मूलांक 4 के व्यक्ति को राहु ग्रह रूल करता है और राहु ग्रह जाना ही जाता है भीड़ से अलग और छुपे काम करने के लिए। यही गुण इनमें भी होते है , जैसे हमेशा कुछ भीड़ से अलग रहना, अंदर एक इनसिक्युरिटी रहना, जल्दी किसी पर भरोसा न कर पाना, इसी वजह से मूलांक 4 के व्यक्ति को दूसरों के साथ अपनी मन की बातों को बताने में तकलीफ होती है और जल्दी किसी से दिल से पूरी तरह जुड़ भी नहीं पाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए मूलांक 4 वालों को अपने मन की बातों को अपने करीबी लोगों के साथ शेयर करने की आदत डालनी होगी और जिनको भी कम्यूनिकेशन की प्रॉब्लेम होती है उनका थ्रोट ब्लॉक होता है,इसलिए खासकर थ्रोट चक्रा को ऐक्टिव करने के योगा और मुद्रा कर सकते है | वैसे देखा जाए तो एस्ट्रोलॉजी में कम्यूनिकेशन को बुध ग्रह के साथ जोड़ा जाता है, तो बुधवार के दिन से बुध ग्रह के इस बीज मंत्र का जाप शुरू कर सकते हैं, “ॐ बुम बुधाय नमः ” इस मंत्र का जाप शुरू करके के कुछ ही दिन बाद इसके रिजल्ट देखने को मिलेंगे |

मूलांक 4 के फैक्टस
- मेहनती : मूलांक 4 के लोग बहुत ही मेहनती होते है और जो भी काम ये हाथ में लेते है उसे पूरा करके ही छोड़ते है लेकिन अगर इनको जिंदगी में जल्दी आगे बढ़ना है तो हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी करना बहुत ही जरूरी है |
- अपनी मर्जी से जीना : मूलांक 4 के व्यक्ति अपने वसूलों के बहुत ही पक्के होते है और कभी भी किसी के दबाव में रहना पसंद नहीं करते है,जितना हो सकता है अपनी मर्जी से जीना पसंद करते है |अगर इन्होंने किसी बात को करने की ठान लिया है तो ये दूसरों की बिल्कुल भी नहीं सुनते है,अपने विचारों पर अड्डे रहते है |
- अलग सोच वाले : मूलांक 4 के लोग हमेशा भीड़ से अलग सोचते है,इनके दिमाग में अलग और उनीक आइडीया आते है किसी भी काम को करने के | ये अपने विचारों पर अड़े रहते है दूसरों की नकल करना और दूसरों के विचारों को अपनाना इनका स्वभाव नहीं होता है |
- सोशल लाइफ में चुनौतियाँ : मूलांक 4 के जातकों के विचार अलग होने की वजह से किसी ग्रुप का हिस्सा बनने में इन्हें कठिनाई महसूस होती है | लेकिन ये जिसके साथ भी दोस्ती करते है उसके साथ पूरी ईमानदारी से निभाते है इसी स्वभाव की वजह से बहुत से लोग इनके साथ लंबे समय तक टिककर नहीं रह पाते है |
- तेज दिमाग : मूलांक 4 के जातक दिमाग से बहुत ही तेज होते है और अगर कोई इनके साथ किसी बात को लेकर बहस करता है तो उसके बारे में फैक्टस बताकर ही ये दूसरों का मुहँ बंद करा देते है और ये जो भी बाते कहते है इसके बारे इनके पास ठोस जानकारी होती है ,अगर मूलांक 4 का व्यक्ति आपका लाइफ पार्टनर है तो इस बात को हमेशा याद रखे की बहस में इनसे कोई नहीं जीत सकता है |
- सेफ्टी और सिक्योरिटी पसंद : मूलांक 4 के जातकों को सेफ्टी और सिक्योरिटी पसंद होती है,जिसकी वजह से ये कभी भी कोई बड़ी रिस्क नहीं लेते है | अपने कम्फर्ट में रहकर ही काम करना इनको पसंद होता है और बिना किसी टेंशन के काम करना ही ये पसंद करते है |
मूलांक 4 की कमजोरी
- एकसाथ कामों को करना : बहुत बार देखा गया है की ये बहुत से कामों को एकसाथ करने की कोशिश करते है,जिसकी वजह से इनका एक भी काम सही समय पर पूरा नहीं हो पाता है |
- ज्यादा डिसप्लिन : कई बार ये काम के मामले खुदके साथ कुछ ज्यादा ही डिसप्लिन में रहने लगते है और दूसरों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव करते है और अपनी और दूसरों की गलतियों पर भी ज्यादा ध्यान देने लगते है |
- नए विचारों को स्वीकार न करना : ये अपनी ही बातों पर अड़े रह सकते है और दूसरों की बातों को कम ही महत्व देते है | अपने कम्फर्ट से बाहर की बातों को स्वीकार करने में इन्हें तकलीफ होती है और इनकी नई आदतों या नए माहौल में अजस्ट करने में भी मुश्किल होती है |
- गंभीरता से जीना : अपने विचारों में और पूरानी जिंदगी में कई बार इतने खो जाते है की जो भी अच्छे पल उनकी जिंदगी में है उसके ऊपर बहुत ही कम ध्यान देते है | लाइफ के कुछ बुरे पल को ही पकड़ कर रखते है और जिंदगी के अच्छे पलों का उतना मजा नहीं उठाते है |
- कम्फर्ट : अपने कम्फर्ट झोन में इतने फस जाते है कुछ नया करने के बारे में सोचते भी नहीं है | इनको कम्फर्ट झोन इतना प्यारा लगता है की ये इससे बाहर निकलने में इन्हें मुश्किल होती है |

उपाय (REMEDY)
- मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहू है और इसकी कोई राशि नहीं होती है लेकिन इसे छाया ग्रह के नाम से जाना जाता है | शनि ग्रह के समान ही राहू को माना जाता है और शनि ग्रह के उपाय ही लगभग राहू ग्रह के लिए भी बताए जाते है,इसलिए शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दिया जलाने से भी राहू के बुरे प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगते है और अगर ये उपाय कर नहीं सकते तो मंगलवार के दिन से हनुमान जी को नारियल चड़ाए और लगादार ऐसा एक महीने तक करे और नारियल को बिना छीले उनके पैरों के पास रखें |
- शनिवार के दिन हो सके तो काले कपड़े,काले तील या काली उड़द की दाल का दान करें |
- घर में साफ-सफाई और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने का प्रयास करें। राहू की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए कपूर जलाएं।
- गले में चांदी के चैन पहने ऐसा करने से भी राहू बैलन्स होने लगता है, लेकिन चैन को सोमवार के दिन पहने |
- सड़क के आवरा कुत्तों को खाना खिलाए और जितना हो सके अपना सिर ढककर रखने की कोशिश करें ,ऐसा करने से भी राहू ग्रह बैलन्स होने लगता है |
- ध्यान और योग का अभ्यास करें ऐसा करने से भी राहू के बुरे प्रभाव कम होने लगते है और जो भी उलझने है वो धीरे-धीरे कम होने लगती है |
- यदि शनि की साढ़ेसाती चल रही है और दिमाग में हमेशा बैचेनी रहती है तो शनिवार के दिन अपने घर का टॉइलेट को साफ करें,ऐसा करने से शनि और राहू ग्रह दोनों बुरे प्रभाव कम होते है |
निष्कर्ष –
मूलांक 4 के बारें मे यह जाना की इनका स्वामी ग्रह राहू होता है | ये अपने काम में बहुत मेहनत करते है,लेकिन इनको मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने की भी बहुत ही ज्यादा जरूरत है,ताकि अपने काम को जल्दी और अच्छे से पूरा कर सकें | इस मूलांक के व्यक्ति अपनी मर्जी के मालिक होते है किसी के दबाव में रहकर काम करना इनको बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है और हमेशा भीड़ से हटकर सोच रखते है , लेकिन इनके इसी स्वभाव की वजह से सोशल लाइफ में इन्हें बहुत ही ज्यादा तकलीफ़े होती है,क्योंकि अपने स्वभाव से अलग लोगों के साथ ये ज्यादा घुलते-मिलते नहीं है | इन्हें अपने कम्फर्ट में रहकर कामों को करना पसंद होता है,जिसकी वजह से ये बड़े कामों को करने की रिस्क नहीं उठाते है |