सबसे पहले आप यह जान ले की हमने आपकी इस राशि के बारे मै जितनी बाते बता सकते है उतनी बातों को आपको विस्तार के साथ बताने की कोशिश की है तो की आपके स्वामी ग्रह बैलन्स होने से स्वामी ग्रह बैलन्स ना होने से आपको क्या अच्छे बुरे परिणाम मिल सकते है आपके लिए कोनसा करियर अच्छा है और आपको कोनसी चीजों पे ध्यान देने की जरूरत है और अगर आपका लाइफ पार्टनर इस राशि का है तो आपको किसी बातों पे ध्यान देने की जरूरत है आपके स्वामी ग्रह को किस तरह से अच्छा और बैलन्स किया जा सकता है और आपको कोनसी चीजों के ऊपर काम करने की जरूरत है यह सब हमने आपको इसमे बताया है तो पूरी जानकारी पढे और बाद मै ही कोई निर्णय ले,पहले हम आपके कुछ छोटी आदते या थोड़ा आपके स्वभाव के बारे मै जानेगे |
तुला राशि के लोगों को हर एक चीज को बैलन्स करके रखना पसंद है और यही बात आपको हर एक तरह का आनंद लेने मै मदत करती है,आपको अपने रहन-सहन के ऊपर बहुत ही ध्यान देते है और आपको हमेशा लोगों से अलग दिखने की चाह होती है |
हमने जो भी आपके बारे मै सकारात्मक बाते बताई है वो आपका स्वामी ग्रह जब अच्छे से बैलन्स होगा तो वो आपमे दिखेगी तो अच्छे से ध्यान से पढे की कोनासी बाते आपको डे टू डे लाइफ मै नजर आती है या कोनसी ऐसे आदते है जो आपके हमने कही हुवी बातों से आप अपने साथ उसे रिलेट कर पाते है |
तुला राशि के जातकों के बारे मै सकारात्मक बाते
1.आप हमेशा लाइफ मै एक बैलन्स बनाके रखते है |
विशेषता-जीवन मै संतुलन बनाए रखना |
2.तुला राशि के व्यक्ति एक बहुत ही अच्छे प्रॉब्लेम सॉल्वर होते है और आपका तरीका हमेशा ही उनीक होता है |
विशेषता-समस्या को हल करने मै माहिर |
3. तुला राशि के लोग अपने आप को हर एक परस्थिति के अनुकूल हो जाते है आपको बहुत ही अच्छे से पता होता है की किसी जगह [पे कैसे होना चाहिए इसकी वजह से ही बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के साथ आपकी बहुत अच्छे बान्डिंग होती है |
विशेषता-परास्थिती के नुसार खुदकों ढालना |
4.आप हमेशा इस बात का ध्यान रखते है की कभी किसी के साथ गलत ना हो |
विशेषता-सभी के साथ सही हो इसकी कोशिश करना |
5.आप को हमेशा साफ सुतरा और वेल ड्रेस रहना पसंद है यही बात लोगों का आपकी और ध्यान आकर्षित करती है |
विशेषता-हमेशा वेल ड्रेस रहना |
6.आप हमेशा दूसरों की भावनावों की कदर करते और हमेशा दूसरों को समझने की कोशिश करते है आप एक बहुत अच्छे लिसनर भी होते है |
विशेषता-दूसरों की भावनावों को समझना |
7.आप की कम्यूनिकेशन स्किल बहुत ही अच्छी होती है और आप दूसरों को बहुत ही जल्दी अपनी बातों से मना लेते है |
विशेषता-बोलने मै बहुत ही प्रभावी |
8.आप हमेशा सबसे के साथ अच्छे से और एक विनम्रता से रहते है और हमेशा लोगों की मदत करने के लिए तैयार रहते है यही बात आपको लोगों के साथ जोड़ी रखती है |
विशेषता-स्वभाव से विनम्र और मदत करने वाले |
9. तुला राशि के व्यक्ति किसी भी तरह के सिचवेशन मै खुदकों ढाल लेते है और हमेशा अपने आप मै सिचवेशन के नुसार बदलाव कर लेते है |
विशेषता-स्थिति के अनुसार खुदमे बदलाव करना |
10.आप ज्यादा देर तक उदास नहीं रह सकते है और बात लोगों को आपमे बहुत पसंद आती है |
विशेषता-ज्यादा देर तक उदास नहीं रहते है |
11.तुला राशि को लोगों को एकसाथ जोड़ के उनसे किस तरह काम निकलवाना है आपको बहुत ही अच्छे से आता है |
विशेषता-लोगों से काम करवाने मै माहिर |
12.तुला राशि के व्यक्ति हमेशा अपने करीबी लोगों के साथ जुड़े रहते है |
विशेषता-करीबी लोगों से जुड़ाव रखना |
13.आप पैसे कमाने के बहुत से तरीके बहुत ही जल्दी ढूंढ लेते है |
विशेषता-पैसे कमाने के नए तरीके आसानी से ढूंढना |
14.तुला राशि के व्यक्ति कभी इस बात को बर्दाश्त नहीं करते है की किसी के ऊपर अन्याय हो रहा है और आपके पास उतनी क्षमता है तो आप खुल के विरोध करने से भी नहीं डरते है |
विशेषता-अन्याय का विरोध करने से नहीं डरना |
अगर आपका स्वामी ग्रह अच्छी तरह से बैलन्स नहीं है तो आपके अंदर हमेने जो नेगटिव बाते या आदते बताई है वो आपको नजर आएगी तो हमने आपके स्वामी ग्रह को बैलन्स करने के लिए कुछ आसान उपाय भी दिए है और आपके लिए कुछ नीचे अड्वाइस भी दिए है जिससे की आप लाइफ को अच्छे से जी सके तो नेगटिव बाते पड़ने के बाद आप नीचे जाकर रेमिडी,अड्वाइस जो भी हमने दी हुई है जो की आपके जरूर काम आएगी उसे जाकर जरूर पढे |
तुला राशि के जातकों के बारे मै नकारात्मक बाते
1. आप हर बार झगड़ों को शांति के साथ ही सॉल्व करने की कोशिश करते है और जररूत होने पर भी अपने लिए स्टैन्ड नहीं लेते है झगड़ा करने से बचने की कोशिश करते है |
त्रुटि- जरूरत से ज्यादा दूसरों की परवाह करना और झगड़े भी शांति से सुधारने की कोशिश करना |
2.तुला राशि के व्यक्ति कई बार बिना पूछे ही सामनेवाले को सलाह दे देते है |
त्रुटि-बिना पूछे सलाह देना |
3.तुला राशि के लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी यही है की वो लोग कामों को बहुत ही टालते है और हमेशा निर्णय लेते भी है तो बहुत देर से लेते है |
त्रुटि –निर्णय लेने मै देरी करना |
4.आप डिसिप्लिन मै बहुत ही कम रहते है और हमेशा कामों को टालते रहते है और जब सारा काम एक साथ या जाए तो आपको मानसिक तनाव आने लगता है |
त्रुटि-अनुशासन मै कमी |
5.तुला राशि के व्यक्ति कई बार अपनी बात को मनवाने के लिए झुठ का भी सहारा लेते है |
त्रुटि-झूठ का सहारा लेना |
6.तुला राशि के लोग कई बार अपने कामों को अधूरा छोड़कर दूसरों की मदत करने के लिए जाते है |
त्रुटि-अपने कामों को छोड़कर दूसरों की मदत करना |
7.आप बहुत जल्दी निर्णय नहीं ले पाते है और हमेशा छोटी-छोटी बातों के लिए दूसरे पे निर्भर रहते है |
त्रुटि-निर्णय लेने मै कठिनाई |
(REMEDY)
हमने आपको जो भी रेमिडी दी हुवी है जो आसान तरीके है जिससे की आप थोड़े समय मै भी कर सकते है तो अच्छे से लाइफ को बैलन्स करना है आपको नीचे दिए उपाय को जरूर पढ़ना चाहिए और इससे आपको एक-दो हफ्ते भर मै ही अच्छे रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे |
तुला राशि के जातकों के लिए उपाय
- तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है और शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए आपको जितना हो सके सफेद कपड़े पहनने चाहिए |
- शुक्रवार के दिन उपवास रखना भी शुक्र ग्रह को मजबूत करता है |
- आप लोग शुक्र ग्रह के मंत्र का जाप भी कर सकते है |
मंत्र-“ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः| - शुक्रवार के सफेद चीजों का दान करे जैसे की दूध,दही,चावल,सफेद कपड़े |
- दूसरों की मदत करना और सामाजिक कार्यों मै भाग लेना भी शुक्र ग्रह को मजबूत करता है |
तुला राशि के जातकों के लिए सलाह
हमने आपको अभी जो भी सलाह दी है वो आपको कोनसी चीजों पे काम करने की जरूरत है आपकी पर्सोनल लाइफ मै भी और आपकी प्रोफेनल लाइफ मै भी क्योंकि आप जब तक इन बातों का ध्यान नहीं रखोगे तो आपके जीवन मै शांति और कुछ अच्छा बदलाव लाने आपके लिए है कठिन जाएगा |
1.तुला राशि के व्यक्ति हमेशा कामों को कल पे धकेलेने की आदत होती है तो आपको यह जानना होगा की आपको अगर जिंदगी मै आगे बड़ना है तो आपको अपने इस आलसी पण को रोखाना होगा मन हो ना हो आपको काम तो करना ही होगा आप जिंदगी मै तभी कामयाब हो पाएंगे जब की डिसिप्लिन के साथ रहेंगे |
सीख- कामों को टालना बंद करे नहीं तो यह आपकी बर्बादी का कारण बन सकता है |
2.तुला राशि के व्यक्ति हमेशा झगड़े से बचने की कोशिश करते है,तो आपको अपने लिए स्टैन्ड लेना बहुत ही जरूरी है नहीं तो आप लोगों की कठपुतली बन कर रह जाएंगे जैसे सामनेवाला कहे वैसा आप हर बार करने की कोशिश ना कभी कुछ कामों के लिए ना भी कहना सीखे |
सीख-खुदकी याहमीयत को पहचाने |
3.तुला राशि के व्यक्ति कई बार हमेशा सोचते ही रहते है और कोई निर्णय लेने से बचते है |
सीख-निर्णय लेने का साहस दिखाए |
4.आप को अपनी फ्रीडम बहुत ही प्यारी होती है लेकिन उसके साथ आपको यह जानना होगा की कुछ मामले मै आपको दूसरों की राय लेने की भी जरूरत है |
सीख-दूसरों से भी राय ले जिंदगी मै आगे बड़ना चाहते है तो |
5.तुला राशि के व्यक्ति बहुत ही अच्छे से बात करते है लेकिन कई बार अपनी बात लोगों के सामने सही से कह नहीं पाते है तो आपको इस क्षेत्र मै काम करने की जरूरत है |
सीख-बातों को सही ढंग से पेश करना सीखे |
6.आप चीजों से बहुत जल्दी बोर हो जाते है और किसी एक तरह के काम को लंबे समय तक करना आपको पसंद नहीं आता है तो आप काम को पूरा होने तक उसे अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए |
सीख-कामों को पूरा करके ही छोड़े |
नीचे दी गई बाते आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है अगर आपका जीवनसाथी तुला राशि का है तो क्योंकि उनके स्वभाव को अगर आपने अच्छे से जान लिया तो आप उन्हे बहुत अच्छे से समझ भी सकते है और उनको अच्छे से समझा भी सकते है नीचे दी गई बाते आपके बहुत ही काम की है अगर आपका भी जीवनसाथी तुला राशि का है तो |
तुला राशि के जीवनसाथी के लिए सलाह
1.तुला राशि के व्यक्ति को हमेशा खुश और हसते रहना पसंद है बहुत कम ही बार ऐसा आपने देखा होगा की वो किसी बात को लेकर नाराज हुवे है तो हमेशा उनके साथ हसी मजाक करे और उन्हे हसाने के या खुश रखने के नए नए तरीके ढूंढे जिसके की आपके रिश्ते मै मिठास बनी रहेगी और आपकी भी बान्डिंग बहुत ही स्ट्रॉंग होगी |
सलाह-उनके साथ एक दोस्त की तरह रिश्ता बनाने की कोशिश करे |
2.इस राशि के व्यक्ति हमेशा इस बात को देखते है की मै जीतना किसी रिश्ते के लिए एफर्ट्स डाल रहा हूँ क्या सामनेवाला भी उतना ही एफर्ट्स डाल रहा है की नहीं तो अगर वो आप को खुश करने के लिए कोई ना कोई सप्राइज प्लान कर रहे है तो आप भी उनका दिल जीतने के लिए कभी कभी कोई न कोई सप्राइज जरूर प्लान करे जिससे उनको भी ऐसा लगे की आप भी उनकी कदर करते है |
सलाह- उनको खुश करने की तरीके ढूंढने की कोशिश करे |
3.तुला राशि के व्यक्ति हमेशा दूसरों की बातों को गौर से सुनते है और सामनेवाले इंसान से भी यही उम्मीद करते है तो आप इनकी बातों पे अटेन्शन देने की जरूरत है |
सलाह-हमेशा उनकी बातों को गौर से सुने और समझने की कोशिश करे |
4. तुला राशि के व्यक्ति दिल के बहुत ही साफ होते है और वो दूसरों के साथ हमेशा अच्छा करने के बारे मै ही सोचते है और वो हमेशा बुरे से बुरे समय मै भी हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा ढूंढ ही लेते है और उनको नेगटिव लोग और नेगटिव बाते बिल्कुल पसंद नहीं आती है तो आपको अच्छे से जानना होगा की जितना हो सखे अपने आसपास का माहोल सकारात्मक और अच्छा बना रहे |
सलाह-जितना हो सखे अपने आसपास का माहोल खुश और सकारात्मक रखने की कोशिश करे |
5.इस राशि के व्यक्ति को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है की कोई इनके पर्सोनल स्पेस मै दखलबाजी करे तो इनके काम मै और पर्सनल स्पेस मै दखलाबजी ना करे |
सलाह-उनके पर्सनल स्पेस मै दखलबाजी करने की कोशिश ना करे |
6. तुला राशि के जीवनसाथी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की इनको दिखने मै अच्छी चीजे बहुत ही पसंद आती है और यह हमेशा अपने रहन-सहन पर भी बहुत ध्यान देते है तो आपको हमेशा अपने रहन-सहन पर ध्यान देने की जरूरत है |
सलाह-हमेशा अच्छा रहन-सहन रखने की कोशिश करे |
7. इस राशि के व्यक्ति को हमेशा झगड़ों से दूर रहना ही पसंद है और यह हमेशा जितना हो सखे किसी भी मामले को शांति के साथ ही सॉल्व करने की कोशिश करते है तो आपके बीच मै कोई गलतफ़ैमि हुवी है तो आप उसे सिर्फ इनसे बात करके ही सॉल्व कर सकते है |
सलाह-बातों को शांति से सुलझाने की कोशिश करे |
8.तुला राशि की परेशानी बस यही है की वो कोई नई चीज करते वक्त जल्दी निर्णय नहीं ले पाते है अगर आप इसमे उनकी मदत करेंगे और उन्हे सही गाइडन्स देंगे तो वो फिर कोई नया काम या नया निर्णय लेने से पहले आपको जरूर पूछेंगे की और आपकी दी हुए अड्वाइस पे भी विचार करेंगे |
सलाह-सही जानकारी देकर निर्णय लेने मै मदत करे |
9. तुला राशि के व्यक्ति को कभी यह बात पसंद नहीं आती है की कोई उनसे उनकी मर्जी ना होते हुवे भी उनसे काम करवाए तो कभी अगर उनकी इच्छा नहीं है तो उसके पीछे कोई वजह होगी तभी वो आपको ना कह रहे है तो आपको उनके ऊपर दबाव नहीं डालना चाहिए नहीं तो इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है |
सलाह-उनके ऊपर दबाव डालकर काम करवाने की कोशिश ना करे |
10.इस राशि के लोगों को यह बात बहुत पसंद आती है की कोई उनके करीबी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कर रहा है तो आपको उनके जीतने भी करीबी लोग है उनके साथ हमेशा अच्छा रिश्ता बनाने की कोशिश करनी चाहिए |
सलाह-उनके जो दिल के करीब है उनके साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखे |
11.इस राशि के लोग हमेशा दूसरों का सन्मान करते है और सामनेवाले से भी यही उम्मीद करते है तो आपको कभी भी इनके सेल्फ रीस्पेक्ट को ठेच पहुचना नहीं चाहिए |
सलाह-हमेशा उनको सन्मान दे और उनके आत्मसन्मान को ठेच पहुचाने का काम ना करे |
12. तुला राशि के लोग कभी भी बेहद ईमानदार होते है और कोई इनको धोका दे तो शांति से इनसे दूर चले जाते है |
सलाह-उनके साथ ईमानदारी और सच्चाई बनाए रखे |
तुला राशि के लिए करियर
हमने आपको अभी जो भी करियर बताए है वो आपको इसलिए बताए है की वो या तो वो आपकी आदतों से मिलते जुलते है या आपका जो मूल स्वभाव है उसके लिए अच्छे से सूटेबल है जिससे की आपको काम करने के लिए भी मजा आएगा और अपने पसंदीदा फील्ड की वजह से आप अच्छे से काम कर सकेंगे |
1.तुला राशि के व्यक्ति की कम्यूनिकेशन बहुत ही अच्छी होती है और वो लोगों से काम निकलवाना भी बहुत ही अच्छे से जानते है तो आप मैनेजर या मार्केटिंग इस फील्ड मै बहुत ही अच्छा करियर बना सकते है |
फील्ड- मैनेजमेंट और मार्केटिंग |
2.आप को कपड़े और फैशन के बारे मै भी बहुत अच्छी समझ होती है और आप फैशन और मॉडल जैसे फील्ड मै अच्छा करियर बना सकते है |
फील्ड-फैशन, मॉडलिंग |
3.आप की कम्यूनिकेशन और लीड करने की आदत की वजह से आप एक अच्छे नेता और एक अच्छे वक्ता भी बन सकते है |
फील्ड-पब्लिक स्पीकर |
4.तुला राशि के लोगों को दूसरे के विचारों को बदलकर उन्हे अपने विचारों के लिए कन्विन्स करना बहुत ही अच्छी तरह आता है तो आप एक मनोवैज्ञानिक फील्ड मै सबसे ज्यादा जरुरत इसकी होती है तो आप इस फील्ड मै भी अच्छा करियर बना सकते है |
फील्ड-मनोवैज्ञानिक , लाइफ कोच |
5.तुला राशि के व्यक्ति को हमेशा अच्छा रहना और दिखाना बहुत पसंद होता है तो आप अपने इस हॉबी को अपने फैशन मै और करियर मै भी बदल सकते है जिससे की आपके पसंदीदा काम की वजह से आप अच्छे और बड़िया काम कर पाएंगे |
फील्ड-फैशन इंडस्ट्री, ड्रेस डिजायनर , फैशन डिजायनर |
6.आप हमेशा किसी भी प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस निकालेने मै माहिर होते है और हमेशा आप दो लोगों के बीच मै अक्सर उन्हे जोड़े रखने का काम करते है तो आप कौनसेलिंग या रियल एस्टेट एजेंट जैसी फील्ड मै भी अच्छा करियर बना सकते है |
फील्ड-कॉउन्सलिंग,रियल एस्टेट |
7.आप को टीम को एक साथ लाकर उनसे काम निकलवाना बहुत ही अच्छे से आता है तो आपकी यह क्वालिटी आपको मैनेजमेंट जैसे फील्ड मै या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फील्ड मै अच्छी कामयाबी दिला सकती है |
फील्ड-प्रोजेक्ट मैनेजर |
8.आप की फाइनैन्स मै भी काफी दिलचस्पी होती है और हमेशा आप पैसे कमाने के कोई ना कोई नया तरीका ढूंढ ने की कोशिश करते ही रहते है तो फाइनैन्स या बैंकिंग फील्ड भी आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन होता है |
फील्ड-फाइनैन्स , बैंकिंग |
आप को इस बात का ध्यान देना है की जो भी हमने फील्ड बताए जरूरी नहीं की आप सिर्फ इसे ही चुने अगर कोई ऐसी फील्ड भी पसंद है जो की हमने आपको बताई नहीं तो उसे भी चुन सकते है तो क्योंकि हम अक्सर उसी जगह अच्छा करियर बना पाते है जो की हमारी पसंद का हो |
QNA
1. तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे ?
तुला राशि को अगर अपने अच्छे दिनों को लाना है तो आपको थोड़ा स्वार्थी बनाना पड़ेगा बहुत बार यह देखा गया है की आप अपना काम अधूरा छोड़ के दूसरों की मदत के लिए जाते है और हमेशा इसकी वजह से आप सही समय पे कोई भी काम पूरा नहीं कर पाते है लोगों की मदत करना अच्छी बात है लेकिन आपको पहले अपनी मदत करना अपने लिए स्टैन्ड लेना सीखना होगा नही तो आप जीतने मासूम बने रहेगे उतने ही लोग आपका फायदा उठायेंगे,हमेशा जैसे लोग आपके साथ व्यवहार करते है वैसा ही व्यवहार आप दूसरों के साथ कीजिए हद से ज्यादा सीधे और मासूम बने रहेगे तो लोग आपका हमेशा फायदा उठाने के लिए तैयार रहेगे |
2. तुला राशि की कमजोरी क्या है ?
तुला राशि के लोग हमेशा अपने पे विचारों मै खोए रहते है और छोटे छोटे निर्णय लेने मै भी इन्हे बहुत समय लगता है,आप दूसरों को खुश करने के चक्कर मै खुदकों हमेशा कम आखते है जिसकी वजह से कई बार लोग आपका सन्मान भी नहीं करते है इसकी वजह से आपको कई बार इस बात को लेकर चिंता भी सताती है और बहुत बार देखा गया है की आप खुदके स्किल के ऊपर बहुत ही कम भरोसा करते है जिसकी वजह से आप अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते है और बहुत आप से कम मेहनत करने वाले लोग आपसे आगे निकल जाते है |
3. तुला राशि की शक्ति क्या है ?
आप दूसरे लोगों मै बहुत ही जल्दी घुल मिल जाते है जिसकी वजह से आप नए लोगों से भी आसानी से काम निकल वा लेते है और आपकी यही बात आपको हर एक फील्ड मै कामयाब बनाती है आपकी सबसे बड़ी ताकत आपकी कम्यूनिकेशन स्किल है,आजकल हर कोई अंदर से भरा पड़ा हुवा है कोई उन्हे सुने ऐसा उन्हे लगता है तो आप एक बहुत अच्छे लिसनर है यही भी आपकी एक तरह से ताकत ही है और आप बहुत अच्छे प्रॉब्लेम सॉल्वर होते है और किसी भी प्रॉब्लेम का उनीक सोल्युशंस आप निकालते है तो तुला राशि के व्यक्ति की यह भी एक तरह से ताकत ही है |
4. तुला राशि वाले झूठ क्यों बोलते हैं ?
इस राशि के व्यक्ति कभी भी किसी का दिल दुखाना नहीं चाहते है और हमेशा ऐसे सोचते है की अगर झूट बोलने से किसी का अच्छा होता होगा तो झूट बोलने मै क्या परेशानी है सिर्फ दूसरों के भले के लिए या उनका दिल रखने के लिए तुला राशि वाले झूठ बोलते है |
5. तुला राशि वाले आलसी क्यों होते हैं ?
तुला राशि वाले आलसी नहीं होते लेकिन कई बार इनको कोई नया निर्णय लेने मै कठिनाई होती है और यह अपने ही विचारों मै खोए रहते है जिसकी वजह से यह कामों अनदेखा करते है या उसे टालने की कोशिश करते है करते अगर इन्होंने कोई काम शुरू कीया तो यह उसे पूरा करके ही छोड़ते है |
6.तुला राशि की परेशानी क्या है ?
इस राशि के लोगों को निर्णय लेने बहुत कठिनाई होती कोई इन्हे जल्दी समझ नहीं आता की क्या सही है और क्या गलत इसकी वजह से बहुत बार यह कामों को टालने की कोशिश करते है,आप हमेशा झगड़ों से बचने की कोशिश करते है लेकिन हर बार तो ऐसा नहीं हो सकता इसलिए हमेशा अपने आप ज्यादा नाइस गाय बणके मत रहिए नहीं तो लोग आपके साथ हमेशा बुरा बर्ताव ही करेंगे |
हमने आपको अभी आपके राशि,मूलांक के बारे मै जो भी बताया उसके लिए हमे बहुत रिसर्च और अध्ययन करना पड़ता है आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे हमे भी यह पता लगे की हमारी जो भी रिसर्च है वो आपके काम आ रही है या नहीं जो हमने आपको बाते बताई है वो आपको कितनी रिलेट कर पा रहे है तो हमे जरूर कमेन्ट करके बताए जिससे की हमे और बेहतर तरीके से काम कर सके और तुला राशि से जुड़ी खबरें जानने के लिए हमसे जुड़े रहे,आपको हम यह बता देते है की जब हमारी कुंडली देखि जाती है तो सिर्फ हमारी राशि देखि नहीं जाती जिसमे बहुत बाते होती है जैसे की हमारा मूलांक,भाग्यांक और जैसे की गण मनुष्यगण या राक्षसगण और हमारे तत्व जैसे की अग्नि या जल तत्व तो बहुत सी ऐसी बाते होती है जो आपको जानने की जरूरत है तो आप इसको भी जानना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे और अपनी लाइफ को बैलन्स और अच्छे कैसे बनाए इस बात सीखे लीजिए |
प्यार से बोले राधे राधे |
धन्यवाद |