मेष राशि के स्वभाव में होती है यह बातें |

मेष राशि के लोग पैसे से ज्यादा अपनी इज्जत और आत्मसम्मान को महत्व देते हैं, उनके लिए अपनी सेल्फ रीस्पेक्ट सबसे जरूरी होती है 

मेष राशि के लोग हमेशा सच बोलते हैं, चाहे इसके परिणाम कुछ भी हों, वे कभी भी किसी चीज़ को छुपाने या झूठ बोलने की बजाय सीधे-सीधे अपनी बात को बताने की कोशिश करते हैं | 

मेष राशि के जातक खुदको किसी भी हालात में बांधकर रखना पसंद नहीं करते है उनका मानना है कि किसी मौके के इंतजार करने के बजाय उसे खुद बनाना सीखना चाहिए , ये लोग अपने रास्ते खुद बनाने और उस पर चलने में विश्वास रखते हैं  |

मेष राशि के लोग जन्म से ही नेतृत्व की क्षमता रखते हैं, इनके अंदर लीडरशिप के कई गुण होते है, ये हमेशा अपने आस-पास के लोगों को मोटिवेट करना बहुत अच्छे से जानते हैं और किसी भी स्थिति में टीम को मार्गदर्शन देने में सक्षम होते है |

मेष राशि वाले ज्यादा सोचने के बजाय एक्शन में विश्वास रखते हैं, ये लोग किसी भी काम को करने से पहले ज्यादा देर तक प्लानिंग में समय नहीं लगाते, बल्कि तुरंत उस काम को शुरू कर देते हैं, इनका स्वभाव रिस्क लेने वाला होता है |

मेष राशि के लोग हमेशा जोश और उत्साह से भरे रहते हैं, इनके अंदर एनर्जी बहुत ज्यादा होती है, और ये किसी भी काम को पूरे जोश के साथ करना पसंद करते हैं, इनके अंदर कभी भी सुस्ती या आलस देखने को नहीं मिलता, |

मेष राशि के लोग किसी भी चुनौती से पीछे हटने वालों में से नहीं होते, जब कोई मुश्किल स्थिति आती है तो ये घबराने के बजाय उसका सामना करने के लिए तैयार रहते हैं, इनका आत्मविश्वास इतना मजबूत होता है कि चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, ये बिना डरे आगे बढ़ते हैं,  |

मेष राशि के लोग चाटुकारिता में विश्वास नहीं रखते और अपने बातों को खुलकर बोलते हैं, जिसके कारण समय के साथ उनके दोस्त कम हो सकते हैं, |

मेष राशि के लोग कभी भी छोटी सोच नहीं रखते है , ये लोग बड़े सपने देखने में विश्वास रखते हैं और खुद को किसी भी हालात में कमजोर नहीं पढ़ने देते है और इनका ये ऐटिटूड रहता है की इनके लिए हर काम संभव है, यही वजह है की वो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते है |