आज हम चार मुखी रुद्राक्ष के फ़ायदों के बारें में जानेंगे |
चार मुखी का रुद्राक्ष पहनना चाहिए इससे उनकी कम्यूनिकेशन की प्रॉब्लेमस धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी |
जो भी व्यक्ति इसे पहनता है उसके लाइफ में हर जगह धीरे-धीरे बैलेंस आने लगता है और व्यक्ति प्रोफेशनल,पर्सनल , स्पीरुचल लाइफ में आगे बढ़ता है |
काम में अच्छे से फोकस नहीं कर पाते। स्टूडेंट्स, टीचर्स और रिसर्चर्स के लिए यह खासतौर पर बेहतर कंसंट्रेशन और चीजों को लंबे समय तक याद रखने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
अगर कोई भी कुंडली में बुध ग्रह से जुड़ी परेशानी का सामना कर रहा है या बुध ग्रह की महादशा चल रही तो चार मुखी रुद्राक्ष को पहनने से बुध ग्रह से होने वाली परेशानी धीरे-धीरे कम होने लगती है |
जिनको भी बुध ग्रह की वजह से बिजनेस में कोई भी परेशानी आ रही है तो यह उसे भी धीरे-धीरे कम करता है |
यह दिमाग से कन्फ़्युजन को दूर करके एक सही डीसीजन लेनें में मदद करता है |जिससे की व्यक्ति को एक क्लेरिटी मिलती है हर बात के लिए |
चार मुखी रुद्राक्ष पहनने से मेंटल स्ट्रेस, एंग्जायटी और माइग्रेन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।
चार मुखी का रुद्राक्ष स्किन एलर्जी, इंफेक्शन और रैशेज जैसी प्रॉब्लेमस को कम करता है । यह नाक,गले से जुड़ी प्रॉब्लेमस भी कम करता है।
ये व्यक्ति के गले में होने वाली परेशानी को भी कम करने में मदद करता है |
जिनका भी काम ज्यादा दूसरों से बातचीत करने का होता है जैसे की टीचर , सिंगर या स्पीकर या मार्केटिंग वाले ,सेल्स मन इन सब के लिए यह बहुत ही फायदेमंद साबित होता है क्योंकि यह कम्यूनिकेशन को अच्छा करता है |
चार मुखी का रुद्राक्ष हमारे शरीर के सातों चक्रों को ऐक्टवैट करने का काम करता है और जो भी चक्रों के अंदर ब्लाकेज है उसको दूर करने का काम करता है |