मूलांक 4 वालों में कौन सी आदते पाई जाती है इसके बारें में आगे बताया  हुवा है |

मूलांक 4 के लोग बहुत ही मेहनती होते है और जो भी काम ये हाथ में लेते है उसे पूरा करके ही छोड़ते है |

मूलांक 4 के व्यक्ति अपने वसूलों के बहुत ही पक्के होते है और कभी भी किसी के दबाव में रहना पसंद नहीं करते है,जितना हो सकता है अपनी मर्जी से जीना पसंद करते है | 

मूलांक 4 के लोग हमेशा भीड़ से अलग सोचते है,इनके दिमाग में अलग और उनीक आइडीया आते है किसी भी काम को करने के | 

मूलांक 4 के लोग हमेशा भीड़ से अलग सोचते है,इनके दिमाग में अलग और उनीक आइडीया आते है किसी भी काम को करने के | 

मूलांक 4 के जातकों के विचार अलग होने की वजह से किसी ग्रुप का हिस्सा बनने में इन्हें कठिनाई महसूस होती है |  

मूलांक 4 के जातक दिमाग से बहुत ही तेज होते है और अगर कोई इनके साथ किसी बात को लेकर बहस करता है तो उसके बारे में फैक्टस बताकर ही ये दूसरों का मुहँ बंद करा देते है |

मूलांक 4 के जातकों को सेफ्टी और सिक्योरिटी पसंद होती है,जिसकी वजह से ये कभी भी कोई बड़ी रिस्क नहीं लेते है | 

मूलांक 4 के जातक हमेशा अपनी मर्जी जिंदगी को जीने की कोशिश करते है और जो बाते इन्हें करना पसंद नहीं है वो तो बिल्कुल भी नहीं करते है |