Mulank 2 : मूलांक 2 वालों को क्यों होती है दूसरों को “ना” कहने में तकलीफ ? जानिए वजह और आसान उपाय |

मूलांक 2 के जातकों को दूसरों को “ना” कहने में इसलिए तकलीफ होती है क्योंकि वे कई बार अपने से ज्यादा दूसरों को अहमियत देते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि दूसरों को “ना” कहने से सामनेवाला बुरा मान सकता है और उनसे दूर जा सकता है। मूलांक 2 वालों का स्वभाव ही ऐसा होता है कि वे दूसरों की भावना को समझने वाले होते हैं, जिसकी वजह से ये लोग जल्दी किसी को दुखाना नहीं चाहते। मूलांक 2 के व्यक्ति चंद्रमा से संचालित होते हैं, और इसी वजह से वे दूसरों के मुकाबले अधिक भावुक होते हैं और दूसरों को “ना” कहने में असुविधा महसूस करते हैं। इससे बचने के लिए मूलांक 2 वालों को यह समझना चाहिए कि पहले अपना काम पूरा करना जरूरी है क्योंकि जब आप खुद स्थिर होंगे, तभी दूसरों की मदद करने में सक्षम होंगे। अगर आपका काम अधूरा होगा, तो दूसरों की मदद करते समय आपका ध्यान बार-बार अपने अधूरे काम पर जाएगा, और आप सामने वाले इंसान की सही मदद भी नहीं कर पाएंगे। आपको यह भी समझना चाहिए कि दूसरों को “ना” कहने से आपको यह परखने का मौका मिलेगा कि जब आप उनका काम नहीं करते हैं, तो वे आपके साथ कैसा व्यवहार करते हैं। इससे यह जानना आसान होगा कि कौन आपका करीबी है और कौन नहीं। मूलांक 2 के जातकों को यह हमेशा याद रखना चाहिए कि अगर आप अपना काम होते हुए भी दूसरों को “ना” नहीं कह पाते हैं, तो लोग हर बार अपनी जरूरत के हिसाब से आपको इस्तेमाल करते रहेंगे।

mulank 2 in hindi

मूलांक 2 के लिए सलाह

  1. मूलांक 2 के जातक स्वभाव से बहुत इमोशनल और दूसरों की छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं, आपकी यह आदत आपको और तनाव देती है, बल्कि छोटी-छोटी बातों को दिल पर लेने की वजह से दूसरे भी आपसे दूरी बना सकते हैं। इसलिए इससे बचने के लिए ध्यान और योगा करें। जब आप शरीर से मजबूत होंगे, तभी तो आप अच्छे से निर्णय ले पाएंगे।
    सलाह – दूसरों की बातों को दिल पर कम लें।
    कई बार यह देखा गया है कि मूलांक 2 के व्यक्ति भावना में बहकर दूसरों की बिना सोचे-समझे मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं। अगर आपको किसी की मदद ही करनी है तो पहले उसके बारे में अच्छे से जानें और बाद में उनकी मदद के लिए जाएं। सिर्फ दूसरों की बातों में आकर उनकी मदद करना अच्छी बात नहीं, वरना आपके इस भोले स्वभाव का फायदा लोग हमेशा उठाते रहेंगे।
    सलाह – सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ही मदद करें।
    मूलांक 2 के व्यक्ति कई बार दूसरों की राय पर अधिक निर्भर रहते हैं। इनको छोटी-छोटी बातों के लिए भी दूसरों से पूछना पड़ता है, “मैं वो करूं या ना करूं।” इस आदत की वजह से आपकी डिसीजन मेकिंग पावर कम हो जाती है। इससे बचने के लिए छोटे-छोटे डिसीजन लेने की कोशिश करें, जिससे आपके अंदर एक आत्मविश्वास आएगा और आप अपने जीवन के बड़े डिसीजन भी अच्छे से ले पाएंगे।
    सलाह – छोटे-छोटे फैसले खुद लेने की कोशिश करें।
    इसे पढे – मेष राशि के छुपे राज |
    बहुत बार यह देखा गया है कि निर्णय लेने के बाद मूलांक 2 के जातक दूसरों की राय सुनने पर अपने डिसीजन बदल देते हैं। आप इस आदत की वजह से अपना आत्मविश्वास कम कर लेते हैं। अगर छोटे-छोटे निर्णय हों, जिससे आपकी जिंदगी में कुछ बड़ा फर्क ना पड़ता हो, तो ऐसे निर्णय आप खुद लें, जिससे आपके अंदर आत्मविश्वास आएगा और गलत होने पर आपको अच्छा सीखने को मिलेगा। अपने बड़े डिसीजन पर टिके रहने के लिए हमेशा कोई भी काम करते समय पूरी जानकारी लें, दूसरों से अच्छे से सलाह लें और फिर कोई निर्णय करें, जिससे आपको दूसरों की बातों को सुनकर ज्यादा कंफ्यूजन ना हो और आप अपनी बातों पर टिककर रह सकें।
    सलाह – दूसरों की बातों को सुनकर अपने निर्णयों को ना बदलें।
    कई बार मूलांक 2 के जातकों का सिर्फ उनके जीवन में होने वाली बुरी बातों की तरफ ही ध्यान जाता है। हमेशा यह सोचते रहते हैं कि लाइफ में क्या बुरा चल रहा है। जो बातें अच्छी हैं, उनकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए हमेशा एक पॉजिटिव ऐटिट्यूड बनाए रखें और लाइफ में कितनी भी बुरी सिचुएशन क्यों ना हो, आप हमेशा जो बातें अच्छी हैं, उनकी तरफ ही ध्यान दें।
    सलाह – हमेशा एक पॉजिटिव ऐटिट्यूड बनाए रखने की कोशिश करें।
    मूलांक 2 के जातकों में आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है। इससे आपको यह सीखना होगा कि कोई भी हर वक्त कॉन्फिडेंट नहीं रहता है। फिर चाहे उसके पास कोई पद हो या एक अच्छी पर्सनालिटी। हर किसी को कुछ ना कुछ इनसिक्योरिटी रहती है। कॉन्फिडेंस कभी भी एक जैसा नहीं रहता है, वह सिचुएशन के हिसाब से कम-ज्यादा होता रहता है। इसलिए जब भी आपको थोड़ा नर्वस फील हो, तब आप अपने अचीवमेंट्स पर ध्यान दें, जिससे आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा और आप अच्छे से कोई भी निर्णय ले पाएंगे और दूसरों के साथ अच्छे से घुल-मिल पाएंगे।
    सलाह – अपनी क्षमता पर भरोसा करके हर चुनौती का सामना करने की कोशिश करें।
    इसे पढे – क्यों नहीं ले पाते तुला राशि वाले जल्दी फैसले |
    मूलांक 2 के जातकों को दूसरों के साथ घुलने-मिलने में तकलीफ होती है और अगर दूसरों के साथ घुल-मिल भी गए, तो अपनी मन की बात यह दूसरों के साथ आसानी से कह नहीं पाते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप अपनी बातों को दूसरों से कहने में तकलीफ महसूस करते हैं, तो इसे कम करने के लिए आप पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लासेस लगा सकते हैं। उसमें हर तरह से आपके अंदर की इनसिक्योरिटी को कम करना सिखाया जाता है। और ऐसा नहीं है तो आप अपने करीबी लोगों के साथ छोटी-छोटी बातों को शेयर करने की कोशिश करें, जिससे आपको भी मन से हल्का महसूस होगा और धीरे-धीरे आपके अंदर भी दूसरों के साथ अपनी बातचीत शेयर करने की आदत लग जाएगी।
    सलाह – करीबी लोगों के साथ अपने मन की बातों को कहने की कोशिश करें।
    मूलांक 2 के जातकों में यह देखा गया है कि यह पैसों को या तो अच्छे से सेव करते हैं या फिर कुछ ज्यादा ही खर्च कर देते हैं। तो इनको इन दोनों के बीच में एक बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। नहीं तो आगे चलकर इनको पैसों की दिक्कत आ सकती है।
    सलाह – जरूरत है उतने ही पैसों को खर्च करें।
    मूलांक 2 के जातक कई बार सिर्फ अपने ही विचारों में खोए रहते हैं। रियलिटी क्या है, इसकी तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं, जिसकी वजह से अपनी जिंदगी से भटक सकते हैं और सिर्फ अपने इमोशन में आकर कुछ भी गलत निर्णय ले सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने विचारों और घर से बाहर निकलकर देखें कि दूसरे किस तरह से अपनी लाइफ को इम्प्रूव कर रहे हैं और किस तरह से अपने प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहे हैं, जिससे आप भी कुछ नया सीख सकें और अपनी लाइफ में उसे इम्प्लीमेंट कर सकें।
    सलाह – रियलिटी में जीना शुरू करें, अपनी इमैजिनेशन की दुनिया में ना खोएं।
    मूलांक 2 के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है मेडिटेशन और फोकस योगा करना, जिससे आप अपने विचारों में एक क्लैरिटी पा सकें और सही और जल्दी निर्णय ले सकें। अगर आपका मन हमेशा भागता रहता है और आपको यह जल्दी समझ नहीं आता है कि क्या करें, तो इसका कारण चंद्रमा और बुध ग्रह का नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। इसका आसान उपाय यह है कि चंद्रमा के लिए हर रोज अपनी मां के पैर छूएं और बुध ग्रह के लिए पूर्व दिशा में पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें। साथ ही चंद्रमा और बुध ग्रह के मंत्रों का जाप शुरू करें।
    सलाह – ध्यान और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
    चंद्रमा का बीज मंत्र- ॐ सो सोमाय नमः
    बुध ग्रह का बीज मंत्र – ॐ बुम बुधाय नमः

निष्कर्ष –

हमने मूलांक 2 के जातकों के बारे में यह जाना कि यह बहुत ही इमोशनल और मासूम होते हैं, जो हमेशा दूसरों की भावनाओं को अच्छे से समझते हैं और हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। यह हमेशा अपने निर्णय लेते समय कंफ्यूजन में रहते हैं और कई बार तो दूसरों की बातों को सुनकर अपने निर्णय को ही बदल देते हैं। मूलांक 2 वालों को अगर इन्हीं सब बातों से बाहर निकलना है, तो इन्हें हर रोज योगा और मेडिटेशन करना चाहिए, जिससे इनका मन स्थिर रह सके और ज्यादा भटके नहीं। निर्णय लेने की शक्ति को बढ़ाने के लिए इन्हें बुध और चंद्रमा ग्रह की उपाय करना चाहिए, जिससे इनकी बहुत सी समस्याएं हल हो जाएंगी।