8 मुखी रुद्राक्ष के फायदे और नुकसान। 8 Mukhi rudraksha ke fayde aur nukasan

रुद्राक्ष को पहनना एक सच्चे शिव भक्त के लिए गर्व की बात होती है | आठ मुखी रुद्राक्ष के देवता गणेश जी है और स्वामी ग्रह राहू और जो भी व्यक्ति आठ मुखी रुद्राक्ष को पहनता है उसके ऊपर गणेश जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है | 8 मुखी रुद्राक्ष खासतौर पर राहु ग्रह के बुरे असर को कम करने के लिए पहना जाता है। राहु ग्रह की वजह से हमेशा दिमाग में कन्फ़्युजन, मानसिक तनाव,और जो अचानक परेशानियां आती है उसे भी आठ मुखी का रुद्राक्ष ठीक करता है। जिनको भी राहू की महादशा चल रही है या हमेशा काम में रुकावटे बन रही है इसको वो दूर करता है|जो कोई भी 8 मुखी रुद्राक्ष को पहन लेता है वो बहुत ही चालक और शातिर बन जाता है |आइए अब 8 मुखी रुद्राक्ष के बारे में और जानते हैं कि इसके फायदे क्या है,कब पहनना चाहिए, किनको पहनना चाहिए, कैसे पहनना चाहिए और इसे पहनने के बाद के क्या नियम हैं।

8 mukhi rudraksha benefits hindi

8 मुखी रुद्राक्ष के फायदे। Benifits of wearing 8 Mukhi Rudraksha

भगवान गणेश जी की कृपा : जो भी व्यक्ति आठ मुखी के रुद्राक्ष को धारण करता है उसको भगवान गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है,मतलब एक तरह से काम की शूरवात ही अच्छी होती है और काम बिना परेशानी के काम पूरे होते है|

राहु-केतु के नेगेटिव इफेक्ट से बचाव : अगर किसी की कुंडली में राहु-केतु दोष है, तो आठ मुखी रुद्राक्ष उसे कम करने में मदद करता है। इससे जिंदगी में जो अचानक आने वाली परेशानी है वो कम होती है | या किसी को ज्यादा मानसिक तनाव है वो भी कम होता है |

डर और अनजाने भय से छुटकारा : अगर किसी को डरावने सपने आते हैं, सांपों का हद से ज़्यादा डर लगता है या हर समय दिल में बेचैनी बनी रहती है, तो उनके लिए 8 मुखी का रुद्राक्ष पहनना बहुत ही अच्छा माना जाता है इस रुद्राक्ष को पहनने के कुछ दिनों बाद ही व्यक्ति ओवर थिंकिंग करना बंद कर देता है । इस रुद्राक्ष को पहनने से जो एक बेवजह डर लगा रहता है वो कम होता है । जिनको भी हमेशा बुरे ख्याल आते है और अपने ही विचारों में वो खोया रहता है और रीऐलिटी में जी नहीं पाता है तो ऐसे व्यक्ति को आठ मुखी का रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए |

राहु-केतु के नेगेटिव असर से राहत :अगर किसी की कुंडली में राहु पंचम भाव (5th House) या पहले घर में हो, तो आठ मुखी रुद्राक्ष पहनने से राहु-केतु की वजह से जिंदगी में आ रही प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे कम होती हैं। खासकर पढ़ाई में आने वाली दिककते और करियर में जो बार-बार रुकावटे आ रही है उसे भी कम करने में 8 मुखी का रुद्राक्ष मदद करता है |

कालसर्प दोष : अगर किसी के कुंडली में काल-सर्प दोष है तो उस व्यक्ति को आठ मुखी रुद्राक्ष को पहनने की सलाह दी जाती है यह कालसर्प दोष के प्रभाव को कम करता ही है उससे साथ यह बुरी नजर से भी बचाता है |

मान-सम्मान और करियर में सक्सेस : जो भी लोग समाज में एक रुतबा बढ़ाना चाहते है और जो भी लोग राजनीति में है ऐसे लोगों को तो आठ मुखी का रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए | जो भी मार्केटिंग और राजनीति में या ऐसे ही जगह है जहाँ हमेशा नए नए आइडीया की जरूरत पढ़ती है ऐसे में यह रुद्राक्ष बहुत मदद करता है |

मूलांक 4 वालों के लिए बेहद शुभ : अगर किसी का मूलांक 4 है ( जन्म तारीख 4, 13, 22 या 31) तो आठ मुखी रुद्राक्ष पहनने से जिंदगी में एक बैलन्स बना रहता है और अगर गुस्सा ज्यादा आता है या हमेशा चिड़चिड़ापन महसूस होता है तो उसे भी कम करने में यह मदद करता है | मूलांक 4 के स्वामी ग्रह राहू को बैलन्स करने में 8 मुखी का रुद्राक्ष मदद करता है |

8 मुखी रुद्राक्ष के हेल्थ बेनीफिट्स

फेफड़ों की समस्याओं में राहत : आठ मुखी का रुद्राक्ष अस्थमा, सांस लेने में होने वाली दिक्कत और फेफड़ों से जुड़ी बीमारी को कम करने में मदद करता है । जो भी इस रुद्राक्ष को धारण करता है उसकी रेस्पिरेटरी सिस्टम मजबूत होता है और शरीर में ऑक्सीजन अच्छी तरह से जा पाता है,जिसकी वजह से शरीर में ब्लड सर्क्यलैशन भी अच्छा होता है |

आंखों की हेल्थ के लिए फायदेमंद : अगर किसी को आखों को समस्या है और हमेशा धुंदला दिखाई देता है उसे भी अच्छा करने में आठ मुखी का रुद्राक्ष मदद करता है |जो भी आईटी सेक्टर में काम करते है या जिनको भी हमेशा कंप्युटर या लैपटॉप पे काम रहता है तो इनको तो जरूर पहनना चाहिए इससे आँखे भी अच्छे रहने में मदद मिलती है |

आठ मुखी रुद्राक्ष पहनने के नियम

  • पहनने से पहले : रुद्राक्ष को पहनने से पहले उसे गाय के कच्चे दूध या देशी घी में डुबोकर रखे और बाद में उसे सुबह साफ पानी से धोले अगर आप सोमवार को पहनते है तो रविवार को रात में भिगोकर रखे |साफ होने के बाद “ॐ नमः शिवाय ” और ” ॐ हूँ नमः ” इस मंत्र का 108 बार जाप करें | जाप होने के बाद दोनों में से एक मंत्र का जाप करते हुवे रुद्राक्ष को गले में या हाथ में पहने |
  • आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने का तरीका: रुद्राक्ष को आप लाल धागे में या सोना-चांदी में पहना जाता है,लेकीन हमेशा इस बात को याद रखे की आपने कौन सा भी रुद्राक्ष पहना हो वो रुद्राक्ष आपकी शरीर को छूना चाहिए जिससे की वो आपके अंदर की नेगेटिव एनर्जी को सोख ले और आपमें सकारात्मक ऊर्जा भर दें |
  • 8 मुखी रुद्राक्ष को कौन धारण कर सकता है?
  • जिनकी कुंडली में राहु-केतु दोष या कालसर्प दोष हो |
  • जो करियर और बिजनेस में ग्रोथ चाहते हैं |
  • हमेशा रुकावटों का सामना करना पढ़ता हो |
  • जिन्हें फेफड़ों या आंखों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं हैं |
  • जिन्हें हमेशा डर लगते हो और अनजाने भ्रम होते हो |
  • जिनका मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22, या 31) है |

8 मुखी रुद्राक्ष पहनने के नुकसान |Disadvantages of wearing 8 Mukhi Rudraksha

इस बात को हमेशा याद रखें कि रुद्राक्ष को पहनने से कोई भी नुकसान नहीं होता है, लेकिन अगर आपको जल्दी रिजल्ट चाहिए तो सही एस्ट्रोलॉजर की सलाह लेकर ही रुद्राक्ष को धारण करें, जिससे कि आपकी समस्या के हिसाब से वो रुद्राक्ष बता देंगे। सही ज्योतिषी की सलाह लेना आपके लिए बहुत जरूरी है उसकी वजह है की वो आपकी समस्या के हिस्साब से रुद्राक्ष बता देंगे और रुद्राक्ष को सिद्द करने का तरीका भी और उसी का उपाय करने से आप जल्दी परेशानी से बाहर निकल सकेंगे, वरना ऐसा होगा कि आपकी कुंडली में बुध ग्रह से परेशानी है और आपने रुद्राक्ष पहना हो राहु के उपाय का। इससे ऐसा होगा कि राहु की प्रॉब्लम्स सॉल्व होंगी, लेकिन आपने जिस वजह से वो रुद्राक्ष पहना है या सिर्फ किसी जगह पढ़कर या देखकर उपाय किया है, तो उससे आपको उतने अच्छे रिजल्ट नहीं मिलेंगे। इसलिए हमेशा एस्ट्रोलॉजर से पूछकर ही कोई उपाय करना अच्छा होता है। एक सही ज्योतिषी आपको प्रॉब्लम के हिसाब से बता देगा कि कौन सा रुद्राक्ष पहनना इस समय जरूरी है,क्योंकि आपको कई पढ़कर का सुनकर लग रहा होगा की मेरा यह ग्रह खराब है तो में यह रुद्राक्ष पहन लूँगा तो लेकिन क्या पत्ता आपकी कुंडली में वो ग्रह अच्छा हो इसलिए जल्दी और मनचाहा रिजल्ट मिलने के लिए सही ज्योतिषी की सलाह लें | सबसे जरूरी बात, अगर आप रुद्राक्ष को पहनने के बाद नीचे दी गई बातों का पालन नहीं करते हैं, तो आप कितने भी रुद्राक्ष को पहन ले रिजल्ट मिलेगा लेकिन जैसा आप चाहते है वैसे नहीं मिलेंगे |

  • 8 मुखी रुद्राक्ष के नियम: किसी वजह से अगर रुद्राक्ष को उतारना पढे तो इसे किसी साफ कपड़े में और साफ जगह पर रखे या कपडे में बांधकर पूजा घर में रखे |
  • 8 मुखी रुद्राक्ष पहनते समय: रुद्राक्ष वही व्यक्ति धारण करते है जिनको भगवान की कृपा और आशीर्वाद चाहिए होता है लेकिन जो भी व्यक्ति रुद्राक्ष को धारण करने के बाद भी मांस खाता है शराब पिता है या किसी नशीले पदार्थों का सेवन करता है तो इससे यह पता चलता है की वो व्यक्ति भगवान के प्रति पूरी तरह से समरप्रीत नहीं है,लेकिन सिर्फ रुद्राक्ष को दिखावे के लिए पहन रहे है तो इसे बिल्कुल भी ना पहने |
  • 8 मुखी रुद्राक्ष की देखभाल: कोई भी रुद्राक्ष को उसे हर 3-4 महीने में साफ करने बहुत ही जरूरी होता है,जिससे की रुद्राक्ष की पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहे |

निष्कर्ष –
8 मुखी का रुद्राक्ष बहुत सी समस्या को दूर करने वाला रुद्राक्ष है |आठ मुखी रुद्राक्ष जो भी पहनना है उसको भगवान गणेश जी का आशीर्वाद मिलता है और इस रुद्राक्ष का स्वामी ग्रह राहू होने की वजह से ये कुंडली में राहू के दोष से आने वाले बुरे परिणामों को कम करता है ,जिनको भी हमेशा भ्रम,डर और बैचेनी रहती है जो की राहू ग्रह से जुड़ी परेशानी है यह इसको कम करने में मदद करता है । जिनका भी ध्यान एक जगह पर टिकता नहीं है हमेशा दिमाग में बेफिजूल के विचार आते रहते है तो आठ मुखी रुद्राक्ष को पहनने से इस परेशानी से छुटकारा मिलता है | बहुत से ज्योतिषी इस रुद्राक्ष को राहू की महादशा में पहनने की सलाह देते है जिससे की जिंदगी में अचानक आने वाली परेशानिया कम हो |जो भी लोग राजनीति में है और समाज में मान-सन्मान पाना चाहते है तो उनको इस रुद्राक्ष को जरूर पहनना चाहिए |

QNA

  1. 8 मुखी रुद्राक्ष किस काम आता है?
    8 मुखी रुद्राक्ष काम में आने वाली रुकावटों को दूर करता है, जो भी व्यक्ति हमेशा ज्यादा सोचता है और जल्दी निर्णय नहीं ले पाता है ऐसे समस्या को बहुत ही जल्दी हल करता है | हमेशा दिल में बैचैनी रहती है या डर सा लगा रहता है तो यह उसे भी दूर करने में मदद करता है |
  2. धन प्राप्ति के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनें?
    धन प्राप्ति के लिए 7 मुखी का रुद्राक्ष पहना जाता है और इसे लक्ष्मी रुद्राक्ष के नाम से भी जानते है जिनको भी पैसे से जुड़ी और शनि की साढ़े-साती है उनको सात मुखी का रुद्राक्ष जरूर पहनना चाहिए |
  3. रुद्राक्ष पहनने से क्या फायदे होते हैं?
    रुद्राक्ष पहनने से बहुत से फायदे होते है | रुद्राक्ष की एक खासियत है की यह जिंदगी हर प्रॉब्लेमस के हिस्साब से पहना जाए तो यह उस समस्या को ठीक करने में मदद करता है | जैसे की कम्यूनिकेशन की प्रॉब्लेमस के लिए गणेश रुद्राक्ष या 4 मुखी का रुद्राक्ष पहना जाता है और शनि की साढ़े-साती के लिए 7 मुखी का वैसे की अगर हर परेशानी के लिए सही रुद्राक्ष पहनना जाए तो वो उसे भी दूर करता है |
  4. रुद्राक्ष पहनकर क्या नहीं करना चाहिए?
    रुद्राक्ष पहनकर कभी भी मांस नहीं खाना चाहिए | शराब और नशीले पदार्थ का सेवन भी नहीं करना चाहिए |
  5. क्या हम नहाते समय रुद्राक्ष पहन सकते हैं?
    हाँ, लेकिन आजकल सभी लोग केमिकल से बने शैम्पू और साबन का इस्तेमाल करते है तो इससे रुद्राक्ष खराब हो सकता है इसलिए नहाते समय रुद्राक्ष को उतारकर ही रखे |
  6. अगर कोई आपके रुद्राक्ष को छू ले तो क्या करें?
    इसमें कोई डरने की बात नहीं है। अगर गलती से किसी से रुद्राक्ष छू जाए, तो आप उसे बाद में गाय के कच्चे दूध से या गंगाजल से धोकर पुनः पहन लें।
  7. रुद्राक्ष को कैसे धोना चाहिए?
    रुद्राक्ष को गंगाजल से या गाय के कच्चे दूध से धोना चाहिए। ऐसा करने से रुद्राक्ष की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है, और रुद्राक्ष भी अच्छे से साफ होता है।
  8. रुद्राक्ष खो जाने पर क्या करना चाहिए?
    अगर रुद्राक्ष खो जाता है, तो कहा जाता है कि वह अपने साथ आपकी उस परेशानी को लेकर गया है, जिसकी वजह से आपने वह रुद्राक्ष पहना था। इसलिए, बाद में उसी मुखी का नया रुद्राक्ष लाकर पहनें।
  9. रुद्राक्ष कौन से धागे में पहनना चाहिए?
    रुद्राक्ष को लाल धागे में पहनना सबसे अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, आप रुद्राक्ष को सोना या चांदी में भी पहन सकते हैं।
  10. रुद्राक्ष को कैसे धोना है?
    रुद्राक्ष को गंगाजल से या गाय के दूध से धोना चाहिए, ताकि रुद्राक्ष अच्छे से साफ रहे और उसके अंदर की पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे।