मकर राशि ,में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली आदतों को आगे बताया गया है |
मकर राशि के जातक बहुत ही मेहनती होते है,हमेशा अपने गोल्स को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते है |
मकर राशि के जातक बहुत डिसप्लिन में रहते है और हमेशा अपने गोल्स को पूरा करने के लिए जो भी रूटीन इन्होंने बनाया है उसको जरूर फॉलो करते है |
परिवार और रिश्तों को उतना ही महत्व देते है जितना की अपने काम को यह कभी भी अपने परिवार और रिश्तों की जिम्मेदारी से नहीं भागते है |
मकर राशि के जातक हमेशा अपने दम पर किसी भी चीज को करने की कोशिश करते है | ये कभी भी अपने परिवार के पैसे पर अपना गुजारा करना पसंद नहीं करते है |
मकर राशि के लोग लॉजिकल थिंकिंग में बहुत ही अच्छे होते है और किसी भी बड़े प्रॉब्लेमस को छोटे-छोटे पार्ट में डिवाइड करके इसके सोल्युशंस निकालने में माहिर होते है |
किसी भी काम को करने से पहले बहुत ही अच्छी तरह से उसे प्लान करते है जिसकी वजह से किस काम को कब पूरा करना है और कितना समय देना है,इसको बहुत अच्छे से जानते है |
मकर राशि के जातकों में कुछ कमजोरी भी देखी जाती है जो की उन्हें आगे बढ़ने से रोकती है |
अपने कम्फर्ट झोन में रहकर ही किसी भी काम को करना पसंद करते है,जिसकी वजह से कई बार रिस्क नहीं ले पाते है और बहुत सी बातों पता हुवे भी कुछ बड़ा नहीं कर पाते है |
कई बार हद से ज्यादा डिसप्लिन में रहते है और अगर किस वजह से रूटीन को बदलने की जरूरत पढे तो इन्हें तकलीफ होती है |
किसी चीज को लेकर अगर अपना ओपीनियन बना लिया है तो यह उसे जल्दी बदलते नहीं है और कई बार तो उसी बात पर अड्डे रहते है और इस बात का भी ध्यान नहीं रखते है |