Mulank 1 : मूलांक 1 वाले रखे इन बातों का ध्यान नहीं तो हो सकते बर्बाद |

मूलांक 1 वालों के बारें में देखा जाए तो इनको दूसरों के मुकाबले किसी भी काम में जल्दी कामयाबी मिलती है | मूलांक 1 के जातकों को इनका नसीब हमेशा साथ देता है जिसकी वजह से अगर ये किसी भी काम को करने की ठान लें तो ये उसमे जल्दी कामयाब हो जाते है | जिसकी वजह से कई बार मूलांक 1 के जातकों में अहंकार आ सकता है और वो दूसरों को कम आँखने की कोशिश करते है,लेकिन अगर मूलांक 1 के जातक अपनी कामयाबी से फूले नहीं और पहले की तरह ही डाउन टू अर्थ रहकर कड़ी मेहनत करते रहें तो वो जिंदगी में बहुत आगे तक बढ़ सकते है | जिनका भी जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है |आइए अब मूलांक 1 के जातकों के बारें में और बातों को जानने की कोशिश करते है |

Mulank 1 hindi

मूलांक 1 के बारें में फैक्टस

  • अपनी मर्जी से जीना : मूलांक 1 के जातक हमेशा अपनी मर्जी से जीना पसंद करते है | इनको अगर कोई कंट्रोल करने की कोशिश करें तो ये उनसे दूर हो जाते है |
  • लीडरशिप : मूलांक 1 के जातकों में लीडर के बहुत से गुण होते है और दूसरों
  • को मोटिवेट भी बहुत ही अच्छे से कर सकते है | बड़े काम की जिम्मेदारी भी लेना भी पसंद करते है और उसे अच्छी तरह से निभाते भी ये | इनमे दूसरों से काम निकलवाने में माहिर होते है |
  • गिविंग नेचर : मूलांक 1 के जातक हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है,जितना इनसे दूसरों की मदद की जा सकती है उतना करने की पूरी कोशिश करते है | दूसरों को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सही गाइडंस की जरूरत हो तो उसे भी देने की पूरी कोशिश करते है |
  • आत्मनिर्भर : मूलांक 1 के लोगों को अपनी जिम्मेदारी खुद ही उठाने में यकीन रखते है ये जीतने ज्यादा बड़े होते है उतनी ही जिम्मेदारी लेते है| जितना काम इनसे बन पढ़ सकता है,उतना करने की कोशिश करते है कोई बहाना देखकर कामों को टालते नहीं है |
  • आत्मविश्वासी : मूलांक 1 के जातकों में आत्मविश्वास बहुत ही अधिक होता है,जिसकी वजह से कई बार ये मुश्किल लगने वाले काम भी आसानी से पूरा कर देते है | इनका खुदके के ऊपर अधिक भरोसा होने की वजह से ये हर मुश्किल का सामाना बहुत ही हिम्मत के साथ करते है और हर हालात में डटे रहने की इनकी आदत ही इनको कामयाब बनाती है |
  • रिस्क टेकर : मूलांक 1 में बहुत ज्यादा हिम्मत होती है जिसकी वजह से कोई भी बड़ा काम करने के लिए ये बिल्कुल भी नहीं डरते है | लेकिन इनको कैलक्यूलेट रिस्क लेना चाहिए,जिससे की आगे चलकर पैसा और वक्त दोनों ही बर्बाद ना हो |
  • एंबिशियस : हमेशा कुछ बड़ा करना है और जिंदगी में आगे बढ़ना है | नए-नए बिजनेस करने है ये सब इनके दिमाग मे हमेशा चलता रहता है और जब भी इनको मौका मिलता है तो ये कामों को कर डालते है |
  • शानदार व्यक्तित्व : ये अपनी लीडरशिप स्किल के लिए जाने जाते है ,लेकिन उसके साथ-साथ अपनी बातों से और रहन -सहन से दूसरों को अपनी और बहुत ही जल्दी अट्रैक्ट कर लेते है | इनकी बातों में एक वजन होता है जिसकी वजह से दूसरे भी इनको बहुत ही अच्छे से सुनते है |
  • डिसिप्लिन और पंक्चुअलिटी : डिसप्लिन में रहना और अपनी कहीं हुवी बातों को जरूर पूरा करना ही इनके सबसे बेहतरीन स्वभाव में से एक गुण है |
  • डीसीजन मैकिंग : किसी भी तरह की परस्थिति हो और जिसमे दूसरों को निर्णय लेने में कठिनाई महसूस हो ऐसे समय में आगे बढ़कर और हिम्मत दिखाकर डीसीजन लेते है | दूसरों के मुकाबले इनकी डीसीजन मैकिंग पावर बहुत ही स्ट्रॉंग होती है |
  • सपोर्टिव नेचर : हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए स्टैन्ड लेने से बिल्कुल भी घबराते नहीं,जितना इनसे से अपने करीबी लोगों के लिए काम कर सकते है , उतना करने की कोशिश करते है |

मूलांक 1 की कमजोरी

  • अथॉरिटेटिव और एग्रेसिव : कई बार ये दूसरों पर दबाव डालने की कोशिश करते है और दूसरों को कम आँखते है | इनको अपनी EGO और SELF – RESPECT में कई बार फरक करना नहीं आता है और ये अपनी गलती को भी मानते नहीं है |
  • दूसरों की ना सुनना : इन्हें किसी भी हालात अपने मर्जी से जीना पसंद होता है,जिसकी वजह से दूसरों की बातों को कम ही महत्व देते है और सिर्फ अपनी ही बातों को सही साबित करने की कोशिश करते है | अगर जिंदगी में इनको अकेले नहीं पढ़ना है तो दूसरों की बातों को सुनना और समझना जरूरी है नहीं तो कुछ समय बाद दूसरे इनसे कहना भी बंद कर देंगे और धीरे-धीरे लोग भी इनसे दूर चले जाएंगे और फिर एक दिन ऐसा समय आएगा की इनकी बातों को सुनने के लिए कोई भी नहीं होगा |
  • आलोचना ना सह पाना : इनको हमेशा सिर्फ अपने कामों की तारीफ सुनना पसंद होता है और अगर कोई इनके काम में गलती निकाले तो ये इसे सह नहीं पाते है |
  • जिद्दी स्वभाव : अपनी ही बातों पर अड्डे रहना और दूसरों की बातों को कुछ भी महत्व ना देना ये इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है ,क्योंकि ऐसा करने से ये दूसरे भी नाराज हो जाते है और इनसे दूर चले जाते है |
Mulank 1 hindi

उपाय (REMEDY)

  • सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है, हरदिन सूर्य को 8 बजे से पहले अर्ग दें | सूर्य ग्रह को अर्ग देने से कुंडली में सूर्य ग्रह के बुरे प्रभाव कम होते है और सूर्य को हेल्थ से भी जोड़ा जाता है तो इससे धीरे-धीरे हेल्थ भी अच्छी होने में भी मदद मिलती है |
  • सूर्य ग्रह का दिन रविवार को कहाँ जाता है,तो रविवार के दिन उपवास करना भी सूर्य ग्रह को मजबूत करता है |पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लेने से भी सूर्य ग्रह मजबूत होता है |
  • अगर पिता नहीं है तो पिता की फोटो पॉकेट में रखने से भी सूर्य धीरे-धीरे ठीक होने लगता है |
  • सूर्य ग्रह का रंग नारंगी होता और हल्का पीला होता है तो सूर्य को मजबूत करने के लिए नारंगी और पीले रंग के कपड़े पहनना भी अच्छा माना जाता है |
  • हररोज हनुमान चालीसा का पाठ करें,ऐसा करने से ही आपके अंदर के नकारात्मक प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगेंगे और किसी भी चीज को करने का आपके अंदर साहस आ जाएगा |
  • सूर्य ग्रह को कुंडली में मजबूत करने के लिए हररोज सूर्य ग्रह के मंत्र का जाप करना भी अच्छा माना जाता है | इस मंत्र का जाप रविवार के दिन से शुरू करें और कम से कम दिन में 21 बार 51 बार या 108 बार जाप करें |
    मंत्र: “ॐ घृणि सूर्याय नमः”
  • सूर्य ग्रह को वक्त के साथ जोड़ा जाता है जैसे की दुनिया में कुछ भी होजाए वो उसी समय उगता है इसलिए जब भी आप कह कर कोई काम उसी समय पर करते है,तो इससे भी कुंडली में सूर्य मजबूत हो जाएगा |

निष्कर्ष –

हमने मूलांक 1 के बारें में यह जाना की सूर्य इनका स्वामि ग्रह है और सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है इसलिए इनको भी एक राजा की तरह ही अपनी जिंदगी को जीना पसंद होता है | अपनी फ्रीडम के बीच ये किसी रिश्ते और काम को भी आने नहीं देते है अपनी मर्जी से जिंदगी को जीना ही ये पसंद करते है | इनमे लीडर के बहुत से गुण होते है,दूसरों से काम निकलवाना,किसी टीम को लीड करना और दूसरों को मोटिवेट करना इन्हें बहुत ही अच्छे से आता है| ये हमेशा खुदकी जिम्मेदारी खुद उठाना चाहते है और जितना जल्दी इंडिपेंडेंट हो सकते है उतना होने की कोशिश करते है | ये बहुत ही कॉन्फिडेंट भी होते है और हमेशा जो भी काम हाथ में लेते है उसे पूरा करके की छोड़ते है और इनको हमेशा कुछ बड़ा करने की खाईश हमेशा से होती है और इसके लिए ये रिस्क लेने से भी नहीं डरते है |इनकी डीसीजन मैकिंग पावर बहुत ही स्ट्रॉंग होती है और जब भी ये कोई फैसला लेते है तो उसे जल्दी बदलते नहीं है | हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते है | लेकिन कई बार देखा गया है की इनको जल्दी कामयाबी मिलने की वजह से ये बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाते है और दूसरों को कम समझने लगते है और दूसरों की बातों से ज्यादा ये अपने EGO को महत्व देने लगते है | इनकी सबसे बुरी आदत ये देखि गई है की इनको सिर्फ तारीफ ही सुनना पसंद होता है और अगर कोई इनके काम में गलती निकाले तो इसे ये सह नहीं पाते है |

QNA

  1. मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते हैं?
    ये बहुत ही हिम्मत वाले और साहसी व्यक्ति होते है |किसी भी काम को करने से बिल्कुल भी नहीं डरते है | हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है और हमेशा अपनी जिम्मेदारी खुद ही उठाने में यकीन रखते है | इन्हें एक राजा की तरह जिंदगी जीना पसंद होता है और अपने सपनों के लिए रिस्क लेने से भी ये नहीं डरते है,इनके इसी स्वभाव की वजह से ये जल्दी कामयाब हो जाते है |इनमे एक लीडर के बहुत से गुण होते है और हमेशा दूसरों से काम निकलवाने में भी ये माहिर होते है,इनकी डीसीजन मैकिंग पावर बहुत ही स्ट्रॉंग होती है |
  2. मूलांक 1 का स्वामी कौन था?
    इनका स्वामी ग्रह सूर्य देवता है और इस ग्रह से जुड़े बहुत से गुण इनमे होते है | जैसे की अथॉरिटी या कामों को वक्त में पूरा करना ये सब इनके अंदर की क्वालिटी होती है |
  3. मूलांक 1 वालों के लिए क्या उपाय हैं?
    इनको हर रोज सूर्य देव पानी से अर्घ देना चाहिए और हो सके तो हररोज अपने पिता के पैर छूकर ही बाहर निकले | इनका स्वामी ग्रह सूर्य होने की वजह से इन्हें सूर्य ग्रह से जो भी उपाय होते है वो इन्हें जिंदगी में आगे ले जा सकते है,जैसे की सूर्य ग्रह का रुद्राक्ष होता है 1 मुखी इसे पहनने से भी इनकी हेल्थ अच्छी रहती है और समाज में मान सन्मान बढ़ता है | या अपने पिता की फोटो भी जेब में रखने से भी इनका सूर्य ग्रह मजबूत होता है |