मूलांक 5 के जातकों का स्वामी ग्रह बुध है, जिसकी वजह से इन्हें हमेशा तेजी से काम करना, हमेशा नई चीजों के बारे में सीखना अच्छा लगता है, लेकिन किसी भी एक काम में लंबे समय तक टिक नहीं पाते हैं। दूसरों के मुकाबले, मूलांक 5 वाले लोगों में आलस ज्यादा होता है। यह हर काम को करने का आसान तरीका ढूंढ लेते हैं, जिसकी वजह से इन्हें ऐसा लगता है कि यह देर से भी काम को शुरू करेंगे, तो उसे पूरा कर लेंगे। इसी आदत की वजह से यह हमेशा कामों को टालते रहते हैं। इससे बचने के लिए मूलांक 5 वालों के लिए यह समझना जरूरी है कि हर काम को टालते रहना सही नहीं है। इसकी वजह से इनमें ये एक आदत बन जाती है, और फिर इसी आदत के कारण इनके ऊपर एकसाथ कई जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें संभालना फिर मुश्किल हो जाएगा । इसलिए अपने आलसीपन को दूर करने के लिए डिसिप्लिन में काम करना जरूरी है, इस बात को समझें कि जितना आसानी से सोचते हैं कि काम हो जाएगा, उतना आसानी से काम नहीं होगा। भले ही आप कितना भी स्मार्ट वर्क कर लें, मेहनत तो करनी ही पड़ेगी, आज नहीं तो कल, इसलिए हमेशा आज के काम को आज ही पूरा करने की कोशिश करें,नहीं तो वक्त निकलने के बाद सिर्फ पछतावा रहेगा । आइए अब जानते हैं कि मूलांक 5 वालों को जिंदगी में और कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखकर मूलांक 5 के जातक जिंदगी में आसानी से आगे बढ़ सकते है |

मूलांक 5 के फैक्टस
- सीखते रहना : मूलांक 5 के जातको में सबसे कॉमन बात देखि जाती है की ये हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहते है और इन्हें हमेशा ऐसा लगता है की बहुत से विषयों के बारें में जानकारी रखना इनके लिए अच्छा है | अगर देखा जाए तो बहुत से विषयों के बारे में थोड़ी-थोड़ी जानकारी तो इनके पास होती ही है | इनकी इस आदत को अगर इन्होंने ने सही जगह इस्तेमाल कर लिया तो ये बहुत ही आगे तक जा सकते है |
- गुड कम्यूनिकेशन : मूलांक 5 के जातक बातचीत करने में बहुत माहिर होते है और हर उम्र के लोगों के साथ ये आसानी से घुल-मिल जाते है,इनकी यही आदत की वजह से हर प्रकार के लोग इन्हें पसंद करते है | अपनी बातों से दूसरों को कन्विन्स भी बहुत ही अच्छे से कर लेते है,बातचीत करने में इनका हाथ कोई नहीं पकड़ सकता है |
- हसमुख : कितने भी बुरे हालात क्यों ना हो ये मुस्कुराना कभी नहीं छोड़ते है,हमेशा बुरे हालात में भी दूसरों को खुश करने के बारे में सोचते रहते है,बहुत कम ही बार ऐसा होता है की मूलांक 5 के जातक परेशान नजर आते होंगे |
- फ्रीडम लवर : अपनी मर्जी से जीना और अपनी फ्रीडम के लिए किसी भी बात का समझोता नहीं करते है | किसी भी प्रकार के बंधनों में रहना इन्हें पसंद नहीं होता है,जिंदगी को अपने वसूलो से जीना पसंद करते है |
- बैलन्स बनाने में माहिर : अगर जिंदगी को किस तरह से जीया जा सकता है ये हम मूलांक 5 के लोगों से समझ सकते है ये अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ही अच्छा बैलन्स बनाकर चलने वाले लोग होते है |काम करने के साथ-साथ अपनी फॅमिली को भी सही समय देना इन्हें बहुत ही अच्छे से आता है और इन सब बातों के साथ अपने दोस्तों के लिए भी ये वक्त निकाल ही लेते है | इनकी यही खूबी इन्हे सबका पसंदीदा बनाती है |
- बिजनेसमन : वैसे देखा जाए तो मूलांक 5 के लोग अगर कोई बिजनेस करते है तो उसमे भी बहुत जल्दी कामयाब हो जाते है,क्योंकि एक बिजनेसमन के जीतने गुण होने चाहिए इनके अंदर होते है | बातचीत में माहिर ,नई चीजों के बारे में सीखना और रिस्क लेने से ना डरना ये जरूरी गुण इन सब में होते है |
- बदलाव करना : अगर मूलांक 5 की सबसे बड़ी ताकत देखी जाए तो वो बदलाव के हिसाब से खुदकों ढाल लेते है | जो भी व्यक्ति माहौल के हिसाब से खुदकों बदल लेता है वो किसी भी फील्ड में अच्छे से कामयाब हो सकता है और ये इस बात को बहुत ही अच्छे से जानते भी है और अपनी जिंदगी में उतार ते भी है |
- मैनेजमेंट स्किल : दूसरों से काम निकलवाने में इनके जितना कोई माहिर नहीं होता है ,इनके अंदर मैनेजमेंट स्किल भी बहुत ही अच्छी होती है | कैसे भी हालात हो किस तरह से मैनेज करना है इन्हें बहुत ही अच्छी तरह से आता है |
- प्रॉब्लेम सॉल्वर : मूलांक 5 के जातक बहुत ही अच्छे प्रॉबलेम सॉल्वर होते है और किसी भी तरह से कुछ ना कुछ परेशानी का हल जरूर निकाल लेते है | इनकी यही खूबी इन्हें एक बहुत ही अच्छा हिलर बना सकती है |
मूलांक 5 की कमजोरी
- आलसी : अगर देखा जाए तो इनसे बड़ा आलसी कोई नहीं होता है इनमे बहुत से गुण होते है और ये हर तरह की परेशानी को हल करने का हुनर रखते है | लेकिन ये इतने ज्यादा आलसी होते है की सिर्फ अपने दिमाग में ही कामों की प्लानिंग करते है लेकिन जब रीऐलिटी में काम करना होता है तो उसको कल पर टाल देते है | लेकिन काम टालने की आदत ही इन्हें जिंदगी पीछे रखती है वरना बहुत से हुनर इनमे पैदायशी होते है |
- इन डिसप्लिन : इन्हें रूटीन को फॉलो करने में बहुत ही ज्यादा तकलीफ होती है,क्योंकि ये हमेशा नए कामों को करना चाहते है इसलिए एक तरह के काम को और रूटीन को फॉलो करने मे इन्हें तकलीफ होती है | अगर ये इस बात को समझ ले की किसी भी काम में कामयाब होने के लिए एक रूटीन में रहकर ही काम करना जरूरी होता है इस बात को जितनी जल्दी समझ जाए उतना ही इनके लिए अच्छा है |
- मल्टी-टास्कीग : बहुत से कामों को एकसाथ करने की आदत की वजह से किसी भी काम को वक्त पर पूरा नहीं कर पाते है |
- रिस्क लेना : कई बार डीसीजन लेते समय इस बात का ध्यान नहीं रखते है,की कितनी रिस्क लेने चाहिए | बिना सोचे समझे पैसों को लगा देते है और नुकसान होने के बाद आर्थिक परेशानी में फस जाते है |

उपाय (REMEDY)
- मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है और बुध ग्रह का दिन बुधवार को कहा जाता है,इसलिए बुधवार के दिन उपवास करना भी बुध ग्रह को मजबूत करता है और बुरे प्रभावों को भी कम करता है |
- बुध ग्रह को हर रंग के साथ जोड़ा जाता है,इसलिए हर रंग के पदार्थों को खाना भी बुध ग्रह को मजबूत करता है |
- बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से भी बुध ग्रह मजबूत होता है |
- हरी मूंग, हरे वस्त्र और हरे फल बुधवार के दिन जरूरत मंद को दान करें |
- बुधवार को गणेश जी का दिन माना जाता है, इसलिए बुधवार के दिन उनकी पूजा करें और उन्हें लाल फूल अर्पित करें ऐसा करने से भगवान गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है |
- बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन से हररोज कम से कम एक पेज लिखने की आदत डाले और इस उपाय को लगादार कम से कम 50 दिन तक करें|
- पानी में इलायची डालकर नहाए या बुधवार के दिन से दातों को फिटकरी से साफ करें |
- अनाथ आश्रम में बच्चों को किताबे,नोटबुक और पेन डोनेट करे |
- जितना कम बोल सकते है उतना कम बोलने की कोशिश करें,ऐसा करने से भी बुध ग्रह मजबूत होता है |
निष्कर्ष –
मूलांक 5 के बारे में हमने ये जाना की इन्हें हमेशा कुछ नया सीखने में मजा आता है,जिसकी वजह से इनके पास बहुत से विषयों के बारें में जानकारी होती है | वैसे देखा जाए तो हिस्ट्री से लेकर साइंस तक सभी के बारें में थोड़ी-थोड़ी जानकारी तो ये रखते ही है | इनकी कम्यूनिकेशन स्किल बहुत ही अच्छी होती है और हर तरह के लोगों में भी ये आसनी से घुल-मिल जाते है,इनके हसमुख स्वभाव की वजह से बहुत से लोग इनके आसानी से दोस्त बन जाते है |अपनी फ्रीडम को ये सबसे ज्यादा महत्त्व देते है और अगर कोई रिश्ता या काम इनके फ्रीडम के बीच में आता है,तो इनसे ये दूर चले जाते है |जिंदगी में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलन्स बनाने में ये बहुत ही माहिर होते है और काम और फॅमिली दोनों के लिए भी वक्त निकाल लेते है,अपने हालतों के जैसे खुदमे बदलाव करने में ये माहिर होते है इसी स्वभाव की वजह से हर तरह के काम में ये सफल होते है | इनकी लाइफ में आने वाली पर्सनल या प्रोफेशनल प्रॉब्लेमस को बहुत ही अच्छे से हैन्डल कर लेते है और बुरे से बुरे हालात में भी गिव उप नहीं करते है | अगर ये डिसप्लिन में रहना सीख लें और कामों को टालना बंद कर तो ये जिंदगी में बहुत आगे तक जा सकते है |