भाग्यांक 7 वालों क्यों नहीं बता पाते अपने मन की बात ? जानिए उपाय|

भाग्यांक 7 वालों का स्वभाव गहराई से सोचने वाला और सीक्रेटिव होता है, जिससे वे अपने मन की बात आसानी से शेयर नहीं कर पाते हैं। भाग्यांक 7 वाले व्यक्ति अक्सर सोचते हैं कि सामने वाला उनकी बातों को नहीं समझ पाएगा, इसलिए अपनी मन की बातों को सबके सामने कहने से डरते हैं। भाग्यांक 7 वालों को अकेले रहना पसंद होता है और कभी-कभी सेल्फ-डाउट के कारण अपनी फीलिंग्स को शेयर करने से डरते हैं। इससे बचने के लिए भाग्यांक 7 वालों को मेडिटेशन और योगा करना चाहिए। साथ ही, अपने करीबी और भरोसेमंद लोगों के साथ बातचीत करने की कोशिश करनी चाहिए।अगर भाग्यांक 7 वालों को दूसरों के साथ बातचीत करने में परेशानी होती है, तो अपनी मन की बातों को डायरी में लिखने की कोशिश करें। इससे इनका मन हल्का होगा और इनको अच्छा महसूस होगा। आइए, अब भाग्यांक 7 के गुण, अवगुण और स्वामी ग्रह के उपाय, और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कौन से बदलाव करना जरूरी है, इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।

Bhagyank 7

भाग्यांक 7 के गुण

  1. भाग्यांक 7 वालों की इंट्यूशन पावर बहुत ही अच्छी होती है, जिसकी वजह से ये कोई भी फैसले दूसरों के मुकाबले बहुत जल्दी और सही लेते हैं।
    गुण – सही और जल्दी निर्णय लेने की क्षमता |
  2. भाग्यांक 7 वाले व्यक्ति एक हीलर होते हैं और ये बहुत अच्छे से जानते हैं कि दूसरों को अपनी बातों से कैसे हील किया जाए। इनका यही स्वभाव लोगों को इनके साथ हमेशा के लिए जोड़े रखता है।
    गुण – दूसरों को हील करने की क्षमता |
  3. भाग्यांक 7 वालों को न्यूमरोलॉजी में लकी माना जाता है क्योंकि ये जिस भी मूलांक के साथ जुड़ते हैं, उसकी पावर को बढ़ा देते हैं। इसी वजह से ये जो भी काम करने को हाथ में लेते हैं, उसे बहुत जल्दी और आसानी से पूरा कर लेते हैं।
    गुण – कामों को जल्दी और अच्छे से करने का हुनर |
  4. भाग्यांक 7 वाले कोई भी काम करते समय उसकी पहले डिटेल में जानकारी लेते हैं और बाद में उस काम को परफेक्ट बनाने की पूरी कोशिश करते हैं।
    गुण – कामों को डिटेल और अच्छे से करना|
  5. ये हमेशा दूसरों के साथ अच्छे से पेश आते हैं और जितना हो सके, उनकी मदद करते हैं। इनका दयालु और ईमानदार स्वभाव हर किसी को इम्प्रेस करता है।
    गुण – दयालु और ईमानदार स्वभाव |
  6. ये हमेशा स्पिरिचुअलिटी के साथ जुड़े रहते हैं।गुण – स्पिरिचुअल |
  7. ये बहुत अच्छे स्टोरी टेलर होते हैं और अपनी बातों से दूसरों का दिल जीतने की कला में माहिर होते हैं।
    गुण – अच्छे स्टोरी टेलर |
    इसे पढे – मेष राशि की गुप्त बातें |
  8. ये हमेशा नई-नई चीजों के बारे में सीखते रहते हैं और जो भी सीखते हैं, उसकी गहराई तक जाते हैं। किसी भी विषय को पूरी डिटेल के साथ सीखने की उनकी आदत उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।
    गुण – नई-नई चीजों के बारे में सीखने का पैशन |

अगर भाग्यांक 7 के जातक का स्वामी ग्रह केतु अच्छे से संतुलित है या नहीं, यह जानने के लिए उनके व्यवहार और आदतों को ध्यान से समझना जरूरी है। हमने जो भी अवगुण और बुरी आदतों के बारे में बताया है, वे इनके अंदर पहले से दिखाई देंगी, और यह संकेत हो सकते हैं कि इनका स्वामी ग्रह संतुलित नहीं है। अगर जातक में ये लक्षण लगातार दिख रहें हो , तो यह दर्शाता है कि उनके जीवन में केतु ग्रह का प्रभाव असंतुलित है, और इसे संतुलित करने के उपाय करने चाहिए।

भाग्यांक 7 वालों के अवगुण

  1. भाग्यांक 7 वाले किसी भी काम को करने से पहले जरूरत से ज्यादा सोचते हैं, जिससे निर्णय लेने में देरी होती है। इस आदत की वजह से कई बार उनके पास अच्छे मौके होते हुए भी वे सही समय पर फैसला नहीं कर पाते। उनके विचारों में इतना खो जाते हैं कि वे जो बातें जरूरी नहीं हैं, उनमें भी ज्यादा उलझे रहते हैं।
    अवगुण – निर्णय लेने में देरी करना और अनावश्यक विचारों में खोए रहना |
  2. भाग्यांक 7 वालों को काम के परिणाम को लेकर पहले से ही परेशान हो जाते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है। इन्हें हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि उनकी की गई मेहनत उन्हें सफल बनाएगी या नहीं, जो कि उन्हें अधिक तनाव में डालती है। इस स्वभाव के कारण वे नए टास्क का सामना करने से डर सकते हैं।
    अवगुण – आत्मविश्वास की कमी और ज्यादा तनाव लेना |
  3. इनका मासूम स्वभाव कभी-कभी इन्हें धोखा दिला सकता है, क्योंकि ये जल्दी दूसरों पर भरोसा कर लेते हैं। कई बार ये अपने फायदों को अनदेखा करके दूसरों की बातों में आ जाते हैं। ऐसे में, लोग इनकी इस कमजोरी का फायदा उठाकर इन्हें फाइनेंशियल और इमोशनल रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं।
    अवगुण – दूसरों पर जल्दी भरोसा करना |
  4. कुछ परिस्थितियों में ये समस्याओं का सामना करने के बजाय उनसे बचने की कोशिश करते हैं, जो उनके लिए भविष्य में और बड़ी समस्याएं खड़ी कर सकता है। इस आदत के कारण यह बार-बार फैल होते हैं। ये कई बार खुद को बुरी सिचुएशन्स से बचने के लिए दूसरों पर डिपेंड रहने लगते हैं।
    अवगुण – समस्याओं का सामना न करना|
  5. इन्हें यह तय करने में कठिनाई होती है कि कौन-सा काम करना चाहिए और कौन-सा नहीं। इस वजह से ये कई बार सही मौके को हाथ से जाने देते हैं। ये अपने पास होने वाले ऑप्शन्स के बारे में जितना अधिक सोचते हैं, उतना ही कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं। कभी-कभी ये दूसरों से सलाह लिए बिना ही गलत निर्णय ले लेते हैं।
    अवगुण – निर्णय लेने में देरी करना |
    इसे पढे – मिथुन राशि की ताकत |
  6. इनका हर चीज को लेकर ज्यादा इमोशनल होना इन्हें कमजोर बना सकता है, जिससे लोग इनका फायदा उठा सकते हैं। वे अपनी भावनाओं को इतनी गहराई से महसूस करते हैं कि कई बार हद से ज्यादा ही तनाव लेने लगते हैं। अपनी भावनाओं पर कंट्रोल ना रख पाने के कारण ये कभी-कभी गलत निर्णय भी ले लेते हैं।
    अवगुण – ज्यादा इमोशनल होना |
  7. अपनी पर्सनल स्पेस और शांति को ज्यादा महत्व देने के कारण ये कभी-कभी ज्यादा लोगों से घुलना-मिलना बंद कर देते हैं और समाज से दूर हो जाते हैं। इन्हें भीड़ और ज्यादा शोर पसंद नहीं होता, जिसकी वजह से ये काम के मिलने वाले नए मौके को हाथ से गंवा सकते हैं। ये अकेलेपन को इतना पसंद करते हैं कि दूसरों से बातचीत करने में इन्हें तकलीफ होती है।
    अवगुण – दूसरों के साथ कम घुलना-मिलना |

हमारे द्वारा दिए गए उपाय और रेमेडी भाग्यांक 7 के स्वामी ग्रह केतु को संतुलित करने के लिए हैं, जिन्हें आप कम समय में और आसानी से कर सकते हैं। यदि आप इन्हें नियमित रूप से करते हैं, तो एक-दो हफ्ते में ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे |

भाग्यांक 7 के लिए उपाय

  1. केतु ग्रह को संतुलित करने के लिए आप केतु ग्रह के मंत्र का जाप करना आपको इसके नकारात्मक प्रभाव को कम करने में मदत कर सकता है। इस मंत्र का प्रतिदिन 21 बार, 51 बार, या 108 बार जाप करें। यह उपाय सरल है और मानसिक शांति प्रदान करता है।
    मंत्र – “ॐ कें केतवे नमः”
  2. पीले कपड़े पहनें और पीले फल या पीली दाल जैसे वस्त्रों का दान करें। यह राहू और केतु के प्रभाव को संतुलित करने में सहायक होता है।
  3. नियमित ध्यान, योगा और प्राणायाम करें। इससे न केवल मानसिक शांति मिलेगी बल्कि राहू और केतु ग्रह का भी नकारात्मक प्रभाव कम होगा ।
  4. दूसरों की मदद करना और उनके साथ विनम्रता और अच्छे से पेश आना न केवल केतु की कृपा प्राप्त करने में सहायक होता है, बल्कि समाज में आपकी अच्छी छवि भी बनती है।

अभी हमने आपको जो भी सलाह दी है, वह आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आपको किन चीजों पर काम करने की जरूरत है, उसके बारे में है। जब तक आप नीचे दी गई बातों पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक आपके जीवन में अच्छा और सकारात्मक परिणाम लाना आपके लिए कठिन हो सकता है, क्योंकि बहुत बार सिर्फ नीचे दी गई आदतों की वजह से ही आपके जीवन में अशांति और असफलता हो सकती है। तो जो भी सलाह दी है, उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें।

भाग्यांक 7 के लिए सलाह

  1. भाग्यांक 7 वालों को यह जानना जरूरी है कि छोटी-छोटी बातों पर भावुक होने से बचें और अपनी भावनाओं को कंट्रोल करने के लिए योगा और मेडिटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। जब आप अपने मन को शांत करेंगे, तो मुश्किल हालात में भी अच्छे निर्णय ले सकेंगे। योगा और मेडिटेशन मानसिक शांति के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
    सुधार का क्षेत्र – योग और ध्यान को अपनाएं।
  2. अगर कॉन्फिडेंस की कमी महसूस हो रही हो, तो छोटे-छोटे निर्णय लेने की प्रैक्टिस करें। किसी छोटे काम को पूरा करने के बाद खुद की तारीफ करें। जब आप अपने लिए हुए छोटे-छोटे निर्णयों लेने की समझ को बेहतर करेंगे, तो आप बड़े निर्णय लेने में भी कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे।
    सुधार का क्षेत्र – छोटे निर्णय लेने की आदत डालें।
  3. दूसरों की मदद करने से पहले अपने काम और जरूरतों को पहले महत्व दें। अपनी काम करने की क्षमता को समझें और खुद का काम पूरा होने के बाद ही दूसरों की मदद के लिए जाएं। जब आप खुद का काम अच्छे से पूरा कर पाएंगे, तभी तो दूसरों की मदद और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
    सुधार का क्षेत्र – पहले खुद के काम पूरे करें।
  4. जरूरत से ज्यादा दूसरों पर ध्यान देना बंद करें। अपनी ऊर्जा को सही जगह लगाएं और जब आपको लगे कि कोई काम आपको नुकसान पहुंचा सकता है, तो ‘ना’ कहना सीखें। यह आपको मानसिक और इमोशनल रूप से मजबूत बनाएगा।
    सुधार का क्षेत्र – जरूरत होने पर दूसरों को ना कहें।
  5. हर किसी से ज्यादा उम्मीदें न रखें क्योंकि उम्मीदें पूरी न होने पर निराशा हो सकती है। खुद पर भरोसा रखें और हमेशा यह सोचें कि मेरे जीवन में होने वाली परेशानी का हल मुझे ही निकालना है। अपने आप को हर काम में इंडिपेंडेंट बनाने की कोशिश करें।
    सुधार का क्षेत्र – दूसरों से कम उम्मीद रखें।
    इसे पढे – कर्क राशि की कमजोरी |
  6. निर्णय लेने में कठिनाई हो, तो जल्दीबाजी न करें। पहले उसके अच्छे-बुरे परिणाम के बारे में विचार करें। छोटे-छोटे फैसले लेने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, और आप धीरे-धीरे बड़े निर्णय भी आसानी से ले पाएंगे।
    सुधार का क्षेत्र – छोटे-छोटे निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाएं।
  7. जरूरत ना होने पर पैसों को खर्च ना करें और केवल जरूरी चीजों पर ही खर्च करें। यह न केवल आपको फाइनेंशियल स्टेबिलिटी देगा, बल्कि भविष्य के लिए सैविंग करने की आदत भी डाल देगा। सिम्पल लाइफ जीने की कोशिश करें।
    सुधार का क्षेत्र – जरूरत की चीजों पर पैसे खर्च करें।
  8. अपने डेली के कामों को समय पर और डिसिप्लिन के साथ पूरा करें। अपने दिन को प्लान करें और अपनी जरूरी कामों की लिस्ट बनाएं। जब आप डिसिप्लिन को अपनाएंगे, तो जिंदगी में और आगे जा सकते हैं।
    सुधार का क्षेत्र – डिसिप्लिन में रहने की आदत डालें।
  9. अगर किसी चीज़ को लेकर मन में डाउट हो, तो उसे दबाने के बजाय खुलकर अपनी बात कहें। अपनी भावनाओं और विचारों को सही तरीके से व्यक्त करने से आप दूसरों को अपनी बात समझा पाएंगे और आपको भी मन से हल्का पन महसूस होगा।
    सुधार का क्षेत्र – अपने मन की बात बोलने की आदत डालें।
  10. जिंदगी में होने वाले चेंजेस को स्वीकार करने की कोशिश करें। चेंजेस से डरने के बजाय, इसे सीखने और जिंदगी में आगे बढ़ने का मौका समझें।
    सुधार का क्षेत्र – बदलाव को स्वीकारें।

यदि आपका जीवनसाथी भाग्यांक 7 का है, तो नीचे दी गई जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। क्योंकि उनके स्वभाव को अच्छी तरह समझने के बाद न केवल आप उन्हें बेहतर ढंग से समझ पाएंगे, बल्कि उन्हें बेहतर ढंग से समझा भी पाएंगे, और आपके जीवनसाथी को ऐसा लगेगा कि आप उन्हें समझते हैं। इससे आपका और उनका रिश्ता और बेहतर और गहरा बनता जाएगा। इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और इन्हीं बातों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें, जिससे कि आपके रिश्ते में एक मिठास बनी रहे और आप दोनों जिंदगी को अच्छे से जी सकें।

भाग्यांक 7 के जीवनसाथी
के लिए सलाह

  1. भाग्यांक 7 वाले अपने विचारों और भावनाओं को बहुत महत्व देते हैं, लेकिन इन्हें अपने मन की बातों को दूसरों के सामने कहने में मुश्किल होती हैं। इसलिए, उनके विचारों और भावनाओं को समझने की कोशिश करें और उन्हें उनकी सोचने की आजादी और समय दें। उनके साथ बातचीत करते समय नर्मी से पेश आए ।
    सलाह – उनकी भावनाओं और विचारों का सम्मान करें।
  2. ये अपनी फ्रीडम को बहुत पसंद करते हैं और अपने निर्णय खुद लेना चाहते हैं। अपने जिंदगी के हर जगह ये आजदी को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं। इसलिए, उनकी फ्रीडम को महत्व दें और जब जरूरी हो तभी अपनी राय दें। अपनी सलाह देते समय उनकी जरूरतों और भावना का भी ध्यान रखें।
    सलाह – उनको जरूरत हो उतनी फ्रीडम दें |
  3. ये बहुत ही क्रिएटिव होते हैं। इनके पास नए विचारों और बहुत से नए-नए आइडीया होते है। उनके आइडीया की तारीफ करें और उन्हें अपने विचारों को व्यक्त करने का मौके दें। जब भी वे कुछ नया करने की कोशिश करें तो उनकी मदत करने की कोशिश करें।
    सलाह – उनकी क्रीऐटिवटी की तारीफ करें और कामों में उनकी मदत करने की कोशिश करें।
  4. भाग्यांक 7 वालों को अक्सर खुदके साथ वक्त बिताने की जरूरत होती है। ये लोग खाली समय में अपनी खोई हुवी एनर्जी फिरसे लाने की कोशिश करते हैं और इनको रीलैक्स भी ऐसे वक्त में ही महसूस होता हैं। इसलिए, जब ये खुद के साथ समय बिताना चाहें, तो इनकी इस बात का सन्मान करें और कुछ देर इन्हें अकेला छोड़ दें।
    सलाह – उनके व्यक्तिगत समय का सम्मान करें।
  5. ये गहरी सोच के कारण कभी-कभी निर्णय लेने में समय लगाते हैं। । ऐसे समय में सब्र रखें और उन्हें सही फैसला लेने में मदद करें। जब भी वे कन्फ़्युशन में हों, उनको निर्णय लेने में उनकी मदद करें।
    सलाह – धैर्य के साथ निर्णय लेने में मदद करें।
  6. इन्हें किसी भी चीज़ को डिटेल में समझने की आदत होती है। ये लोग किसी भी चीजे के बारें में सिर्फ थोड़ी जानकारी लेने से बचते हैं और इम्पॉर्टन्ट बातों को पहले प्राइऑरटी देते हैं। इसलिए, उनके साथ गहरी और मीनिंगफूल बातचीत करें, जो उन्हें मेंटल सैटिस्फैक्शन दे। आपकी बातचीत से उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि आप उनके विचारों को समझते हैं।
    सलाह -उनके साथ गहरी बातचीत करने की आदत डालें।
  7. भाग्यांक 7 के लोग रहस्यमयी होते हैं और अपनी भावनाओं को जल्दी व्यक्त नहीं करते। ये अपनी भावनाओं को अपने मन तक ही सीमित रखना पसंद करते हैं। उन्हें समझने के लिए समय दें और बिना सवाल-जवाब किए उनकी भावनाओं का ध्यान रखें। उनके साथ कम्फर्टटेबल और एक भरोसेमंद दोस्त की तरह माहौल बनाएं।
    सलाह – उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें।
  8. ये सिम्प्लिसिटी पसंद करते हैं और दिखावे से दूर रहना चाहते हैं। इन्हें ईमानदारी और सच्चाई वाले लोग इन्हे पसंद आते है। इसलिए, उनके साथ रिश्ते में सादगी और ईमानदारी बनाए रखें। बिना कारण की दिखावा से बचें और अपने रिश्ते में सच्चाई बनाए रखे ।
    सलाह – रिश्ते में सच्चाई और ईमानदारी लाएं।
    इसे पढे – सिंह राशि की कमजोरी |
  9. इन्हें नई-नई चीजें सीखने और एकपिरयंस करने का शौक होता है। इनके साथ समय बिताते हुए नई चीजों के बारें में सीखने की कोशिश करे और उनके जोश को बढ़ावा दें। नए अनुभवों से रिश्ते में एक मिठास बनी रहती है |
    सलाह – उनके साथ नई चीजें सीखने की कोशिश करें।
  10. ये गहरी भावनाओं के साथ अपने रिश्ते निभाते हैं। ये लोग अपने रिश्तों को सिरियासली से लेते हैं और रिश्ते में विश्वास को पहले प्राइऑरटी देते हैं। उनकी ईमानदारी और निष्ठा का आदर करें और रिश्ते में भरोसे बनाए रखे। किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए उनके साथ खुलकर बातचीत करें।
    सलाह – उनके प्रति ईमानदारी और निष्ठा रखें।

निष्कर्ष –

हमने भाग्यांक 7 के बारे में यह देखा कि इनका स्वभाव बहुत ही सीक्रेटिव होता है, यह जल्दी किसी के साथ अपनी मन की बातों को बताते नहीं हैं, इन्हें किसी भी चीज के बारे में डिटेल में जानना अच्छा लगता है, इन्हें हमेशा नई-नई चीजों के बारे में सीखना और जानना अच्छा लगता है, भाग्यांक 7 वालों को दूसरों को ना कहने में तकलीफ होती है।

हमने भाग्यांक 7 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। भाग्यांक 7 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका मूलांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, भाग्यांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और भाग्यांक 7 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।

Leave a Comment