Mulank 3 : मूलांक 3 वाले रखे इन बातों का ध्यान नहीं तो हो सकते बर्बाद ?

मूलांक 3 के लोगों की आदत होती है हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की, जिसकी वजह से यह हमेशा नई चीजों के बारे में पढ़ना और जानकारी लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन इनकी यह आदत मूलांक 3 के जातकों के लिए तब बुरी साबित होती है जब यह किसी एक चीज पर टिके नहीं रहते हैं। इसकी वजह से यह हमेशा अपना काम बदलते रहते हैं या किसी भी विषय को बीच में सीखना बंद कर देते हैं, जिससे मूलांक 3 वाले कभी भी किसी भी जगह कामयाब नहीं हो पाते हैं। क्योंकि उनके पास हर विषय के बारे में थोड़ी-थोड़ी ही जानकारी होती है। इससे बचने के लिए मूलांक 3 के लोगों को हमेशा जो भी काम या कोई जानकारी सीखने के लिए ली है, उसे पहले पूरा करना चाहिए और बाद में ही दूसरे काम की तरफ जाना चाहिए। नहीं तो आपकी यह आदत आपको किसी भी जगह कामयाब नहीं होने देगी। आइए अब जानते हैं कि मूलांक 3 वालों को और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे वे बड़ी गलतियां करने से बचें और आपका वक्त और पैसे बर्बाद न हों।

mulank 3 in hindi

मूलांक 3 के लोगों के लिए सलाह

  1. मूलांक 3 के जातकों के अंदर लीडरशिप के कई गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह हर जगह एक लीडर की तरह काम करने की कोशिश करते हैं। इनको इस आदत को सुधारने की जरूरत है, नहीं तो इसी आदत की वजह से दूसरों को ऐसा लग सकता है कि आप उनकी भावनाओं और विचारों की परवाह नहीं करते हैं, जिससे लोगों के साथ आपकी दूरी बढ़ सकती है। इसलिए हमेशा इस बात को याद रखें कि जहां जरूरत हो, वहीं अपनी राय दें या किसी के पूछने पर ही अपनी राय दें और दूसरों को भी अपनी बात कहने और निर्णय लेने का मौका दें।
    सलाह – दूसरों को भी अपनी बात कहने का मौका दें।
  2. मूलांक 3 के जातकों को इस बात को समझना जरूरी है कि आत्मविश्वास अच्छी बात है, लेकिन इसे अहंकार में न बदलने दें और कभी भी खुद को दूसरों से बेहतर न समझें। इससे आपको दो तरह के नुकसान हो सकते हैं। पहला, अति आत्मविश्वास के कारण आप कोई ऐसा काम हाथ में ले सकते हैं, जिसे आप पूरा नहीं कर पाएंगे, जिससे आपको पैसों का नुकसान होगा। दूसरा, आपके बदलते स्वभाव को देखकर लोग भी आपसे दूर हो सकते हैं।
    सलाह – आत्मविश्वास को अहंकार में न बदलने दें।
  3. मूलांक 3 के जातक अक्सर किसी भी काम को जल्दी करने की सोचते हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव भी होता है। लेकिन आपको इस बात को भी समझना चाहिए कि हर काम जल्दी होना जरूरी नहीं है। इसलिए जितना हो सके, काम करने की कोशिश करें, लेकिन यदि वह काम समय पर पूरा न हो, तो ज्यादा चिंता न करें। इससे आपको तनाव भी कम होगा और आप अगले काम को अच्छे से कर पाएंगे।
    सलाह – काम समय पर पूरा न होने पर ज्यादा तनाव न लें बल्कि यह सोचें कि आगे का काम कैसे समय पर पूरा कर सकते हैं।
    आप काम करते समय बहुत सी बातों को देखकर काम करते हैं, लेकिन आप भी इंसान हैं, आपसे भी गलती हो सकती है। उस पर ज्यादा विचार करने की जगह गलती को सुधारने की कोशिश करें और उसे नई बातें सीखने का एक मौका समझें। इस तरह की सोच से आपको तनाव भी कम होगा और सही निर्णय भी ले सकेंगे।
    सलाह – गलती होने पर चिंता करने की बजाय उसे सीखने का एक मौका समझें।
    मूलांक 3 के जातक बहुत मेहनती होते हैं, दिन-रात सिर्फ काम ही करते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपकी सेहत अच्छी रहेगी, तभी आप किसी भी काम को अच्छे से कर पाएंगे। इसलिए हमेशा ज्यादा काम होने पर बीच-बीच में काम से ब्रेक लें, ताकि आपको आराम करने का मौका मिले और आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ भी अच्छा समय बिता सकें।
    सलाह – ज्यादा काम होने पर काम से ब्रेक लें।
    जो चीजों की जरूरत नहीं है, उस पर पैसे खर्च करना आपको आगे चलकर मुश्किल में डाल सकता है। फिर जरूरी कामों के लिए भी आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। इसलिए हमेशा पैसे खर्च करने की प्लानिंग करें और केवल जरूरी चीजों पर ही पैसे खर्च करें।
    सलाह – पैसों को संभालकर खर्च करें।
    मूलांक 3 के जातकों में कई बार यह देखा गया है कि वे अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से कई बार दूसरों पर गुस्सा कर देते हैं। इसलिए अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने के लिए मेडिटेशन और योगा करें। इससे आपका मानसिक तनाव भी कम होगा और गुस्सा तथा चिड़चिड़ापन भी कम होगा।
    सलाह – भावना पर नियंत्रण के लिए मेडिटेशन और योगा करें।
  4. हमेशा किसी न किसी काम में व्यस्त रहना आपकी आदत है, लेकिन इससे पहले यह समझना जरूरी है कि आप जो भी काम कर रहे हैं, क्या उसमें आपका कोई भविष्य बन सकता है। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि गलत जगह मेहनत करने से आप जिंदगी में आगे नहीं बढ़ सकते।
    सलाह – सही जगह काम कर रहे हैं या नहीं, इसे देखें।
  5. सिर्फ दिखावे के लिए खर्च करना, आपको उस समय दूसरों से अलग दिखा सकता है। लेकिन यदि आपके पास कोई फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं है, तो आप आगे चलकर वित्तीय समस्याओं का सामना कर सकते हैं।
    सलाह – ज्यादा दिखावा करने से बचें।
  6. मूलांक 3 के जातकों में यह देखा गया है कि यदि वे किसी बात पर अड़ जाते हैं, तो बाद में किसी की भी नहीं सुनते। यदि मूलांक 3 के जातकों को अपने पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ते अच्छे रखने हैं, तो इस स्वभाव को बदलना बहुत जरूरी है। नहीं तो इससे उन्हें बहुत परेशानी हो सकती है। यदि यह स्वभाव चलता रहा, तो लोग उनसे दूर हो जाएंगे और एक समय के बाद वे अकेला महसूस करेंगे।
    सलाह – हद से ज्यादा जिद्दी न बनें।
  7. मूलांक 3 के जातक हमेशा किसी भी काम में बहुत मेहनत करते हैं, जिसके चलते वे परिवार और दोस्तों को समय नहीं दे पाते। इसलिए हमेशा सिर्फ काम-काम ही न करें, अपने परिवार और दोस्तों को भी समय देना सीखें।
    सलाह – परिवार को भी समय दें।
    जो कुछ भी अतीत में हुआ है, उसका बोझ लेकर न चलें। जो बातें पीछे हुई हैं, उन्हें भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करें।
    सलाह – अतीत को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करें।
    दूसरों के लिए फैसला लेना आपको पसंद है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर किसी के लिए फैसले आप ही लें। दूसरों को भी अपने फैसले लेने की आजादी दें, चाहे वे आपके बच्चे हों या करीबी। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें सही और गलत के बीच का फर्क जरूर समझाएं।
    सलाह – दूसरों के फैसलों का सम्मान करना सीखें।

निष्कर्ष –

हमने यह देखा कि मूलांक 3 के जातकों को कई ऐसी आदतें होती हैं, जिनकी वजह से वे पीछे रह जाते हैं। इनमें सबसे प्रमुख है हमेशा सिर्फ काम में लगे रहना, काम के बीच में आराम न करना, अपनी परिवार के लिए समय न निकालना, और बेफिजूल चीजों पर पैसा खर्च करना। इसके अलावा, वे अपने कामों को जल्दबाजी में करते हैं और अपने ऊपर जरूरत से ज्यादा विश्वास कर लेते हैं। कभी-कभी वे ऐसे काम भी हाथ में ले लेते हैं, जो संभव नहीं होते।

हमने मूलांक 3 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। मूलांक 3 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका मूलांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, भाग्यांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और मूलांक 3 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।