आज हम मूलांक 2 के लोगों में पाई जाने वाली आदतों के बारें में जानते है |
मूलांक 2 के जातक दिल से बहुत ही मासूम होते है | किसी के साथ चालाकी करना इन्हें बिल्कुल भी नहीं आता है,ये हमेशा दूसरों की बहुत ही परवाह करते है और हमेशा दूसरों के साथ अच्छे से पेश आते है |
मूलांक 2 के व्यक्ति बहुत ही अच्छे सलाहकार होते है और हमेशा दूसरों की सिचवेशन को समझकर सही सलाह देने की पूरी कोशिश करते है |
मूलांक 2 के व्यक्ति दूसरों की भावना को बहुत ही अच्छे से समझते है और दूसरों की भावना की कदर भी करते है |
मूलांक 2 के व्यक्ति बहुत ही अच्छे सलाहकार होते है और हमेशा दूसरों की सिचवेशन को समझकर सही सलाह देने की पूरी कोशिश करते है |
मूलांक 2 के जातक बहुत ही अच्छे मीडीऐटर होते है और दोनों लोगों के बीच अगर झगड़ा भी चल रहा है तो ये उसे भी सॉल्व करने में माहिर होते है |
मूलांक 2 के जातक को अगर कोई मदद माँगता है तो कभी भी मना नहीं करते है | ये हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते और जितना इनसे हो सकता है उतना दूसरों की मदद करते है |
मूलांक 2 के जातक बहुत ही अच्छे लिसनर होते है और दूसरों को भी इनके साथ बात कर के अच्छा महसूस होता है |
अब मूलांक 2 के जातकों की कमजोरी के बारें में जानते है |
मूलांक 2 के जातक दूसरों की बातों को बहुत ही ज्यादा दिल पर लेते है और खासकर अपने करीबी लोगों के लेकिन इनको अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो सिर्फ उन्ही बातों पर विचार करें जो की आपके भले के लिए कह रहा हों |
इनको मूड स्विंग बहुत ही जल्दी होते है,कभी ये अचानक से खुश हो जाते है तो कभी अचानक से दुखी इनके इसी आदत की वजह से कई बार दूसरे इनको अच्छे से समझ नहीं पाते है |
इनकी आदत में होता है की हर किसी के बातों में जल्दी आ जाते है और किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा कर लेते है |इनके इसी स्वभाव के वजह से कई बार दूसरे इनका फायदा उठा लेते है |
इनको इंडिपेंडेंट होने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है कई बार देखा गया है की छोटे -छोटे निर्णयों के लिए भी ये दूसरों के ऊपर डिपेंड होने लगते है |
कई बार हद से ज्यादा किसी चीज के बारे में सोचते है और उसी चीज को पकड़कर रखते है |