मूलांक 1 के जातकों में कौन सी आदते ज्यादा देखी जाती है इसके बारें में जानते है |
मूलांक 1 के जातक हमेशा अपनी मर्जी से जीना पसंद करते है | इनको अगर कोई कंट्रोल करने की कोशिश करें तो ये उनसे दूर हो जाते है |
मूलांक 1 के जातकों में लीडर के बहुत से गुण होते है और दूसरों को मोटिवेट भी बहुत ही अच्छे से कर सकते है | बड़े काम की जिम्मेदारी भी लेना भी पसंद करते है और उसे अच्छी तरह से निभाते भी ये |
मूलांक 1 के जातक हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है,जितना इनसे दूसरों की मदद की जा सकती है उतना करने की पूरी कोशिश करते है |
मूलांक 1 के लोगों को अपनी जिम्मेदारी खुद ही उठाने में यकीन रखते है ये जीतने ज्यादा बड़े होते है उतनी ही जिम्मेदारी लेते है |
मूलांक 1 के जातकों में आत्मविश्वास बहुत ही अधिक होता है,जिसकी वजह से कई बार ये मुश्किल लगने वाले काम भी आसानी से पूरा कर देते है |
मूलांक 1 में बहुत ज्यादा हिम्मत होती है जिसकी वजह से कोई भी बड़ा काम करने के लिए ये बिल्कुल भी नहीं डरते है |
हमेशा कुछ बड़ा करना है और जिंदगी में आगे बढ़ना है | नए-नए बिजनेस करने है ये सब इनके दिमाग मे हमेशा चलता रहता है और जब भी इनको मौका मिलता है तो ये कामों को कर डालते है |
ये अपनी लीडरशिप स्किल के लिए जाने जाते है ,लेकिन उसके साथ-साथ अपनी बातों से और रहन -सहन से दूसरों को अपनी और बहुत ही जल्दी अट्रैक्ट कर लेते है |
डिसप्लिन में रहना और अपनी कहीं हुवी बातों को जरूर पूरा करना ही इनके सबसे बेहतरीन स्वभाव में से एक गुण है |
किसी भी तरह की परस्थिति हो और जिसमे दूसरों को निर्णय लेने में कठिनाई महसूस हो ऐसे समय में आगे बढ़कर और हिम्मत दिखाकर डीसीजन लेते है |
हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए स्टैन्ड लेने से बिल्कुल भी घबराते नहीं,जितना इनसे से अपने करीबी लोगों के लिए काम कर सकते है , उतना करने की कोशिश करते है |
मूलांक 1 के जातकों की कमजोरी के बारें में जानते है ,जिन गलती को करके वो जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते है |
कई बार ये दूसरों पर दबाव डालने की कोशिश करते है और दूसरों को कम आँखते है | इनको अपनी EGO और SELF - RESPECT में कई बार फरक करना नहीं आता है और ये अपनी गलती को भी मानते नहीं है |
इन्हें किसी भी हालात अपने मर्जी से जीना पसंद होता है,जिसकी वजह से दूसरों की बातों को कम ही महत्व देते है और सिर्फ अपनी ही बातों को सही साबित करने की कोशिश करते है |
अपनी ही बातों पर अड्डे रहना और दूसरों की बातों को कुछ भी महत्व ना देना ये इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है ,क्योंकि ऐसा करने से ये दूसरे भी नाराज हो जाते है और इनसे दूर चले जाते है |