मकर राशि के जातकों में बहुत बार देखा गया है की जल्दी बदलाव करने में इन्हें तकलीफ होती है |इसकी वजह है की मकर राशि वाले स्थिरता और सुरक्षा को अधिक महत्व देते है और हमेशा अपने कम्फर्ट झोन में रहकर ही इन्हें काम करना पसंद होता है | लेकिन मकर राशि के जातकों इस बात को समझना होगा की जब तक हालात के हिसाब से बदलना नहीं सीखेंगे तब तक इन्हें नई चीजे परेशान करती ही रहेगी|इनको हमेशा इस बात को याद रखे की बदलाव सिर्फ बार कर लिया तो वही चीज आगे चलकर परेशान नहीं करती है |इसलिए बदलाव को स्वीकार करें और उसके नुसार खुदकों भी ढालने की कोशिश करें नहीं तो जो भी बदलाव जिंदगी में आया है वो तकलीफ हो देगा | बदलाव करने का ये अर्थ नहीं है की बुरी चीजों को स्वीकारा जाए हमेशा बदलाव अच्छे के लिए और एक उज्ज्वल भविष्य के लिए किया जाता है तो बदलाव करते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखे |

मकर राशि के फैक्टस
- मेहनती : मकर राशि के जातक बहुत ही मेहनती होते है,हमेशा अपने गोल्स को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते है | ऐसा कह सकते है की अगर इन्होंने किसी बात को करने की ठान ली तो यह उसे किसी भी हालात में पूरा करके की छोड़ते है |
- डिसप्लिन : मकर राशि के जातक बहुत डिसप्लिन में रहते है और हमेशा अपने गोल्स को पूरा करने के लिए जो भी रूटीन इन्होंने बनाया है उसको जरूर फॉलो करते है |
- परिवार और रिश्तों को अहमियत : परिवार और रिश्तों को उतना ही महत्व देते है जितना की अपने काम को यह कभी भी अपने परिवार और रिश्तों की जिम्मेदारी से नहीं भागते है | जितना इनसे अपने परिवार के लिए किया जा सकता है उतना करने की पूरी कोशिश करते है |लेकिन कई बार देखा गया है की इनके परिवार से उतना इनको सपोर्ट नहीं मिल पाता है |इनकी भावनाओं को समझने वाले बहुत ही कम होते है |
- इंडिपेंडेंट : मकर राशि के जातक हमेशा अपने दम पर किसी भी चीज को करने की कोशिश करते है | ये कभी भी अपने परिवार के पैसे पर अपना गुजारा करना पसंद नहीं करते है | इन्हें अपने कमाए हुवे पैसों से जिंदगी जीने में मजा आता है और खुदकी जिम्मेदारी लेना मतलब एक तरह से इंडिपेंडेंट रहना पसंद करते है |
- लॉजिकल थिंकर : मकर राशि के लोग लॉजिकल थिंकिंग में बहुत ही अच्छे होते है और किसी भी बड़े प्रॉब्लेमस को छोटे-छोटे पार्ट में डिवाइड करके इसके सोल्युशंस निकालने में माहिर होते है |इनकी यही खूबी इन्हें दूसरों से अलग बनाती है और जो बाते दूसरों को मुश्किल लगती है वो आसानी से कर लेते है | इनके इसी हुनर के वजह से ये जिंदगी के हर क्षेत्र के प्रॉब्लेमस को सॉल्व करते है |
- स्ट्रॉंग विल पावर : जब भी कोई काम हाथ में लेते है तो उसपर आखिर दम तक डटे रहते है | इनकी यही आदत इन्हें बहुत सी जगह पे कामयाब बनाती है |
- प्लानिंग : किसी भी काम को करने से पहले बहुत ही अच्छी तरह से उसे प्लान करते है जिसकी वजह से किस काम को कब पूरा करना है और कितना समय देना है,इसको बहुत अच्छे से जानते है और इसी आदत की वजह से गलती करने से भी बच जाते है और ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होने देते है |

मकर राशि की कमजोरी
- नई चीजे ना करना : इस राशि के जातकों में देखा गया है की कोई नई चीज को करने से पहले ही उससे डर जाते है | अपने कम्फर्ट झोन में रहकर ही किसी भी काम को करना पसंद करते है,जिसकी वजह से कई बार रिस्क नहीं ले पाते है और बहुत सी बातों पता हुवे भी कुछ बड़ा नहीं कर पाते है |
- हद से ज्यादा डिसप्लिन : कई बार हद से ज्यादा डिसप्लिन में रहते है और अगर किस वजह से रूटीन को बदलने की जरूरत पढे तो इन्हें तकलीफ होती है | लेकिन बहुत बार देखा गया है की इनके ज्यादा डिसप्लिन में रहने की वजह से दूसरों को भी तकलीफ होती है,इन्हें अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो हालात के हिसाब से खुदकों बदलना सीखना होगा |
- अपनी बातों पर अड़े रहना : किसी चीज को लेकर अगर अपना ओपीनियन बना लिया है तो यह उसे जल्दी बदलते नहीं है और कई बार तो उसी बात पर अड्डे रहते है और इस बात का भी ध्यान नहीं रखते है की इनके इस स्वभाव की वजह से दूसरों को कितनी परेशानी हो सकती | हमेशा जरूरी नहीं है की आपकी बात गलत हो लेकिन किसी बात पर अड्डे रहने की बजाय दूसरों की भावना को समझने की कोशिश करें और अगर आपकी बात सही हो तो अच्छे से समझाने की कोशिश करना ही इनके लिए बेटर ऑप्शन रह सकता है|
उपाय (REMEDIES)
- मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि ग्रह है, इसलिए शनिवार के दिन उपवास करना शनि ग्रह को मजबूत भी करता है और उसके नकारात्मक दोषों को भी कम करता है |
- काले तिल या सरसों के तेल शनि ग्रह के साथ जोड़े जाते है ,इसलिए इसका दान करना भी शनि ग्रह को कुंडली में अच्छा करने का काम करता है |
- जितना हो सके किसी जरूरत मंद को या किसी अनाथ आश्रम में बच्चों को काले कपड़ों का दान करें लेकिन शनि से जुड़ी हर चीज का दान शनिवार को ही करें,जिससे की इससे मिलने वाला लाभ अधिक मिल सकें |
- हररोज हनुमान चालीसा का पाठ करें और हो सके तो हररोज हनुमान जी के मंदिर दर्शन के लिए जाए |
- काले कुत्ते और काली गाय को खाना खिलाने से भी शनि ग्रह के बुरे प्रभाव कम होते है |
- शनिवार के दिन पानी में काले तिल डालकर नहाना भी शनि ग्रह के बुरे प्रभाव को कम करता और उसे कुंडली में मजबूत करता है |
- अगर शनि ग्रह से का सबसे उत्तम उपाय है उनके नाम मंत्र का जाप जितना ज्यादा इस मंत्र को करेंगे उतने ही ज्यादा लाभ आपको मिलेंगे और धीरे-धीरे शनि ग्रह से जुड़े सारे के सारे दोष धीरे-धीरे कम होने लगेंगे |इस मंत्र का जाप शनिवार के दिन से शुरू करें और दिन में कम से कम 21 बार 51 बार या 108 बार इसका जाप करें |
मंत्र – “ॐ शं शनैश्चराय नमः”।
निष्कर्ष –
मकर राशि के जातक के बारे में हमने जाना की ये बहुत ही मेहनती होते और अपने कामों को डिसप्लिन में रहकर करना पसंद करते है,लेकिन कई बार ये ज्यादा ही डिसप्लिन में रहने लगते है जिसकी वजह से इन्हें दूसरों को भी तकलीफ हो सकती है |अपने परिवार को बहुत ही अहमियत देते है और हमेशा उनकी हर चीज का जितना ज्यादा ध्यान रखा जा सकता है उतना ध्यान रखने की कोशिश करते है |कभी भी अपनी जरूरतों के लिए दूसरों के ऊपर डिपेंड रहना इन्हें पसंद नहीं होता है | कई बार तो बहुत कम उम्र में ही अपनी जिम्मेदारी उठा लेते है |बहुत ही अच्छे प्रॉब्लेम सॉल्वर होते है किसी भी बढ़े काम को छोटे-छोटे पार्ट में डिवाइड करके उसे पूरा करने में माहिर होते है |इनकी विल पावर भी बहुत ही मजबूत होती है,हालत कैसे भी हो ये जल्दी हार नहीं मानते है | किसी भी काम को जब ये हाथ में लेते है तो पहले काम को करने की पूरी प्लानिंग करते है और बाद में ही किसी काम को करते है |
QNA
- मकर राशि की कमजोरी क्या है?
इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है की अगर किसी बात को करने की ठान ली तो फिर किसी की भी नहीं सुनते है और कई बार हद से ज्यादा ही डिसप्लिन में रहते है | इन दोनों बातों की वजह से दूसरों को कितनी तकलीफ होती है,इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते है | - मकर राशि का देवता कौन है?
इस राशि के देवता भगवान शिव है और स्वामी ग्रह शनि ग्रह है | इनको अगर अपने जिदंगी से परेशानी को दूर करना है,तो शनि ग्रह की हररोज पूजा करनी चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करना भी इनके लिए अच्छा माना जाता है | - मकर राशि को क्या पसंद है?
अपने परिवार के लोगों के साथ वक्त बीताना इनको बहुत ज्यादा पसंद है और किसी भी बात के लिए दूसरों पर डिपेंड ना रहना भी इन्हें अंदर से सुकून देता है | - मकर राशि वालों की सबसे बड़ी ताकत क्या होती है?
जब भी किसी काम को करने को हाथ में लेते है,तो उसे पूरे डिसप्लिन के साथ और कड़ी मेहनत के साथ करते है| किसी भी तरह से बढ़े प्रॉब्लेमस को छोटे-छोटे पार्ट में डिवाइड करके उन्हें ठीक करना भी इनकी ताकतों में से एक है | इन्हीं सभी बातों की वजह से ये भीड़ से हटकर दिखते है | - मकर राशि वालों को किसकी पूजा करनी चाहिए ?
इनका स्वामी ग्रह शनि ग्रह है इसलिए शनि देव की पूजा करना जिंदगी में आने वाली परेशानी को दूर करता है |इनको भगवान शिव की भी पूजा करनी चाहिए | - मकर राशि का लकी दिन क्या है ?
इस राशि का स्वामि ग्रह शनि है इसकी वजह से इनके लिए दिन 8,26 और वार में शनिवार सबसे अच्छा माना जाता है|