Virgo personality traits in hindi
कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध,राशि तत्व पृथ्वी होता है,बुध ग्रह इन्हे तेज बुद्दि,व्यवहारिक सोच और विसलेनात्मक नजरिया देता है बुध ग्रह के कारण आप बहुत ही मेहनती और तेज दिमागवाले होते है पृथ्वी तत्व स्वभाव मै व्यवहारिकता को लाता है आप लोगों को किसी भी चीज को गहराई से समजना पसंद है आपको किसी वस्तु या घटना को बारीकी से देखते है आपका यही स्वभाव आपका लोगों मै प्रभाव डालता है आप किसी भी तरह की विषय को जल्दी समजते हो और उसे डेली लाइफ मै आगे बड़ने के लिए उसका उपयोग करते आप को साफ-सुथरा रहना बहुत पसंद है, आप लोगों को गंदगी से नफरत है उसे देखकर ही आपको चीड़ आती है, आपको किसी भी चीज का बारीकी से विश्लेषण करना भी बहुत पसंद है आप किसी भी बात के तह तक पहुचना चाहते है व्यवस्था और स्वच्छता आप को सबसे प्रिय है आपको कामों को परफेक्ट तरीके से भी करना पसंद है, आप कैसा भी काम हो आप उसे पूरा ही करते है आप काम को कभी टालते नहीं प्रोकास्टनैशन तो आप करते ही नहीं आपमे आदत होती है जो काम करना है आज करना है जो आज होने वाला है उस काम को आप कल पे नहीं छोड़ते आपका स्वभाव से शांत और अच्छे नेचर के होते है, आप लोगों को लग्जरियस लाइफ जीना पसंद है,आप लोगों को अच्छा दिखना खास कर लड़कियों को सजना सँवारना बहुत पसंद है आप वही लोगों को वही लोग पसंद आते है जो ठीक-टाक रहे मतलब वेल ड्रेस वेल ग्रूम रहे,आप अपने लुक के ऊपर हमेशा ध्यान देते है आप को खुद भी अच्छा रहेना पसंद है और आप लोगों को भी अच्छा रहने की सलाह देते है आप हमेशा इंडिपेंडेंट रहेना पसंद करते है आप आपने लक्ष्य के ऊपर बहुत ही फोकस होते है आप किसी से लंबे बे समय तक नाराज नहीं रहते आपको ये वाली लाइन बहुत सूट करती है की छोड़ देते है ना आगे बड़ते इंसान ही नहीं रहेगा तो उसकी गलतियों क्या करेंगे आप लोग को साथ लेकर चलने मै यकीन रखते है,किसी से आप लंबे समय तक तभी नाराज होते जब किसी सामने वाले ने बहुत बड़ी गलती की हो |
कन्या राशि वाले लोग किसी के साथ बहुत ही जल्दी घुल-मिल है आपको को जमीन से जुड़े रहेना पसंद है आप उन्ही से रिश्ता जोड़ना चाहते है जो दिल के सच्चे और नेक हो आप जमीन से जुड़े होने के कारण लोग भी आपसे राय लेना पसंद करते है आप हमेशा लोगों के जीवन मै अच्छा बदलाव लाने के लिए हमेशा तयार रहते है,कन्या राशि के लोग बाहर से भले ऐसे दिखाते हो की उन्हे किसी की परवाह नहीं लेकिन वो अंदर से बहुत ही सेन्सिटिव होते है आप लोग कभी अपने मन मै जो चल रहा है सामने वालों से जाहीर नहीं करते,लेकिन आप लोग अपने करीबी लोगों हमेशा सहायता करने की लिए तैयार रहते है,आप के इसी स्वभाव के कारण आप लोगों के अच्छे दोस्त और अच्छे जीवन साथी बनते है आपकी हर चीज मै बारीकी से देखने की आदत आपको आपसे किसी भी काम मै गलतिया बहुत कम करवाती है इसकी वजह से आप हर काम को बहुत बेहतरीन तरीके से कर लेते है आप अगर कोई भी काम हाथ मै लेते है तो उसे पूरी करनी की योजना बनाते है और उसे अच्छे तरीके से पूरा करते है आपका अनुषाशन आपको सफल बनाता है आप बहुत ज्यादा आपनी मन की बात नहीं कह पाते लेकिन आप अपनी राइटिंग स्किल से आपनी बात लोगों तक पहुचने मै सक्षम होते है आपको इस पर काम करना चाहिए आप को धीरे-धीरे क्यों ना हो आपको अपनी बात सबके सामने रखने की आदत डालिए इससे आप आपके अंदर आत्मविश्वास बड़ेगा |
कन्या राशि के अर्थ एलीमेंट की वाजेसे आप कभी-कभी बहुत ही कठोर और जिद्दी बन जाते आप चीजों को बहुत अच्छे से अनालीज़ करते है,लेकिन काम को लेकर अगर आपकी कोई आलोचना करे तो आप सह नहीं पाते क्योंकि आपको यकीन होता है की आपने इस काम 100% दिया खूब बारीकीसे फोकस रहकर उसपर काम कीया है तो लोग उसमे गलतिया कैसे निकाल सखते इस बात पर आप लोगों की जरा भी नहीं सुनते लेकिन आपको कभी-कबार इस बात का ध्यान देना चाहिए की कोई आपने कीया हुआ काम भी थोड़ा बहुत इधर-उधर हो सकता है और उसमे मै भी गलतिया हो सकती है सामने वाले की बाते जरूर ध्यान दे, आप लोग मै यह भी देखा गया है की आप ज्यादा विजनरी नहीं बड़े लक्ष्य नहीं बनाते आपके बहुत बड़े-बड़े ऐम्बिशन भी नहीं होते आपको बहुत छोटे-छोटे गोल बनाकर उसे पूरा करना आपको पसंद है आपको जल्दी रिजल्ट चाहिए छोटी-छोटी अचीवएमेन्ट ही आपको बहुत खुश करती है, आप अपने हेल्थ और अच्छे खान-पान पर बहुत ध्यान देते है आपको किसी भी काम पैसे थोड़े देर से मिलते है इसलिए आप खर्च तो करते है लेकिन जरूरत पड़ने पर आप बेवजह खर्च करना पसंद नहीं करते है,आप ज्यादा लोगों से जुड़ना चाहते है लोगों के करीब जाना चाहते है लेकिन आप अपने ईमोशन लोगों के सामने कम दिखाने की वाजेसे बहुत से लोग आपसे जल्दी जुड़ नहीं पाते,आप बहुत ही दयालु होते लोगों की मदत आप करने मै कभी पीछे नहीं हटते,आप अपनी और से दूसरों की जितनी मदत कर सखते है उतनी मदत करते है मतलब आप लोगों के लिए लास्ट ऑप्शन की तरह होते है अगर कोई मदत नहीं करेगा आप जरूर करेंगे आपको किसी को भी तकलीफ देना नहीं चाहते आप किसी को सिर्फ बात करके ही हील करने की ताकत रखते है
कन्या राशि के जातकों को इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए आप बहुत ज्यादा सोचते और मेहनत भी उतनी ही करते है इसलिए आपको 1-2 महीने मै 2-3 दिन का मेंटल और फिसिकल दोनों तरह की आराम की जरूरत है ऐसा करने पर आप फिरसे पहले की तरह अच्छा और बेहतरीन काम कर पाएंगे ऐसा नहीं है सिर्फ खुश होने के लिए कोई बडा बात ही हो आप अपने रोजमरा की जिंदगी से भी मजे ले सखते है आपको जिंदगी मै छोटी-छोटी बातों मै खुशी डुंडनी चाहिए आपको हमेशा पॉजिटिव सोच वाले लोगों मै रहने की जरूरत है जिससे आप को कुछ नया और विचार जीने को मिलेंगे आप ताजे फलों का और सब्जी खाया करे,आपको कभी बहुत ही लो फ़ील हो तो आप किसी बाहर जगह गुमने जा सखते है जो नेचर से कनेक्ट करे आप को गुमने से मानसिक और शाररिक स्वास्थ मै लाभ मिलेगा
कन्या राशि वालों का भाग्य क्या होता है ?
आप की किसी भी चीज को बारीकी से समजना और समजाना आपको एक बेहतर टीचर,प्रोफ़ेसर,डाटा अनलीटिक बन सखते है,दूसरों के विचार और भावनाओ को समजना आपको एक अच्छा मनोवैज्ञानिक बन सखते है आपकी किसी भी चीज बारीकी से देखकर उसे सुधारणा आपको एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर बना सख्ती है आप की राशि के अर्थ एलमन्ट के कारण आप कृषि से और पर्यावरण से जुड़ी कोई भी काम कर सखते है आप की सोचने की गहराई और छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना आपको एक बहुत अच्छा इंटेरीऑर डिजाइनर भी बन सखते है |
कन्या राशि की ताकत क्या है ?
आप लोग किस भी बात का अनलिसिस करने मै और उसका सोल्यूशंस डुंडने मे एक्सपर्ट होते है,आप कभी भी कामों को नहीं टालते इसकी वाजेसे आप खुदकों हर काम को जल्दी ही कर लेते है,आप लोग कोई भी फैसला भवनाओ मै बहकर नहीं करते हर एक फैसला सोच समजकर ही लेते है,कोई भी काम करते समय आपका उस काम को 100% देते है और उस काम मै पूरी तरह फोकस रहते है,आपकी सूजबूज़ और तर्कशक्ति आपको हर परस्थिति मै सही निर्णय लेने मै मदत करती है |
कन्या राशि की कमजोरी क्या है ?
आप की हर चीज को बारीकी से देखने की आदत दूसरों की काम मै गलतिया निकालना और कभी-कभी दूसरों को क्रिटिसाइज़ करते है,छोटी-छोटी बातों को लेकर बहुत ही सोचना आपके लिए कभी कभी तनाव का कारण बन सख्ती है,आप किसी भी काम को परफेक्ट ही करना चाहते है इसकी वाजेसे आपके मन के जैसा काम ना होने पर आपको तनाव आता है और आप कभी कभी चीड़चिड़े भी हो जाते है आप हर काम मै 100% देते है इसलिए आपको अगर कोई आपके काम मै गलती निकाले तो आप सामने वालों की सुनने की बजाय आप खुदकों डीफेन्ड करने लग जाते हो, आप लोगों को दूसरों के सामने आपनी फिलिंगस बताना नहीं आता इस वजह से आपके रिश्तों मै दिकत आ सकती है |
कन्या राशि की लव लाइफ क्या है ?
आप लोगों जितनी रिश्तों की कदर कोई दूसरी राशि के लोग नहीं करते, आप अपने पार्टनर के प्रति बहुत ही लॉयल और डेडकैट होते है,आप लोग किसी के भी अचानक प्यार मै नहीं पड़ते पहले उनसे दोस्ती बड़ाते है बाद मै उन्हे धीरे-धीरे समजकर उनकी तरफ प्यार की और बढ़ते है आप किसी से भी प्यार का इजहार करने मै हिचकिचाते है आपको किसी भी रिश्ते मै पर्फेक्शन ही चाहिए होती है |