रुद्राक्ष का अर्थ होता है। रुद्राक्ष दो शब्दों से मिलकर बना है रुद्र और अक्ष । रुद्र भगवान शिव का एक नाम है, और अक्ष का अर्थ होता है आँसू। धार्मिक मान्यता के अनुसार, रुद्राक्ष भगवान शिव के आँसुओं से उत्पन्न हुआ एक दिव्य फल है, जिसे सुख, शांति ,सफलता और मोक्ष के लिए पहना जाता है । अलग-अलग समस्या के हिसाब से रुद्राक्ष पहने जाते है और कई बीमारी और पैसों की आने वाली दिक्कते भी रुद्राक्ष दूर करने में मदद करते है |आइए अब रुद्राक्ष पहनने के फायदे, नुकसान, पहनने के तरीके और रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियमों के बारे में जानते हैं,जिससे जो भी व्यक्ति इसको पहने उसका पूरा लाभ मिल सके |

रुद्राक्ष पहनने के फायदे | Benefits of Wearing Rudraksha
- स्पिरिचुअल ग्रोथ: रुद्राक्ष को पहनने से इंसान के अंदर की नेगटिविटी कम होती है और एक पॉज़िटिव माइन्ड्सेट डेवलप होता है , इसे पहनने के बाद दिमाग शांत रहता है और काम में फोकस बढ़ता है |जो भी लोग हररोज मेडिटेशन करते है उनके लिए भी यह फायदेमंद साबित होता है |
- लक बढ़ना: रुद्राक्ष पहनने के बाद इंसान की जिंदगी से परेशानी धीरे-धीरे दूर होने लगती है और अपनी जिंदगी के हर क्षेत्र में वो कामयाब होने लगता है फिर वो पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल |
- नजरदोष से बचाव: रुद्राक्ष बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी से बचाता है और काले जादू और तंत्र-मंत्र जैसी चीजों से भी प्रोटेक्ट करता है |
- नॉलेज और इंटेलिजेंस बढ़ना: रुद्राक्ष पहनने से इंसान की अंदर जो भी गुण छुपे है वो धीरे-धीरे बाहर आने लगते है जैसे की अगर कोई व्यक्ति के पास बहुत नॉलेज है लेकिन वो ठीक तरफ से सामनेवाले को बता नहीं पाता है तो उसे चार मुखी या गणेश रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए इससे वो कम्यूनिकेशन की प्रॉब्लेम को ठीक करता है |
- पापों से मुक्ति: रुद्राक्ष पहनने से किए गए पिछले पापों से मुक्ति मिलती है और जो भी पिछले बुरे कर्म किए हुवे है जिससे अभी परेशानी आ रही है वो धीरे-धीरे दूर होने लगती है|
- मेंटल हेल्थ में सुधार: रुद्राक्ष स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने में मदद करता है। इससे दिमाग शांत होता है और जो भी बेफिजूल विचार दिमाग में आते है वो धीरे-धीरे कम होने लगते है |
- फिजिकल हेल्थ में सुधार : बीमारी के हिसाब से अगर सही रुद्राक्ष पहन लिया तो यह उस बीमारी को कम करने में भी मदद करता है | रुद्राक्ष का पानी पीना भी हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है |
रुद्राक्ष की पहचान
- एक्स-रे रिपोर्ट : किसी भी रुद्राक्ष की असली या नकली पहचान करनी है तो उसकी एक्स-रे रिपोर्ट निकालकर देखे इससे रुद्राक्ष के अंदर के बीज और होल दिखाई देंगे जिससे आपको पता चलेगा की रुद्राक्ष असली है या नकली |
- लैब सर्टिफिकेट : किसी गोवरमेंट लैब का सर्टिफिकेट से भी पता चल सकता है की वो रुद्राक्ष असली है या नकली |
- पानी में डालना : पानी में डालकर देखे अगर रुद्राक्ष तैरता है तो वो नकली है और वो डूब जाता है तो वो असली है लेकिन यह पद्धति पूरी तरह से सही नहीं है इसलिए आप एक्स-रे या लैब सर्टिफिकेट का ही तरीका अपनाए |
रुद्राक्ष पहनने के नियम |Rules for wearing Rudraksha
- अगर आप रुद्राक्ष को सोमवार के दिन पहन रहे है तो उससे पहले रविवार के दिन रात में गाय के शुद्ध दूध या घी में डुबोकर रखे जिससे की और सुबह पहनने से पहले साफ पानी से धो ले इससे रुद्राक्ष साफ भी जाएगा और पॉज़िटिव एनर्जी भी बढ़ेगी |
- सोमवार या महाशिवरात्रि के दिन सुबह रुद्राक्ष पहनना शुभ माना जाता है। इसे ब्रह्म मुहूर्त या किसी अच्छे समय में पहनें, लेकिन इस बात को याद रखें कि सुबह 7 बजे से पहले पहनें।
- पहनने से पहले ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें, जिससे इसके अंदर की पॉज़िटिव एनर्जी और बढ़ सके |
- लाल धागे में पहन सकते है और सोना-चांदी में भी |
- रुद्राक्ष को गले में माल की तरह या हाथ में भी पहन सकते है लेकिन इसका ज्यादा फायदा तभी मिलता है जब यह आपके बॉडी से ज्यादा टच करता है |
रुद्राक्ष पहनने के नुकसान |Disadvantages of wearing Rudraksha
इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आपने कोई भी रुद्राक्ष पहना हो उसके कुछ भी नुकसान नहीं होते है लेकिन अगर आप नीचे बताई गई बातों का ध्यान नहीं रखते है तो इसका लाभ भी आपको कुछ नहीं मिलेगा |
- रुद्राक्ष को कभी भी ऐसे जगह पर ना रखे जहाँ पर गंदगी हो और शराब और मांस जैसे चीजें हो |
- जब भी किसी भी रुद्राक्ष को पहने तो इस बात का ध्यान जरूर रखे की मांस ना खाए और शराब ना पिए किसी भी तरह की नशीले चीजों से दूर ही रहें |
- सुबह बातरुम जाने से पहले इसे उतार दें और नहाने के बाद पहने अगर उतारना भूल गए है तो कोई बात नहीं है|
- रुद्राक्ष को हमेशा साफ रखे और 3-4 महीने में गंगाजल और दूध में एक रात के लिए डुबोकर रखे और फिर साफ पानी से धोलें |
रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम |Rules after wearing Rudraksha
- रुद्राक्ष पहनने के बाद मांस को ना खाए और जितना हो सके उतना शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहे |
- घर में बच्चे के जन्म के बाद सूतक काल समाप्त होने तक इसे उतारकर रखे और बाद में पहनते समय गंगाजल या कच्चे दूध से धोकर रखे |
- अगर किसी गर्भवती महिला या उसके बच्चे से मिलने जा रहे हैं, तो इसे पहले उतार दें और बाद में मिलने को जाए |
रुद्राक्ष का पानी पीने के फायदे |Benefits of drinking Rudraksha water
- रुद्राक्ष के पानी पीने के बहुत फायदे हैं,इससे मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है और तनाव कम होता है। रुद्राक्ष का पानी पीने से जो भी मन में आने वाले बुरे ख्याल है वो धीरे-धीरे कम होने लगते है |
- दिल को हेल्दी रखना – यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे हार्ट प्रॉब्लम्स का रिस्क कम होता है|
- डाइजेशन को बेहतर बनाना –इसका पानी पीने से पेट जुड़ी भी कई प्रॉब्लेमस धीरे-धीरे कम होने लगती है और पाचन तंत्र भी अच्छा होता है |
- ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना – अगर इसका हररोज पानी पिया जाए तो भी धीरे-धीरे अगर किसी को हाई बीपी की दिक्कत है तो वो भी कम होने लगती है |
- एनर्जी और कॉन्फिडेंस बढ़ाना – शरीर के अंदर की नेगीतिविटी धीरे-धीरे दूर होने लगती है और पॉज़िटिविटी बढ़ती है |
- बॉडी डिटॉक्स करना – यह शरीर से बुरे टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है, जिससे इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है और बीमारी होने के खतरे भी कम होते है |
- फोकस और स्पिरिचुअल ग्रोथ बढ़ाना – इसका पानी पीने से ध्यान कम भटकता है जिससे की काम मने और पढ़ाई में फोकस बढ़ता है |
निष्कर्ष –
ऊपर दी गई बातों से रुद्राक्ष के बारे में आपको सबकुछ पता चला होगा ऐसी आशा करते है और हमेशा जो भी रुद्राक्ष के बारे में फायदे और रुद्राक्ष पहनने के नियम है अगर आप इसका पालन करते है तो बहुत ही जल्दी आपको इसके रिजल्ट मिल सकेंगे | इसलिए दी गई बातों का जितना ज्यादा हो सके पालन करने की कोशिश करे जिससे की रुद्राक्ष से आपकी जिंदगी में एक सकारात्मक और अच्छे परिणाम मिल सके |
QNA
- रुद्राक्ष किस दिन धारण करना चाहिए ?
किसी भी महीने के सोमवार को या महाशिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष पहनने से विशेष लाभ मिलता है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन रुद्राक्ष पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है श्रावण मास में सोमवार के दिन भी रुद्राक्ष पहनना शुभ माना जाता है। आप किसी भी महीने के सोमवार या बुधवार को भी इसे पहन सकते हैं। - असली-नकली रुद्राक्ष की पहचान क्या है?
रुद्राक्ष असली है या नकली, यह पहचानने के लिए उसकी एक्स-रे रिपोर्ट लें या देखें कि जिससे आप खरीद रहे हैं, उसके पास एक अच्छी और जेन्युइन लैब सर्टिफिकेट हो। - रुद्राक्ष अशुद्ध कब होता है?
जब भी इसे पहने के बाद आप नशीले पदार्थ का सेवन करते है और मांस को खाते है इससे पहने हुवे रुद्राक्ष की सकारात्मक ऊर्जा कम होती है अलग आपने गलती खा भी लिया हो इसे फिर गंगाजल से शुद्ध करके पहने | - रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?
रुद्राक्ष पहनने के बाद मांस नहीं खाना चाहिए और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए | - रोग मुक्ति के लिए कौन सा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए?
रोग मुक्ति के लिए 5 मुखी का और 7 मुखी का रुद्राक्ष पहनना चाहिए क्योंकि 5 मुखी का रुद्राक्ष कोई भी पहन सकता है और 9 मुखी का रुद्राक्ष शनि ग्रह के बुरे प्रभाव को कम करने में मदत करता है | - रुद्राक्ष का पानी पीने से कौन-कौन सी बीमारी ठीक होती है ?
रुद्राक्ष का पानी पीने से कई फायदे मिलते है और बीमारी के हिसाब से अगर आप रुद्राक्ष को पहनते है तो बीमारी भी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है | जैसे की 5 मुखी का रुद्राक्ष दिल से जुड़ी बीमारी को कम करता है | 7 मुखी का रुद्राक्ष भी शनि ग्रह से जुड़ी बीमारी को ठीक करता है । बाकी के रुद्राक्ष का पानी पीने से गैस, कब्ज और अपच जैसी पेट की दिक्कतों में भी आराम देता है और पाचन को बेहतर बनाता है। सिरदर्द, माइग्रेन, स्ट्रेस और नींद न आने की परेशानी को यह कम करता है । अस्थमा, खांसी और सांस की प्रॉब्लम में राहत देता है और फेफड़ों को साफ करने में मदद करता है। स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम जैसे एलर्जी, दाने और खुजली में भी यह फायदेमंद होता है। यह इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाता है जिससे बॉडी को बार-बार होने वाली बीमारियों से बचाव मिलता है। किडनी और लीवर को भी यह ठीक रखता है | - क्या हम शौचालय जाते समय रुद्राक्ष पहन सकते हैं?
नहीं,जाने से पहले उतार दें | - क्या नहाते समय रुद्राक्ष उतारना चाहिए?
हाँ, नहीं तो आप इसे सुबह के समय उठने के बाद निकाल कर रख सकते है | - असली रुद्राक्ष को कैसे पहचाने ?
रुद्राक्ष असली है या नकली यह पहचानने के लिए उसका एक्स-रे रिपोर्ट ले या देखे की जिससे 5 मुखी का रुद्राक्ष हो तो उसमे 5 हॉल्स आपको दिख सके,या जिस भी व्यक्ति से खरीद रहे है उसके पास एक अच्छे और जेनियुन लैब सर्टिफिकेट होना चाहिए | - धन प्राप्ति के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनें?
धन प्राप्ति के लिए 7 मुखी का रुद्राक्ष पहनना सबसे अच्छा माना जाता है |