Mulank 2 : मूलांक 2 वालों को क्यों होती है दूसरों को “ना” कहने में तकलीफ ? जानिए वजह और आसान उपाय |

मूलांक 2 के जातकों को दूसरों को “ना” कहने में इसलिए तकलीफ होती है क्योंकि वे कई बार अपने से ज्यादा दूसरों को अहमियत देते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि दूसरों को “ना” कहने से सामनेवाला उन्हें बुरा मान सकता है और उनसे दूर जा सकता है। मूलांक 2 वालों के जातक दूसरों की भावनाओ की हमेशा से परवाह करते है , जिसकी वजह से ये हमेशा दूसरा का दिल रखने की कोशिश करते है । मूलांक 2 के व्यक्ति चंद्रमा ग्रह से रूल होते हैं, और इसी वजह से वे दूसरों के मुकाबले अधिक भावुक होते हैं और दूसरों को “ना” कहने में इन्हें तकलीफ होती हैं। इससे बचने के लिए मूलांक 2 वालों को यह समझना चाहिए कि पहले अपना काम पूरा करना जरूरी है क्योंकि जब आप खुद अपने पैरों पर खड़ें होंगे, तभी दूसरों की मदद कर सकेंगे। अगर आपका काम अधूरा होगा, तो दूसरों की मदद करते समय आपका ध्यान बार-बार अपने अधूरे काम पर जाएगा, और आप सामने वाले इंसान की चाहते हुवे भी सही मदद भी नहीं कर पाएंगे। आपको यह भी समझना चाहिए कि दूसरों को “ना” कहने से आपको यह परखने का मौका मिलेगा कि जब आप उनका काम नहीं करते हैं, तो वे आपके साथ कैसा व्यवहार करते हैं। इससे यह जानना आसान होगा कि कौन आपका करीबी है और कौन नहीं। मूलांक 2 के जातकों को यह हमेशा याद रखना चाहिए कि अपना काम होते हुए भी दूसरों को “ना” नहीं कह पाते हैं, तो लोग हर बार अपनी जरूरत के हिसाब से आपको इस्तेमाल करते रहेंगे और खुदके लिए सोचना कोई बुरी बात नहीं है | जिनका भी जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20, 29 तारीख को हुवा है उनका मूलांक 2 होता है|

Mulank 2 hindi

मूलांक 2 के बारें में फैक्टस

  • मासूम : मूलांक 2 के जातक दिल से बहुत ही मासूम होते है | किसी के साथ चालाकी करना इन्हें बिल्कुल भी नहीं आता है,ये हमेशा दूसरों की बहुत ही परवाह करते है और हमेशा दूसरों के साथ अच्छे से पेश आते है |
  • समझदार : मूलांक 2 के व्यक्ति दूसरों की भावना को बहुत ही अच्छे से समझते है और दूसरों की भावना की कदर भी करते है | जितना इनसे हो सकता है उतना दूसरों को ईमोशनल सपोर्ट भी ये देते है और हमेशा समझने की पूरी कोशिश भी करते है |
  • अच्छे सलाहकार : मूलांक 2 के व्यक्ति बहुत ही अच्छे सलाहकार होते है और हमेशा दूसरों की सिचवेशन को समझकर सही सलाह देने की पूरी कोशिश करते है |
  • मीडीऐटर (mediator) : मूलांक 2 के जातक बहुत ही अच्छे मीडीऐटर होते है और दोनों लोगों के बीच अगर झगड़ा भी चल रहा है तो ये उसे भी सॉल्व करने में माहिर होते है | इनकी यही खूबी इन्हें दूसरों से अलग बनाती है | ये एक अच्छे मीडीऐटर होने की वजह से ये किसी भी कंपनी की बहुत ही अच्छे एजेंट बन सकते है |
  • मददगार स्वभाव : मूलांक 2 के जातक को अगर कोई मदद माँगता है तो कभी भी मना नहीं करते है | ये हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते और जितना इनसे हो सकता है उतना दूसरों की मदद करते है |
  • गुड लिस्नर : मूलांक 2 के जातक बहुत ही अच्छे लिसनर होते है और दूसरों को भी इनके साथ बात कर के अच्छा महसूस होता है | कई बार तो देखा गया है की ये अपनी बातों से ही दूसरों को हील करने की ताकत रखते है,इनकी बातें ही इतनी अच्छी होती है की सामनेवाले को सुनकर ही अच्छा महसूस होने लगता है |

मूलांक 2 की कमजोरी

  • ज्यादा सोचना : मूलांक 2 के जातक दूसरों की बातों को बहुत ही ज्यादा दिल पर लेते है और खासकर अपने करीबी लोगों के लेकिन इनको अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो सिर्फ उन्ही बातों पर विचार करें जो की आपके भले के लिए कह रहा हों |
  • मूड स्विंग्स : इनको मूड स्विंग बहुत ही जल्दी होते है,कभी ये अचानक से खुश हो जाते है तो कभी अचानक से दुखी इनके इसी आदत की वजह से कई बार दूसरे इनको अच्छे से समझ नहीं पाते है और जल्दी मूड बदलाव होने की वजह से भी लोग इनके साथ मजाक करने से भी घबराते है |
  • भोला स्वभाव : इनकी आदत में होता है की हर किसी के बातों में जल्दी आ जाते है और किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा कर लेते है |इनके इसी स्वभाव के वजह से कई बार दूसरे इनका फायदा उठा लेते है |
  • निर्णय लेने में कठिनाई : इनको इंडिपेंडेंट होने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है कई बार देखा गया है की छोटे -छोटे निर्णयों के लिए भी ये दूसरों के ऊपर डिपेंड होने लगते है | इन्हें अपने खुदके निर्णय लेने में भी कठिनाई महसूस होती है,इनको अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अपने निर्णय खुद लेने होंगे और बड़े निर्णय लेने मे हिम्मत नहीं जुटा पाते है तो ये लोग छोटे -छोटे निर्णय लेने से तो शूरवात करने की जरूरत है और सबसे जरूरी बात अपने लिए स्टैन्ड लेना सीखे |
  • कन्फ़्युशन : कई बार हद से ज्यादा किसी चीज के बारे में सोचते है और उसी चीज को पकड़कर रखते है | जिंदगी में आगे बढ़ना है तो पहले कन्फ़्युशन से बाहर निकले और जिंदगी को अलग नजरिए से देखने की कोशिश करे और समझ नहीं आ रहा है की क्या करें तो किसी सही अस्ट्रालजर या व्यक्ति की मदद ले ऐसा करने से ही कन्फ़्युशन से बाहर निकल सकते है |
Mulank 2 hindi

उपाय (REMEDY)

  • मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है और चंद्र को बैलन्स करने से जिंदगी में अच्छा प्रभाव पढ़ता है |इसलिए मन के अंदर की बैचेनी को कम करने के लिए सोमवार के दिन से शिव जी के ऊपर दूध चढाए
  • गले में चांदी की चैन पहने सोमवार के दिन ऐसा करने से धीरे-धीरे मन शांत हो जाएगा और हमेशा इस बात को याद रखे मन को शांत रखने के लिए सात्विक भोजन करना बहुत जरूरी है |
  • हर दिन अपने माँ के पैर छूने भी चंद्रमा बैलन्स होता है और अगर आप अपनी माँ के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते है और चंद्रमा के कितने भी उपाय आप कर ले चंद्रमा बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा |
  • चंद्र ग्रह को बैलन्स करने के लिए हर दिन चंद्र ग्रह के मंत्र का जाप करें और इसकी शूरवात सोमवार के दिन से करें | दिन में 21 बार 51 बार और 108 बार मंत्र का जाप करें |
    मंत्र – ॐ सों सोमाय नम:
  • मन के अंदर की बैचेनी को कम करने के लिए सोमवार के दिन से शिव जी के ऊपर दूध चढाए और हो सके तो गले में चांदी की चैन पहने सोमवार के दिन ऐसा करने से धीरे-धीरे मन शांत हो जाएगा | हमेशा याद रखे मन को शांत रखने के लिए सात्विक भोजन करना बहुत जरूरी है |

निष्कर्ष –

मूलांक 2 के बारें में ये जाना की ये दिल के बहुत ही मासूम होते है और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है | दूसरों की बातों को सुनना और उनकी भावना को अच्छे समझना इन्हें आता है,ये एक बहुत ही अच्छे लिसनर होते है | अगर दों लोगों के बीच में कोई झगड़ा चल रहा है तो उसे सॉल्व करने में भी ये माहिर होते है,अपनी बातों से दूसरों को किस तरह से समझाना है ये इन्हें बहुत ही अच्छी तरह से आता है |लेकिन कई बार देखा गया है की इनको मूड स्विंग बहुत ही ज्यादा होते है और इनके इसी स्वभाव की वजह से ज्यादा लोग इनके साथ टिक कर नहीं रह पाते है |निर्णय लेते समय भी ये बहुत कन्फ़्युशन में रहते है और दूसरों पर ज्यादा डिपेंड रहते है वो भी छोटी-छोटी बातों के लिए |इनको अगर जिंदगी में एक स्टेबिलिटी लानी है तो चंद्रमा ग्रह से जुड़े उपाय करना जरूरी है और हो सके तो हर दिन शिव जी के मंदिर में दर्शन के लिए जाए |