छह मुखी रुद्राक्ष को पहनने से इंसान के अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ता है| एक स्मार्ट व्यक्ति की तरह सोचने लगता है |
,जिंदगी में हर चीज में बैलन्स बनाए रखने की कोशिश करता और दूसरे लोग उसकी तरफ जल्दी अट्रैक्ट होने लगते है |
जिनकी भी कुंडली में शुक्र ग्रह से जुड़े दोष है या पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में शुक्र ग्रह की वजह से परेशानी आ रही है तो 6 मुखी का रुद्राक्ष उसे दूर करने में मदद करता है |
जिनकी लाइफ में लग्शरी नहीं है या हमेशा पैसों को लेकर प्रॉब्लेमस रहती है ऐसे समस्या को भी दूर करने में यह रुद्राक्ष मदद करता है |
शुक्र ग्रह की वजह से अगर किसी की शादी में दिक्कतें आ रही हैं या पति-पत्नी के बीच में प्यार की कमी आ रही है तो यह उसे भी कम करने में मदद करता है और पति-पत्नी के बीच की दूरी को कम करता है |
बुरी नजर से और जो भी व्यक्ति आपसे जलते है और हमेशा आपको पीछे खीचने की कोशिश करते है तो उनसे भी बचाने में छह मुखी का रुद्राक्ष मदद करता है इसे पहनने के बाद ऐसे लोग आपसे किसी ना किसी बहाने से दूर चले जाते है |
6 मुखी का रुद्राक्ष पहनने वाले व्यक्ति को जल्दी काम में सफलता मिलती है और जो भी लोग नया स्टार्ट-उप कर रहे है या कोई बिजनेस कर रहे है तो उसमें भी जल्दी कामयाबी दिलाने में यह मदद करता है |
छह मुखी रुद्राक्ष को पहनने से रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ती है और इम्यूनिटी अच्छी होती है और किसी भी बीमारी के बुरे सेल्स को कम करने में यह मदद करता है |