरफ ध्यान नहीं देते है और अपनी ही बातों को सही साबित करने की कोशिश करते है ,कई बार यह अपनी बातों को मानने के लिए दूसरों पर दबाव भी बना सकते हैं, हालांकि यह अधिकार जताने का तरीका हमेशा गलत नहीं होता, क्योंकि ये लोग अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहते हैं, लेकिन कई बार इसका असर उनके रिश्तों पर भी पड़ सकता है, खासकर जब वे दूसरों की राय को नजरअंदाज कर देते हैं और किसी भी चीज या व्यक्ति को लेकर ज्यादा पोजेसीव हो जाते है जिससे उनके रिश्ते में दूरी और लाइफ पार्टनर को भी तकलीफ हो सकती है |

निष्कर्ष –
मेष राशि के जातक हमेशा एनर्जी से भरपूर ,साहसी,निडर और रिस्क लेने से कभी भी नहीं डरते है| इनमे लीडरशीप के कई गुण होते है जिसकी वजह से दूसरों को भी बहुत ही अच्छे से मार्गदर्शन करते है । इन सभी गुणों की वजह से वो अपनी जिंदगी में कामयाब हो पाते हैं | मेष राशि के जातकों को निर्णय लेने से पहले सोचने की जरूरत है और दूसरों के राय की भी क्योंकि हर बार जल्दबाजी में फैसला लेना सही नहीं है | इनको अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अपने गुस्से के ऊपर कंट्रोल रखना भी उतना ही जरूरी है नहीं तो इससे इनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ खराब हो सकती है । जितना हो सके हमेशा लोगों को सुनने में जो अच्छा लगता है उसे ही बोलने की कोशिश करे | दूसरों की भावना और बातों को समझना सीखे |जितना हो सके उतना ऐसे बातों को ना कहे जिससे की सामनेवालों को तकलीफ हो |

QNA

  1. मेष राशि का चरित्र कैसा होता है?
    मेष राशि के लोग ईमानदार होते है | यह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है और जितना इनसे बन पढ़ता है उतना दूसरों की मदद करते है | इनको गुस्सा ज्यादा आता है लेकिन वो भी थोड़ी देर के लिए ही रहता है | हमेशा सच बोलने में यकीन रखते है |
  2. मेष राशि की ताकत क्या है?
    इस राशि के लोग बहुत ही साहसी और निडर होते है | हमेशा किसी भी परस्थिति का सामना डटकर करते है | किसी भी काम में जल्दी हार नहीं मानते है यह इनकी ताकत है |
  3. मेष राशि की कमजोरी क्या है?
    दूसरों से कुछ बातें सीखने में इनको छोटापन महसूस होता है और खुदकों दूसरों से ऊपर मानते है | कई बार इस तरह की सोच बना लेते है की मुझे सबकुछ पता है जिसकी वजह से नई चीजों को सीखना बंद कर देते है और आगे चलकर यही सब बाते इनकी कमजोरी बन जाती है |
  4. मेष राशि को क्या पसंद है?
    मेष राशि लोगों को दूसरों के साथ दोस्ती करना बहुत ही पसंद है और यह हमेशा ऐसे लोगों को बहुत पसंद करते है जो की ईमानदार हो और हमेशा इनके बुरे वक्त में साथ | इनको अपना कह के इन पे कोई हक्क जताए यह भी इन्हे बहुत अच्छा लगता है यह ऐसे लोगों को बहुत पसंद करते है जो की इनकी इज्जत करते है और इनके साथ प्यार से बात करते है |
  5. मेष राशि का जीवनसाथी कैसा होगा?
    मेष राशि का जीवनसाथी ज्यादातर सिंह और धनु राशि के लोगों के साथ ही अच्छे से रह पाते है |
  6. मेष राशि की किस्मत में क्या लिखा है 2025 में?
    मेष राशि के लिए नए अवसर मिल सकते है,लेकिन उसके लिए उन्हे अपने ईस्ट देवता जुड़े रहना बहुत जरूरी है क्योंकि जो भी अपने ईस्ट देवता को प्रसन्न कर लेता है उसको नया काम करने के मौके मिलते है और काम में आने वाली परेशानी दूर होती है |
  7. मेष राशि का देवता कौन है?
    मेष राशि के देव हनुमान है |
  8. मेष का लकी नंबर क्या है?
    मेष का लकी नंबर 9 जो की मंगल ग्रह से रूल होता है |
  9. मेष राशि की कुलदेवी कौन है?
    इनकी कुलदेवी माता दुर्गा है जो भी इनको प्रसन्न कर लेता है उनके सभी काम में आने वाली परेशानी दूर होने लगती |
  10. मेष राशि का अच्छा दोस्त कौन है?
    इनका सबसे अच्छे दोस्त वृश्चिक राशि,मिथुन राशि के दोस्त होते है |