मूलांक 3 के जातकों में कौन से गुण पाए जाते है इसके बारें में जानते है |

मूलांक 3 के जातक बहुत ही ज्यादा बुद्धिमान और होशियार होते है,इन्हें हमेशा नई-नई चीजों के बारें में सीखने में बहुत ही मजा आता है और ये जिस भी चीज को पढ़ते है उसे लंबे समय तक याद रखते है |  

मूलांक 3 के जातक बहुत ही मेहनती और महत्वाकांक्षी होते है,अपने काम को पूरा करने के लिए उतनी कड़ी मेहनत भी करते है | 

मूलांक 3 के जातक बहुत ही सोच समझकर दोस्त बनाते है | लेकिन जिन से भी दोस्ती करते है उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाते है ये बहुत ही पक्के दोस्तों मे से एक होते है | 

मूलांक 3 के जातक दूसरों को दोस्त बनाने में माहिर होते है,इनको बहुत ही अच्छे से पता होता है की दूसरों को अपने करीब कैसे लाए | 

मूलांक 3 के जातक अपनी जिम्मेदारी खुद उठाने में यकीन रखते है,इसी बात की वजह से ये जितना जल्दी हो सके उतना पैसे कमाने के बारें में सोचते है |

मूलांक 3 के लोगों के पास बहुत से विषयों की जानकारी होती है | हमेशा कुछ नया सीखते रहना और सीखी हुवी बातों को लोगों को बताना भी इन्हें बहुत ही अच्छी तरह से आता है | 

बहुत बार देखा गया है की ये भीड़ से अलग हो कर सोचते है और हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते है |  

बुरे से बुरे हालत में भी ये अपना धैर्य नहीं खोते है और बुरे हालात में भी अपनी सोच को पॉज़िटिव रखने की पूरी कोशिश करते है इनकी इसी आदत की वजह से बुरे समय से ये जल्दी बाहर निकल जाते है |