Mulank 9 : मूलांक 9 के व्यक्ति को इतना गुस्सा क्यों आता है ? जानिए वजह और उपाय|

मूलांक 9 के लोगों का स्वामी ग्रह मंगल होता है, और मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस, पुरुषार्थ और जोश से जोड़ा जाता है। मंगल ग्रह के प्रभाव के कारण ये बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं और हमेशा कुछ न कुछ फिजिकल वर्क करना इन्हें बहुत अच्छा लगता है। इनके अंदर की एनर्जी अगर सही दिशा में नहीं लगाई गई, जैसे कि वर्कआउट, किसी स्पोर्ट्स में या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी में, तो यह एनर्जी गुस्से के रूप में बाहर आ सकती है। कुंडली के हिसाब से देखा जाए तो जिन व्यक्तियों का मंगल ग्रह खराब होता है, उन्हें गुस्सा ज्यादा आता है। अगर मूलांक 9 के जातकों को अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना है, तो इन्हें मंगल ग्रह को अच्छा करना जरूरी है। इसके साथ-साथ अपने डेली रूटीन में वर्कआउट या कोई फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। मेडिटेशन और रिलैक्सिंग योगा करने से भी गुस्सा कम आता है। इस बात को भी याद रखें कि हमारे शरीर में मसल्स को मंगल ग्रह से जोड़ा जाता है, और जितनी ज्यादा मसल्स होंगी, उतना ही मंगल ग्रह मजबूत होगा।

Mulank 9 hindi

मूलांक 9 के फैक्टस

  • लीडरशिप क्वालिटी: मूलांक 9 के लोगों के अंदर एक लीडर के बहुत से गुण होते हैं। दूसरों से काम निकलवाने में और दूसरों को सही रास्ता दिखाना इन्हें बहुत ही अच्छी तरह से आता है।
  • शक्तिशाली: इनके अंदर बहुत ही ज्यादा एनर्जी होती है और दूसरों के मुकाबले शारीरिक बल भी ज्यादा होता है। किसी भी तरह के काम में ये जल्दी नहीं थकते हैं।
  • डिसप्लिन: डिसप्लिन में रहना इन्हें बहुत पसंद होता है। हमेशा काम को एक वक्त पर ही करना पसंद करते हैं, अपने डिसप्लिन की वजह से ही ये जिंदगी में बहुत ज्यादा आगे तक जाते हैं और अपना काम भी वक्त पर पूरा कर लेते हैं।
  • स्पोर्ट्स और फिटनेस: शारीरिक रूप से एक्टिव रहते हैं और किसी भी तरह की फिजिकल ऐक्टिविटी करना इन्हें बहुत ही पसंद आता है। इसके साथ-साथ अपने फिटनेस के ऊपर भी ये बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं, वर्काउट इनकी डेली लाइफ का हिस्सा होता है।
  • स्पष्टवादी और ईमानदार: मूलांक 9 के जातक बहुत ही स्पष्टवादी और ईमानदार होते हैं। ये कभी भी बातों को घुमा-फिराकर नहीं बोलते हैं और हमेशा जो भी सच्चाई है वो दूसरों के सामने कहने की पूरी कोशिश करते हैं।
  • साहसी: मूलांक 9 के जातक बहुत ही साहसी होते हैं, किसी भी तरह का मुश्किल काम करने से ये बिल्कुल भी नहीं डरते हैं। साहसी और मुश्किल कामों में ये सबसे आगे होते हैं।
  • बातों को कहना: मूलांक 9 के जातक हमेशा अपने मन की बातों को कहने की पूरी कोशिश करते हैं और अपनी राय को देने से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं, इनके अंदर आत्मविश्वास बहुत ही ज्यादा होता है।

मूलांक 9 की कमजोरी

  • जल्दबाजी करना: बहुत बार देखा गया है कि निर्णय लेते समय जल्दबाजी करते हैं और इस बात का बिल्कुल भी विचार नहीं करते हैं कि उसका परिणाम क्या हो सकता है। इनके इसी स्वभाव की वजह से कई बार ये अपना बहुत ज्यादा नुकसान करा लेते हैं।
  • सीधी बात कहने की आदत: बिना सोचे-समझे अपने मन की बातों को दूसरों को कह देते हैं और इस बात का भी बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं कि दूसरों को इनकी बात का कितना बुरा लग सकता है। अगर इन्हें अपने करीबी लोगों को पास रखना है तो ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए, जो दूसरों को तकलीफ दें।
  • डॉमिनेटिंग नेचर: दूसरों को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, खासकर अपने करीबी लोगों को, और दूसरों के ऊपर अपनी बातों को थोपने की कोशिश करते हैं।
  • इमोशन्स को दबा कर रखते हैं: अपने मन की बातों को दूसरों को कह नहीं पाते हैं और अपने इमोशन्स को दबा कर रखते हैं। ऐसा करने से इन्हें मानसिक तनाव होता है और ये मन ही मन घुट-घुट कर जीते हैं।
  • गुस्सा करना: छोटी-छोटी बातों को लेकर बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं और दूसरों की बातों को बहुत जल्दी अपने दिल पर लेते हैं। दूसरों द्वारा कही हुई बातों को बार-बार सोचकर परेशान होते रहते हैं।
  • परिणाम की जल्दी अपेक्षा: कोई काम होने के बाद उसके रिजल्ट की तुरंत अपेक्षा करने लगते हैं और रिजल्ट में देरी होने के बाद परेशान होने लगते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि इनमें पैशन्स की बहुत कमी हो सकती है।

उपाय (REMEDY)

  • मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल होता है और मंगल ग्रह का दिन मंगलवार को कहा जाता है, इसलिए मंगलवार के दिन उपवास करने से भी मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव कम होते हैं और कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है।
  • मंगल ग्रह के देवता हनुमान जी होते हैं, इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं दर्शन के लिए और हो सके तो चमेली के तेल का दिया जलाएं। हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना भी मंगल ग्रह को मजबूत करता है और जितना कम गुस्सा करोगे, उतना ही मंगल ग्रह अच्छा होता जाएगा।
  • मंगल ग्रह से जुड़े पदार्थों का दान करें, जैसे गुड़ या मसूर की दाल, और मंगलवार के दिन किसी जरूरतमंद को दान करें।
  • मंगल ग्रह को ठीक करने का सबसे अच्छा उपाय है डेली वर्कआउट करना। जितना ज्यादा आपकी बॉडी में मसल्स होगा, उतना ही मंगल ग्रह अच्छा होगा।
  • मंगल ग्रह के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है मंगल ग्रह के मंत्र का जाप करना। इस मंत्र का जाप मंगलवार के दिन से शुरू करें और दिन में कम से कम 21 बार, 51 बार या 108 बार मंगल ग्रह के मंत्रों का जाप करें।
  • मंत्र – “ॐ अं अंगारकाय नमः”
  • अगर कुंडली के हिसाब से आपको मूंगा सूट करता है तो उसे भी जरूर पहनें। मूंगा खासकर मंगल ग्रह के साथ जोड़ा जाता है और मंगल ग्रह को अच्छा करने के लिए इस रत्न को जरूर पहनना चाहिए।
  • रुद्राक्ष की बात करें तो 3 मुखी रुद्राक्ष पहनना भी मंगल ग्रह के दोषों को कम करता है।

निष्कर्ष –

मूलांक 9 के जातकों के बारे में यह जाना कि ये हमेशा डिसिप्लिन में रहने की कोशिश करते हैं और दूसरों के मुकाबले इनमें एनर्जी ज्यादा होती है। इनमें लीडर के बहुत से गुण होते हैं और दूसरों से काम निकलवाने में ये बहुत ही ज्यादा माहिर होते हैं। स्पोर्ट्स में इनको बहुत ही ज्यादा रुचि होती है और किसी भी तरह का फिजिकल काम करना इन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। अपने डेली रूटीन में इनको वर्कआउट करने की आदत डालनी चाहिए ताकि शरीर से थकने के बाद इनके अंदर की एनर्जी का सही इस्तेमाल हो सके और इनको गुस्सा भी कम आए। ये अपने विचारों को लेकर बहुत ही क्लियर होते हैं और अपने विचारों को दूसरों के सामने रखने से बिल्कुल भी नहीं घबराते।