मूलांक 7 के जातकों का स्वामी ग्रह केतु है, जो जाना जाता है रहस्यमय, स्पिरिचुअल और गहराई के लिए। इसलिए इनका स्वभाव किसी भी चीज के बारे में डिटेल में जानने और ज्यादा विचार करने का होता है। कई बार यह छोटी-छोटी बातों की तरफ भी ज्यादा ध्यान देते हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंता करते हैं। अकेले रहने की आदत और अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ शेयर न करना, इनकी तनाव का मुख्य कारण बनता है। इससे बचने के लिए, मूलांक 7 के जातकों को अकेले रहने की आदत को कम करना होगा। अपने मन की बातों को दूसरों के साथ शेयर करने की कोशिश करें, जिससे मन हल्का हो सके और मानसिक तनाव कम हो। ज्यादा तनाव से बचने के लिए इन्हें डेली मेडिटेशन और योगा जरूर करना चाहिए, ताकि फिजिकल ऐक्टिविटी हो और मेंटल स्ट्रेस भी कम हो। आइए अब जानते हैं कि मूलांक 7 के जातकों को और किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

मूलांक 7 के लिए सलाह
- कल की चिंता करना स्वाभाविक है, लेकिन यह आदत बन जाए तो इससे मानसिक तौर पर बहुत नुकसान हो सकता है और आपके आज को भी खराब कर सकता है। जो भी आपसे पास्ट में गलती हुई है, उसे भूलकर आप आगे बढ़ने की कोशिश करें, क्योंकि गलतियाँ तो सभी से होती हैं, लेकिन पछतावा ही हम कर सकते हैं और बाद में वह गलती हमसे न हो, इस बात का ध्यान रख सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं, तो हमेशा आपके पास जो अच्छी चीजें हैं, उसके ऊपर ध्यान दें, जैसे कोई भी चीज जो छोटी-छोटी क्यों न हो। हमें दिनभर में जो भी खाना, रहने के लिए घर या पहनने के लिए कपड़े मिलते हैं, यही चीजें बहुत से लोगों के पास नहीं होती, तो हमेशा इस बात के लिए भगवान को शुक्रिया बोलें। इससे आपके पास किसी भी हालत में पॉजिटिव चीजों की तरफ ध्यान जाएगा और उदास होने की जगह एक अच्छे और पॉजिटिव माइंडसेट के साथ अच्छे से काम कर सकेंगे।
सलाह – हमेशा अपनी जिंदगी में अच्छी चीजों की तरफ ध्यान दें। - मूलांक 7 के जातकों को अकेले रहना और खुद के साथ समय बिताना अच्छा लगता है, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि समाज और परिवार के साथ जुड़े रहने से आपके जिंदगी में एक अच्छा बैलेंस बना रहता है, जिसकी वजह से आप दूसरों के साथ अपने सुख-दुख को बाँट सकें और अपने करीबी लोगों के साथ अपने मन की बातों को कह सकें। इससे आपका मानसिक तनाव भी कम होगा और आप समाज और लोगों के साथ जुड़े रहने की वजह से नई-नई चीजों के बारे में सीखने को भी मिलेगा, जिससे मिलने वाले अनुभव से आप जिंदगी में और आगे बढ़ सकते हैं और अपनी लाइफ में खुशियों को आकर्षित कर सकते हैं। ज्यादा अकेलापन भी ठीक नहीं है, इससे आप जिंदगी के बहुत से पहलुओं को जानने से रह जाएंगे। इसलिए हमेशा ऐसी जगह पर जरूर जाएँ, जहाँ आप नए लोगों के साथ मिल सकें।
सलाह – समाज और परिवार के लोगों के साथ जुड़ने की कोशिश करें। - मूलांक 7 के जातकों में एनर्जी बहुत होती है, जिसकी वजह से इनको अपनी इस एनर्जी को एक सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है। नहीं तो यह बुरी जगह पर लग सकती है और यह खुद का और दूसरों का भी नुकसान कर सकते हैं। इसलिए हमेशा सही जगह, जैसे योगा या मेडिटेशन, या फिर कोई भी ऐसी स्किल जो आपको अपने करियर में आगे बढ़ाने के लिए मदद करे, ऐसे कामों में अपने अंदर की एनर्जी को लगाने की कोशिश करें।
सलाह – अपने अंदर की एनर्जी को सही दिशा में लगाएँ। - मूलांक 7 के जातकों में यह बहुत बार देखा गया है कि वह छोटी-छोटी बातों को लेकर भी गहराई से सोचने लगते हैं, जिसकी वजह से यह आदत अगर आगे चलकर बढ़ गई तो हर चीज की जरूरत न होते हुए भी छोटी-छोटी बातों की तरफ ध्यान देने की आदत लग सकती है और बेफिजूल के विचारों में आपको फँसा सकती है। इसलिए हमेशा इस बात को याद रखें कि गहराई से सोचना और जानना आपकी ताकत है, लेकिन इसे ऐसी जगह इस्तेमाल करें, जहाँ जरूरत हो। छोटी-छोटी बातों के लिए डीटेल में जाने की कोशिश न करें।
सलाह – हर बात की गहराई में जाने की कोशिश न करें। - मूलांक 7 के लोग ज़्यादातर स्पिरिचुएलिटी के साथ जुड़े हुए होते हैं, लेकिन इनको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि वह अपनी स्पिरिचुअल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी एक अच्छा बैलेंस बनाए रखें, जिससे आप अच्छी जिंदगी जी सकें। क्योंकि एक इंसान तभी स्पिरिचुएलिटी के पास जा सकता है, जब वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में एक अच्छा बैलेंस बना सके।
सलाह – स्पिरिचुअल रहते हुए अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक बैलेंस बनाए रखें। - अपनी जिंदगी के डिसीजन लेना आपका हक भी है और आपके आत्मविश्वास को दिखाता है, लेकिन हर डिसीजन अपने ही विचारों से लेना आपका नुकसान भी कर सकता है और आपके पैसों और समय को भी बर्बाद कर सकता है। इसलिए हमेशा इस बात को याद रखें कि जब कोई बड़ा डिसीजन लेना हो, तो इस बात का ध्यान दें कि आप अपनों से बड़ों और उस फील्ड से जुड़े लोगों से बातचीत करके ही कोई निर्णय लें।
सलाह – अपने विचारों के साथ दूसरों की भी राय लें। - मूलांक 7 के जातकों को नई-नई चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है, लेकिन काम की वजह से या किसी और चीज की वजह से आप खुद के ऊपर ध्यान नहीं देते हैं। हमेशा इस बात को याद रखें कि जब हम खुद को समय देते हैं, तभी हम इस बात को जान सकते हैं कि हमने क्या गलतियाँ की हैं और क्या नहीं, जिससे कि हम अपनी कमियों के ऊपर काम कर सकते हैं और खुद को और बेहतर बना सकते हैं। इसलिए हमेशा खुद के लिए एक समय निकालें।
सलाह – खुद को बेहतर बनाने के लिए अपनी कमियों के ऊपर काम करें। - पैसों को कहाँ खर्च करना है और कहाँ नहीं, इस बात का आपको ध्यान देने की जरूरत है। जितना हो सके, उतना पैसों को कम खर्च करें और जो चीजें आपके लिए जरूरी नहीं हैं, उनके ऊपर तो बिल्कुल पैसों को खर्च न करें।
सलाह – पैसों को कम खर्च करें और ज्यादा बचाने की कोशिश करें। - मूलांक 7 के जातक हमेशा दूसरों से अलग विचार अपने दिमाग में रखते हैं, लेकिन कई बार आप किसी नई चीज को करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं, जिसकी वजह से आप कोई नया काम शुरू करने की कोशिश नहीं करते हैं। इसलिए हमेशा आपको ऐसे समय में दूसरों से बातचीत करके उनकी सलाह लेने की जरूरत है, जिससे कि आप कोई बड़ी गलती करने से बच जाएँगे और जिस काम पर भी आपको विश्वास है कि आप वह कर सकते हैं, उसे पूरा जरूर करें।
सलाह – जिस काम को आपको करने का भरोसा है, उसी काम को शुरू करने का साहस दिखाएँ।
इसे पढे – मूलांक 7 की गुप्त बातें | - मूलांक 7 के जातकों में बहुत बार देखा गया है कि वह बहुत से काम एक साथ करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से छोटे-छोटे काम तो आप आसानी से कर लेते हैं, लेकिन आपको इस बात को समझने की जरूरत है कि अगर हमारा फोकस एक समय पर ही काम पर रहा, तो हम किसी भी काम को अच्छे से और पूरी प्लानिंग के साथ कर सकते हैं। जिससे कि बड़ी गलतियों से बच सकें और एक साथ बहुत से काम करने की कोशिश करने पर हर काम में कितना समय देना है, इसी बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं और किसी भी एक काम पर फोकस नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमेशा एक समय पर ही काम करने की कोशिश करें, जिससे कि आप किसी भी काम को अच्छे से कर सकें।
सलाह – अगर कर सकते हैं, तभी एक साथ दूसरे काम करने की कोशिश करें।
निष्कर्ष –
मूलांक 7 के जातकों के बारे में यह जाना गया है कि इनका स्वामी ग्रह केतु है। इनका स्वभाव थोड़ा रहस्यमयी होता है, और ये किसी भी चीज को गहराई से जानना पसंद करते हैं। मूलांक 7 के जातकों में बहुत बार यह देखा गया है कि इनमें से कई लोग ज्यादातर समय अकेले रहना पसंद करते हैं। मूलांक 7 वालों की एक ताकत यह है कि यह नंबर जिस किसी के साथ भी जुड़ता है, उसकी पावर को बढ़ा देता है। यह लोग किसी विषय के बारे में गहराई से सोचते हैं और एक साथ कई काम करने की कोशिश करते हैं। अपनी मन की बातों को दूसरों के साथ जल्दी साझा नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से कई बार इन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। हालांकि, कई बार ये कुछ ज्यादा ही आध्यात्मिक हो जाते हैं, जिसकी वजह से समाज और परिवार से दूरी बना लेते हैं। इनको अपनी जिंदगी को अच्छे से जीने के लिए योगा, मेडिटेशन, और अपनी आध्यात्मिक जीवन के साथ-साथ परिवार और काम के बीच संतुलन बनाना बहुत ही जरूरी है।
हमने मूलांक 7 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। मूलांक 7 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका मूलांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, भाग्यांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और मूलांक 7 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।