Mulank 8 : मूलांक 8 के गुण ,स्वभाव और आदतें |

अगर आपका भी जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, तो आपका भी मूलांक 8 है | मूलांक 8 वाले लोगों को कभी भी कोई चीज आसानी से नहीं मिल पाती। आपने अगर ध्यान दिया हो, तो देखा होगा कि जब भी उनका काम पूरा होने के करीब होता है, तभी कोई न कोई परेशानी जरूर आ जाती है। उनके काम भी अक्सर एक-दो कठिनाइयों के बाद ही पूरे होते हैं, और यह प्रक्रिया धीमी हो सकती है। मूलांक 8 के व्यक्ति जीवन में इतनी बड़ी असफलताओं का सामना कर चुके होते हैं कि समय के साथ वे हर समस्या से निपटने का तरीका सीख जाते हैं। ये लोग अपने जीवन में बेहद मेहनती और अनुशासन का पालन करने वाले होते हैं, जो उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने में मदद करता है। आइए, अब मूलांक 8 के गुण, अवगुण और स्वामी ग्रह के उपाय, और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कौन से बदलाव करना जरूरी है, इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।

mulank-8

मूलांक 8 के गुण

  1. मूलांक 8 के लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं।
    गुण- जिम्मेदारी को निभाना।
  2. ये सही और गलत में भेदभाव करने में सक्षम होते हैं और हमेशा सच को ही महत्व देते हैं।
    गुण- हमेशा सही का साथ देना।
  3. इनके काम धीरे-धीरे या कठिनाइयों का सामना करने के बाद पूरे होते हैं, जिससे इनमें धैर्य और सहनशीलता का विकास बहुत ही अच्छे से होता है।
    गुण- बहुत सहनशील होते हैं।
  4. इनमें दृढ़ता और संकल्प की शक्ति होती है, जो इन्हें मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करती है।
    गुण- लक्ष्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करना।
  5. ये हमेशा ईमानदारी और सच्चाई में विश्वास रखते हैं और अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हैं।
    गुण- सच्चे और ईमानदार।
  6. ये अनुशासन में जीवन जीते हैं और दूसरों को भी अनुशासन के लिए प्रेरित करते हैं।
    गुण- अनुशासन में रहना।
  7. मूलांक 8 के जातक बेहद प्रैक्टिकल होते हैं और हर निर्णय दिमाग से लेते हैं।
    गुण- प्रैक्टिकल निर्णय लेना।
  8. ये पैसों को सही तरीके से खर्च करते हैं और फिजूलखर्ची से बचते हैं।
    गुण- पैसों को सोच-समझकर खर्च करना।
    इसे पढे – मेष राशि की गुप्त बातें |
  9. ये अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण रखते हैं और हर समस्या का समाधान करके उसे प्राप्त करते हैं।
    गुण- अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहना।
    ये अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण रखते हैं और हर समस्या का समाधान करके उसे प्राप्त करते हैं।
    गुण- अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहना।
  10. ये धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
    गुण- धार्मिक बने रहना और मदद करना।
  11. ये अच्छे मैनेजर होते हैं और किसी भी परिस्थिति को कुशलता से संभाल सकते हैं।
    गुण- परिस्थिति को अच्छे से मैनेज करना।
  12. इनमें न्यायप्रियता होती है और ये हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि किसी के साथ अन्याय न हो।
    गुण- सबके साथ न्याय करने की भावना रखना।

अगर मूलांक 8 के जातक का स्वामी ग्रह शनि अच्छे से संतुलित है या नहीं, यह जानने के लिए उनके व्यवहार और आदतों को ध्यान से समझना जरूरी है। हमने जो भी अवगुण और बुरी आदतों के बारे में बताया है, वे इनके अंदर पहले से दिखाई देंगी, और यह संकेत हो सकते हैं कि इनका स्वामी ग्रह संतुलित नहीं है। अगर जातक में ये लक्षण लगातार दिख रहें हो , तो यह दर्शाता है कि उनके जीवन में शनि ग्रह का प्रभाव असंतुलित है, और इसे संतुलित करने के उपाय करने चाहिए।

मूलांक 8 के अवगुण

  1. मूलांक 8 के लोग अपनी बातों पर अड़ जाते हैं और किसी की भी नहीं सुनते, जो की आगे चलकर उनकी कमजोरी बन जाती है।
    अवगुण – अपनी बातों पर अड़े रहना।
  2. ये दूसरों पर जल्दी विश्वास नहीं कर पाते और अक्सर सामने वाले पर शक करते हैं।
    अवगुण – दूसरों पर जल्दी भरोसा न कर पाना।
    इसे भी पढे -मिथुन राशि की असफलता की वजह और सफलता के उपाय |
  3. कई बार ये अपनी भावनाओं और विचारों में इतने खो जाते हैं कि दूसरों की परवाह नहीं करते और बिना सोचे-समझे अपनी बात दूसरों के सामने कह देते हैं।
    अवगुण – दूसरों की भावना की परवाह न करना।
  4. इनके जीवन में हमेशा कुछ न कुछ परेशानी चलती रहती है, जिससे ये तनाव में रहते हैं और अपने जीवन में संतुलन और स्थिरता लाने में कठिनाई का सामना करते हैं।
    अवगुण – संतुलन और स्थिरता लाने में असफल।
  5. ये हर काम खुद करने की आदत रखते हैं और जरूरत पड़ने पर भी दूसरों की मदद नहीं लेते, जिससे ये हद से ज्यादा आत्मनिर्भर हो जाते हैं।
    अवगुण – जरूरत होने पर भी दूसरों की मदद न लेना।
  6. जब कोई इनका दिल दुखाता है, तो ये उसे जल्दी माफ नहीं कर पाते और बात को लंबे समय तक अपने दिल में रखते हैं।
    अवगुण – किसी की बातों को लंबे समय तक दिल पर रखना।
  7. ये सिर्फ अपने अनुभवों से सीखने की कोशिश करते हैं, जिससे इन्हें नई चीजें सीखने में जरूरत से ज्यादा समय लग जाता है।
    अवगुण – सिर्फ अपने ही अनुभवों से सीखने की कोशिश करना।
  8. इनके जीवन में समस्याएं आती रहती हैं, लेकिन कई बार ये उनका सामना करने की बजाय जल्दी हार मान लेते हैं।
    अवगुण – जल्दी हार मानना।

हमने जो भी आपको करियर ऑप्शन्स दिए हुए हैं, वे आपकी आदतों से मिलते-जुलते हैं या ऐसा काम हो सकता है जो आपको पसंद आता हो। अगर इन करियर ऑप्शन्स में से कोई आपको अच्छा लगता है, तो आपको उसे जरूर चुनना चाहिए।

मूलांक 8 के लिए करियर

  1. पैसों के लेन-देन पर की आपकी गहरी पकड़ है और आर्थिक मामलों को बेहतर तरीके से संभालते हैं, जिससे बैंकिंग और शेयर मार्केट में बेहतरीन करियर बना सकते हैं।
    फील्ड – बैंकिंग और शेयर मार्केट।
  2. आपका विश्लेषणात्मक सोचने का तरीका और गहरी सोचने की क्षमता आपको रिसर्च इंस्टिट्यूट्स या ऑफिस के किसी भी विश्लेषणात्मक काम में कामयाबी दिला सकती है।
    फील्ड – रिसर्च।
  3. चीजों को कुशलता से मैनेज करना जानते हैं और टीम से काम करवाने में माहिर होते हैं, जिससे मैनेजर, ऑपरेशंस या जनरल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में शानदार करियर बना सकते हैं।
    फील्ड – मैनेजर।
  4. आपकी कड़ी मेहनत, बातचीत में कुशलता, और नेतृत्व क्षमता आपको व्यापार में सफलता दिला सकती है, जहां अपनी बातचीत के गुण आसानी से टीम से काम करवा सकते हैं।
    फील्ड – बिजनेस।
    इसे पढे – कर्क राशि के छुपे राज |
  5. आपकी बारीकी से चीजों को देखने और समझने की क्षमता रियल एस्टेट के क्षेत्र में सफलता दिला सकती है, जहां ये गुण बहुत काम आते हैं।
    फील्ड – रियल एस्टेट।

करियर चुनते वक्त आपको इस बात का ध्यान देना है कि जो भी हमने फील्ड बताई है, वह केवल सुझाव हैं। जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ इन्हीं को चुनें। अगर आपको कोई ऐसी फील्ड पसंद है जो हमने नहीं बताई है, तो आप उसे भी चुन सकते हैं। अक्सर हम वहीं अच्छा काम और करियर बना पाते हैं, जो हमारी पसंद का हो|

हमारे द्वारा दिए गए उपाय और रेमेडी मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि को संतुलित करने के लिए हैं, जिन्हें आप कम समय में और आसानी से कर सकते हैं। यदि आप इन्हें नियमित रूप से करते हैं, तो एक-दो हफ्ते में ही आपको सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे।

मूलांक 8 के लिए उपाय

  1. शनिवार के दिन उपवास रखें और शनि देव को प्रसन्न करें। काले रंग के कपड़े पहनकर शनि मंदिर में जाकर दर्शन करें।
  2. जो भी आपके घर में काम करने वाले लोग हैं या ऑफिस में आपके नीचे काम करने वाले लोग हैं,इनका सन्मान करें | इनके साथ बुरा व्यवहार करने से शनि ग्रह खराब होता हैं |
  3. शनिवार के दिन काले कपड़े, काले तिल और सरसों का तेल दान करें। हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और विशेष रूप से शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर दर्शन करें।
  4. दिन में कम से कम आधा घंटा मेहनत भरा काम अवश्य करें।अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखें और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
  5. शनिदेव को ईमानदारी और सच्चाई पसंद है, इसलिए हमेशा सच बोलें और ईमानदारी से जीवन जिएं। शनि ग्रह के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए उनके मंत्र का जाप करें। यह जाप शनिवार से शुरू करें और इसे दिन में 21, 51, या 108 बार करें।
    मंत्र – “ॐ शं शनैश्चराय नमः”

अभी हमने आपको जो भी सलाह दी है, वह आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में आपको किन चीजों पर काम करने की जरूरत है, उसके बारे में है। जब तक आप नीचे दी गई बातों पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक आपके जीवन में अच्छा और सकारात्मक परिणाम लाना आपके लिए कठिन हो सकता है, क्योंकि बहुत बार सिर्फ नीचे दी गई आदतों की वजह से ही आपके जीवन में अशांति और असफलता हो सकती है। तो जो भी सलाह दी है, उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें।

मूलांक 8 के लिए सलाह

  1. मूलांक 8 वालों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका स्वामी ग्रह शनि है, जिसकी वजह से उन्हें जो भी परिणाम मिलेगा, वह देर से और अच्छा मिलेगा, इसलिए धैर्य के साथ काम करते रहें।
    सुधार का क्षेत्र – परिणाम की चिंता किए बिना काम करते रहें।
  2. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना सीखना होगा, नहीं तो वे इससे अपना भी नुकसान कर लेंगे और सामने वालों का भी और बाद में कई बार गुस्से में बोलने वाली बातों से लोग आपसे दूरी बना सकते हैं ।
    सुधार का क्षेत्र – अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें।
  3. अगर मूलांक 8 के लोगों को लग रहा है कि वे बहुत ज्यादा नकारात्मक सोच रहे हैं, तो ऐसे समय में जो चीजें उनके पास पहले से हैं, उनके ऊपर ध्यान दें और ईश्वर का उन चीजों के लिए शुक्रिया करें। इससे उनका ध्यान नकारात्मक चीजों से हटकर सकारात्मक चीजों की तरफ चला जाएगा और जिंदगी जीने का आपको एक पॉज़िटिव नजरिया मिल जाएगा ।
    सुधार का क्षेत्र – जो अच्छा है, उसके ऊपर ध्यान दें।
    इसे पढे – सिंह राशि की असली ताकत |
  4. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत काम न हो। अपने स्वार्थ के लिए किसी दूसरे का नुकसान न करें, नहीं तो उन्हें इसके बुरे परिणाम बहुत जल्दी देखने को मिल सकते हैं।
    सुधार का क्षेत्र – कभी भी गलत काम न करें।
  5. शनि देव अनुशासन और योजना को पसंद करते हैं। इसलिए अपना कोई भी काम शुरू करने से पहले वे अच्छी योजना बनाएं और उसे पूरे अनुशासन के साथ पूरा करें।
    सुधार का क्षेत्र – अनुशासन और योजना के साथ काम करें।
  6. कई बार वे अपने विचारों पर ही अड़े रहते हैं, जिसकी वजह से वे दूसरों की बातों को महत्व नहीं देते हैं। इसलिए हमेशा दूसरों की बातों को सुनने और समझने की कोशिश करें।
    सुधार का क्षेत्र – दूसरों की बातों को सुनने और समझने की कोशिश करें।
  7. अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखें और कभी भी सिर्फ काम को ही अपनी जिंदगी न बना लें,इससे आपके रिश्तों में दूरी आ सकती हैं।
    सुधार का क्षेत्र – काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखें।
  8. वे बहुत ही मेहनती होते हैं, लेकिन किसी भी चीज को हद से ज्यादा करना अच्छा नहीं होता है। इसलिए जरूरत होने पर काम के बीच ब्रेक लें और आराम करें।
    सुधार का क्षेत्र – काम के बीच ब्रेक लें।
  9. दूसरों की मदद करना और हमेशा दूसरों की सेवा करना शनि देव की कृपा पाने का एक आसान तरीका है। इसलिए वे खासकर शनिवार के दिन काले पदार्थ और काले कपड़ों का जरूरतमंदों में दान करें।
    सुधार का क्षेत्र – जरूरतमंदों की मदद करें।
  10. कभी भी हद से ज्यादा पैसे खर्च न करें और बेफिजूल के खर्चों से बचें, नहीं तो इससे उन्हें आर्थिक परेशानी हो सकती है।
    सुधार का क्षेत्र – पैसे जरूरत होने पर ही खर्च करें।

यदि आपका जीवनसाथी मूलांक 8 का है, तो नीचे दी गई जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। क्योंकि उनके स्वभाव को अच्छी तरह समझने के बाद न केवल आप उन्हें बेहतर ढंग से समझ पाएंगे, बल्कि उन्हें बेहतर ढंग से समझा भी पाएंगे, और आपके जीवनसाथी को ऐसा लगेगा कि आप उन्हें समझते हैं। इससे आपका और उनका रिश्ता और बेहतर और गहरा बनता जाएगा। इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और इन्हीं बातों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें, जिससे कि आपके रिश्ते में एक मिठास बनी रहे और आप दोनों जिंदगी को अच्छे से जी सकें।

Mulank 8 hindi

मूलांक 8 के जीवनसाथी के
लिए सलाह

  1. मूलांक 8 वालों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका स्वामी ग्रह शनि है, जिसकी वजह से उन्हें जो भी परिणाम मिलेगा, वह देर से और अच्छा मिलेगा, इसलिए धैर्य के साथ काम करते रहें।
    सुधार का क्षेत्र – परिणाम की चिंता किए बिना काम करते रहें।
  2. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना सीखना होगा, नहीं तो वे इससे अपना भी नुकसान कर लेंगे और सामने वालों का भी।
    सुधार का क्षेत्र – अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें।
  3. अगर मूलांक 8 के लोगों को लग रहा है कि वे बहुत ज्यादा नकारात्मक सोच रहे हैं, तो ऐसे समय में जो चीजें उनके पास पहले से हैं, उनके ऊपर ध्यान दें और ईश्वर का उन चीजों के लिए शुक्रिया करें। इससे उनका ध्यान नकारात्मक चीजों से हटकर सकारात्मक चीजों की तरफ चला जाएगा।
    सुधार का क्षेत्र – जो अच्छा है, उसके ऊपर ध्यान दें।
  4. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि उनसे कोई गलत काम न हो। अपने स्वार्थ के लिए किसी दूसरे का नुकसान न करें, नहीं तो उन्हें इसके बुरे परिणाम बहुत जल्दी देखने को मिल सकते हैं।
    सुधार का क्षेत्र – कभी भी गलत काम न करें।
  5. शनि देव अनुशासन और योजना को पसंद करते हैं। इसलिए अपना कोई भी काम शुरू करने से पहले वे अच्छी योजना बनाएं और उसे पूरे अनुशासन के साथ पूरा करें।
    सुधार का क्षेत्र – अनुशासन और योजना के साथ काम करें।
  6. कई बार वे अपने विचारों पर ही अड़े रहते हैं, जिसकी वजह से वे दूसरों की बातों को महत्व नहीं देते हैं। इसलिए हमेशा दूसरों की बातों को सुनने और समझने की कोशिश करें।
    सुधार का क्षेत्र – दूसरों की बातों को सुनने और समझने की कोशिश करें।
  7. अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखें और कभी भी सिर्फ काम को ही अपनी जिंदगी न बना लें।
    सुधार का क्षेत्र – काम और परिवार के बीच संतुलन बनाए रखें।
  8. वे बहुत ही मेहनती होते हैं, लेकिन किसी भी चीज को हद से ज्यादा करना अच्छा नहीं होता है। इसलिए जरूरत होने पर काम के बीच ब्रेक लें और आराम करें।
    सुधार का क्षेत्र – काम के बीच ब्रेक लें।
  9. दूसरों की मदद करना और हमेशा दूसरों की सेवा करना उनके शनि देव की कृपा पाने का एक आसान तरीका है। इसलिए वे खासकर शनिवार के दिन काले पदार्थ और काले कपड़ों का जरूरतमंदों में दान करें।
    सुधार का क्षेत्र – जरूरतमंदों की मदद करें।
  10. कभी भी हद से ज्यादा पैसे खर्च न करें और बेफिजूल के खर्चों से बचें, नहीं तो इससे उन्हें आर्थिक परेशानी हो सकती है।
    सुधार का क्षेत्र – पैसे जरूरत होने पर ही खर्च करें।

यदि आपका जीवनसाथी मूलांक 8 का है, तो नीचे दी गई जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। क्योंकि उनके स्वभाव को अच्छी तरह समझने के बाद न केवल आप उन्हें बेहतर ढंग से समझ पाएंगे, बल्कि उन्हें बेहतर ढंग से समझा भी पाएंगे, और आपके जीवनसाथी को ऐसा लगेगा कि आप उन्हें समझते हैं। इससे आपका और उनका रिश्ता और बेहतर और गहरा बनता जाएगा। इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और इन्हीं बातों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें, जिससे कि आपके रिश्ते में एक मिठास बनी रहे और आप दोनों जिंदगी को अच्छे से जी सकें।

मूलांक 8 के जीवनसाथी के
लिए सलाह

  1. हमेशा इस बात को याद रखें कि यह व्यक्ति किसी भी बड़ी बात को गहराई से विचार करने वाले होते हैं और उनके पास धीमी गति से निर्णय लेने की आदत होती है। ऐसे समय में उनके साथ धैर्य से पेश आएं और उन्हें सोच-विचार करके निर्णय लेने दें।
    सलाह – निर्णय लेने में थोड़ा समय दें।
  2. मूलांक 8 के व्यक्ति अपनी भावनाओं को बहुत ही कम व्यक्त करते हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि वे आपके साथ अपनी मन की बातों को कहना चाहें, तो उनके साथ एक दोस्त जैसा रिश्ता बनाने की कोशिश करें।
    सलाह – दोस्त जैसा रिश्ता बनाने की कोशिश करें।
  3. इनको हमेशा अपनी जिम्मेदारी खुद ही उठाने की आदत होती है, तो हमेशा इनकी इस बात का सम्मान करें और जितना हो सके, उन्हें इस मामले में खुद ही निर्णय लेने दें।
    सलाह – इनके करियर के निर्णय इन्हें खुद ही लेने दें।
  4. ये हमेशा पैसों को बहुत ही समझदारी से खर्च करते हैं और हमेशा बेफिजूल के खर्चों से बचने की कोशिश करते हैं। अपने आने वाले भविष्य के लिए पैसों को बचाने की इनकी आदत होती है, इसलिए आप भी इनके इस पक्ष को समझें और इनके साथ मिलकर आर्थिक योजना बनाएं।
    सलाह – इनके साथ मिलकर आर्थिक योजना बनाएं।
  5. इन्हें हमेशा किसी भी काम में सफलता औरों के मुकाबले देरी से ही मिलती है, जिसकी वजह से ये निराश हो सकते हैं। ऐसे समय में इन्हें आत्मविश्वास दें और इन्हें काम करते रहने के लिए प्रेरित करें।
    सलाह – बुरे समय में इन्हें प्रेरणा देने का काम करें।

निष्कर्ष-

मूलांक 8 के बारे में यह जाना कि इनकी जिंदगी में मुश्किलें आती ही रहती हैं, इनको कभी भी किसी भी काम में जल्दी सफलता हासिल नहीं होती है। मूलांक 8 के व्यक्ति बहुत ही सहनशील और धैर्यवान होते हैं। बचपन से ही इनको चीजें जल्दी नहीं मिलती हैं, इसलिए ये बहुत ही ज्यादा धैर्यशील हो जाते हैं। मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है, जिसकी वजह से इनको जल्दी कामयाबी नहीं मिलती है और इनके काम में किसी ना किसी तरह से रुकावट आती रहती है। मूलांक 8 वालों की सबसे बड़ी ताकत उनका अनुशासन और उनकी किसी भी चीज पर कड़ी मेहनत करते रहना है।

हमने मूलांक 8 के बारे में जो भी जानकारी दी है, उसके लिए हमने बहुत रिसर्च और अभ्यास किया है। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, जिससे कि हमें यह पता चले कि हमारा किया हुआ अभ्यास और रिसर्च आपके कितनी काम आयी है और दी गई जानकारी में से आप कितनी बातों से जुड़ पाते हैं। आपका एक कमेंट हमें बेहतर तरीके से काम करने में मदद करेगा। मूलांक 8 के बारे में और जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। यह भी आपको जानना जरूरी है कि जब भी आपकी कुंडली देखी जाती है, तो सिर्फ आपका मूलांक नहीं देखा जाता है, उसके साथ-साथ आपकी राशि, भाग्यांक, आपका गण कौन सा है (मनुष्यगण है या राक्षसगण), आपका तत्व कौन सा है (अग्नि है या जल तत्व है?), आप किस नक्षत्र में पैदा हुए हैं, इस सबके बारे में देखा जाता है। तो इससे आपको अपने पूरे स्वभाव के बारे में पता चल सकता है। तो आप हमारे साथ जुड़े रहें, जिससे कि आप इन सब के बारे में भी जान सकें और इन्हीं बातों को जानकर जिंदगी को और बेहतर बना सकें। और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दें, सबका अच्छा हो, और सभी लोग एक दूसरे की मदद करते हुए जीवन में आगे बढ़े और मूलांक 8 से जुड़ी खबरे के लिए हमसे जुड़े रहे,और प्रेम से बोलें “राधे राधे”।

Leave a Comment