मूलांक 4 के व्यक्ति को राहु ग्रह रूल करता है, और राहु ग्रह जाना ही जाता है भीड़ से अलग और छुपे काम करने के लिए। यही गुण इनमें आ जाते हैं, जैसे हमेशा कुछ भीड़ से अलग रहना, अंदर एक इनसिक्युरिटी रहना, जल्दी किसी पर भरोसा न कर पाना और दूसरों की बातों और विचारों पर गलत तरीके से रिएक्ट करना। इसी वजह से मूलांक 4 के व्यक्ति को दूसरों के साथ अपनी मन की बातों को बताने में तकलीफ होती है, और यह जल्दी किसी से दिल से पूरी तरह जुड़ भी नहीं पाते हैं।इससे बचने के लिए मूलांक 4 वालों को अपने मन की बातों को अपने करीबी लोगों के साथ शेयर करने की आदत डालनी चाहिए। हमेशा डेली रूटीन में मेडिटेशन और योगा करने की आदत डालनी चाहिए, खासकर थ्रोट चक्र को ऐक्टिव करने के योग और मुद्राएं करनी चाहिए, जिससे आपकी बातचीत से जुड़ी परेशानी हल हो सके।
एस्ट्रोलॉजी में कम्यूनिकेशन को बुध ग्रह के साथ जोड़ा जाता है, तो आप बुधवार के दिन बुध ग्रह के इस बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं: “ॐ बुम बुधाय नमः।” यह मंत्र सिद्ध होने पर आपकी कम्यूनिकेशन से जुड़ी बहुत सी समस्याओं का हल हो जाएगा। आइए अब मूलांक 4 के लिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे वे आगे चलकर जिंदगी में होने वाले नुकसान से बच सकें।
मूलांक 4 के लिए सलाह
- मूलांक 4 के जातकों को अपने विचारों और आदतों को बदलने में तकलीफ होती है, और दूसरों के साथ आसानी से घुल-मिल भी नहीं पाते हैं, इसलिए हमेशा बड़े बदलाव एकदम से करने के बजाय छोटी-छोटी आदतों और छोटी-छोटी चीजों को लेकर बदलाव करने की कोशिश करें, जिससे कि आप अच्छे से, अगर कोई बड़ा बदलाव भी हो, तो उसके लिए तैयार रह सकें।
सलाह – छोटे-छोटे बदलाव करने की आदत डालें। - मूलांक 4 के लोगों में यह देखा गया है कि इनको गुस्सा बहुत जल्दी आता है। इससे बचने के लिए इनको अपने डेली रूटीन में मेडिटेशन और योगा करना चाहिए, जिससे कि इनका मन शांत हो और यह अपने इमोशन को अच्छे से कंट्रोल कर सकें। ज्यादा इसमें जल्दी बदलाव न हो।
सलाह – ध्यान और योगा करने की आदत डालें। - मूलांक 4 के जातकों को नए लोगों के साथ घुलने-मिलने में तकलीफ होती है और जल्दी किसी से जुड़ नहीं पाते हैं, तो ऐसे में आपको नए लोगों से धीरे-धीरे बातचीत करना शुरू करना चाहिए, जिससे कि आपकी यह इनसिक्योरिटी धीरे-धीरे दूर हो सके। और अगर आपको यह नहीं पता कि दूसरों से बातचीत कैसे शुरू की जाती है, तो आप पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की क्लासेस लगा सकते हैं।
सलाह – नए लोगों से बातचीत करने की कोशिश करें। - मूलांक 4 वाले जातकों में यह बहुत बार देखा गया है कि वो एकसाथ बहुत से काम करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से किसी भी काम में पूरा ध्यान और समय न दे पाने के कारण बहुत से काम इनके अधूरे छूट जाते हैं या एक भी काम को सही से पूरा नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमेशा इस बात को याद रखें कि एक ही समय पर एक ही काम करने की कोशिश करें।
सलाह – एक समय पर एक ही काम करने की कोशिश करें।
इसे भी पढे – मेष राशि की गुप्त बातें | - मूलांक 4 के जातक बहुत ही मेहनती होते हैं, लेकिन इनको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम मेहनत सही जगह पर कर रहे हैं या नहीं। आप मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन सही जगह पर मेहनत करने से ही आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं।
सलाह – सही जगह पर मेहनत कर रहे हैं या नहीं, इस बात को देखें। - मूलांक 4 के जातकों में जिद्दी स्वभाव देखा जाता है, और वो अपनी बातों को दूसरों से मनवाने की कोशिश करते हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि दूसरे आपसे दूर न जाएं, तो हमेशा जिद पर न अड़े रहें। ऐसा व्यवहार लोगों को बुरा लग सकता है और लोग आपसे दूरी बना सकते हैं।
सलाह – जिद्दी न बनें और अपनी बातों को दूसरों पर न लादें। - मूलांक 4 के जातकों के पास ऐसे आइडिया आते हैं, जो जल्दी किसी के दिमाग में भी नहीं आते हैं। ये हमेशा भीड़ से अलग सोचते हैं। इसलिए अपनी इस टैलेंट को कला या किसी और तरीके से दुनिया के सामने ला सकते हैं। अपनी क्रिएटिव साइड को किसी न किसी तरह से बाहर लाने की कोशिश करें।
सलाह – अपनी क्रिएटिविटी का सही इस्तेमाल करें। - मूलांक 4 के जातकों में कई बार यह देखा गया है कि कितना भी खुशी का माहौल क्यों न हो, यह हमेशा सीरियस ही रहते हैं। आपको छोटे-छोटे पलों का आनंद उठाना चाहिए, जिससे कि आपको खुशी मिल सके और आप अच्छा महसूस कर सकें। हमेशा ज्यादा मानसिक तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करा सकता है।
सलाह – जिंदगी के छोटे-छोटे पलों का आनंद लेने की कोशिश करें।
इसे भी पढे – तुला राशि की परेशानी का हल | - मूलांक 4 के लोगों को अक्सर अंदर से अकेलापन महसूस होता है, लेकिन जल्दी किसी से जुड़ नहीं पाते हैं। इसकी वजह यह है कि आप दूसरों पर जल्दी भरोसा नहीं कर पाते हैं। इसलिए दूसरों पर भरोसा रखें, लेकिन इतना नहीं कि वो आपका फायदा उठाएं। उतना ही भरोसा करें, जिससे आप अपनी मन की बातों को दूसरों के साथ शेयर कर सकें।
सलाह – दूसरों पर भरोसा करना सीखें, लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं। - आपके ऊपर संगत का असर बहुत जल्दी होता है, जैसे आपके जैसे दोस्त हैं, वैसे ही आप बन जाते हैं। इसलिए हमेशा अच्छे लोगों की संगत में रहें और जितना हो सके, बुरे लोगों और बुरी आदतों से दूर रहें।
सलाह – बुरे लोगों और बुरी आदतों से दूर रहें। - मूलांक 4 के जातकों में लीडरशिप स्किल बहुत अच्छे से होती है। इसका सही इस्तेमाल करें और अपने करियर और लाइफ में एक अच्छा बदलाव लाएं।
सलाह – लीडरशिप के गुणों से खुद की और दूसरों की जिंदगी को आसान बनाने की कोशिश करें।
निष्कर्ष –
हमने मूलांक 4 के बारे में यह जाना कि मूलांक 4 के लोगों को बदलाव करने, नई आदतों को अपनाने में बहुत तकलीफ होती है। यह अपने मन की बातों को दूसरों के साथ जल्दी शेयर नहीं कर पाते हैं और जल्दी किसी के साथ जुड़ भी नहीं पाते हैं। इनकी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि यह हमेशा अपने विचारों में खोए रहते हैं। कई बार तो हद से ज्यादा जिद करते हैं और अपनी बातों पर अड़े रहते हैं। इनके अंदर लीडरशिप के कई गुण होते हैं, जिसका अगर इन्होंने अच्छे से इस्तेमाल किया तो यह बहुत ही आगे तक जा सकते हैं। इनके लिए सबसे जरूरी यह जानना है कि बदलाव से ही यह अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
हमने मूलांक 4 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। मूलांक 4 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका मूलांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, भाग्यांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और मूलांक 4 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।