कर्क राशि का स्वामी ग्रह होता है चंद्रमा इस राशि का चिन्ह केकड़ा होता है इस का तत्व पानी होता है आपका स्वभाव चंद्रमा की वाजेसे आपकी भावनए अकसर बदलती रहती है आप बहुत ही क्रिएटिव होते है लेकिन आप हमेशा आपने ही विचारों मै खोए रहते है आप बहुत ही संवेदनशील होते है और आपका मूड बहुत जल्दी जल्दी बदलता रहता है आपका अपनों के प्रति बहुत ही अच्छे और दूसरों की भावनाओ की कदर करने वाले होते है आप आपनी हर एक जिम्मेदारियों को बड़े बखूबी से निभाते है आप बहुत मेहनती और आपकी विलपावर बहुत ही स्ट्रॉंग होती है आप परास्थिथि मै जल्दी हार नहीं मानते एक समस्या का डटकर सामना करते है आप किसी भी हालतों को देखकर उसे आपनी तरह ढाल लेते है, कर्क राशि वाले लोग बहुत ही खर्चीले स्वभाव के होते है इसके कारण उनकी सैविंग बहुत ही कम होती है लेकिन आपके पास जितनी तेजी से पैसा आता है उतनी ही तेजी से धन चला जाता है आप अपने लाइफ पार्टनर के प्रति बहुत ही केरींग होते है और आप अपने पार्टनर के प्रति बहुत लॉयल होते है और आपका स्वभाव सामने वाले को बहुत आकर्षित करता है ये भी सामने वाले व्यक्ति से इन्हे इनकी तरह ही लॉइअल्टी और प्रेम की आपेक्षा होती है इस राशि वाले लोगों मै देखा गया है की कभी-कभी जीमजिम्मेदारियों मै इतना खो जाते है की अपने ऊपर कुछ ध्यान ही नहीं देते खुदकी की जरूरतों को ही भूल जाते है और आपका स्वभाव सामने वाले को बहुत आकर्षित करता है ये भी सामने वाले व्यक्ति से इन्हे इनकी तरह ही लॉइअल्टी और प्रेम की आपेक्षा होती है |
कर्क राशि वाले लोगों को अपने बच्चों से बहुत लगाव होता है लेकिन आपको बच्चों मै स्वास्थ से लेकर उनके कैरियर को लेकर आपको चिंता जरूर रहती है आप बहुत ही सिम्पल लाइफ जीना पसंद करते है आपको जिंदगी मै ठहराव बहुत पसंद है आपको लाइफ मै स्टबिलिटी बहुत पसंद है लेकिन आप के इस स्वभाव के कारण लोग को लगता है की आप पुराने खयालात वाले इंसान है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है इस राशि के जातकों मै वो लोग आते है दिनभर बहुत मौज-मस्ती करते है लेकिन पढ़ाई लिखाई भी करते है और अच्छे नंबर से पास भी हो जाते है आप लोग किसी नए काम को भी बहुत अच्छे ढंग से कर लेते है ये आपने आप को वक्त और परस्थिति के साथ डालने मै माहिर होते है इनको मिली हुवी कामयाबी को सबके सामने दिखने की आदत नहीं होती ये बहुत ही सिम्पल और सरल रहना पसंद करते है आप लोग फ्रीडम लवर होने के साथ परिवार से जुड़े रहते है लेकिन आप जिद्दी स्वभाव के भी होते है
कर्क राशि वाले जातकों का तत्व यानि एलमन्ट वाटर होता है जैसे की पानी मै पथर डालने के बाद वो पहले की तरह शांत नहीं रहता वैसे ही इन लोगों का स्वभाव होता आप किसी अपने की कही बात को बहुत सेरिऔसली लेते हो आप कभी ऐसा नहीं कह पाते की मुझे उनकी बातों से फर्क नहीं पड़ता आप किसी करीबी की काही हुवी बात को बहुत दिल से लगते हो आप करीबी की कही बातों का बहुत गहराई से विचार करते है क्योंकी की आप लोगों की अपने प्रियजनों की बहुत परवाह करते है लेकिन आपके स्वभाव के कारण अगर लोग आपको बहुत परेशान करते है तो आप बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते हो सामने वाला इंसान ये देखकर बहुत शॉक हो जाता है की इतने सिम्पल और सरल स्वभाव के व्यक्ति को इतना गुस्सा कैसे आया
आप लोग उनमे से होते है जब भी घर मै लड़ाई हो किसी के भी साथ आपके पार्टनर के साथ भाई बहन के साथ या फिर आपकी काम की जगह लड़ाई हो आप या किसी के साथ भी हो तो आप लोगों से जल्दी रूठ जाते है और आपको लगता है की कोई आके आपको मनाए आपका हाल पूछे आपको समझे आपको कोई मनाए लेकिन कोई आपको आपका पार्टनर या समनेवाला व्यक्ति ना मनाए तो आप खुद ही उसके पास पहुच जाते है की मुझे मानवों ना यार मेरी फिलिंगस को समजो,आप लोगों को बहुत जल्दी ही समज जाते है सामने वाला झूट बोल रहा है या सच अगर सामनेवाला झूट बोल रहा है तो आप उसे वैसे ही बोलने देते आप यह जरूर देखते है की सामने वाला किस हद तक झूट बोल सकता है आप उसको ये कहकर चुप नहीं करोगे की आप को सच्चाई पता है कर्क राशि वाले लोगों का दिमाग बहुत सी बातों को बहुत जल्दी याद करने की क्षमता रखता है अगर घर मै कोई भी वस्तु हुवी है तो वो बहुत जल्दी ही उसे ढूंढ लेते है आप याददाश्त बहुत ही तेज होती है आप किसी भी काम को बहुत अच्छे तरीके से करते है आप लोगों को थोड़ा बहुत ड्रामा पसंद होता है आप चीजों को किसी के सामने पेश करते समय उसे थोड़ा नाटकीय तरीके से पेश करते है यही बात आप मै जन्म से होती है जो आपको लोगों से अलग बनती है
कर्क राशि वालों के लिए अपना घर-परिवार सबसे पहले और महत्वपूर्ण होता है आपके लिए अपनों की जीमेदारी अपनों के सुख-दुख सबसे पहले आते है आप लोग घर वालों और रिश्तेदारों के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करते है आप अपने परिवार के लिए ज्यादा ही समर्पित होते है आपको आपने सभी करीबी लोगे से एक अच्छा रिश्ता बनाते है जैसे की आप अपने परिवार की देखभाल मै कोई कसर नहीं छोड़ते वैसे है आप अपने दोस्तों को भी उतना ही महत्व देते है आप दोस्ती को भी उम्र भर चलाने मै यकीन रखते है आप अपने दोस्तों के प्रति बहुत ही ईमानदार होते है आप उनकी मदत करने मै कभी भी पीछे नहीं हटते है इस राशि वालों लोग अपनी और दूसरों की भावनाओ को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण मानते है उन्मे ये चाहत होती है की उन्हे कोई जैसे वो है वैसे समजे
कर्क राशि वाले पार्टनर के लिए कुछ सुझाव अगर इस राशि वाले के साथ आपका झगड़ा हुआ है तो इन्हे सिर्फ आप गुड नाइट या शुभ रात्री कहके सोये इससे आपके रिश्तों मै सुधार आएगा क्योंकी कोई इन्हे मनाए ये इन्हे बहुत पसंद होता है दिन मै कम से कम एक-दो बार तो इनकी तारीफ करे इससे इनको काम करने मै उत्साह आएगा हफ्ते मै या महीने मै कम से कम उनके साथ एक बार तो क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करे उनकी तारीफ करे उनके बारे मै अच्छी अच्छी बाते करे उनके लिए कोई स्पेशल डिश या उन्हे स्पेशल डेट पर ले जाए |
कर्क राशि का जीवनसाथी कौन है ?
इस राशि की वृषभ,तुला,कन्या इन सारी राशि वो से अच्छे मित्रता होती है,इसके कारण इन राशियों के साथ आप अपना अच्छा जीवन व्यतीत कर सखते है ,वृषभ दूसरे राशि के प्रति सुरक्षा और स्थिरता के भाव को देती है वृषभ राशि के लोग व्यवहारिक होते और कर्क राशि वाले लोग स्थिर होते इनके कारण दोनों मै अच्छे रिश्ता बने रहते है जीवनभर रहने वाले मजबूत रिश्ता आपका बना रहता है, वृश्चिक और कर्क दोनों भी जल तत्व की राशि है इस लिए ये दोनों एक दूसरे की भावनाओ,विचारों और पर्सनल स्पेस को बहुत अच्छी तरह समझते हो,दोनों राशि जल तत्व होने के कारण एक दूसरे के प्रति बेहद ईमानदार और कॉममिटेड रहते है ,मीन राशि भी जल तत्व की राशि है इसके वजसे आप दोनों ही बहुत अच्छे मित्र बन सखते है मीन राशि लोग भावनिक होते और कर्क राशि वाले दूसरे की बातों और भावनवों को बहुत अच्छी तरह समझते है इस कारण इन दोनों मै अच्छे रिश्ते बन सखते है |
कर्क राशि का शुभ दिन कोनसा होता है ?
कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा है और सोमवार को चंद्रमा का दिन माना जाता है सोमवार आपके लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है इस दिन कीये हुवे कार्य आपको बहुत ही जल्दी सफलता और व्यापार मै फायदा हो सख्ता है |
कर्क राशि से अक्षर आते है ?
ही,हु,हे,डा,डी,डू,डे,डो ये सभी अक्षर इसमे आते है |
कर्क राशि वालों का भाग्य उदय कब होता है ?
ज्यादातर कर्क राशि का भाग्य उदय 20 से 30 साल के बीच मै होता है |
कर्क राशि का शुभ रंग कोनसा है ?
इस राशि का चंद्रमा स्वामी ग्रह है और चंद्रमा सफेद होता है सफेद रंग लोगों मै शांति,स्थिरता लाता है और सफेद रंग लोगों मै सकरात्मक ऊर्जा भरके आपको मानसिक शांति देता है |