9 मुखी रुद्राक्ष के फ़ायदों के बारें में जानते है |

यह रुद्राक्ष माँ दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक है, इसे पहनने के बाद व्यक्ति के अंदर हिम्मत आती है और डर कम होता है जो भी व्यक्ति 9 मुखी रुद्राक्ष को धारण करता है उसे माँ दुर्गा के नौ रूपों की कृपा प्राप्त होती है | 

कहा जाता है कि 9 मुखी रुद्राक्ष को पहनने से व्यक्ति के अंदर का डर खत्म हो जाता है और व्यक्ति साहस के साथ निडर होकर मुश्किल से मुश्किल कामों को भी करने का साहस दिखाता है |  द्राक्ष के फ़ायदों के बारें में जानते है |

9 मुखी रुद्राक्ष के ऊपर यमराज जी का भी आशीर्वाद है, इसे पहनने से जिन लोगों के ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं या बार-बार चोट लगती है वो भी धीरे-धीरे कम होने लगती है | 

अगर किसी की कुंडली में केतु ग्रह से जुड़ी परेशानी हो रही है तो 9 मुखी रुद्राक्ष उससे बाहर निकलने में मदद करता है | 

जो भी व्यक्ति 9 मुखी रुद्राक्ष को पहनता है, वह धीरे-धीरे नकारात्मक सोच से बाहर आने लगता है और पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आगे बढ़ता रहता है | 

इंसान के अंदर से डर निकल जाता है और व्यक्ति किसी भी परेशानी का डटकर सामना करने की कोशिश करता है | 

अगर किसी व्यक्ति को फोबिया है, बिना वजह के सिर्फ अगर कोई डर में रहता है या डिसीजन लेते समय हमेशा कन्फ्यूजन बना रहता है और कॉन्फिडेंस और क्लैरिटी की कमी रहती है तो इन सब बातों को दूर करने में भी 9 मुखी रुद्राक्ष बहुत मदद करता है |  

प्रेग्नेंसी से जुड़े बहुत से प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं, गर्भपात (Miscarriage) का खतरा कम करता है और बच्चे की सुरक्षा करता है | 

जिन भी महिलाओं को पीरियड से रिलेटेड कोई इशू है, प्रेग्नेंसी में कोई इशू हो रहा है या बार-बार मिसकैरेज हो रहा है, उनके लिए भी यह फायदेमंद साबित होता है | 

अगर आंखें कमजोर हैं या ठीक तरह से दिखाई नहीं देता है, चाहे पास का हो या दूर का, तो 9 मुखी रुद्राक्ष इस तरह की परेशानी को भी कम कर देता है | अगर सांस लेने में परेशानी होती है तो उसको भी कम करने में मदद करता है | 

यह शरीर में एनर्जी को बढ़ाता है,काम से होने वाली थकान को कम करता है और व्यक्ति को फुर्तीला बनाता है,जिससे व्यक्ति लंबे समय तक काम कर पाता है | 

अगर आप रुद्राक्ष, मूलांक, भाग्यांक, राशियों और ग्रहों के असर व उनके आसान उपायों के बारे में सही और गहराई से जानना चाहते हैं , तो हमारी वेबसाइट एक बार ज़रूर देखें।आपकी परेशानी का समाधान यहीं है।