Mulank 8 : मूलांक 8 के जीवन में इतनी परेशानी क्यों रहती है ? जानिए वजह |

मूलांक 8 के जातकों का स्वामी ग्रह शनि होता है, और शनि ग्रह जाना जाता है मेहनत और धीमी गति के लिए। मूलांक 8 के जातकों का स्वामी ग्रह शनि है जिसकी वजह से कई बार इनको हर काम में देरी लगती है और जो भी मूलांक 8 के व्यक्ति काम को प्लानिंग और डिसिप्लिन के साथ नहीं करते हैं, उनके काम करते वक्त कोई न कोई परेशानी जरूर आती है। नुमेरोलॉजी के हिसाब से अगर सबसे ज्यादा परेशानी मूलांक 8 के जातकों को होती है, इनके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या कोई भी काम पूरा होने में दो-तीन बार ट्राई करना ही पड़ता है, तभी जाकर किसी काम में इनको कामयाबी मिलती है। मूलांक 8 के लोगों को अगर अपनी लाइफ की परेशानी कम करनी है तो इनको हर शनिवार शनि देव के मंदिर जाकर दर्शन करना होगा, हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को हनुमान के मंदिर जाकर दर्शन करें। इससे आपको हर सिचुएशन से लड़ने की हिम्मत मिलेगी और आपकी लाइफ में आने वाली परेशानी कम होगी। आइए अब जानते हैं कि मूलांक 8 के जातकों को किन गलतियों को करने से बचना चाहिए जिससे कि उनका समय और पैसा बर्बाद न हो।

mulank 8 in hindi

मूलांक 8 के गुण

  1. मूलांक 8 के जातकों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी काम शुरू करने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग करें और उसे पूरे डिसिप्लिन के साथ पूरा करें क्योंकि शनि देव जाने ही जाते हैं डिसिप्लिन और प्लानिंग के लिए। अगर आप इन दो बातों का ध्यान रखेंगे तो आप जल्दी ही कामयाब हो जाएंगे।
    सलाह – किसी भी काम को पूरी प्लानिंग और डिसिप्लिन के साथ करें।
  2. कई बार मूलांक 8 के व्यक्ति अपनी ही बातों पर अड़े रहते हैं और दूसरों की भावना और इमोशन्स पर ध्यान ही नहीं देते हैं। इसी आदत की वजह से दूसरे इनसे दूर जा सकते हैं। इसलिए हमेशा दूसरों की भावना और विचारों को समझने की कोशिश करें।
    सलाह – दूसरों की बातों और भावना को समझने की कोशिश करें।
  3. मूलांक 8 के लोगों में बहुत बार देखा गया है कि ये काम में बहुत ही व्यस्त रहते हैं, जिसकी वजह से ये कई बार अपने परिवार और दोस्तों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। ऐसा करने से आपके रिश्तों में दूरी बन सकती है। इसलिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में एक बैलेंस बनाए रखें और अपने परिवार व दोस्तों के साथ भी समय बिताने की कोशिश करें।
    सलाह – पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में एक बैलेंस बनाए रखें।
  4. मूलांक 8 के जातकों को कड़ी मेहनत करने की आदत होती है, जिसकी वजह से कई बार वे अपनी हेल्थ पर ध्यान ही नहीं देते हैं। ऐसे समय में काम के बीच-बीच में या हर एक-दो हफ्ते में काम से ब्रेक लें, जिससे आपको रिलैक्स महसूस हो और आपकी हेल्थ भी अच्छी रहे।
    सलाह – अपनी हेल्थ पर भी ध्यान दें।
  5. माना कि मूलांक 8 के जातकों की लाइफ में बहुत परेशानी आती है और कोई भी काम जल्दी नहीं होता है, लेकिन आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। इससे आप अंदर से और भी मजबूत होते जाएंगे। अगर आप सही रास्ते पर हैं, तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।
    सलाह – काम होने में देरी होने पर धैर्य बनाए रखें।
  6. मूलांक 8 के जातकों में बहुत बार देखा गया है कि इन्हें गुस्सा बहुत आता है, जिसकी वजह से आपके करीबी आपसे दूर जा सकते हैं और आपके गुस्सैल स्वभाव के कारण लोग आपके पास आना बंद कर देंगे। आप खुद सोचकर देखें कि आप किस तरह के लोगों से ज्यादा घुलना-मिलना पसंद करेंगे – अच्छी तरह से बातचीत करने वाले या हमेशा चिड़चिड़े रहने वाले। इसलिए हमेशा अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने के लिए मेडिटेशन और योगा जरूर करें।
    सलाह – अपने गुस्से पर नियंत्रण के लिए मेडिटेशन और योगा जरूर करें।
  7. अगर मूलांक 8 के जातकों को ऐसा लगता है कि वे हमेशा नेगेटिव सोचते रहते हैं, तो हमेशा अपने पास जो चीजें पहले से हैं, उन पर ध्यान देने की कोशिश करें और उसके लिए भगवान का शुक्रगुजार रहें। इससे आपका ध्यान हमेशा पॉजिटिव चीजों पर रहेगा, जिससे आपको एक सुकून महसूस होगा।
    सलाह – पहले से जो चीजें पास हैं, उन पर ध्यान दें।
  8. मूलांक 8 के जातकों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इनसे कोई गलत काम न हो, क्योंकि शनि देव न्याय के देवता हैं। अगर आप कोई बुरा काम करेंगे, तो उसके परिणाम आपको जल्दी ही देखने को मिलेंगे। इसलिए हमेशा अपने कर्मों पर ध्यान दें।
    सलाह – काम सही है या गलत, इसके बारे में ध्यान दें।
  9. मूलांक 8 के जातकों को शनि देव की कृपा पाने के लिए हमेशा नौकरों, लेबर आदि की मदद करनी चाहिए। अपने जूतों को हमेशा साफ रखें और जितना हो सके, अपने पैरों का ध्यान रखें। किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करें और किसी भी चीज का अहंकार न करें। ऐसा करने पर शनि देव की कृपा आपको जरूर मिलेगी।
    सलाह – जितना हो सके, दूसरों की मदद करें।
    इसे भी पढे – मूलांक 8 के बारें में पूरी जानकारी |
  10. मूलांक 8 के लोगों में बहुत बार देखा गया है कि वे बेवजह की चीजों पर पैसे बहुत खर्च करते हैं। इससे उन्हें बचना चाहिए, नहीं तो आगे चलकर उन्हें आर्थिक परेशानी हो सकती है।
    सलाह – पैसों को सोच-समझकर खर्च करें।

निष्कर्ष –
मूलांक 8 के जातकों के बारे में यह जाना कि दूसरों की मुकाबले इनको किसी भी काम में कामयाबी के लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है, जिसकी वजह से यह बहुत परेशान भी रहते हैं, लेकिन इनको किसी काम के पूरा होने के बाद थोड़ा धैर्य बनाए रखने की जरूरत है और अपने गुस्से के ऊपर कंट्रोल रखने की जरूरत है, नहीं तो इनके गुस्सैल स्वभाव के कारण लोग इनसे दूर जा सकते हैं। हमेशा अपनी बातों पर अड़े रहना अच्छा नहीं है; इनको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए दूसरों की भावना को समझने की कोशिश करना जरूरी है। पैसों को सोच-समझकर खर्च करें, जिससे कि आगे चलकर फाइनेंशियल प्रॉब्लम न हो सके, और शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए इनको हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए।

हमने मूलांक 8 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। मूलांक 8 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका मूलांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, भाग्यांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और मूलांक 8 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।