मूलांक 1 वालों ने कई बार इस बात को देखा होगा कि दूसरे लोग इनकी बातों और भावनाओं को जल्दी समझ नहीं पाते हैं। इसके पीछे की वजह है इनका एक लीडर की तरह सोचना, जिसकी वजह से मूलांक 1 वाले हमेशा आगे की सोचते हैं। मूलांक 1 वालों को वे समस्याएं और प्रॉब्लम्स भी दिखाई देती हैं, जो एक आम सोच वाले इंसान को नजर नहीं आती हैं। इसलिए, मूलांक 1 वाले लोगों की बातों को दूसरे लोग जल्दी समझ नहीं पाते।इससे बचने के लिए, मूलांक 1 वालों को कोई भी बात या निर्णय बताते समय इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि वे अपनी बात इस तरह से समझाएं, जिससे दूसरों को समझने में आसानी हो। हमेशा कोई भी निर्णय लेते समय उसकी वजह और उस काम को किस तरह से किया जा सकता है, यह भी बताएं। इससे दूसरे लोग जल्दी समझ पाएंगे कि आपने वह निर्णय क्यों लिया और उसका भविष्य में क्या फायदा या नुकसान हो सकता है। आइए, अब मूलांक 1 वालों को और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में जानते हैं।
मूलांक 1 के लिए सलाह
- मूलांक 1 के व्यक्ति को अपनी फ्रीडम बहुत ही प्यारी होती है, लेकिन आपको इस बात को समझना होगा कि फ्रीडम का मतलब यह नहीं है कि आप अपनी जिम्मेदारी से भागें। आप फ्रीडम और जिम्मेदारी के बीच में एक बैलेंस बनाने की कोशिश करें, जैसे कि आप हर एक काम करें और खुद के लिए भी खाली समय निकालें, जिससे कि आपको अच्छा महसूस होगा और आपके आस-पास और परिवार के लोग भी हर जिम्मेदारी को पूरा करने की वजह से खुश रहेंगे।
सलाह – फ्रीडम और जिम्मेदारी के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करें। - मूलांक 1 के जातकों को इस बात को जानना जरूरी है कि हर बार सिर्फ आप अपने ही विचार को महत्व दें। माना कि आप एक लीडर की सोच रखते हैं, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि एक अच्छा लीडर वही होता है, जो अपने साथ काम करने वाले लोगों को भी महत्व दे और उनकी बातों को भी सुने। अगर आप मूलांक 1 वाले सिर्फ अपनी बात को सही साबित करने की कोशिश करेंगे, तो इससे दूसरे आपको एडवाइस देना ही बंद कर सकते हैं, जिससे कि आगे चलकर उन्हें रिश्तों और बिजनेस में नुकसान हो सकता है। इसलिए हमेशा दूसरों की बातों और भावनाओं को समझने की कोशिश करें।
सलाह – दूसरों की एडवाइस पर विचार करने की कोशिश करें।
इसे पढे – मेष राशि कि गुप्त बातें | - मूलांक 1 वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है कि हमेशा सिर्फ बड़े-बड़े सपने देखना ही जरूरी नहीं है। इसके लिए आपको छोटे-छोटे स्टेप्स लेना भी उतना ही जरूरी है, जिसकी वजह से आप हर रोज नए-नए अनुभव ले सकें और जो भी आपका बड़ा सपना या गोल है, उसको आप अचीव कर सकें। एकदम बड़े स्टेप लेने से हर कोई फेल हो सकता है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले आपको छोटे से ही शुरुआत करनी पड़ती है। इस बात का ध्यान रखें।
सलाह – सिर्फ बड़े सपने न देखें, उसे पूरा करने के लिए छोटे-छोटे स्टेप्स जरूर लें। - मूलांक 1 वाले लोगों को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि सभी लोग उनकी तरह ही स्मार्ट और जल्दी काम नहीं कर सकते हैं। हर एक इंसान की काम करने की स्पीड अलग होती है। इसलिए अगर कोई आपके दिए हुए काम को जल्दी पूरा नहीं कर पाता है, तो इस बात को जानने की कोशिश करें कि सामने वाले को क्या परेशानी हो रही है, जिसकी वजह से वह वक्त पर काम पूरा नहीं कर पा रहा है, और उसे सही गाइडेंस दें। इसका अपने लीडरशिप स्किल्स को और बेहतर बनाने का एक अवसर समझें।
सलाह – दूसरों की परेशानी को समझने की कोशिश करें और सही मार्गदर्शन दें। - मूलांक 1 के अंदर लीडरशिप के गुण भर-भर के होते हैं, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपका यह आत्मविश्वास अहंकार में न बदल जाए। हमेशा डाउन टू अर्थ रहें, जिससे कि लोगों की नजर में आपकी अच्छी छवि खराब न हो। इसलिए हमेशा दूसरों के साथ अच्छे से और विनम्रता से पेश आएं, जिससे कि लोगों के दिलों में आपकी एक अच्छी इमेज बनी रहे।
सलाह – अपने आत्मविश्वास को अहंकार में न बदलने दें। - मूलांक 1 वाले व्यक्ति कई बार अपने रिश्तों और करीबी लोगों को लेकर बहुत ही पोजेसिव हो जाते हैं और दूसरों के ऊपर अधिक अधिकार जमाने की कोशिश करते हैं। इसी आदत की वजह से लोग आपसे दूर जा सकते हैं और आप जल्दी ही अकेले पड़ सकते हैं। नए लोग भी आपके पास आने में अनकंफर्टेबल फील करेंगे। इसलिए आप हमेशा दूसरों पर उतना ही हक जताएं, जितना कि उनका बुरा न लगे, और उनके पर्सनल स्पेस में दखल देने जैसा न लगे।
सलाह – रिश्तों और चीजों को लेकर ज्यादा पोजेसिव न हों।
इसे पढे – मिथुन राशि के छुपे राज | - मूलांक 1 वाले एक लीडर की तरह हमेशा बहुत से काम एक साथ कर लेते हैं, जिसकी वजह से आपको कई बार लगता है कि सारे काम का क्रेडिट बस आपको ही मिले। ऐसे में आप काम का क्रेडिट अपनी टीम को दें और उनकी मेहनत का सम्मान करें, जिससे कि आगे चलकर आपके साथ काम करने में उन्हें खुशी महसूस होगी।
सलाह – दूसरों को काम का क्रेडिट दें। - कई बार मूलांक 1 के जातक किसी नए काम के बारे में बिना पूरी तरह से सीखे ही उसे जल्दी शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए हमेशा कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने से बड़ों, सीनियर और उस काम को पहले से करने वाले लोगों की सलाह लें, जिससे आप कोई बड़ी गलती करने से बच सकें।
सलाह – कोई नया काम शुरू करने से पहले दूसरों की राय जरूर लें।
इसे पढे – कर्क राशि की गुप्त बातें | - कई बार यह देखा गया है कि मूलांक 1 वाले व्यक्ति अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से आप आगे चलकर अकेले पड़ सकते हैं। आपकी भावना सही है कि मैं मेहनत तो परिवार के लिए ही कर रहा हूं, लेकिन आपको इस बात को समझना बहुत ही जरूरी है कि परिवार को सही समय पर वक्त देना भी उतना ही जरूरी है। आपके दोनों के बीच में एक बैलेंस बना रहेगा। इसलिए हमेशा अपने परिवार और काम के बीच में एक अच्छा बैलेंस बनाए रखें।
सलाह – रिश्तों और काम में बैलेंस बनाए रखें।
निष्कर्ष –
मूलांक 1 के लोगों में एक लीडर के बहुत से गुण होते हैं, जो हमेशा किसी भी काम को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाते हैं। इनके अंदर हर काम को करने का आत्मविश्वास होता है और ये हमेशा दूर की सोच रखते हैं, जिसकी वजह से इन्हें वो बातें भी नजर आती हैं, जो किसी आम इंसान को नहीं दिखती हैं। लेकिन मूलांक 1 वालों को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान देना भी जरूरी है, जैसे कि अपने आत्मविश्वास को अहंकार में न बदलने देना, दूसरों की राय को महत्व देना, अपने सपनों के लिए छोटे-छोटे कदम उठाना, अपनी फ्रीडम और जिम्मेदारी के बीच बैलेंस बनाना, और किसी रिश्ते या वस्तु को लेकर ज्यादा पोजेसिव न होना। अगर इन्होंने इन बातों को अपने जीवन में उतारा, तो यह बहुत आगे तक जा सकते हैं।