मूलांक 9 वालों का स्वामी ग्रह मंगल है, जिसे ऊर्जा और साहस के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से इनका स्वभाव निडर और जोशीला बनता है, लेकिन कई बार इनके अंदर की एनर्जी के कारण यह गुस्से में और जल्दी रिस्पॉन्स देने वाला भी बन जाता है और कई बार यह दूसरों से अधिक उम्मीदें रखते हैं, जो पूरी ना होने पर इनको गुस्सा आ सकता है, लेकिन कई बार यह भी देखा गया है कि पेशेंस की कमी के कारण भी गुस्सा जल्दी आ सकता है | इससे बचने के लिए मूलांक 9 के जातकों को मेडिटेशन और योगा जरूर करना चाहिए, जिससे यह अपनी भावना के ऊपर कंट्रोल रख सकें | हर रोज कोई ऐसा काम करें जिससे कि फिजिकल ऐक्टिविटी ज्यादा हो, जिससे कि आपकी अंदर की एनर्जी भी सही जगह लगे और जितना हो सके, लाल रंग के कपड़ों को कम पहनें और हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें, जिससे कि आपको मानसिक शांति भी मिलेगी और मंगल ग्रह का बुरा प्रभाव भी कम होगा | आइए अब और जानते हैं कि मूलांक 9 के लोगों को किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, जिससे कि उनका वक्त और पैसा बर्बाद ना हो |

मूलांक 9 के लिए सलाह
- मूलांक 9 के जातकों को हमेशा इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि जो भी काम कर रहे हैं, वह उन्हें उनके गोल या सपनों की ओर ले जा रहा है या नहीं। क्योंकि आप कोई भी काम हाथ में लेते हैं तो उसे पूरे साहस और निडरता के साथ, पूरी ताकत लगाकर पूरा करते हैं। इसलिए, हमेशा यह देखें कि जो भी काम आप कर रहे हैं, वह आपके लिए सही है या नहीं, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद न हो।
सलाह – काम सही दिशा में कर रहे हैं या नहीं, इस बात को जरूर देखें। - मूलांक 9 के जातकों में दूसरों के मुकाबले ज्यादा एनर्जी होती है, जिसकी वजह से कई बार यह न चाहते हुए भी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं। इसलिए, इनको अपनी एनर्जी को सही जगह पर लगाने की जरूरत है। अपने डेली रूटीन में हमेशा ऐसा कोई स्पोर्ट्स खेलें जिससे फिजिकल एक्टिविटी ज्यादा हो, या डेली वर्कआउट करने की आदत डालें। इससे आपकी एनर्जी सही दिशा में लगेगी और गुस्सा भी कम आएगा।
सलाह – हर रोज वर्कआउट करने की आदत डालें। - हर किसी के लिए जरूरी होता है कि अपनी बातों को सही साबित किया जाए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दूसरों की भावना और विचारों को नजरअंदाज किया जाए। किसी से बातचीत करते समय हमेशा दूसरों की बातों और भावनाओं को समझने की कोशिश करें। ऐसा करने से दूसरे भी आपकी राय को महत्व देंगे और आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे।
सलाह – दूसरों की भावना और बातों को समझने की कोशिश करें। - जो भी आपने लाइफ में हासिल किया है, वह आपका आत्मसम्मान और इज्जत बढ़ाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका यह अभिमान अहंकार में न बदल जाए और आप दूसरों को कम आंकने की कोशिश न करें। ऐसा करने से आपके करीबी आपसे दूर जा सकते हैं। अपनी खुशी में दूसरों को भी शामिल करने की कोशिश करें।
सलाह – अभिमान को अहंकार में न बदलने दें। - दूसरों की मदद करना और उनके काम आना एक अच्छी बात है, लेकिन अपना काम अधूरा छोड़कर या अपना नुकसान करके दूसरों की मदद करना सही नहीं है। इसलिए, जब भी आपको लगे कि दूसरों की मदद करने से आपका काम अधूरा रह जाएगा, तो पहले अपने काम को पूरा करें और उसके बाद ही दूसरों की मदद के लिए जाएं।
सलाह – दूसरों की उतनी ही मदद करें जिससे आपका नुकसान न हो। - कई बार आप भावनाओं में बहकर या गुस्से में आकर निर्णय ले लेते हैं, जो आगे चलकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, कोई भी फैसला लेने से पहले उसके अच्छे और बुरे परिणामों के बारे में जरूर सोचें।
सलाह – कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें।
निष्कर्ष –
मूलांक 9 के जातकों को दूसरों के मुकाबले गुस्सा ज्यादा आता है। अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए इनको अपनी अंदर की एनर्जी को सही दिशा में लगाने की जरूरत है। इसलिए, इनको अपने डेली रूटीन में व्यायाम और मेडिटेशन को जरूर शामिल करना चाहिए, जिससे इनका मन शांत रहे और हेल्थ भी अच्छी बनी रहे। इनको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह किसी गलत संगत में या किसी गलत जगह पर अपनी एनर्जी को न लगाएं, नहीं तो यह जिंदगी के सही रास्ते से भटक सकते हैं।
हमने मूलांक 9 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। मूलांक 9 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका मूलांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, भाग्यांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और मूलांक 9 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।